Showing posts with label EPFO UPDATE. Show all posts
Showing posts with label EPFO UPDATE. Show all posts

10 July 2021

Union Labour & Employment Minister Bhupendra Yadav and MoS Rameswar Teli take charge of new assignments

 Union Labour & Employment Minister Bhupendra Yadav and MoS Rameswar Teli take charge of new assignments


Union Minister for Labour & Employment and Environment & Forests Shri Bhupendra Yadav took charge of his office in the Ministry of Labour and Employment here today. Shri Yadav is a Member of Parliament in the Rajya Sabha, representing the state of Rajasthan. He is an expert on parliamentary select committees. He was Chairman of the Joint Committee on Insolvency and Bankruptcy Code, 2015. At present, he is Chairman of Rajya Sabha Select Committee on Surrogacy (Regulation) Bill, 2019.


The Minister met the senior officers of the Ministry, and took stock of the ongoing, pending and burning issues in the Ministry. The Minister directed the senior officers that any new ideas which comes to their mind should be openly shared and discuss with him so that suitable policies and schemes can be devised and implemented for the crores of workers, both organized and unorganized, in the country.

Minister of State for Labour & Employment and Petroleum & Natural Gas Shri Rameswar Teli also took charge of the office of MoS Labour and Employment today. He was earlier Minister of State for Food Processing Industries. He is a Lok Sabha MP from Dibrugarh, Assam. 

7 June 2021

60 लाख से अधिक पेंशनभोगियों ने बकाया बढ़ाने में देरी के विरोध में अनशन किया EPS 95

 60 लाख से अधिक पेंशनभोगियों ने बकाया बढ़ाने में देरी के विरोध में अनशन किया EPS 95 



60 लाख से अधिक पेंशनभोगियों ने बकाया बढ़ाने में देरी के विरोध में अनशन किया

 5 जून 2021 एम एस नटराजन।  राष्ट्रीय आंदोलन समिति (एनएसी), एक राष्ट्रव्यापी संगठन जिसमें ईपीएस'95 पेंशनभोगी शामिल हैं, ने कर्मचारी पेंशन योजना 1995 (ईपीएस') पर सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के कार्यान्वयन के लिए अपनी मांगों पर जोर देने के लिए 1 जून को देशव्यापी "एक दिवसीय उपवास" किया।  95) दिनांक 4 अक्टूबर, 2016। फैसले ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) को पेंशनभोगियों के वास्तविक वेतन के आधार पर पेंशन राशि बढ़ाने का निर्देश दिया था।


 पूरे देश में 60 लाख से अधिक सदस्यों ने भाग लिया, जिसमें कर्नाटक के पांच लाख सदस्य शामिल थे, जिसमें एक दिन के उपवास में बैंगलोर के एक लाख सदस्य शामिल थे।  यदि केंद्र सरकार ने उनके आंदोलन पर ध्यान नहीं दिया और उनकी मांगों पर कोई अनुकूल प्रतिक्रिया नहीं मिली तो एनएसी ने अपना आंदोलन तेज करने की योजना बनाई है।  वादे अधूरे

 7 जनवरी 1996 को, EPFO ​​ने एक विज्ञापन प्रकाशित किया था जिसमें कहा गया था कि EPS'95 पेंशन निश्चित रूप से सरकारी पेंशन से 10% या अधिक होगी।  ईपीएफओ ने हर तीन साल या उससे कम समय में मूल्य सूचकांक के साथ पेंशन का पुनर्मूल्यांकन करने का भी वादा किया था।  तब यह वादा किया गया था कि ईपीएफओ के पास शेष योगदानकर्ता की पूंजी राशि उसकी मृत्यु के बाद योगदानकर्ता के उत्तराधिकारियों को (पूंजी की वापसी) वापस कर दी जाएगी।

EPS 95 पेंशनर्स बचाओ अभियान , वृद्ध EPS 95 पेन्शनर्स की आवाज को सरकार तक पहुंचाने में हमारा संगठन

 EPS 95 पेंशनर्स बचाओ अभियान , वृद्ध EPS 95 पेन्शनर्स की आवाज को सरकार तक पहुंचाने में हमारा संगठन

सभी सम्माननीय प्रांतीय अध्यक्ष व मुख्य समन्वयक:-

कृपया ध्यान दीजिए:-

NAC का 

EPS 95पेंशनर्स बचाओ अभियान

 प्रिय मित्रों,

वृद्ध EPS 95 पेन्शनर्स की आवाज को सरकार तक पहुंचाने में हमारा संगठन NAC सफल तो रहा लेकिन अभी तक न्याय नहीं मिला है. 

हमारे पेंशनर भाई -बहन दिन प्रतिदिन हमें छोड़कर संसार से बिदा हो रहे हैं.

NAC के मुख्यालय बुलढाणा महाराष्ट्र में क्रमिक अनशन का आज दिनांक 7 जून 2021 को 897 वा दिन है.

आइए, हम सब मिलकर पेंशनर्स की आवाज को जन आंदोलन का रूप देकर उन्हें न्याय दिलाएं.

हो सकता है कि आपका एक संदेश उनका भाग्य बदलने में सहयोगी सिद्ध हो🙏

इस महाअभियान के प्रथम चरण में दिनांक 07 जून 2021 से 10 जून 2021 तक सभी प्रांतीय अध्यक्षों द्वारा मा.प्रधानमंत्री/मा.वित्त मंत्री/मा.श्रममंत्री/सभी मा.सीबीटी सदस्य व अपने अपने प्रांत के सभी मा.संसद सदस्यों को पत्र लिखना व Email द्वारा भेजने का कार्यक्रम सुनिश्चित किया गया है.

आप सभी से निवेदन है कि कृपया इस कार्यक्रम को सफलता पूर्वक संपन्न कीजिए


आपका अपना,

कमांडर अशोक राऊत,

30 May 2021

EPS 95 Pensioners : प्रेस बिग्यप्ति संपादक महोदय

 

प्रेस बिग्यप्ति

संपादक महोदय

महोदय

आपको अवगत कराना  है की हम ईपीएस 95 के पेंशनभोगी है जो राज्य सरकार के निगम, भारत सरकार के निगम एवं प्राइवेट अद्योगिक संस्थान के कर्मचारी रहे है, आज इस महगाई के समय मे भी पेंशन के रूप मे मात्र 300/= से 3000/= मात्र पाते है जो अपने नौकरी काल मे अपने बेतन से कटौती की गयी है!

बिगत 5 साल से राष्ट्रीय संघर्ष समिति मुख्यालय बुलढाणा ( महाराष्ट्र ) के बैनर तले माननीय कमांडर श्री अशोक राउत जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व मे आंदोलनरत है दिनांक 4 मार्च 2020 को माननीय सांसद श्रीमती हेमामालनी जी नेतृत्व मे एक प्रतिनिधि मंडल माननीय प्रधानमंत्री जी से मुलाक़ात कर 67 लाख पेंशनर के दुर्दशा से अवगत कराया गया और अस्वासन भी प्राप्त हुवा पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गयी सरकार के तरफ से न कोई राहत ही दी गयी है!

*राष्ट्रीय संघर्ष समिति मुख्यालय बुलढाणा मे लगातार 891 दिन से अपने मांगो के समर्थन मे *क्रमिक अनसन चल रहा हैइसी के सपोर्ट मे **1जून 2021को एक दिवसीय देश व्यापी भूख हड़ताल करने का निर्यण लिया गया है*!जिसकी सूचना प्रत्येक सांसद को दी जानी है!

धन्यवाद

28 May 2021

All the EPS 95 working workers and Retired Employees humble request

 All the EPS 95 working workers and Retired Employees humble request 

Hon'ble, 
All the EPS 95 working workers and Retired Employees humble request  that just now I myself, National General Secretary and National Legal Adviser, Employees Pension 95 Coordination Committee,H.O. Nagpur wrote a letter to Director General, International Labour Organisation,Yuganda, Geneva and Shri Apurva Chandra, Chairman, International  labour organisation / Union Labour Secretary may have to  Cooperate in kovid19 Pendamic with the help to increased the merger Pension Rs.700/- to 2800/- Up to Rs 9000/-+ D.A. ,with the amended submitted Bhagtsing koshiyari's Report ,Because since 2008 to 2021,S
several times met by Agitations and discussed with hon'ble Priminister, Union Labour Minister with States and other officials. Just now d/-3-5-2021 one letter  Received by EPFO not to Increase the Pension . Therefore  Nivrutt karmchari (1995) Samanvy Samiti, National Samanvy Samiti, Nagpur sent letter please read it and sent to working workers and Retired Employees.
Prakash Pathak National General Secretary Employees Pension Scheme 95 Coordination Committee Nagpur.


18 May 2021

योजना के तहत ₹7 लाख तक की राशि प्राप्त करने के पात्र हो सकते हैं ,प्राइवेट (निजी ) /सेमी गवर्नमेंट (अर्ध शासकीय ) या गवर्नमेट ( शासकीय ) सेक्टर में ऐसे संस्थान /कार्यालय में कार्यरत थे

 योजना के तहत ₹7 लाख तक की राशि प्राप्त करने के पात्र हो सकते हैं ,प्राइवेट (निजी ) /सेमी गवर्नमेंट (अर्ध शासकीय )  या गवर्नमेट  ( शासकीय ) सेक्टर में ऐसे संस्थान /कार्यालय में कार्यरत थे

यदि आप किसी ऐसे व्यक्ति को जानते हैं जो किसी प्राइवेट (निजी ) /सेमी गवर्नमेंट (अर्ध शासकीय )  या गवर्नमेट  ( शासकीय ) सेक्टर में ऐसे संस्थान /कार्यालय में कार्यरत थे जहां उनका ई पी एफ ( epf ) काटा जाता था और उनका कोविड-19 के कारण निधन हो गया हो तो उनके नामित/कानूनी उत्तराधिकारी कर्मचारी जमा लिंक्ड बीमा (ईडीएलआई) योजना के तहत ₹7 लाख तक की राशि प्राप्त करने के पात्र हो सकते हैं। ईडीएलआई निजी क्षेत्र के वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए ईपीएफओ (कर्मचारी भविष्य निधि संगठन) द्वारा प्रदान किया जाने वाला एक बीमा कवर है। आप इस जानकारी को अपने दोस्तों और परिचितों के साथ साझा कर सकते हैं। 


If you know anyone who has passed away due to Covid-19 and was an employee under pvt sector, then their nominee/legal heir may be eligible to receive an amount up to ₹7 lakhs under the Employees Deposit Linked Insurance (EDLI) scheme. EDLI is an insurance cover provided by the EPFO (Employees Provident Fund Organisation) for private sector salaried employees. You May share this information with your friends and acquaintances and can help them during this tough face of their life 🙏

12 May 2021

Thank You Message कृतज्ञता संदेश EPS 95 पेंशनर्स की उचित मांगे मंजूर नहीं होती है तब तक जन्म दिन, शादी की सालगिरह आदि नहीं मनाएंगे

Thank You Message कृतज्ञता संदेश  EPS 95 पेंशनर्स की उचित मांगे मंजूर नहीं होती है तब तक  जन्म दिन, शादी की सालगिरह आदि नहीं मनाएंगे


 National Agitation Committee:-

जब तक पेन्शनर्स की मांगे मंजूर नहीं होती तब तक नहीं मनायेंगे जन्म दिन-

शादी की सालगिरह- NAC प्रमुख 

कृतज्ञता संदेश:-

आप सभी को विदित ही है कि संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा.कमांडर अशोक  राऊत जी को, हम सभी पेंशनर्स को अत्यल्प पेंशन मिलने के कारण उत्पन्न परिस्थितियों का व हमारे दुख व दर्द का ज्ञान है, इसलिए उनके द्वारा पहले ही ठहराया जा चुका है कि जब तक हम EPS 95 पेंशनर्स की उचित मांगे मंजूर नहीं होती है तब तक  जन्म दिन, शादी की सालगिरह आदि नहीं मनाएंगे.

दिनांक 11 मई को मा.कमांडर साहब की शादी सालगिरह पर आप सभी परिजनों के द्वारा अनेकों बधाई संदेश प्राप्त हुए हैं

 उन सभी संदेश प्रेषक, आत्मीय शुभचिंतकों के प्रति मा.कमांडर साहब की ओर से व NAC की ओर से हम कृतज्ञता व्यक्त करते हैं.

कमांडर साहब की जीवनसंगिनी, आदरणीया  सौ. ऊषाताई राऊत, जो संगठन के कार्य में पूर्णरूपेण समर्पित भाव से सेवा देती है व कमांडर साहब का सदा साथ देती हैं, उन्होंने स्वयं बुलढाणा के आंदोलन मंडप में भेंट दी व  संगठन को आर्थिक रूप से सक्षम करने के उद्देश्य से विनम्रता पूर्वक रु.2001 का अंशदान   दिया है

हम सभी पेंशनर्स  की प्रमुख 4 मांगे शीघ्र मंजूर हो, यही शुभकामना.

10 May 2021

कोरोना महामारी के चलते व EPFO के अन्यायपूर्ण व्यवहार के कारण इसमें रुकावटें आई है EPS 95 Pension

कोरोना महामारी के चलते व EPFO के अन्यायपूर्ण व्यवहार के कारण इसमें रुकावटें आई है EPS 95 Pension

National Agitation Committee:-
NAC का अगला आंदोलन कार्यक्रम
1. अपने अपने घर से ही सम्पर्क अभियान.
  2 सभी राज्यों में तहसील स्तर के संगठन का गठन 
3. दिनांक 1 जून 2021 को एक दिन का देश व्यापी उपवास कार्यक्रम
आदरणीय भाइयों एवं बहनों,


आपको विदित ही है कि हमारी मांगों को सरकार द्वारा पिछले अधिवेशन/बजट सत्र में  मंजूर करने के संकेत हमें मिल रहे थे लेकिन कोरोना महामारी के चलते व EPFO के अन्यायपूर्ण व्यवहार के कारण इसमें रुकावटें आई है ऐसा स्पष्ट रूप से दिखाई पड़ रहा है.
*हम पेंशनर्स की आवाज को व सत्य तत्थ्यों को सरकार तक तथा संबंधितों तक पहुंचाने का कार्य आप सभी,हमारे नेताओं ने दिनांक 06.04.2021 से विरोध दिवस के माध्यम से देश के सभी ईपीएफओ कार्यालयों पर मा. प्रधानमंत्री जी/मा.अध्यक्ष सीबीटी के नाम  निवेदन देकर संपन्न किया है.


*आप सभी को विदित ही है कि हमारे संगठन की सभी टीमें अपने अपने मोर्चे पर प्रभावशाली रीति से काम रही हैं व NAC के मुख्यालय, बुलढाणा महाराष्ट्र में क्रमिक अनशन का आज 869 वा दिन है.
आप सभी को यह भी विदित है कि कोरोना की महामारी तो पिछले वर्ष से आई लेकिन हमारे पेंशनर्स में तो इपीएस 95 पेंशन महामारी पिछले कई सालों से शुरू है जिसमें प्रति माह लगभग 5000 की दर से हमारे पेंशनर्स भाई बहन  संसार से बिदा होते जा रहे थे व अब कोरोना महामारी आने के कारण मृत्युदर और अधिक बढ़ गई है.


* सभी सदस्यों में ईपीएफओ के प्रति रोष व पेंशनर्स भाई बहनों की बढ़ती हुई मृत्युदर  को देखते हुए , किसी भी हालत में आने वाले मानसून अधिवेशन में या उसके पहले हमारी  चार प्रमुख मांगों को पूर्ण करवाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है
 लक्ष्य प्राप्ति के लिए सभी सदस्य व सभी नेताओं से निवेदन है कि स्वयं को व अपने परिजनों को सुरक्षित रखते हुए  कृपया निम्नलिखत बिंदुओं |


NAC के इस आंदोलन कार्यक्रम पर विशेष ध्यान दीजिए 
1.सोशल मीडिया /इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से (व्हाट्सएप, ट्विटर, ई मेल, एसएमएस, फोन से संपर्क आदि) अपनी आवाज को प्रभावशाली ढंग से मा.प्रधानमंत्री, मा.वित्त मंत्री, मा.श्रम मंत्री, अपने अपने क्षेत्र के मा.सांसद व सीबीटी सदस्यों तक पहुंचाने का कार्यक्रम.
पिछले महासंपर्क अभियान के अनुसार जिन नेताओं को जो जवाबदारी दी गई थी उसी के अनुसार इस अभियान को संसद के मान्सून सत्र के शुरू होने के पहले तक अपने अपने क्षेत्र के मुख्य  समन्वयक/प्रांतीय अध्यक्ष के मार्गदर्शन में पूर्ण किया जाए


2.दिनांक 31.05.2021 तक सभी राज्यों के तहसील स्तर के संगठन का गठन करना.
3. जो महान सदस्य हमें छोड़कर संसार से बिदा हो गए उनकी स्मृति में व मा. प्रधानमंत्री जी द्वारा दिनांक 04.03.2020 को पेंशनर्स की मांगों को पूर्ण करने हेतु, दिए गए वचन पूर्ति की एक बार फिर से  याद दिलाने के लिए दिनांक 01.06.2021 को सभी ईपीएस 95 द्वारा अपने अपने घर से देश व्यापी उपवास कार्यक्रम.
कृपया सुरक्षित रहिए,लक्ष्य प्राप्ति के लिए जागरूक रहिए व संगठित रहिए.


कृपया याद रहे कि आप सभी उन सदस्यों के प्रतिनिधि हैं, जो हमारे संगठन के ग्राउंड स्तर के कार्यकर्ता भाई बहन है व  जिनके पास तो साधारण फोन भी नहीं हैं ,इस कोरोना महामारी के चलते हम उनसे प्रत्यक्ष संपर्क भी नहीं कर सकते हैं.
जेष्ठ भारत-श्रेष्ठ भारत
आपका अपना,

कमांडर अशोक राऊत,
राष्ट्रीय अध्यक्ष


 

9 May 2021

EPS 95 राजनैतिक पार्टियों से सम्बद्ध थे ,आज हम उस बिचारधारा को छोड़ नहीं पर रहे है

 EPS 95 राजनैतिक पार्टियों से सम्बद्ध थे ,आज हम उस बिचारधारा को छोड़ नहीं पर रहे है

*राष्ट्रीय संघर्ष समिति उत्तरप्रदेश*


साथियो

नमस्कार


सभी पेंशनर साथियो से निवेदन है की प्रायः देखते मे आता है की हम अपने सेवा मे बिभिन्न ट्रेड यूनियन से जुड़े रहे है या राजनैतिक पार्टियों से सम्बद्ध थे ,आज हम उस बिचारधारा को छोड़ नहीं पर रहे है, और ग्रुप मे लोगो के ऊपर अपनी बिचारधारा को थोपने का प्रयास करते है, आज अगर हमारी पेंशन की मांग ट्रेड यूनियन या राजनैतिक पार्टियों के द्वारा उठायी गयी होती या समर्थन दिया गया होता तो आज हम लाचार नहीं होते! हम आज सभी बिचारधारा के ट्रेड यूनियन किसी न किसी राजनैतिक पार्टी से अपने लाभ के लिए सम्बद्ध है!

*आज हम इन राजनैतिक पार्टियों के बिचारधारा से ही परेशान होकर अराजनैतिक मंच के द्वारा माननीय कमांडर श्री अशोक राउत जी,राष्ट्रीय अध्यक्ष,राष्ट्रीय संघर्ष समिति का गठन कर अपने बृद्ध असहाय साथियो की जो आज रोटी के लिए मोहताज  होकर इस मंच से अपनी पेंशन की लड़ाई को लड़ रहे है या लड़ने का प्रयास कर रहे है, और आप उनको नेतृत्व दे रहे है, आप सभीको से अनुरोध है की इस संगठन पर आप अपने राजनैतिक महत्त्वकांछा को दरकिनार कर सिर्फ ग्रुप मे सिर्फ बृद्ध पेंशनर के ही हित की बात करें और यह दिमांग मे बिलकुल न रखे की कोई भी राजनैतिक पार्टी आपको किसी प्रकार का सहयोग करेंगी,*

*आपको अपनी लड़ाई खुद लड़नी पड़ेगी, आपके पास सक्छम नेतृत्व है जो आज संगठन का बिस्तर 27 राज्यों मे दे चूका है सिर्फ आपको उनके निर्देश का पालन करना है और सफल होना है*

धन्यवाद

6 May 2021

Humble request to Hon.Shri Apurva Chandraji ,Internatonal Labour Organisaton Chairman EPS95 Pension

Humble request to Hon.Shri Apurva Chandraji ,Internatonal Labour Organisaton Chairman EPS95 Pension 

Reply out ward email no.5521/- 5th may 2021
To,
The Regional Provident Fund Commissioner,( Pension),
Head Office,
Bhikajii Kama Place,New Delhi
Subjectt:—- Humble request to Hon.Shri Apurva Chandraji ,Internatonal Labour Organisaton Chairman,Email with Video Speech link to help EPS 95 Pensioners without any Delay in Covid 19 Pandemic with second wave..- Reg
Reference :-your Email dated 3 rd May 2021.


Respected Sir,               
With reference on the cited above subject it is too true no doubt sir, that the EPS-95 pension scheme is itself funded with the contribution of 8.33% of employer and 1.16 %  of the Central Government.,at that time there was  no ceiling on monthly pay .Now a days there  is Rs 5000/-,6500/ and 15000/,payment ceiling Supreme  court had also been taken a note about it. However , it should not be forgotten that this is a welfare scheme of the Government of India.  


 Majority employees and trade unions had opposed this scheme and there were near about 34 to 35  Writ petitions  in the Courts.   Government of India and EPFO advertised in the newspapers  that Said  scheme is better than the pension scheme of the Government. It was a full page advertisement in the newspapers  in this regards.( January 1996 ). Government and EPFO pleaded in the Supreme court that this is a very beneficial and welfare scheme of the Government and it is in view to provide social and economical benefits compared with illustration  as a social security in old age and consequently and Supreme court allowed the said scheme (  M/s Otis Elevator employees Union case decided in 2003),that’s  why we humble request for increasing minimum pension sir,It is our fundamental Rights and main duty of Epfo to protect the
constitutional benefits of coustmer and founders.


 As per your assertion , the pension fund is in deficit since 2000 therefore  said pension  is not increased since last 21 years. We are humbly requested to you that give a single name of any  other Pension scheme in case  of which pension is not increased from last 21 years, When the scheme was introduced and released under social security act sir.  You are also required to mention what  corrective actions are taken by the EPFO in this regard under para 32 of scheme , since 2000.


In our opinion , deficit is not our lookout sir, we the employees  employers and government are the contributors as directed by Epfo in the pension fund . There were so-many lacunae in it ,like due to improper management of the fund , not proper investment , corruption by the official of EPFO,  misappropriation by the official of EPFO and inefficiency of the EPFO.all these points discussed in Standing Committees many times as per our knowledge after that  .Bhagatsing Koshiyari committee had also submitted for further quick actions in the year 2014. Why Epfo had not pressurised  to Government for the bettered  lives with social security aspects as per our original scheme (eps 95 ) ???
EPFO fund is owned by the employees and pensioners . The owners are getting meagre pension  700-800 Rs where as the EPFO fund employee pensioners are getting pension of the Central Government that too from the fund. EPS 95 pensioners are dying for want of food and medicine and employees of EPFO are getting  Rs. 2000/- as medical allowance. This is very unfair sir we think.


Hugs ammount of the  Fund is being used for the Court Cases in the High Courts accross the Country and in the Supreme court  for the fault and mistakes of the EPFO officers. This type unnecessary expenses  have also contributed to the loss of the Fund EPFO is fully sir, this is my humble submission with honour .We only the social and constitutional  beneficiaries. of Government.We hopefully request that  you may not to  think to put the reasons of funds.Since last 21 years same reply had been submitted by hon’ble Epfo through government . It our constitutional fundamental Rights sir.near about 7 lakhs pensioners are died without taking social security benefits .
Yours sincerely,
Prakash Pathak,
National General Secretary,
EP1995CC,Nagpur.mob.9822936284.
    To,
    The Hon'ble Chair Man, International
    Labour organisation,
    C/o Secretary Labour and                        employment,Shram Shakti Bhavan,
     New Delhi.


     Respected sir,
Copy for information about replied D.O.letter of addressed to I.L.O,Chair Man by EPFO.Said reply is not a new for us sir, repeat it again and again so many  times sir, therefore  we again humbly requested to hon'ble Chair Man International labour organisation and Central Government  for needful and to save the died rates of EPS 95 Pensioners with immediate effect,7 lakhs died, rates is too high sir.we hope from  I.L.O. and Government will save our lives.
Thanks with regards
Prakash Pathak ,
National General Secretary, Employees Pension 1995 Coordination Committee Nagpur.12.


 

5 May 2021

EPS'95 Pension given by EPFO @ 4%, 5.5%, 4% & 4%

  EPS'95 Pension given by EPFO @ 4%, 5.5%, 4% & 4%


You may probably not be knowing that DA relief on EPS'95 pension had been given by EPFO @ 4%, 5.5%, 4% & 4% during 1996-97, 1997-1998, 1998-99 & 1999-2000 respectively as the valuations had showed surplus. But such a decision has not been taken subsequently despite surplus in valuations.


30 April 2021

Hon.Shri Apurva Chandraji ,International Labour Orgnisation Chairman,Email with Video Speech link to help Eps 95 Pensioners without any Delay

  Humble request to Hon.Shri Apurva Chandraji ,International Labour Orgnisation Chairman,Email with Video Speech link to help Eps 95 Pensioners without any Delay


Re: Humble request to Hon.Shri Apurva Chandraji ,International Labour Orgnisation Chairman,Email with Video Speech link to help Eps 95 Pensioners without any Delay in kovid 19 Pandemic with second wave.
Demi official letter/ EPCC / Nagpur/.                                                                        22nd April 2021

Dear,hon.Apurva Chandraji,

Chairman of international labour organisations,

We Humble request to you sir that please accept our  Congratulations for the  High Designated Post of Chairman  of International Labour Orgnisation .

I am Prakash Pathak,National General Secretary of Employees Pension (1995) Coordination Committee,Head Quarter,Nagpur,12.

We have already been requested to International Labour Orgnisation by mails for help us without any delay sir, but not taken any Pains about Painful Pensioners Pitiable Situation those who are working in 187 industries., Now Second Wave of KOVID 19 Pendamic also sir.


Since last 2008 we are struggling for e p f 95 to improve the Peatiable , dying condition of the 68.80 laks pensioners in kovid Pendamic  with Second Waves  also .Not a single pai have been allotted  in Budget.neither nor submitted any favourable Proposals to government for e.p.s 95 to increase the Pension by EFO in your resume also.In this regared .It should be acted upon on it  ,sir as per the provisions of scocial, constitutional fundamental Rights and Main Aims of EPFO which are Declared by Advertising d/-16 th November 1995.

Hon’ble Shri Neeraj Dangi M.P.,Smt. Hema Malini,Smt.Navnit Rana ,Shri Rajmani Patel, Shri Dharyasheel Mane and other M.P.s raised questions  In Loksabha and Rajyasabha 'Question hours' about the need to increase minimum meager Pension from Rs. 1000/-to 9000/- + D.A P.Month.


A lot of representations have been given by us and various Trade Unions,eps Pensioners Associations demanded  to increase the minimum Pension with the amendment in act, with consideration and  the support with   submitted amendment Report of Bhagat Singh Koshiyari Committee .In the year 2014 Unon Government had already been  asked to EPFO about implementation of Bhagatsing Koshiyari's report and how much amount is to be required .I urged and humble request to you that please look in to matters on humanity ground and help us sir . I have full confidence about you, do the  needful please ,sir 




With Regards.

  (Prakash Pathak )                                                              

 National   General Secretary                           


To,

Hon’ble Shri Apurva Chandra,

Chairman,

International Labour Organisation

Shram Shakti Bhavan,


15 April 2021

RECORD OF PROCEEDINGS : Supreme Court of India THE EMPLOYEES PROVIDENT FUND ORGANISATION

 RECORD OF PROCEEDINGS : Supreme Court of India THE EMPLOYEES PROVIDENT FUND ORGANISATION


TO DOWNLOAD CLICK BELOW 

13 April 2021

आज सुप्रीम कोर्ट ऑफ़ इंडिया क्या हुआ ? What Happen to Supreme Court of India ? EPS95 Pension

 आज सुप्रीम कोर्ट ऑफ़ इंडिया क्या हुआ ? What Happen to Supreme Court of India ? EPS95 Pension 


Please Watch Below 





EPS 95 Pension : After hearing all miscellaneous matter, SC took up Item Latest Today Update

 EPS 95 Pension : After hearing all miscellaneous matter, SC took up Item Latest Today Update 

Message from Mr. M. Chockalingam, Petitioner in WP (C) No. 233/2018
After hearing all miscellaneous matter, SC took up Item 1 of Regular matters which is NOIDA Vs KENDRIYA KARAMCHARI SEHKARI G.N.SAMITI. After hearing Item 1 partly, Justice Mr. Lalit said, DAICHII mater will take 4 days of Non Miscellaneous Days (ie) 2 days in this week & 2 in the next week. and as the roster will be changed from 26.4.21, he would take up the Item 1 again on 22.4.21 (Thursday).
Therefore, our cases will likely to be listed only after 27.4.21. Bench also may be different.
We may come to know the date of next hearing only by today evening. Regarding bench, we will come to know later.
M. Chockalingam

श्री एम. चॉकलिंगम, डब्ल्यूपी (सी) नं में याचिकाकर्ता का संदेश । 233/2018
सभी गलत मामलों को सुनने के बाद, SC ने नियमित मामलों में से 1 आइटम ले लिया जो नोइडा बनाम केंद्रिय कर्मचारि सहकारी जी. एन. एस. एम. आइटम 1 आंशिक रूप से सुनने के बाद, न्यायमूर्ति श्री ललित ने कहा, DAICHII mater को गैर विविध दिन (यानी) के 4 दिन इस सप्ताह में 2 और अगले सप्ताह में 2 दिन लगेंगे । और क्योंकि रोस्टर 26.4.21 से बदल जाएगा, वह 22.4.21 (गुरुवार) को फिर से आइटम 1 ले जाएगा ।

 

इसलिए 27.4.21. बेंच के बाद ही हमारे केस लिस्ट होने की संभावना होगी ।
अगली सुनवाई की तारीख आज शाम तक ही पता चल सकती है । बेंच के बारे में, बाद में पता चलेगा ।
एम. चॉकलिंगम

 


11 April 2021

EPS 95 पेंशनर्स पुरे गुजरात में EPFO ऑफिसेस में भयंकर प्रदर्शन

 EPS 95 पेंशनर्स पुरे गुजरात में EPFO ऑफिसेस में भयंकर प्रदर्शन 

कच्छ आदि जिलों के आदिपुर-कच्छ स्थित आसी प्रोविडेंट फंड कमिश्नर ऑफिस के सामने यहां के प्रतिनिधियों द्वारा ज्ञापन सौंपा गया और दिनांक 20.3.2021 के आरपीएससी (लीगल) अनिल वशिष्ठ कर्मचारी भविष्य निधि मुख्यालय नई दिल्ली के निर्दयी आदेश की प्रति प्रतिनिधिमंडल द्वारा जलाई गई ।
आर   सी  पटेल,  बी  के  चौहान,  


7 April 2021

EPS 95 Pensioners बधाइयाँ...-बधाइयॉं...-बधाइयॉं निकट भविष्य में अच्छे ही होने चाहिए EPS-95 Pension

 

EPS 95 Pensioners बधाइयाँ...-बधाइयॉं...-बधाइयॉं निकट भविष्य में अच्छे ही होने चाहिए EPS-95 Pension

*राष्ट्रीय संघर्ष समिति उत्तरप्रदेश*
आगरा कार्यालय ज्ञापन सौंपे!

 राष्ट्रीय संघर्ष समिति आगरा मंडल  द्वारा 06-04-2021 को समय, 12.30 बजे क्षेत्रीय भविष्य निधि संगठन कार्यालय -55/2, संजय प्लेस आगरा पर EPFO के पत्र दि० 20-03-2021 की प्रति जलाने के बाद  ज्ञापन भविष्य निधि आयुक्त आगरा को मंडल सचिव करनसिंह एवम श्री राम बाबू गुप्ता प्रान्तीय संगठन मंत्री (पच्छिम क्षेत्र ), श्री आर०बी० लाल प्रान्तीय संजोजक ( पच्छिम क्षेत्र )द्वारा सौंपा गया! इस कार्यकृम में टीम के निम्न लिखित सदस्य -श्री राजेंद्र सिंह, श्री आर के शर्मा, श्री मुन्ना बाबू निराला, श्री रमेशकांत वर्मा, श्री रूपचंद, श्री ऐदल सिंह, श्री धर्मवीर सिंह आदि उपस्थिति रहे!


6 April 2021

EPS 95 Pensioners : Prime Minister and Chairman CBT handed to RPFC

EPS 95 Pensioners : Prime Minister and Chairman CBT handed to RPFC

National Agitation Committee:-
Protest Day Dtd.06.04.2021
At  RPFC office Akola (Maharashtra) in the presence and Guidance of Hon.NAC Chief alongwith  Central NAC Team.:-
*Slogans shouted.
Copy of Abeyance  order Dtd.20.03.2021 and Statement of Labour Secretary submitted  to Hon.Parliamentary Committee burnt
*Cooy of Memorandum in the name of Hon.Prime Minister and Chairman CBT handed to RPFC.
*Receipt of RPFC office obtained.


 

4 April 2021

EPS 95 Pensioners : मां. पंतप्रधान,केंद्रीय कामगार मंत्रीजी से भगतसिंह कोशियरी कमेटी राज्यसभा सुधार अहवाल

 EPS 95 Pensioners : मां. पंतप्रधान,केंद्रीय कामगार मंत्रीजी से भगतसिंह कोशियरी कमेटी राज्यसभा सुधार  अहवाल



मां. पंतप्रधान,केंद्रीय कामगार मंत्रीजी से भगतसिंह कोशियरी कमेटी राज्यसभा सुधार  अहवाल

मांग को अत्यंत महत्व पूर्वक समझ कर इसे दुर्लक्षित ना करते हुए   ६७ लाख निवृत धारकोंको मृत्यु पूर्व संविधान के तहत रू ९०००/ + महंगाई भत्ता सामाजिक, संविधान के तहत लागू   हो यह आप सभीसे  नम्र प्रार्थना:--(video is herewith, letter has already been sent on mail)

प्रति,

सभी, सी बी टी सदस्य,राज्यो के मुख्य मंत्री,मुख्य सचिव,देशके केंद्रीय कामगार यूनियन, सांसद,आमदार.

सामाजीक संथा,राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, नागपुर,भारत पेंशनर समांज, नईदिल्ली,


आपका विश्वासु,

प्रकाश पाठक

राष्ट्रीय महासचिव, निव्रुत्त कर्मचारी(१९९५)समन्वय समिती, नागपूर-१२

1 April 2021

6 अप्रैल को देश के सभी EPFO कार्यालयों में सौंपे जायेंगे ज्ञापन,EPS 95 पेंशनर्स द्वारा EPFO के अन्यायपूर्ण व्यवहार

 6 अप्रैल को देश के सभी EPFO कार्यालयों में सौंपे जायेंगे ज्ञापन,EPS 95 पेंशनर्स द्वारा EPFO के अन्यायपूर्ण व्यवहार

 National Agitation Committee:-

EPS 95 पेंशनर्स द्वारा EPFO के अन्यायपूर्ण व्यवहार के विरोध में देशव्यापी कार्यक्रम:-

*दिनांक 6 अप्रैल को देश के सभी EPFO कार्यालयों में सौंपे जायेंगे ज्ञापन.

*NAC से संलग्न संगठनों की भी रहेगी कार्यक्रम में भागेदारी.

कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए शासन/प्रशासन व जमावबंदी के नियमों का पालन करते हुए किया जायेगा कार्यक्रम संपन्न.

*संबंधित EPFO कार्यालय में ज्ञापन सौंपने के बाद कार्यालय के सामने जलाई जाएगी EPFO के अन्यायकारक पत्र दिनांक 20.03.2021 की प्रति- जिसके द्वारा मा. उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार वास्तविक वेतन पर उच्च पेंशन के EPFO के परिपत्र दिनांक 23.03.2017 को ही अबेयंस में रख दिया गया है.

इस विरोध कार्यक्रम को प्रभावी ढंग से सफल बनाने के लिए "कार्यक्रम पत्रक " प्रसारित किया जा रहा है, जिसके अनुसार ही कार्यक्रम संपन्न किया जाए.EPFO कार्यालयों की लिस्ट भी पोस्ट की जा रही है व EPFO अन्यायकारक पत्र दिनांक 20.03.2021 भी पोस्ट किया जा रहा है.

दिनांक 06.04.2021 को EPFO कार्यालय में सौंपे जाने वाला ज्ञापन -पत्र शीघ्र ही ग्रुपों में पोस्ट किया जाएगा

आइए, हम सब मिलकर अपनी एकता का परिचय देते हुए इस देश व्यापी विरोध कार्यक्रम में प्रभावी रीति से सहभागी बनकर पेंशनर्स की पवित्र भावनाओं व तथ्यों को मा. प्रधानमंत्री जी/मा. सर्वोच्च न्यायालय तक पहुंचाकर अपनी उचित मांगे मंजूर करवाएं.

हमारी एकता हमें शीघ्र ही विजयश्री दिलाएगी

ज्येष्ठ भारत-श्रेष्ठ भारत

 
close