Showing posts with label EPS 95 LATEST NEWS. Show all posts
Showing posts with label EPS 95 LATEST NEWS. Show all posts

2 October 2023

Very Good News for Pensioners : Central Parliamentary Committee recommended additional 5%,10% and 15% to Pensioners

 Very Good News for Pensioners : Central Parliamentary Committee recommended additional 5%,10% and 15% to Pensioners  


Date : 2 Oct 2023 

There is Viral Message over internet that "Central Parliamentary Committee recommended additional 5%,10% and 15% to Pensioners ,Who completed 65,70 and 75 years respectively and Government has accepted the recommendation .

Let's wait for Govt's decision and order ."  


The detail Analysis on matter is shown on below video . 
Watch Complete Scenario


Disclaimer:

The information provided in this news report is intended for general informational purposes only. It is not meant to serve as professional advice or guidance. The views and opinions expressed by individuals.

29 September 2023

60 वर्ष से ऊपर के सभी नागरिकों को पेंशन दी जानी चाहिए : श्रीमती जया बच्चन माननीय सांसद

 60 वर्ष से ऊपर के सभी नागरिकों को पेंशन दी जानी चाहिए : श्रीमती जया बच्चन माननीय. सांसद 


श्रीमती जया बच्चन माननीय. सांसद ने संसद में बहुत महत्वपूर्ण मुद्दा उठाया, जिसके लिए हम उनके भाषण को प्रणाम करते है करते हैं;

“वरिष्ठ नागरिकों को मार डालो।

सरकार को सभी सीनियरों को मार देना चाहिए। 65 वर्ष की आयु के बाद के नागरिक क्योंकि सरकार इन राष्ट्र निर्माताओं पर ध्यान देने को तैयार नहीं है।

"क्या भारत में वरिष्ठ नागरिक होना अपराध है?

  भारत के वरिष्ठ नागरिक 70 वर्ष के बाद चिकित्सा बीमा के लिए पात्र नहीं हैं, उन्हें ईएमआई पर ऋण नहीं मिलता है। ड्राइविंग लाइसेंस जारी नहीं किया गया है. उन्हें कोई काम नहीं दिया जाता है, इसलिए वे जीवित रहने के लिए दूसरों पर निर्भर रहते हैं। उन्होंने सेवानिवृत्ति की उम्र यानी 60-65 तक सभी करों, बीमा प्रीमियम का भुगतान किया था। अब सीनियर सिटीजन बनने के बाद भी उन्हें सारे टैक्स चुकाने होंगे। भारत में वरिष्ठ नागरिकों के लिए कोई योजना नहीं है। रेलवे/हवाई यात्रा पर मिलने वाली 50% छूट भी बंद कर दी गई है. तस्वीर का दूसरा पहलू यह है कि राजनीति में विधायक, सांसद या मंत्री पद पर बैठे वरिष्ठ नागरिकों को हर संभव लाभ दिया जाता है और उन्हें पेंशन भी मिलती है। मैं यह समझने में असफल हूं कि अन्य सभी (कुछ सरकारी कर्मचारियों को छोड़कर) को समान सुविधाओं से क्यों वंचित रखा गया है। सोचिए, अगर बच्चों को उनकी परवाह नहीं होगी तो वे कहां जाएंगे। अगर देश के बुजुर्ग चुनाव में सरकार के खिलाफ जाएंगे तो इसका असर चुनाव नतीजों पर पड़ेगा। सरकार को इसका परिणाम भुगतना पड़ेगा.

  सीनियर्स के पास सरकार बदलने की ताकत है, उन्हें नजरअंदाज न करें। उनके पास सरकार बदलने का जीवन भर का अनुभव है। उन्हें कमजोर मत समझो! वरिष्ठ नागरिकों के लाभ के लिए बहुत सारी योजनाओं की आवश्यकता है। सरकार कल्याणकारी योजनाओं पर बहुत पैसा खर्च करती है, लेकिन वरिष्ठ नागरिकों के बारे में कभी ध्यान नहीं देती। इसके विपरीत, बैंकों की ब्याज दरों में कमी के कारण वरिष्ठ नागरिकों की आय घट रही है। यदि उनमें से कुछ को परिवार और स्वयं का समर्थन करने के लिए अल्प पेंशन मिल रही है, तो यह भी आयकर के अधीन है।

28 September 2023

Special meeting of CBT to increase in Minimum Pension Rs.7500+DA

 Special meeting of CBT to increase in Minimum Pension Rs.7500+DA 


National Agitation Committee:- New Delhi


Date 26.09.2023


*  The National President of NAC, Commander Ashok Raut ji sent the National General Secretary and National Secretary to Delhi for discussion on the burning issues related to EPS 95 pensioners with the CPFC Madam.

*As per the instructions of Honorable CPFC Madam, the NAC delegation had detail discussions  with the  senior officers of the Pension Department of EPFO ​​Headquarters, Honorable Shri Animesh Mishra, Additional Central Provident Fund Commissioner (Pension) and Smt. Aparajita Jaggi, Regional Provident Fund Commissioner 1 (Pension), EPFO ​​office Delhi. 

* Separate meetings and discussions were held with both the senior officials of EPFO.

Discussion in the meeting was held  on the  specific issues of the  letter dated 26.09.2023.

★ Consent shown on the following issues:-

1.  Extending the deadline for giving approval on the Joint Option Form pending with the employer for higher pension benefits. This deadline is expiring on 30.09.2023. It should be extended to 15.10.2023 and within this time limit, the Joint Option Form should be submitted to the EPF office. Clear guidelines shall be issued for sending the Joint option form.  On this demand of NAC,this period will be extended for more than 15 days, this was clearly told to the NAC delegation.


2 * After determining the specific time limit, interest should not be charged on the amount recovered through EPS 95 and if interest is charged for special reasons, then the amount given by EPFO ​​should also be paid along with interest. This demand by NAC has has been principally accepted. 

3. * The demand that widows/widowers should also be provided the facility of higher pension benefits was considered positivelly. 

4. Unilateral action is being taken by the EPF offices regarding the amount to be deposited by pensioners for higher pension benefits, but

Pensioners also need to be told how much pension will be received by the EPF office, how many arrears will be given and by when.

 The Reply  on this demand was that the process on this issue has already been started


* In the context of increase in minimum pension, the issue of recommending Rs.7500+DA by calling a special meeting of CBT was discussed in detail. On this, it was told to the NAC delegation that CPFC madam herself has already discussed this issue in detail with you people(NAC) that the EPFO is working on minimum pension increase and medical facilities. Actuary report and annual report were also discussed, then the delegation was told that now two actuaries are working on the demand of NAC.

Minimum Pension वृद्धि के संदर्भ में CBT की विशेष मीटिंग बुलाकर रु.7500+DA

 Minimum Pension  वृद्धि के संदर्भ में CBT की विशेष मीटिंग बुलाकर रु.7500+DA


National Agitation Committee:-

नई दिल्ली

दिनांक 26.09.2023


NAC के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक राऊत जी ने राष्ट्रीय महासचिव व राष्ट्रीय सचिव को CPFC महोदया से EPS 95 पेंशनर्स से संबंधित ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा हेतु दिल्ली भेजा*


मा.CPFC महोदया के निर्देशानुसार- NAC प्रतिनिधि मंडल की EPFO मुख्यालय के पेंशन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, माननीय श्री अनिमेष मिश्रा, अतिरिक्त केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त (पेंशन) व श्रीमती अपराजिता जग्गी क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त - 1(पेंशन) के साथ EPFO कार्यालय दिल्ली में संपन्न हुई बैठक   . 

*EPFO के दोनो वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अलग अलग हुई बैठकें व चर्चा.

*NAC के 3 सदस्यीय प्रतिनिधि द्वारा NAC के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय कमांडर अशोक राऊत जी द्वारा CPFC महोदया व श्रम सचिव महोदया को लिखे गए दिनांक 26.09.2023 के एक विशिष्ट पत्र के मुद्दों पर हुई बैठक में चर्चा.


निम्न मुद्दों पर दर्शाई गई सहमति:-

1. उच्च पेंशन लाभ हेतु नियोक्ता के पास प्रलंबित संयुक्त विकल्प फॉर्म को अप्रूवल देने की समय सीमा जो दिनांक 30.09.2023 को समाप्त हो रही है उसे दिनांक 15.10.2023 तक बढ़ाकर दी जाए व इस समय सीमा  के अंदर संयुक्त विकल्प फॉर्म  EPF कार्यालय में भेजने के लिए स्पष्ट दिशा निर्देश दिए जाएं - NAC की इस मांग पर  दर्शाई पूर्ण सहमति यह अवधि 15 दिनों से अधिक समय के लिए बढ़ाई जाएगी, यह स्पष्ट रूप से NAC प्रतिनिधि मंडल को बताया गया.

2. विशिष्ट समय सीमा निर्धारण के बाद EPS 95 के द्वारा वसूल की जाने वाली राशि पर व्याज न लगाया जाए व यदि विशेष कारणों से व्याज लगाया जाता है तो EPFO द्वारा दिए जाने राशि भी व्याज सहित अदा की जाए- NAC की इस मांग पर तात्विक दृष्टि से सहमति दर्शाते हुए  कारवाई करने का आश्वासन मिला.

3. विधवाओं/विधुरो को भी उच्च पेंशन लाभ की सुविधा प्रदान की जाए- इस मांग पर निश्चित रूप से विचार कर सकारात्मक निर्णय की सहमति दर्शाई गई.

4. उच्च पेंशन लाभ हेतु पेंशनर्स द्वारा जमा की जाने वाली राशि के विषय में EPF कार्यालयों की ओर से एकतरफा कारवाई चल रही है लेकिन पेंशनर्स को यह भी बताने की आवश्यकता है कि EPF कार्यालय द्वारा कितनी पेंशन मिलेगी, कितने एरियर्स दिए जायेंगे व कब तक दिए जायेंगे?- इस मांग पर उत्तर मिला कि इस  पर प्रक्रिया शुरू है.

26 September 2023

EPS 95 Pensioners : उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री बृजेश पाठक से उनके आवास पर मुलाकात

 EPS 95 Pensioners : उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री बृजेश पाठक से उनके आवास पर मुलाकात 

26 सितंबर को लखनऊ में एनसीसी की टीम ने उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री बृजेश पाठक से उनके आवास पर मुलाकात की। 

अत्यधिक भीड़ होने के कारण मध्य जोन के उपाध्यक्ष श्री उमाकांत सिंह विसेन ने पहले श्री पाठक जी की पत्नी श्रीमती नम्रता पाठक को ईपीएस-95  पेंशनरों की बदहाली की जानकारी देते हुए प्रदेश के सरकारी कर्मचारी और पेंशनर के लिए लागू की गई नई योजना पंडित दीनदयाल उपाध्याय कैशलेस चिकित्सा योजना में उन्हें भी जुड़वाने हेतु सहयोग करने का आग्रह किया ।

श्रीमती पाठक जो स्वयं एक समाज सेविका भी हैं, उन्होंने सारी जानकारी लेकर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी को एनएससी की टीम के साथ उप मुख्यमंत्री से मिलवाया।श्री बृजेश पाठक ने महामंत्री श्री राजशेखर नागर से पूरी वस्तु स्थिति समझकर कहा कि यदि प्रदेश के स्तर पर  यह सुविधा दी जा सकती है, तो वह इस प्रकरण को मुख्यमंत्री के समक्ष ले जाएंगे।

श्रीमती नम्रता पाठक ने  उन्हीं के सम्मुख कहा कि वह इसे एक सामाजिक कार्य के रूप में लेंगीं और कृत कार्रवाई से अवगत कराती रहेगी ।उनके द्वारा एनएससी टीम के सदस्यों के फोन नंबर लेकर कहा गया कि वह आवश्यकता पड़ने पर शीघ्र ही आप लोगों से संपर्क करें भी करेगी ।

एनएससी की टीम ने सर्व श्री राजशेखर नागर प्रांतीय महामंत्री, राजीव भटनागर मुख्य समन्वयक ,पी के श्रीवास्तव संगठन मंत्री, दिलीप पांडे मीडिया प्रभारी, उमाकांत सिंह बिसेन उपाध्यक्ष मध्य जोन, रवि कुमार गुप्ता एवं समाजसेवी उमेश कुमार चांदना शामिल रहे।

राजीव भटनागर 

11 September 2023

Important latter to Shri Bhupendra Yadav for Hike in minimum EPS95 Pension

 Important latter to Shri Bhupendra Yadav for Hike in minimum EPS95 Pension 


To,

Shri Bhupendra Yadav

Honorable Union Labour Minister

Shram Shakti Bhavan

New Delhi - 110001


To,

Shri Bhartruhari Mahtab

Chairman, Standing Committee on Labour, Textiles, and Skill Development Branch

Parliament House Annexe

New Delhi - 110001


To,

Shri Sanjay Sethi

Additional Director

Standing Committee on Labour, Textiles, and Skill Development Branch

Parliament House Annexe

New Delhi - 110001


Subject: Urgent Concerns Regarding the Second National Commission on Labour 2002-2020 and Recent Developments


Reference:

1. Letter from Standing Committee on Labour, Lok Sabha Secretariat, dated 3rd April 2023.

2. The Code on Social Security, 2019.


Dear Sirs,


I hope this message finds you in good health. We are writing to draw your attention to a matter of utmost importance concerning the welfare of retired industrial workers in our country.


Since 2002 to 2020, and most recently on 20th April 2023 and 29th August 2023, the Employees Pension (1995) National Coordinating Committee in New Delhi and HQ Nagpur, along with All Indian 12 Trade Unions, have provided oral evidence and confidential reports to Standing Committees. These submissions were made through private Bills with the hope of securing a favorable response to safeguard the lives and livelihoods of our hardworking retired industrial workers, totaling approximately 20 crores.

Regrettably, the recommendations presented through private Bills remain pending, and the fate of these recommendations is yet to be determined. These recommendations carry the potential to alleviate the lives of over 20 crore retired industrial workers. It is essential to mention the Social Security Labour Codes Bill No.4/(3), which has successfully passed both the Rajya Sabha and Lok Sabha. However, concerns persist regarding minimum pension provisions for pensioners and the predicament faced by higher pensioners amid soaring inflation.

24 June 2023

EPS 95 Latest News: Recent Updates and Reforms Explained

 EPS 95 Latest News: Recent Updates and Reforms Explained


Introduction:

Where we bring you the most up-to-date news and information on EPS 95 (Employee Pension Scheme 1995). In this article, we will dive into the latest developments, reforms, and key updates surrounding EPS 95. It is crucial for employees and employers alike to stay informed about the changes in regulations, policies, and trends that may impact their retirement planning and benefits. Let's explore the recent news on EPS 95 and gain a better understanding of its implications.


Regulatory Changes and Policy Updates:

The Employee Pension Scheme 1995 has undergone several regulatory changes and policy updates in recent times. We will provide a detailed overview of the significant modifications introduced by the government or the Employees' Provident Fund Organization (EPFO). From amendments in contribution rates to revisions in eligibility criteria, we will break down the latest regulatory updates to keep you well-informed.


Enhanced Benefits and Reforms:

EPS 95 has witnessed a series of reforms aimed at improving the pension scheme and enhancing the benefits provided to employees. We will discuss the key reforms and initiatives undertaken to strengthen the scheme's financial security, streamline processes, and address any existing gaps or limitations. Understanding these reforms will enable you to make informed decisions regarding your retirement planning.

23 May 2023

Boosting Retirement Benefits: EPS 95 Pension Witnesses Significant Hike

 Boosting Retirement Benefits: EPS 95 Pension Witnesses Significant Hike


Amidst the constant pursuit of financial stability and security for retired individuals, there emerges a beacon of hope in the form of a substantial increase in the EPS 95 pension scheme. The recent development brings glad tidings for millions of pensioners who have dedicated their lives to serving various sectors of the workforce.


With the revised EPS 95 pension, retirees can now experience an uplift in their monthly earnings, providing them with a renewed sense of financial well-being. The decision to raise the pension amount reflects a commitment towards acknowledging and honoring the contributions made by these esteemed individuals throughout their professional careers.


The enhanced pension scheme is a testament to the efforts put forth by both the government and private institutions in recognizing the importance of supporting retired citizens. This boost not only aligns with the rising cost of living but also seeks to bridge the gap between post-retirement income and the evolving needs of pensioners.

17 May 2023

Government Announces Increase in Minimum Pension for EPS 95 Pensioners

Government Announces Increase in Minimum Pension for EPS 95 Pensioners


 Introduction:

In a significant move aimed at supporting retired employees covered under the Employees' Pension Scheme 1995 (EPS 95), the government has announced an increase in the minimum pension amount. This development brings good news to EPS 95 pensioners who have long been awaiting improved financial security in their retirement years. The decision reflects the government's commitment to the welfare of its retired workforce and ensuring a dignified life for them. Let's delve into the details of this positive development.


Body:

The Ministry of Labour and Employment has recently revised the minimum pension amount for EPS 95 pensioners, providing them with a much-needed boost in their monthly pension payments. The new minimum pension has been raised from [previous amount] to [new amount], resulting in an increase of [percentage] percent. This change will directly benefit millions of retired employees who have contributed to the scheme throughout their working lives.

Understanding the EPS 95 Pension Scheme: A Comprehensive Guide

Understanding the EPS 95 Pension Scheme: A Comprehensive Guide


Introduction:

The Employees' Pension Scheme (EPS) 95 is a government-backed pension scheme introduced by the Employees' Provident Fund Organization (EPFO) in India. It offers financial security to employees in the organized sector after their retirement. In this article, we will delve into the details of the EPS 95 pension scheme, its features, benefits, and how it works.

13 May 2023

सभी वरिष्ठ साथियों व रिटायर होने वाले साथियों के लिए - To All Old and Retired Person

 सभी वरिष्ठ साथियों व रिटायर होने वाले साथियों के लिए 



1. एक 61 वर्षीय रिटायर्ड अधिकारी द्वारा WhatsApp पर सभी वरिष्ठ साथियों व रिटायर होने वाले साथियों के लिए share किया गया एक उत्तम संदेश::::

...............................................

2. कृपया अंत तक अवश्य पढ़ें..

=========================

3.●  जीवन मर्यादित है और उसका जब अंत होगा तब इस लोक की कोई भी वस्तु साथ नही जाएगी.... 

.......................................................

4. ● फिर ऐसे में कंजूसी कर, पेट काट कर बचत क्यों की जाए.... ? आवश्यकतानुसार खर्च क्यों ना करें..? जिन अच्छी बातों में आनंद मिलता है, वे करनी ही चाहिए....

.......................................................

5. ●  हमारे जाने के पश्चात क्या होगा, कौन क्या कहेगा, इसकी चिंता छोड़ दें, क्योंकि देह के पंचतत्व में विलीन होने के बाद कोई तारीफ करे या टीका टिप्पणी करे, क्या फर्क पड़ता है....?   

23 April 2023

EPFO की Online प्रणाली में तुरंत सुधार हो व Pensioners की मांगों पर आगे की कारवाई भी तुरंत

EPFO की Online प्रणाली में तुरंत सुधार हो व Pensioners  की मांगों पर आगे की कारवाई भी तुरंत 



 नई दिल्ली 

दिनांक 21.04.2023


EPFO की Online प्रणाली में तुरंत सुधार हो व पेंशनर्स की मांगों पर आगे की कारवाई भी तुरंत हो अन्यथा आंदोलन को तेज किया जाएगा.


दिनांक 21.04.2023 को NAC के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक राऊत जी ने आज स्वयं EPFO के मुख्यालय, भीकाजी कामा प्लेस, दिल्ली जाकर अतिरिक्त केंद्रीय मुख्य भविष्य निधि आयुक्त (पेंशन)  श्री अनिमेष मिश्रा जी से की मुलाकात- 


विस्तार पूर्वक की चर्चा व  सौंपा आंदोलन सम्बन्धी पत्र.


समाचार विस्तार से

*दिनांक 24 मार्च व 29 मार्च 2023 की NAC प्रतिनिधियों के साथ केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त व अतिरिक्त केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त के साथ मीटिंग में हुई चर्चा में NAC के सुझाव अनुसार  Online प्रणाली में सुधार कर दिशा निर्देश जारी करने व पेंशनर्स की मांगों के संदर्भ में आगे की कारवाई करने की ठोस सहमति जताई गई थी.


*15 दिन तक इंतजार करने के  बाद NAC के राष्ट्रीय अध्यक्ष की ओर से 12.04.2023 को इस संदर्भ में फिर से CPFC महोदया को पत्र लिखा गया व पत्र की प्रति Email द्वारा सभी अतिरिक्त केंद्रीय/क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त महोदयों को भेजी गई थी.

22 April 2023

Effectively presented the case of EPS 95 pensioners before the Standing Committee on Labour

 Effectively presented the case of EPS 95 pensioners before the Standing Committee on Labour



National Agitation Committee:-


New Delhi


Lok Sabha Secretariat


Dated 20.04.2023


*Effectively presented the case of EPS 95 pensioners before the Standing Committee on Labour.


* National President of NAC Commander Ashok Raut and National Chief Legal Advisor Er. / Ad. Kavish Dange ji presented our side orally, including documents, power point presentation before the committee.

21 April 2023

स्टैंडिंग कमेटी ऑन लेबर के समक्ष रखा गया EPS 95 पेंशनर्स का प्रभावशाली ढंग से पक्ष

स्टैंडिंग कमेटी ऑन लेबर के समक्ष रखा गया EPS 95 पेंशनर्स का प्रभावशाली ढंग से  पक्ष



 National Agitation Committee:-

नई दिल्ली 

लोक सभा सचिवालय 

दिनांक 20.04.2023

स्टैंडिंग कमेटी ऑन लेबर के समक्ष रखा गया EPS 95 पेंशनर्स का प्रभावशाली ढंग से  पक्ष.

*NAC के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक राऊत जी व राष्ट्रीय मुख्य न्यायिक सलाहकार इंजी./एड. कविश डांगे जी द्वारा समिति के समक्ष दस्तावेजों ,पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन सहित मौखिक रूप से भी अपना पक्ष रखने 

का प्रस्तुतिकरण सफलता पूर्वक संपन्न.

यह मीटिंग इसलिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण है ,EPS 95 पेंशनर्स की मांगों को मंजूर

यह मीटिंग इसलिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण है ,EPS 95 पेंशनर्स की मांगों को मंजूर



 National Agitation Committee:-

NAC मुख्यालय बुलढाना (महाराष्ट्र)

दिनांक 19.04.2023

देश के EPS 95 पेंशनर्स की निगाहें अब दिनांक 20.04.2023 की स्टैंडिंग कमेटी ऑन लेबर की विशेष मीटिंग पर  व 

NAC के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक राऊत जी व राष्ट्रीय मुख्य न्यायिक सलाहकार  श्री कविश डांगे जी द्वारा EPS 95 पेंशनर्स की मांगों को मंजूर करवाने हेतु पेंशनर्स का पक्ष रखने पर.


यह मीटिंग इसलिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि NAC द्वारा पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन भी किया जाएगा

EPFO के फंड के एक्चुअरी श्री जयेश पंडित, प्रिंसिपल,M/S के ए पंडित कंसल्टेंट व इंश्योरेंस क्षेत्र/कर्मचारी कल्याण से संबंधित अनुभवी , सुश्री प्रीति चंद्रशेखर,माननीय सचिव, मर्सर कंसल्टिंग (प्रा.) लिमिटेड भी उपस्थित रहेंगी


NAC मुख्यालय बुलढाना से राष्ट्रीय अध्यक्ष दिल्ली के लिए रवाना.


अमरावती - महाराष्ट्र से NAC राष्ट्रीय मुख्य न्यायिक सलाहकार भी हुए दिल्ली के लिए रवाना.

8 April 2023

NAC मुख्यालय के मुख्य समन्वयक माननीय श्री विलास पाटिल जी को चेस्ट में दर्द होने के कारण नसों में 80 प्रतिशत ब्लॉकेज

NAC मुख्यालय के मुख्य समन्वयक माननीय श्री विलास पाटिल जी को चेस्ट में दर्द होने के कारण  नसों में 80 प्रतिशत ब्लॉकेज



 National Agitation Committee:-

NAC मुख्यालय बुलढाना (महाराष्ट्र)

दिनांक 06.04.2023

स्वास्थ्य लाभ हेतु प्रार्थना

आदरणीय भाइयों एवं बहनों,

आपको सादर सूचित करना है कि NAC मुख्यालय के मुख्य समन्वयक माननीय श्री विलास पाटिल जी को चेस्ट में दर्द होने के कारण उनकी एंजियोग्राफी कराई गई.


 नसों में 80 प्रतिशत ब्लॉकेज होने के कारण आज उन्हें  बुलढाना के अमृत रुग्णालय में भर्ती किया गया है. 

कल उनकी एंजियोप्लास्टी - सर्जिकल प्रक्रिया की जाएगी जिसमें हृदय की मांसपेशियों तक ब्लड सप्लाई करने वाली रक्त वाहिकाओं को खोला जाए.


आइए, हम सभी उनके सफल ऑपरेशन व संपूर्ण स्वास्थ्य लाभ हेतु उस परम सत्ता से प्रार्थना करें.


आपका सदैव,

कमांडर अशोक राऊत,

3 April 2023

Many Many Thanks to Government of India and High officials have been started Poor Pensioners : Prakash Pathak

 Many Many Thanks to Government of India and High officials have been started Poor Pensioners : Prakash Pathak 



The Honourable Comptroller &Auditor General,

Government of India,

Bahadur ShahaJaphar Marg.

New Delhi.

To,

The Chief Directer,

Central Beuro of investigation,

C.B.I.office,Government of India,

New Delhi 

Subject :- Regarding Many Many Thanks to Government of India and High officials have been started,most important activities for the  irregularities of Employees Provident Office and in lakhs Cores may  be saved  of poor pensioners,irregularities are  in lakhs ,lakhs Cores.                                                                                                                                             Reference:-In Most urgent manner for immediate disposal wrote humble request letter to C.A.G.,New Delhi,Out word no./411/2019, dated 4-11-2019 ,regarding 100% audit and may give justice to eps95  pensioners those near about 40 lakhs getting meagrely since 1995 without D.A.

Agitation on 6 October 2019 at EPFO Umrer Road,Now two more Press realise is enclosed 

28 March 2023

राष्ट्रीय संघर्ष समिति ने जोरदार ढंग से उठाया eps 95 पेंशनर्स की पेंशन वृद्धि का मुद्दा

 राष्ट्रीय संघर्ष समिति ने जोरदार ढंग से उठाया eps 95 पेंशनर्स की पेंशन वृद्धि का मुद्दा



राष्ट्रीय संघर्ष समिति ने जोरदार ढंग से उठाया eps 95 पेंशनर्स की पेंशन वृद्धि का मुद्दा

*****,*****

लखीमपुर खीरी27मार्च2023,राष्ट्रीय संघर्ष समिति के पदाधिकारी विशेष रूप से समिति के मध्य छेत्र के समन्वयक श्री शमशुल हसन सिद्दीकी द्वारा वृद्ध eps 95 पेंशनर्स की पेंशन वृद्धि के लिए गुहार लगाई,उल्लेखनीय है कि दिनाक 25मार्च2023को  गृह राज्य मंत्री श्री अजय मिस्र ऊर्फ टेनी महराज से उनके कार्यालय में मिलकर निगम/सहकारी संघ से रिटायर कर्मचारियों की गंभीर आर्थिक विपदाओं से मंत्री जी को अवगत कराया एवम बताया कि आज जब गैस सिलेंडर लगभग डेढ़ हजार का,दूध 50रुपिया लीटर मिल रहा है इस दौर में इन eps 95 पेंशसियोनर्स को मात्र 1000से3000के मध्य पेंशन के नाम पर दिए जा रहे है,इस अवसर पर गृह राज्य मंत्री जी द्वारा इन पेंशनर्स के प्रति सहानुभूति दर्शाते हुए आश्वस्त किया कि इन eps 95 पेंशनर्स की पेंशन के मुद्दे का गेयापन जो राष्ट्रीय संघर्ष समिति द्वारा इन्हे प्राप्त कराया गया है वो माननीय प्रधान मंत्री जी को अवश्य प्राप्त कराते हुए जो संभव हो सकेगा वोह अपने स्तर से प्रयास भी करेंगे।

26 March 2023

Special request for approving the demands of EPS 95 pensioners in this session of Parliament

 Special request for approving the demands of EPS 95 pensioners in this session of Parliament



Honorable Shri Narendra Modi Ji,

Honorable Prime Minister,

Government of India, New Delhi.


Subject:- Special request for approving the demands of EPS 95 pensioners in this session of Parliament.


 Hon Sir,

 With reference to the above subject, we would like to inform you that under the aegis of National Agitation Committee (NAC), an organization of EPS 95 pensioners, the EPS 95 pensioners of my Parliamentary Constituency Buldhana are on Chain hunger strike with effect from 24.12.2018.

Today is the 1549th day of their Chain Hunger Strike.


In order to get their justified demands viz minimum pension Rs.7500+ DA , medical facilities and other demands approved , these pensioners organized a Rasta Roko agitations on March 15, 2023 at many places in including Buldhana, Maharashtra. Thousands of pensioners participated and  gave me their memorandum, which  is attached with this letter.

24 March 2023

eps-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति कानपुर मंडल की जिला इकाई जालौन का एक प्रतिनिधिमंडल

 eps-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति कानपुर मंडल की जिला इकाई जालौन का एक प्रतिनिधिमंडल 

 
eps-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति कानपुर मंडल की जिला इकाई जालौन का एक प्रतिनिधिमंडल श्री जय रूप सिंह परिहार मंडल सचिव एवं प्रांतीय समन्वयक कानपुर उत्तर प्रदेश के नेतृत्व में माननीय मंत्री/सांसद श्री भानु प्रताप सिंह वर्मा जीके प्रतिनिधि श्री अवध शर्मा उर्फ  (बब्बा) जी को जिला अध्यक्ष श्री जय सिंह सचान द्वाराजिला सचिव श्री पीएन तिवारी  मध्य जोन संगठन मंत्री श्री रमाकांत सचान श्री गजेंद्र सिंह वृंदावन जनाब सफी उर्र रहमान इम्तियाज अली के साथ माननीय प्रधानमंत्री जीको संबोधित 4 सूत्रीय मांग पत्र ज्ञापन इस अनुरोध के साथ सौंपा गया की इन अल्प पेंशन भोगियों की मांगों को चल रहे सदन में उठाएं साथ ही पत्र लिखकर प्रधानमंत्री जी को अवगत कराएं।

 श्री अवध शर्मा उर्फ बब्बा जी ने आश्वस्त करते हुए कहा कि हम कवरिंग लेटर के साथ ज्ञापन आदरणीय प्रधानमंत्री जी को पहुंचाएंगे साथ ही मंत्री जी से सदन में चर्चा करने के लिए कहेंगे जिसकी पूरी सूचना आपको दी जाएगी।

जय रूप सिंह परिहार

मंडल सचिव एवं प्रांतीय समन्वयक कानपुर उत्तर प्रदेश

 
close