15 February 2022

Hon NAC Chief, Commander Ashok Raut ji met Shri Rameshwar ji Teli, Union Minister of State, Labor and Employment

 Hon NAC Chief, Commander Ashok Raut ji met Shri Rameshwar ji Teli, Union Minister of State, Labor and Employment


 National Agitation Committee:-

Under EPS 95 Pensioners Bachao Abhiyan:-

*Hon Commander Ashok Raut, NAC Chief's Central

Team Visit Delhi-

Post No. 4 :-

Dated 09.02.2022 -

 Hon NAC Chief, Commander Ashok Raut ji met Shri Rameshwar ji Teli, Union Minister of State, Labor and Employment.

He along with the NAC delegation explained the minister about the pathetic and dying condition of pensioners due to meager pension amount and no medical facility of EPS95 pensioners. 

The delegation attracted the attention of the Hon Minister towards the injustice and atrocities done on the EPS pensioners.

He narrated to the Hon Minister  Regarding the struggle of NAC  till date. Gradual fasting in NAC Headquarters Buldhana Maharashtra for the last 1144 days etc. The  Hon.Minister was given complete information and a memorandum was also handed over.

The  Hon Minister said that we will keep your side in the meeting of the Adhoc Committee on Pension Reform (Subcommittee of CBT), after considering it sympathetically, we will take positive action in the interest of the pensioners

It may be noted that the NAC Chief, along with his central team, has met the Hon.Union Labor and Employment Minister Shri Bhupender Yadav ji on Dtd.02.08.2021 and has also submitted a memorandum to him.

 * . Hon NAC Chief Commander Ashok Raut was accompanied by Shri Virendra Singh ji , National General Secretary,

Er./ Adv.  Shri Kavish ji  Dange, National Chief Legal Advisor, 

Shri Ramakant Ji Nargund, Chief Coordinator, South India.

 Special thanks to the Hon Minister 

मा.श्री रामेश्वर जी तेली ,केन्द्रीय राज्यमंत्री,श्रम व रोजगार से की NAC चीफ़, कमांडर अशोक राऊत जी ने मुलाकात

 मा.श्री रामेश्वर जी तेली ,केन्द्रीय राज्यमंत्री,श्रम व रोजगार से की NAC चीफ़, कमांडर अशोक राऊत जी ने  मुलाकात 


National Agitation Committee:-
EPS 95 पेंशनर्स  बचाओ अभियान अंतर्गत:-
मा.कमांडर अशोक राऊत, NAC चीफ़ का केन्द्रीय टीम सहित दिल्ली दौरा- 

पोस्ट क्रमांक 4 :-

दिनांक 09.02.2022 - 
मा.श्री रामेश्वर जी तेली ,केन्द्रीय राज्यमंत्री,श्रम व रोजगार से की NAC चीफ़, कमांडर अशोक राऊत जी ने  मुलाकात .

EPS95 पेंशनर्स की अत्यल्प पेंशन राशि व किसी प्रकार की मेडिकल सुविधा न मिलने के कारण पेंशनर्स की दयनीय व मरणासन्न अवस्था, उन पर हो रहे अन्याय व अत्याचार, NAC द्वारा पेंशनर्स की 4 सूत्रीय मांगों को मंजूर करवाने हेतु NAC की ओर से किया गया अब तक का संघर्ष, NAC के हेडक्वार्टर बुलढाना महाराष्ट्र में पिछले 1144 दिनों से जारी क्रमिक अनशन  आदि के बारे में  मा. मंत्री महोदय जी को पूरी जानकारी दी गई व ज्ञापन भी सौंपा गया.


मा. मंत्री महोदय ने कहा  कि आपका पक्ष हम एडहॉक कमिटी ऑन पेंशन रिफॉर्म (सबकमिटी ऑफ सीबीटी) की  मीटिंग में रखेंगे, उस पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर पेंशनर्स के हित में सकारात्मक कार्यवाही करेंगे 
*मा.NAC चीफ कमांडर अशोक राऊत जी के साथ श्री वीरेन्द्र सिंह, राष्ट्रीय महासचिव, मा. इंजी./ अॅड. श्री कविश डांगे, राष्ट्रीय मुख्य न्यायिक सलाहकार,  श्री रमाकांत नरगुंड, मुख्य समन्वयक, दक्षिण भारत, उपस्थिति रहें.


*ज्ञातव्य हो कि मा. केन्द्रीय श्रम व रोजगार मंत्री श्री भूपेंदर यादव जी से दिनांक 02.08.2021को NAC चीफ, अपनी सेन्ट्रल टीम के साथ मिल चुके हैं व उन्हें ज्ञापन भी सौप चुके हैं.
मा. मंत्री महोदय जी का विशेष आभार
🙏💐🙏💐🙏
फोटो
👇


6 February 2022

पूर्ण समर्पण एवं आत्मविश्वास से प्रयास हमारी विजय सूनिश्चित है : EPS'95 Pension Hike

 पूर्ण समर्पण एवं आत्मविश्वास से प्रयास हमारी विजय सूनिश्चित है : EPS'95 Pension Hike 

जिलाध्यक्ष महोदय माननीय श्रीमान झाला साहब एवं उप जिलाध्यक्ष महोदय माननीय श्रीमान सुरेश कुदाल साहब मुख्यालय से निर्देशित हर प्रकार के कार्यक्रम को अति-उत्साह एवं पूर्ण कुशलतापूर्वक संपादित करने की आप व आपकी टीम वह आपके नेतृत्व में सक्रियता पूर्वक पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से समर्पित भाव को कोटी-कोटी साधुवाद एवं इन भागीरथ प्रयासों हेतु सभा पेंशनरों एवं राष्ट्रीय संघर्ष समिति के केंद्रीय नेतृत्व की तरफ से साधुवाद।
सभी को हर स्तर पर पूर्ण समर्पण एवं आत्मविश्वास से प्रयास करने होंगे, हमारी विजय सूनिश्चित है और वो भी शिघ्र ही!
सभी के लिए अनुकरणीय आपके प्रयासों की भूरी-भूरी प्रशंसा के साथ इसकी ओर गहनता की शुभकामनाएं देता हूं।
शुभेच्छु:-
रणजीत सिंह दसूंदी,
प्रदेशाध्यक्ष (राजस्थान) एवं
मुख्य समन्वयक (उत्तर भारत)
इपीएस-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति,
मुख्यालय बुलढाणा (महाराष्ट्र)


EPS-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति मंडल प्रयागराज नैनी औद्योगिक प्रतिष्ठानों के EPS-95 पेंशनर्स की अति आवश्यक बैठक

EPS-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति मंडल प्रयागराज नैनी औद्योगिक प्रतिष्ठानों के EPS-95 पेंशनर्स की अति आवश्यक बैठक 

EPS-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति मंडल प्रयागराज नैनी औद्योगिक प्रतिष्ठानों के EPS-95 पेंशनर्स की अति आवश्यक बैठक !

दिनांक 15 -2- 2022 दिन मंगलवार समय 11:00 बजे स्थान रामलीला पार्क एडीए कॉलोनी नैनी  में आयोजित किया गया है बैठक के मुख्य अतिथि प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमान चंद्रभान सिंह जी मंडल अध्यक्ष श्रीमान टी आर सिंह जी बैठक की अध्यक्षता मंडल कोऑर्डिनेटर श्रीमान शिव शंकर पांडे जी संचालन मंडल संगठन मंत्री रघुनंदन सिंह करेंगे.

 बैठक में मुख्य अतिथि का पहला आगमन नैनी औद्योगिक क्षेत्र में हो रहे हैं बैठक में मुख्य अतिथि जी का स्वागत अभिनंदन किया जाएगा  बैठक में तहसील स्तर का समिति  का  गठन भी किया जाएगा इसलिए eps-95 सेवा निवृत पेंशनर्स स्वदेशी कॉटन मिल नैनी  स्वदेशी  कॉटन  मिल  मेजा जी सी अरीवा आयुर्वेदिक भवन वैद्यनाथ ई एम सी हिंदुस्तान अर्थ आईटी स्टील सेल त्रिवेणी स्ट्रक्चर टी एस एल त्रिवेणी इंजीनियरिंग बीपीसीएल आईटीआई हिंदुस्तान केबल्स एफसीआई अन्य प्रतिष्ठानों  के कर्मचारी पदाधिकारी सकरी सदस्यों से निवेदन है.

कि उक्त समय पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर आए हुए अतिथियों का स्वागत अभिनंदन करते हुए बैठक को सफल बनाने का कष्ट प्रदान करें |

 निवेदक रघुनंदन सिंह मंडल संगठन मंत्री eps-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति मंडल प्रयागराज उत्तर प्रदेश    ‌       ‌‌

EPS 95 Pensioners : विभिन्न पार्टियो के अध्यक्ष और केन्द्रिय मंत्री से मुलाकात कर ज्ञापन दिया

EPS 95 Pensioners : विभिन्न पार्टियो के अध्यक्ष और केन्द्रिय मंत्री से मुलाकात कर ज्ञापन दिया

 
आज लखनऊ टीम ने विभिन्न पार्टियो के अध्यक्ष और केन्द्रिय मंत्री से मुलाकात कर ज्ञापन दिया।

1- लोक जनशक्ति पार्टी के घोषणा पत्र जारी करने के अवसर पर उसके अध्यक्ष मणि शंकर पांडेय से मिले।उन्होने पेंशनर्स के पक्ष मे अपना बयान मिडिया को दिया ।



2- बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने ज्ञापन लेकर कहा हमने पेंशनर्स का मामला ऊपर तक पहुचा दिया है।

3- केन्द्रिय मंत्री अनुराग ठाकुर ने ज्ञापन लेकर कहा आपका मामला लोक सभा मे उठ रहा है।

4- कई मिडिया वालो ने हमारी टीम के इन्टरव्यू लिये और पार्टी पदाधिकारियो से पेंशनर्स की समस्याओ पर बात की।

इस अवसर पर हमारे साथ सर्वश्री के एस तिवारी, राष्ट्रिय उपाध्यक्ष, उमाकान्त सिंह जिला अध्यक्ष व विजय सिंह शामिल रहे।

राजीव भटनागर 

मुख्य समन्वयक उ प्र,मुख्यालय।

President NAC met Hon.Shri Bhagat Singh Koshyari ji : Grievances of EPS 95

President NAC met Hon.Shri Bhagat Singh Koshyari ji : Grievances of EPS 95 

 

National Agitation Committee :-

 Lonar, District-Buldhana (Maharashtra)


 Date:-05 .02.2022

 EPS 95 Under the NationWide" Save Pensioners  Maha Abhiyan" program of National Agitation Committee (NAC)


Hon. Commander Ashok Raut, President NAC met Hon.Shri Bhagat Singh Koshyari ji, Governor of Maharastra.


  Grievances of EPS 95 pensioners narrated to the Hon  Governor

 * The NAC Chief gave complete information to the Hon'ble Governor about the continuous hunger strike in Buldhana (Maharashtra) since  last 1140 days.

मा.राज्यपाल महोदय को सौंपा गया ज्ञापन/फोटो 👇 सुनाई EPS 95 पेंशनर्स की व्यथा

 मा.राज्यपाल महोदय को सौंपा गया ज्ञापन/फोटो 👇 सुनाई EPS 95 पेंशनर्स की व्यथा


National Agitation Committee:-

लोणार, जिला -बुलढाना (महाराष्ट्र)

दिनांक:-05 .02.2022

EPS 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति(NAC) के राष्ट्र व्यापी पेंशनर्स बचाओ महाअभियान कार्यक्रम  अंर्तगत:-

*मा. श्री भगत सिंह कोश्यारी जी, राज्यपाल, महाराष्ट्र सरकार से की  NAC के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा. कमांडर अशोक राऊत ने मुलाकात.

मा. राज्यपाल महोदय को सुनाई EPS 95 पेंशनर्स की व्यथा

*बुलढाना(महाराष्ट्र) में पिछले 1140 दिनों से अखंडित जारी क्रमिक अनशन के विषय में दी मा.राज्यपाल महोदय को NAC चीफ ने पूरी जानकारी.

*महाराष्ट्र के 12 लाख से अधिक EPS 95 पेंशनर्स के संरक्षक होने के नाते, केंद्र सरकार से 67 लाख पेंशनर्स की 4 सूत्रीय मांगों को शीघ्र मंजूर करवाने हेतु की  प्रार्थना, जिससे बुलढाना आंदोलन भी सम्मानपूर्वक समाप्त किया जा सके.

*सौंपा EPS 95 पेंशनर्स की ओर से मा.राज्यपाल महोदय को ज्ञापन.

मा. राज्यपाल महोदय ने बताया कि "हमने इस विषय पर काफी कार्य किया है. EPS 95 पेंशनर्स की मांगों के संदर्भ में मा. प्रधानमंत्री जी से स्वयं बात करूंगा व उन्हें न्याय प्रदान करवाने हेतु पूरा प्रयत्न करूंगा"

मा. राज्यपाल महोदय जी का विशेष आभार

*NAC चीफ के साथ श्रीमती शोभा आरस, राष्ट्रीय अध्यक्ष, महिला फ्रंट, सौ. सरिता नारखेड़े, संगठन सचिव, पश्चिम भारत, महिला फ्रंट, श्री बी एस नारखेडे, सह कोषाध्यक्ष, वरिष्ठ NAC नेता श्री डी आर सालोक, श्री पी वी आधापुरे व श्री जे जी मच्छले उपस्थित रहे.

🙏🏻🙏🏻🙏🏻

2 February 2022

अमृत महोत्सव के बजट में भी EPS 95 पेंशनर्स की न्यूनतम पेंशन वृद्धि का कोई संकेत भी नहीं

 अमृत महोत्सव के बजट में भी ई पी एस 95 पेंशनर्स की न्यूनतम पेंशन वृद्धि का कोई संकेत भी नहीं

हमारे मुद्दे

                     -------------------

अमृत महोत्सव के बजट में भी ई पी एस 95 पेंशनर्स की न्यूनतम पेंशन वृद्धि का कोई संकेत भी नहीं. 2022-23 के बजट में पेंशन वृद्धि की कोई व्यवस्था की गई है या नहीं, यह

भी नहीं मालूम. 2014 के लोकसभा चुनाव के समय भाजपा नेता माननीय श्री प्रकाश जावड़ेकर जी ने घोषणा की थी कि पार्टी सरकार में आने पर कोशियारी कमेटी (माननीय श्री भगत सिंह कोशियारी जी की अध्यक्षता में गठित कमेटी) की रिपोर्ट लागू किया जाएगा, लेकिन 2019 के लोकसभा चुनाव को हुए भी तीन साल होने जा रहे हैं और सरकार को देश के 67 लाख ई पी एस पेंशनर्स की कोई चिंता ही नहीं है. आप कल्पना कीजिये कि  रुपये 1000/- से लेकर 3000/- तक मासिक पेंशन पाने वाले पति-पत्नी का गुजारा कैसे हो पाता होगा. बीमारी में ईलाज कैसे करवा पाते होंगे. पिछले पांच साल से राष्ट्रीय संघर्ष समिति आंदोलन कर रही है. 04 मार्च, 2020 और 05अगस्त, 2021 को माननीय सांसद श्रीमती हेमामालिनी जी की अगुवाई में माननीय प्रधानमंत्री जी से संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक राउत के नेतृत्व में मुलाकात हुईं, श्री मोदी जी ने आश्वासन भी दिए, लेकिन वृद्ध पेंशनर्स की कोई सुनवाई आज तक नहीं हुई.

EPS 95 पेंशनर्स न्यूनतम पेंशन रुपये 7500/- + डी ए और निशुल्क चिकित्सा सुविधा तथा माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार उच्च पेंशन की मांग कर रहे हैं. ऐसी स्थिति में बीजेपी खुद बताए कि ई पी एस पेंशनर्स चुनाव में उसे छोड़ कर किस पार्टी को वोट दें अथवा नोटा का बटन दबाएं.

सुधीर उपाध्याय, जिला अध्यक्ष

ई पी एस 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति

What is Digital University ? क्या है Digital University जानिए सब कुछ ? Courses,Fees & Others

What is Digital University ? क्या है Digital University जानिए सब कुछ ? Courses,Fees & Others


 वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2022 में देश में एक Digital University के गठन का ऐलान किया है। Digital University का ऐलान करते हुए सीतारमण ने कहा कि इसका निर्माण Hub and Spoke मॉडल के आधार पर किया जाएगा। 

आज हम जानेंगे ये Digital University है क्या ? और किस प्रकार से ये काम करेगी बाकी जानकारी इससे जुड़े हुए। 

चलिए जानते हैं कि आखिर क्या होती है डिजिटल यूनिवर्सिटी? क्या हैं इसके फायदे? देश और दुनिया में कहां हैं डिजिटल यूनिवर्सिटी?

देश में बनेगी डिजिटल यूनिवर्सिटी


देश भर के छात्रों को घर बैठे वर्ल्ड क्लास एजुकेशन उपलब्ध कराने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक Digital University बनाए जाने का ऐलान किया।


वित्त मंत्री ने कहा कि डिजिटल यूनिवर्सिटी की स्थापना इंफॉर्मेशन एंड कम्यूनिकेशंस टेक्नोलॉजी (ICT) फॉर्मेट पर होगी,जो Hub and Spoke मॉडल नेटवर्क पर काम करेगी।

वित्त मंत्री ने कहा कि Digital University के जरिए देश की विभिन्न भाषाओं (Hindi,English & Other Regional Langaues) में शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी।

Digital University के जरिए छात्रों को इंडियन सोसाइटी फॉर टेक्निकल एजुकेशन (ISTE) के स्टैंडर्ड पर World Class Education  उपलब्ध कराया जाएगा।

क्या होती है डिजिटल यूनिवर्सिटी?

Digital University एक ऐसी यूनिवर्सिटी होती है, जो छात्रों को कई तरह के कोर्स और डिग्रियों की शिक्षा पूरी तरह Online उपलब्ध कराती है।

Digital University आवश्यक डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर और ट्रेनिंग उपलब्ध कराने के लिए देश की अन्य केंद्रीय यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर काम करती है। 

निर्मला सीतारमण ने अभी ये स्पष्ट नहीं किया है कि डिजिटल यूनिवर्सिटी में किस तरह के कोर्सेज पढ़ाए जाएंगे।

माना जा रहा है कि इसमें टेक्निकल एजुकेशन समेत कई कोर्सेज की ऑनलाइन पढ़ाई जाएंगी ।

इसका सबसे बड़ा फायदा ये होगा कि देश के दूरदराज क्षेत्रों में मौजूद छात्रों को भी World Class शिक्षा मिल पाएगी।

Digital University में देश की टॉप यूनिवर्सिटीज को जोड़ने की योजना है, इससे छात्रों को एक ही प्लेटफॉर्म के जरिए कई टॉप यूनिवर्सिटीज के कोर्सेज करने का मौका मिल जाएगा।

डिजिटिल यूनिवर्सिटी से किसी भी छात्र को किसी शहर में गए बिना अपने घर बैठे ही उस शहर की टॉप यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने का सपना पूरा सकेगा।

अब सवाल ये कि देश में पहले से मौजूद इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) या सिक्किम मणिपाल यूनिवर्सिटी जैसे डिस्टेंस लर्निंग की सुविधा देने वाले संस्थानों और डिजिटल यूनिवर्सिटी में आखिर क्या फर्क है?

दरअसल, डिस्टेंस लर्निंग या दूरस्थ शिक्षा उपलब्ध कराने वाले संस्थान ऑनलाइन क्लासेज नहीं चलाते बल्कि वे संबंधित कोर्स का स्टडी मैटेरियल छात्र को पोस्ट के जरिए उनके घर पर भेज देते हैं। वहीं डिजिटल लर्निंग या डिजिटल यूनिवर्सिटी से छात्र घर बैठे ही ऑनलाइन पढ़ाई कर पाएंगे।

डिजिटल यूनिवर्सिटी में एक कैंपस होता है, जहां टीचर और स्टाफ होते हैं। इस कैंपस के जरिए ही अलग-अलग जगहों पर मौजूद छात्रों को अलग-अलग कोर्सेज की ऑनलाइन शिक्षा उपलब्ध कराई है।

क्या है Hub and Spoke मॉडल नेटवर्क


सरकार की योजना प्रस्तावित डिजिटल यूनिवर्सिटी को हब एंड स्पोक मॉडल नेटवर्क पर स्थापित करने की है।


दरअसल, हब एंड स्पोक मॉडल ऐसा डिस्ट्रिब्यूशन मॉडल होता है, जिसमें सब कुछ एक सेंट्रलाइज्ड 'हब' से पैदा होता है और फिर अंतिम कंज्मशन के लिए छोटे स्थानों, यानी 'स्पोक' तक जाता है।

Hub and Spoke मॉडल को डिजिटल यूनिवर्सिटी के संदर्भ में देखें, तो एक कैंपस यानी 'HUB' से निकलकर शिक्षा देश के अलग-अलग क्षेत्रों में मौजूद छात्रों यानी 'SPOKE' तक डिस्ट्रीब्यूट होगी।

सीधे शब्दों में कहें, तो हब एंड स्पोक मॉडल का मतलब है कि आपने एक मैसेज (हब) क्रिएट किया और फिर उसे एक ही बार में अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (स्पोक) जैसे-ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम पर शेयर कर दिया।

देश में पहले ही खुल चुकी है डिजिटल यूनिवर्सिटी

देश में पहली डिजिटल यूनिवर्सिटी फरवरी 2021 में ही केरल में खुल चुकी है। केरल के टेक्नोसिटी में देश की पहली डिजिटल यूनिवर्सिटी की स्थापना है।

केरल में डिजिटल यूनिवर्सिटी की स्थापना दो दशक पुराने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट केरल (IIITM-K) को अपग्रेड करके है।

केरल की डिजिटल यूनिवर्सिटी पोस्ट ग्रैजुएट प्रोग्राम और विभिन्न डिजिटल टेक्नोलॉजी के क्षेत्रों में रिसर्च कोर्स उपलब्ध कराती है।

ये यूनिवर्सिटी कम्प्यूटर साइंस, इंफॉर्मेटिक्स, अप्लाइड इलेक्ट्रॉनिक्स एंड ह्यूमैनिटीज के साथ-साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, ब्लॉकचेन, साइबर सिक्योरिटी, डेटा एनालिटिक्स समेत अन्य इंडस्ट्री आधारित कोर्स उपलब्ध कराती है।

देश की दूसरी डिजिटल यूनिवर्सिटी की स्थापना राजस्थान के जोधपुर में की जा रही है। जोधपुर डिजिटल यूनिवर्सिटी का निर्माण 30 एकड़ क्षेत्र में करीब 400 करोड़ की लागत से किया जा रहा है।

जोधपुर डिजिटल यूनिवर्सिटी में ट्विन टावर की शक्ल में बनने वाले कैंपस में खिड़कियों की जगह विंडोज मैट्रिक्स नजर आएंगे।

दुनिया में कई यूनिवर्सिटीज उपलब्ध करा रही हैं डिजिटल डिग्रियां |

31 January 2022

EPS 95 इपीएस95 पेंशनर्स अपना हर संभव प्रयास कर थक चुके है

EPS 95 इपीएस95 पेंशनर्स अपना हर संभव प्रयास कर थक चुके है 



परम आदरणीय

प्रधान मंत्री,जी,

भारत,सरकार,न्यू दिल्ली।

आदरणीय महोदय,

   हम इपीएस95 पेंशनर्स अपना हर संभव प्रयास कर थक चुके है ।हमने 2017 से अपनी पेंशन वृद्धि के लिए संघर्ष,अनुमया विनय,जनसंपर्क,धरना प्रदर्शन ,सांसदों,मंत्री गण से संपर्क किया गया । माननिया सांसद मथुरा के नेतृत्व में आपसे दो बार प्रतिनिधि मंडल  के माध्यम से मुलाकात भी की गई,महोदय द्वारा पेंशन वृद्धि हेतु आश्वासन भी दिया गया और इसी कढ़ी में आप द्वारा पीएमओ कार्यालय के राज्य मंत्री माननीय जितेंद्र सिंह को पत्रावली पर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए गए,पर  अभी तक हमे मायूसी ही हाथ लगी है।

मान्यवर वर्तमान महगाई के इस दौर में हमे 1000 से3000 के मध्य पेंशन प्राप्त हो रही है जो वृद्धावस्था में एक बार दवा के साथ मेडिकल चेकअप के लिए तक पर्याप्त नहीं है।बाकी घर की जिम्मेदारियों को कैसे पूरा  करें ये यकछ प्रश्न  हमारे वजूद को समाप्त किए हुए है,हम पूरी तरह से टूट चुके हैं,थक चुके है,जब हम देखते है कि हमारे एमएलए,सांसद,मंत्री लाखों के  भत्ते,पेंशन,वेतन प्राप्त कर तरह तरह के निः शुल्क सुविधाएं  भी उठा रहे हैं और हम इपीएस95 पेशनर जिन्होंने अपनी युवा अवस्था के तीस बत्तीस वर्ष राज्य/केंद्र सरकार की समर्पित भावना से सेवा की,अपने वेतन से पेंशन की मद में कटौती भी कराई हमारे साथ पेंशन का दिखावा के मात्र हमे छला जा रहा है।ऐसा नहीं है कि ईपीएफओ के पास फंड नहीं है अगर ऐसा है तो वोह रेलाइस जैसी कंपनियों मै 2500 करोड़ की धनराशि का निवेश कैसे कर सकता है?

   हम इस बात से कतई कुछ लेना देना नहीं की ईपीएफओ पेंशन वृद्धि के मामले को कैसे टाल रहा है,सुप्रीम कोर्ट कैसे तारीख पे तारीख दे वृद्ध जनों की कमर तोड़ रही है।हमे तो आपकी इतनी कृपा चाहिए कि हमे7500/+डी. ए. व चिकित्सा सुविधा अनुमन्य कर दी जाय,हमे पूर्ण विश्वास है कि आप हमारी उक्त मांग को स्वीकार कर हम 65 लाख इपीएस95 पेंशनर को सम्मानपूर्वक जीवन यापन का अवसर प्रदान करेंगे।

   कोटि कोटि धनयवाद।

शमशुल हसन सिद्दीकी

जोनल कोर्डिनेटर

राष्ट्रीय संघर्ष समिति,लखनऊ

28 January 2022

આજરોજ EPFO ઓફિસ ,આદીપુર ખાતે પેન્સન વધારવા માટેનું આવેદન પત્ર આપ્યું

 આજરોજ EPFO ઓફિસ ,આદીપુર ખાતે પેન્સન વધારવા માટેનું આવેદન પત્ર આપ્યું

તા.25,01,22
ના.પત્રો અભિયાન ઝુંબેશ ના ભાગરુપે મા.શ્રી કમિશનરશ્રી પી.એફ.) ભવિષ્યનીધી સંગઠનની કચેરી રાજકોટ. મારફતે સંગઠનની કચેરી આદીપુર કચ્છને મા.શ્રી મોદી સાહેબ ના નામજોગ આવેદન પત્ર  પાઠવવામા  જેમા હાજર રહેલ માશ્રી હોદેદારશ્રીઓ 
1.મા.શ્રી હસમુખભાઇ મોદી
2.મા.શ્રી.મુકેશભાઇ ત્રિવેદી ડેરી નિગમ માધાપર 
3.માશ્રી.એચ.જી.ખારોડ.
4.મા.શ્રી પદિપભાઇ ચક્વતિં
5.મા.શ્રી.એ.એચ.ઠક્કર 
6.મા.શ્રી.પી.પી.સેવક.
7,મા.શ્રી,એમ.સી.મોદી
8.મા.શ્રી.ડી.એસ.સિસોદીયા
9. એ.કે.ગઢવી
10.શ્રીમતિ.પી.એન.મહેતા
ખાસઃ નત મસ્તકે  વંદન કરીએ છીએ
(નારી શકિત માતૃ શકિત) પ.પુ બહેનને આમ તમામને કોટી કોટી વંદન ખુબ ખુબ  આભાર  સહ.અભિનંદન આભાર સહ
આપના વિશ્વાસુ
આર.સી.પટેલ તથા.બી.કે.ચૌહાણ માધાપર કચ્છ ભુજ.

EPS 95 Pensioners का एलान अब की बार NOTA पर वोट करेंगे

 EPS 95 Pensioners का एलान अब की बार NOTA पर वोट करेंगे 


प्रति,

संपादक/संचालक,

देशके सभी वृतपत्र मीडिया/दैनिक वृतपत्र,

विषय :-ई पी एस ९५ योजना के तहत परेशान हुये लाभार्थियों द्वारा आनेवाले चुनावो मे मतदान नहीं करने का निर्णय  मा. महामहिम राष्ट्रपती, पंतप्रधान, और मुख्य न्यायाधीश जी को लिखे संकल्प पत्र प्रसिद्धि हेतु। कोशियारी क़ानून सुधार अहवाल की सभी सुविधा लागू करके, आज के केंद्रीय निवृत्ति धारके अनुसार   रूपये  ९०००-०० + महंगाई भत्ता असंघटीत  क्षेत्रके कर्मचारी/निव्रुत्त धारको भी बिना भेद भाव के  लागू हो अन्यथा नोटा का प्रयोग चुनाव होने ५ राज्यों  से ही शूरु।

सन्दर्भ:—(१) जावक पत्र क्रमांक एन.के.एस. एस./२१०१/२२ दिनांक २१-०१-२०२२।

              (२)दिनांक १६ नवंबर २०२१ को काला दिन ,निषेध दिन के मनाते  हुये देशके तहसीलदार,ज़िल्हाधिकारी,विभागीय आयुक्तो द्वारा केन्द्र सरकार को भेजा गया है ,

महोदय,

उपरोक्त विषय एवंम सन्दर्भ पत्रों के अनुसार  हमारी  मांगों की पूर्तिके लिये सन २०१२ से अनेक आंदोलन ,लाखों का पत्रव्यवहार भी किया गया है।गरीबी और इलाज न होनेसे सन  २०१७ से अभी तक करीब करीब तीन लाख निवृत्ति धारकों की मृत्यु हो चुकी है ।करोना जैसी  वैश्विक महामारीमे बच्चों कि नोकरीयाँ छूटी ,इसके के बावजूद कानून में सुधार नही होनेसे यह संकल्प पत्र निवृत्त कर्मचारी (१९९५) राष्ट्रीय समन्वय समिती, मुख्यालय नागपूर द्वारा लिखा गया है।

असंगठित क्षेत्र के  कामगारों पर नियमित होने वाले अन्याय से परेशान होकर असंघटित १७.२० करोड कर्मचारी और उनके ऊपर निर्भय परिजनो का मत चाहिये तो संघटित कर्मचारीयोंके कि तरह पेन्शन रु. ९०००-०० + महंगाई भत्ता बहाल हो । गत २६ सालोंसे प्रलंबित कानूनमे सुधार करके भगतसिंग कोशियारी अहवाल लागू हो अन्यथा NOTA(None of the above किसी को मतदान नही)का पर्याय चुना जायेंगा ।

सन २०१३ से मा.  कोशियारी, राज्यसभा सुधार अहवाल क्रमांक 147 के तहत गत 26 सालोंसे क़ानून में दुरुस्ती जो नहीं हुई है वह हो इसी एक मात्र मुख्य उद्देश्य से मा. श्री प्रकाश जी जावड़ेकर ,राज्यसभा सदस्य जी द्वारा पिटीशन दायर कियी थीं। सभी केन्द्रीय पक्षप्रमुखों के ख़ासदारों ने भी   उसे अनुमति दियी गई और उसमें शासन के सचिव स्तर के मान्यवर सदस्यों की नियुक्तियाँ करके संन २०१३मे चुनावो पूर्व अहवाल सादर हो इसके लिये  मंजूर दियी गयीं और  संविधानिक समितीने वह काम बहुत ही अछी तरह निभाया है। इस के लिये केन्द्र सरकार लाखों लाखों धन्यवाद पात्र है।

 
close