6 October 2021

MLC, MLA, और MPs को जिम्मेदार EPFO और सम्बद्ध मंत्रालय के अधिकारियों को भी भरपूर पेंशन मिल रहा है

 MLC, MLA, और MPs को  जिम्मेदार EPFO और सम्बद्ध मंत्रालय के अधिकारियों को भी भरपूर पेंशन मिल रहा है

एक तरफ सरकार द्वारा MLC, MLA, और MPs को , उनके कार्यकाल पूरा होने या न होने के बाद भी भारी पेंशन , आजीवन दिया जाता है और दूसरी तरफ EPS95 के वृद्ध पेंशनर्स को मात्र 1000 रुपयों के न्यूनतम पेंशन को देकर सरकार ने अपने कर्तव्य की इतिश्री समझ ली है।  हालात तो यहां तक है कि देश के MLC, MLA और MPs के परिवार वालों को भी , इन नेताओं के स्वर्गवास होने के बाद भी, पेंशन और अन्य सुविधाएं दो जाती हैं। इस घोर विसंगति के जिम्मेदार EPFO और सम्बद्ध मंत्रालय के अधिकारियों को भी भरपूर पेंशन मिल रहा है। 

कमांडर राउत के कुशल नेतृत्व में राष्ट्रीय संघर्ष समिति ने आंदोलनों को सतत जारी रखा है। प्रधान मंत्री महोदय से भी दो बार मिलकर व्यक्तिगत अनुरोध कर चुके है मगर नतीजा सिफर है। बहरहाल, लड़ाई जारी रहनी चाहिये।

हमको मिटा सकें ये जमाने मे दम नही, हमसे जमाना खुद है, जमाने से हम नही💐

हर अंधेरे के बाद उजाला ज़रूर आता है, धूप के बाद छाया और दुख के बाद सुख की धूप निकलती है💐

प्रांतीय कार्यकारिणी की आवश्यक बैठक EPS 95 Pensioners

प्रांतीय कार्यकारिणी की आवश्यक बैठक EPS 95 Pensioners 

 

*प्रांतीय कार्यकारिणी की आवश्यक बैठक*


*बरिष्ठ सदस्यों से बिचार बिमर्स के उपरांत बैठक का तिथि और स्थान नियत की गयी है सूचनार्थ प्रकाशित*


 *दिनांक 21-11-2021, दिन - रबिबार, समय सुबह 10 बजे से साय 5 बजे तक ( एक दिवसीय) स्थान - सयुक्त परिषद कार्यालय, चारबाग बस स्टैण्ड, लखनऊ*

*आयोजन की व्यस्था - लखनऊ मंडल कार्यकारिणी के द्वारा किया जायेगा*


* *बिषय - आपसी बिचार - बिमर्स, संगठन का बिस्तार, संगठन के मजबूत कैसे किया जाय, सदस्यता शुल्क का आवंटन एवं प्रांतीय कार्यकारिणी के गठन  एवं सवरूप पर बिचार किया जायेगा*


*अभी जो  प्रांतीय कार्यकारिणी  कार्यरत है उसकी सूची सभी के संज्ञान के लिए  सूचनार्थ जारी की जा रही,सभी की उपस्थिति अनिवार्य होंगी, किसी बिशेष प्रस्तिथि मे कोई सदस्य आने मे असमर्थ है तो उसकी  सुचना मंडल अध्यक्ष के माध्यम से निवेदित करना होगा👇🏾

🌹प्रान्तीय अध्यक्ष 🌹 

श्री प्रदीप श्रीवास्तव बलिया 9696729813

प्रान्तीय कार्यकारी अध्यक्ष 🌹

श्री अशोक अग्रवाल मुज़्ज़फ़्फ़रनगर 8859379494

🌹 प्रान्तीय मुख्य समन्वयक 

5 October 2021

पेंशन के नाम पर मात्र ₹1000 से लगभग ₹3000 मिलते हैं : Eps-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति

 पेंशन के नाम पर मात्र ₹1000 से लगभग ₹3000 मिलते हैं : Eps-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति 

* Eps-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति की बैठक में पेंशन बढ़ोतरी नहीं होने पर वक्ताओं ने केंद्र सरकार के प्रति जबरदस्त रोष व्यक्त किया तथा केंद्र सरकार पर वृद्धजनों के जीवन से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया वक्ताओं ने कहा पूरा जीवन सर्विस करने के बाद हमें पेंशन के नाम पर मात्र ₹1000 से लगभग ₹3000 मिलते हैं जबकि पूर्व विधायक और सांसद पेंशन के नाम पर पेंशन के रुपयों से शाही जीवन का आनंद ले रहे हैं
* पेंशन वृद्धि के लिए संघर्ष करने के लिए संगठन की मजबूती पर बल दिया गया इसके लिए विभिन्न निगमों एवं प्राइवेट सेक्टर के रिटायर्ड कर्मचारियों से संपर्क करके उन्हें  सदस्यता अभियान चलाकर अपने साथ जोड़ने पर बल दिया मासिक बैठक को प्राथमिकता के आधार पर बुलाने की जरूरत बताया
* सदस्यता अभियान को युद्ध स्तर पर चलाने के लिए प्रमोद कुमार जौहरी को जिला संस्था प्रभारी नियुक्त किया गया.


*इस अवसर पर जिला अध्यक्ष आदर्श सक्सेना ने बताया कि अगस्त माह में  प्रधानमंत्री जी ने राष्ट्रीय नेतृत्व के साथ मुलाकात में वृद्धजनों के जीवन को सम्मानजनक बनाने के लिए पेंशन बढ़ोतरी का आश्वासन दिया है इस अवसर पर रोडवेज वर्कशॉप के अध्यक्ष अस्मत अली का फूल मालाओं से स्वागत किया गया बैठक में जिला उपाध्यक्ष जमीर अहमद प्रमोद कुमार जौहरी बीएन शर्मा सुरेंद्र खत्री सर्वेश सक्सेना मनमोहन सिंह जगपाल सिंह बीके कश्यप बब्बू खान जावेद खान अमरनाथ बाल्मीकि त्रिवेणी सहाय सोमवार सक्सेना अनुपम कुमार राजपाल सिंह अतुल पांडे आदि उपस्थित थे संचालन प्रमोद कुमार जौहरी ने किया


EPS 95 पेंशनर्स का हरियाणा- पंजाब संयुक्त प्रांतीय अधिवेशन संपन्न : प्रेस विज्ञप्ति

EPS 95 पेंशनर्स का हरियाणा- पंजाब संयुक्त प्रांतीय अधिवेशन संपन्न : प्रेस विज्ञप्ति

 

प्रेस विज्ञप्ति


National Agitation Committee

यमुनानगर (हरियाणा)-

दिनांक 4.10.2021


EPS 95 पेंशनर्स का हरियाणा- पंजाब संयुक्त प्रांतीय अधिवेशन संपन्न


 न्याय की आस में पेंशनर्स की बढ़ती मृत्यु दर चिंताजनक, धैर्य की परीक्षा न ले सरकार



यमुनानगर अधिवेशन में NAC ने फिर भरी न्याय की हुँकार, कहा ‘पेंशनर्स की बढ़ती मृत्यु पर संज्ञान ले सरकार’


*हरियाणा व पंजाब  के सभी जिलों के प्रतिनिधियों सहित हजारों पेंशनर्स की उपस्थिति.

*प्रसिद्ध मजदूर व इंटक नेता श्री नरेश त्यागी जी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ सम्मेलन.

*मा. श्री घनश्याम अरोड़ा, बीजेपी विधायक, यमुनानगर की विशेष उपस्थिति.

*हरियाणा प्रदेश इंटक के अध्यक्ष श्री अमित यादव व नसीब जाखड, अध्यक्ष, इंटक, हरियाणा रोडवेज नेता की भी विशेष उपस्थिति.

4 October 2021

Press Note : EPS 95 pensioners meeting of Chambal division concluded

 Press Note : EPS 95 pensioners meeting of Chambal division concluded

National Agitation Committee:-

 Gwalior:- 

Date-2 October 2021 Press note:-

 *EPS 95 pensioners meeting of Chambal division concluded:-


 * If the demands are not accepted by the Govt by the end of October 21, then the EPS pensioners will March to Delhi  for self-sacrifice.


 -Ranveer Singh Yadav, District President, Gwalior -


 *Prominent presence of Shri Virendra Singh Rajawat, National General Secretary, NAC.

The conference was held under the chairmanship of Madhya Pradesh's State President Shri Shashi Bhan Singh Bhadauria.

 *Special presence of Mr. Raghuraj Singh Bhadauria, State Vice President of Madhya Pradesh, Mr. Rajesh Singh Tomar,State Organizing Secretary, Mr. BK Bohre President of Bhind District.


Even after the assurance by the  Hon Prime Minister,  the the 4-point demand are not yet accepted. Considering the increasing death rate of the pensioners this inaction is matter of concern.


 *Pensioners discussed various issues in the conference.


 * Shri BK Bohre District President Bhind in his passionate speech, referred to the continuously ongoing movement for the last 1012 days at Buldana.  While glorifying the country wide campaign being run by the National President, Commander Ashok Raut, he said that we pensioners of Chambal region  shall not hesitate to  make any kind of sacrifice.The Government should immediately accept our demands and provide justice to us.

3 October 2021

प्रांतीय कार्यकारिणी की आवश्यक बैठक : EPS95 Pension Latest News

 प्रांतीय कार्यकारिणी की आवश्यक बैठक : EPS95 Pension Latest News 

*प्रांतीय कार्यकारिणी की आवश्यक बैठक*

*बरिष्ठ सदस्यों से बिचार बिमर्स के उपरांत बैठक का तिथि और स्थान नियत की गयी है सूचनार्थ प्रकाशित*

 *दिनांक 21-11-2021, दिन - रबिबार, समय सुबह 10 बजे से साय 5 बजे तक ( एक दिवसीय) स्थान - सयुक्त परिषद कार्यालय, चारबाग बस स्टैण्ड, लखनऊ*
*आयोजन की व्यस्था - लखनऊ मंडल कार्यकारिणी के द्वारा किया जायेगा*

* *बिषय - आपसी बिचार - बिमर्स, संगठन का बिस्तार, संगठन के मजबूत कैसे किया जाय, सदस्यता शुल्क का आवंटन एवं प्रांतीय कार्यकारिणी के गठन  एवं सवरूप पर बिचार किया जायेगा*

*अभी जो  प्रांतीय कार्यकारिणी  कार्यरत है उसकी सूची सभी के संज्ञान के लिए  सूचनार्थ जारी की जा रही,सभी की उपस्थिति अनिवार्य होंगी, किसी बिशेष प्रस्तिथि मे कोई सदस्य आने मे असमर्थ है तो उसकी  सुचना मंडल अध्यक्ष के माध्यम से निवेदित करना होगा👇🏾

🌹प्रान्तीय अध्यक्ष 🌹 

Jobs for senior citizens: Centre’s SACRED employment exchange portal opens

 Jobs for senior citizens: Centre’s SACRED employment exchange portal opens

Jobs for senior citizens: Centre’s SACRED employment exchange portal opens today, check details
Senior citizens seeking work opportunities can now get a job from the SACRED employment exchange portal.  
Socialbiku : Starting from October 1, senior citizens seeking work opportunities will be able to bag jobs from the Indian government’s first-of-its-kind dedicated employment exchange.  
The portal known as Senior Able Citizens for Re-Employment in Dignity (SACRED) will help Indians above 60 years of age to find jobs easily, right at the comfort of their homes. The portal is operated by the Ministry of Social Justice and Empowerment (MoSJ&E’s) 
In a statement, the ministry said that any job provider - individual, firm, company, partnership, and voluntary organisation - can also register on the portal. “The job provider will specify the task involved and the number of senior citizens that are required to complete it," the ministry said.
The ministry will spend Rs 10 crore to fund the platform development while a maintenance grant of Rs 2 crore has been approved as well. Moreover, additional Rs 10 crore will be spent annually for the publicity of the portal so that more people know about the initiative.


30 September 2021

EPS 95 Pension : आत्म क्लेश मंथन 7500रु+मेहगाई भत्ता, फ्री चकित्सा सेवा ,नोन पैनशन भोगियो को मासिक पैनशन 5000/रु

EPS 95 Pension : आत्म क्लेश मंथन 7500रु+मेहगाई भत्ता, फ्री चकित्सा सेवा ,नोन पैनशन भोगियो को मासिक पैनशन 5000/रु

देश हमारा हम देश के -आज दिनांक 29-09-2021बुधवार को वद्रीप्रकास की बगिया जिला भिण्ड पर ई पी एस 95 संगठन व्दारा माननाय प्रान्तिय अध्यक्ष श्री शिशिभान सिंह जी ई पी एस 95 मध्य प्रदेश भोपाल की अध्यक्षता मै ई पी एस 95 भिण्ड इकाई व्दारा महाराष्ट्र बुलडाणा.

 मै मिनियम पैनशन धारी निवृत मान कर्मचारीरों  बरिष्ट नागरिकों की शासन से हक की लडाई आत्म क्लेश मंथन 7500रु+मेहगाई भत्ता, फ्री चकित्सा सेवा ,नोन पैनशन भोगियो को मासिक पैनशन 5000/रु मिनियम पैनशन एवं सन,2013भविष्य  आदेश निरस्त करने की मांग के लिये अनवरत सतत चल रहे.

 अनशन के 1011 दिन होने पर प्रोत्साहन स्वरूप माननीय राष्ट्रिय अध्यक्ष कमाण्डर श्री अशोक राउत जी, राष्ट्रिय महामंत्री इन्जीनियर श्री बीरेन्द सिंह राजवत जी ,राष्ट्रिय सलाहकार श्री डाँ०  पी एन पाटिल जी के नेत्रत्व मै हम सब एक है। हमारी मांगे पूरी होगी ।सभा को प्रान्तीय अध्यक्ष श्री शशिभान सिंह जी ,प्रान्तिय संगठन मंत्री श्री राजेश सिंह तोमर ,जिला  अध्यक्ष श्री बी के वोहरे जी ,श्री अवधेश सिंह पौहान जी मध्य प्रदेश  ने मंच पर ई फी एस 95 बुलढाणा महाराष्ट्र अनशन पर तथा मांगो पर प्रकास डालते हुऐ अपने विचार रखे मच संचालन जिला महामंत्री प्रवत्ता श्री रामशिया डण्डोतिया जी ने किया ।अन्त मै एक दिन का सांकेतिक उपवास रख कर .

 संघर्ष का प्रण कर ,पैनशन बडोत्री की आस लिऐ आभाव मै हमारे बीच से जाने वालो को दो मिनिट की श्रृधांजली देकर सभा समाप्त की गई। जय हिन्द जय भारत बन्देमातरम॥

29 September 2021

EPS 95 पेंशनर्स की 4 सूत्रीय मांगों को सरकार तुरंत मंजूर


EPS 95 पेंशनर्स की 4 सूत्रीय मांगों को सरकार तुरंत मंजूर

National Agitation Committee:-

उस्मानाबाद (महाराष्ट्र)

 दिनांक 28/09/2021:-

उस्मानाबाद जिला सम्मेलन -सफलता पूर्वक संपन्न

EPS 95 पेंशनर्स की 4 सूत्रीय मांगों को सरकार तुरंत मंजूर करे- यह प्रस्ताव किया गया सम्मेलन में सर्व सम्मति से मंजूर

 *जिले के चारों ओर सभी नदियों में बाढ़ की स्थिति होने के बाद भी पेंशनर्स की समस्याये ज्वलंत होने के कारण मराठवाड़ा क्षेत्र के 1000 से 1200 वृद्ध EPS 95  पेंशनर्स की उपस्थिति.

सम्मेलन के मुख्य अतिथि व मार्गदर्शक मा.कमांडर अशोक राऊत, राष्ट्रीय अध्यक्ष  की उपस्थिति

*राष्ट्रीय मुख्य सलाहकार डॉ. पी एन पाटिल, महिला फ्रंट की अध्यक्षा श्रीमती शोभा आरस व पश्चिम क्षेत्र की मुख्य समन्वयक सौ. सरिता नारखेडे की विशेष उपस्थिति.

*महाराष्ट्र प्रांत के प्रांतीय अध्यक्ष श्री एस एन आंबेकर की भी विशेष उपस्थिति

*दीप प्रज्ज्वलित कर हुआ मान्यवरों के कर कमलों से  सम्मेलन का उदघाटन.

*कार्यक्रम के आयोजक व प्रांतीय समन्वयक श्री डी एम पाटिल, श्री चंद्रकांत थोरात, जिला अध्यक्ष उस्मानाबाद व उनकी  टीम द्वारा किया गया मान्यवरों का सम्मान.

*श्री डी एम पाटिल प्रांतीय समन्वयक व NAC नेता श्री प्रकाश जगदाले ने किया प्रस्तावित भाषण.

*राष्ट्रीय मुख्य सलाहकार डॉ. पी एन पाटिल, महिला फ्रंट की अध्यक्षा श्रीमती शोभा आरस व पश्चिम क्षेत्र की मुख्य समन्वयक सौ. सरिता नारखेडे, प्रांतीय अध्यक्ष श्री एस एन आंबेकर, मराठवाड़ा के कार्याध्यक्ष श्री दादाराव देशमुख, पश्चिम महाराष्ट्र के अध्यक्ष श्री डी के जाधव,NAC के वरिष्ठ नेता श्री हिम्मतराव देशमुख, बीड जिला अध्यक्ष हमीद भाई, श्री विष्णु महाराज, सोलापुर जिला अध्यक्ष श्री पांडुरंग राऊत, सोलापुर जिला सचिव श्री सुशील निंबालकर, लातुर के वरिष्ठ नेता श्री अशोक पोतदार आदि नेताओं ने किया सभा को संबोधित.

सरकार द्वारा पेंशनर्स की 4 सूत्रीय मांगों को अभी तक मंजूर न किए जाने व पेंशनर्स की बढ़ती हुई मृत्यु दर पर जताई गई सम्मेलन में चिंता व सरकार से तुरंत मांगों को मंजूर किया जाए, इसका किया गया प्रस्ताव मंजूर

*सम्मेलन के मुख्य मार्गदर्शक  कमांडर अशोक राऊत जी ने अपने मार्गदर्शन में आयोजकों का अभिनंदन किया. मराठवाड़ा क्षेत्र के NAC के नेताओं के कार्य का गौरव किया आगे उन्होंने अपनेे प्रभावशाली भाषण में आज की परिस्थितियों व निकट भविष्य में विजय कैसे खींचकर लाई जाए- इस विषय को सभा के समक्ष रखा, जिसे सभी के द्वारा समर्थन दिया गया.

EPS 95 पेंशनर्स बचाओ अभियान को अधिक तेजी से पूरे देश में चलाने, तहसील स्तर,जिला स्तर व प्रदेश स्तर पर सभाएं व सम्मेलन आयोजित करने, अपनी मांगों के संदर्भ में सरकार को स्मरण दिलाने के कार्यक्रमों पर उन्होंने विशेष बल दिया.

अंत में उन्होंने संगठन के विस्तार व सभी से एकजुट रहने की अपील की.

*सम्मेलन का सूत्र संचालन श्री विजय हतवालने व श्री शाहूराज कावरे ने किया.

*श्री विजय गायकवाड़, जिला सचिव उस्मानाबाद ने सभी का आभार प्रदर्शन किया.

*जिला सम्मेलन के  सफल आयोजन के लिए पूरी उस्मानाबाद टीम को शत शत नमन.

🌹🌹💐💐✌✌🙏👏🏼👏🏼

बस अड्डे तीन सेट पर eps-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति मंडल प्रयागराज उत्तर प्रदेश की आम सभा आयोजित की गई

 बस अड्डे तीन सेट पर eps-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति मंडल प्रयागराज उत्तर प्रदेश की आम सभा आयोजित की गई

घुनंदन सिंह मंडल संगठन मंत्री आज दिनांक 28 9 2021 दिन मंगलवार समय 11:00 बजे से पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत सिविल लाइन बस अड्डे तीन सेट पर eps-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति मंडल प्रयागराज उत्तर प्रदेश की आम सभा आयोजित की गई जिसमें मंडल अध्यक्ष श्रीमान टीआर सिंह जी के अध्यक्षता में सभा संपन्न हुई सभा का संचालन राष्ट्रीय संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमान आनंद त्रिपाठी जी ने किया मुख्य वक्ता मंडल सचिव मोहम्मद अली जी मंडल उपाध्यक्ष तपन दास जी अशोक जी उपाध्यक्ष मिर्जापुरअशोक भारतीय जी  मंडल संगठन मंत्री रघुनंदन सिंह कताई मिल मेजा रामप्रताप  पांडे जी आईटीआई नैनी रमन लाल गुप्ता जी मंडल कोषाध्यक्ष राम बाबू जी‌ मंडल उपाध्यक्ष गुलाबचंद मिश्र जी मिर्जापुर अध्यक्ष भरथरी सरोज जी एस के बाउल जी जिला अध्यक्ष रशीद अहमद जी जिला महामंत्री अशोक श्रीवास्तव जी गणेश प्रसाद तिवारी सक्रिय सदस्य काटन मिल नैनी विभिन्न उद्योगों से सेकरो  सदस्यों की उपस्थिति में सभा संपन्न हुई।       

28 September 2021

लखनऊ मंडल के समस्त जिलो की जूम मीटिंग : बैठक मे वयोवृद्ध सदस्य श्री भसीन जी द्वारा लखनऊ मंडल द्वारा किये जा रहे कार्यो की सराहना करते हुए आशीर्वाद दिया गया

लखनऊ मंडल के समस्त जिलो की जूम मीटिंग : बैठक मे वयोवृद्ध सदस्य श्री भसीन जी द्वारा लखनऊ मंडल द्वारा किये जा रहे कार्यो की सराहना करते हुए आशीर्वाद दिया गया


 आज लखनऊ मंडल के समस्त जिलो की जूम मीटिंग श्री राजीव भटनागर मिडिया प्रभारी द्वारा आयोजित की गयी, जिसकी अध्यक्षता श्री के एस तिवारी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व मंडल अध्यक्ष ने की और समिति द्वारा अब तक की गयी कार्यवाही से सभी को अवगत कराया। बैठक मे सदस्यता अभियान चलाने व अधिक से अधिक पेन्शनरो समिति से जोड़ने पर बल दिया गया। हरदोई जिले को अधिक गतिशील बनाने के लिये श्री वी के गुप्ता अध्यक्ष, के साथ संगठन मंत्री श्री विजय सिंह का कार्यक्रम निर्धारित किया गया। उप सचिव श्री पी के श्रीवास्तव व श्री दिलीप पांडे द्वारा प्रदेश के पेन्शनरो को मुफ्त चिकित्सा सुविधा दिलाने हेतु प्रदेश के मंत्रियो से मुलाकात कर मुख्यमंत्री जी को वस्तुस्थिति से अवगत कराने का कार्यक्रम तैयार किया गया तथा अगले माह मंडल के समस्त पदाधिकारियो की आयोजित करना निर्धारित किया गया। लखनऊ जिले  की महत्वता को ध्यान में रखते हुए रिक्त पदों अध्यक्ष हेतु श्री उमाकान्त सिंह व सचिव श्री आर डी मिश्रा की नियुक्ति की गयी। बैठक मे वयोवृद्ध सदस्य श्री भसीन जी द्वारा लखनऊ मंडल द्वारा किये जा रहे कार्यो की सराहना करते हुए आशीर्वाद दिया गया। बैठक के अन्त मे श्री राजीव भटनागर द्वारा उपस्थित सभी सदस्यो का आभार व्यक्त किया तथा नवनियुक्त पदाधिकारियो को शुभकामनाएं दी गयीं ।

स्वाभिमानाने जगता येईल एवढ्या पेंशनची मागणी : ईपीएस ९५

स्वाभिमानाने जगता येईल एवढ्या पेंशनची मागणी 


 "स्वाभिमानाने जगता येईल एवढ्या पेंशनची मागणी "

   शहादा(नंदुरबार) दि.२१/९/२०२१ :- ईपीएस ९५ अंतर्गत येणाऱ्या १८६ विभागातील निव्रुत्त कर्मचाऱ्यांना स्वाभिमानाने जगता येईल एवढे निव्रुत्तीवेतन देण्यात यावे अशी कळकळीची मागणी आज रोजी ईपीएस९५ निव्रुत्ती कर्मचारी संघटनेचे राष्ट्रीय अध्यक्ष मा.श्री प्रकाशजी येंडे व ऊपाध्यक्ष मा.श्री पुंडलीकजी पांडे यांनी शहादा (जि.नंदुरबार) येथे निव्रुत्त कर्मचारीसाठी आयोजित केलेल्या सभेत  केंद्र सरकारकडे मागणी केली.श्री येंडे सो. यांचे अध्यक्षतेखाली व प्रमुख पाहुणे श्री पांडे साहेब व नागपूर हायकोर्टाचे माजी एडव्होकेट श्री गोविंदभाई पाटील ,जिल्हाध्यक्ष श्री धामणे यांचे ऊपस्थितीत करण्यात आली.व राष्ट्रीय पातळीवरील चाललेल्या हालचाली बाबत मार्गदर्शन करण्यात आले.

     प्रथम तालुका अध्यक्ष श्री के.डी.गिरासे व ऊपाध्यक्ष श्री भालेराव साळुंखे व सदस्य रामजी भाई यांचे हस्ते शाल ,बुके देवून सत्कार  पाहुण्यांचा सत्कार करण्यात आला. 

      नुकतेच श्रममंत्री मा.श्री भुपेंद्रजी यादव यांनी अध्यक्ष, ऊपाध्यक्ष, व राजस्थान राज्यातील संघटनेच्या प्रतिनिधींना दि.१ सप्टेंबर२०२१ रोजी दिल्ली येथे निमंत्रित करून मागण्याविषयी सकारात्मक चर्चा केली व येणार्या काळात चांगला निर्णय घेतला जाईल  असल्याचे सांगून आश्वासन दिले व पुन्हा आक्टोबरच्या शेवटच्या आठवड्यात भेट घेणार असल्याचे सांगितले.

   सभेस शहादा, नंदुरबार, तळोदा, नवापूर, विसरवाडी,दोंडाईचा येथील असंख्य कर्मचारी ऊपस्थित होते. सभेचे सूत्रसंचालन श्री शरद पाटील यांनी केले व आभार श्री भालेराव साळुंखे यांनी केले.व सभेची सांगता करण्यात आली.

 
close