23 September 2020

All About Sultanpur National Park, District Gurgaon ( Gurugram )

 All About Sultanpur National Park, District Gurgaon ( Gurugram )


We have visited this wonderful Place and found very calm place . It is place where you can see many birds with different activates.

This Place will give you relax, Knowledge and  entertainment .

You can get many details like location, Distance etc information on internet but to get real experience about this place visit the below video .  Go to this place and enjoy your moment this place is awesome for Nature Lover .


EPS 95 के मसले में दो मोर्चों पर संघर्ष जारी है, EPS-95 Pension

 EPS 95 के मसले में दो मोर्चों पर संघर्ष जारी है, EPS-95 Pension 


EPS95

बस एक मिनट चाहूंगा मित्रों का
आज EPS95 के मसले में दो मोर्चों पर संघर्ष जारी है।एक सड़क की लड़ाई तो दूसरी कोर्ट के जरिए लड़ाई।एक न्यूनतम को बढ़ाने तो दूजी उच्चत्तम पेंशन हासिल करने।किसी का महत्व एक दूसरे से कम नहीं है।एक में नतीजे कब तक मिल सकेंगे कोई नहीं कह सकता तो दूसरे में नतीजे पेंशनरों के शक्ति प्रदर्शन पर आधारित है।पहला सरकार की हठधर्मिकता के कारण न्यायपालिकाएँ के सहारे है तो दूसरा सरकार की रहमोकरम पर ।
शायद संसदीय चुनाव के मद्देनजर इसमें जल्द ही कोई सकारात्मक नतीजे देखने को मिल भी जाएं पर न्यायपालिकाओं की ऐसी कोई मजबूरी फिलहाल नजर नहीं आती कि रातोरात कोई फैसला पेंशनरों के पक्ष में कर ही दे।हम में से ऐसे बहुत से हैं जिनकी सोच है कि पेंशन के मुद्दे को कुछ कर्ताधर्ता अपने व्यक्तिगत स्वार्थ के नजरिये को सर्वोपरि मान कर कार्य कर रहे हैं....लेकिन खुल कर कोई बोल नहीं कह पाता कि वो कैसे? लेकिन बहुतेरों का ये भी मानना है कि जो भी हो पेंशनरों को इन्तेजार केवल और केवल समस्त प्रयासों के अंतिम अंजाम का है कि उनकी मांगे मान ली जाये बस और कुछ नहीं चाहिए ।
उन्हें इस बात से कोई सरोकार नहीं है कि कौन क्या कर रहा है,कैसा कर रहा है,जो कोई भी जैसा भी कर रहा है,उसका अभिनंदन उसका आभार। ,कोई आंतरिक राजनीति में न खुद उलझना चाहता न किसी को उलझना चाहता।
बहुतों ने तो यहाँ तक मान भी लिया है कि अब जो भी होना है ऊपरवाले की कृपा से ही होना है।इसलिए हमारी भलाई अब इसी में हैं कि बस शांति से इन्तेजार करे,विगत तीन चार सालों से जो उनसे करते बना वो सब कर के देख लिया है और बस मन में विश्वास बनाये रखना है कि मेहनत करने में कोई कसर नही छोड़ी गई है तो नतीजे भी अच्छे ही होंगे। इससे ज्यादा क्या कहा जाय, कुछ बचा ही नहीं किसी के पास कुछ कहने को।
हां इसके अलावा हमारे किसी मित्र को लगता है कि अभी भी बहुत कुछ कहने को बाकी है तो में अपने इस पोस्ट के माध्यम से उनका दिल से स्वागत करना चाहूंगा,चूंकि ये मामला एक अकेले का नहीं है लाखों लाखो की आशाएं इससे जुड़ी हैं,सामने आएं अपने विचारों से सभी मित्रों को अवगत अवश्य करायें
अपना कीमती एक मिनिट देने के लिए शुक्रिया मित्रों.

A Post by EPS-95 Pensioners

EPS 95 in Lok Sabha : Mrs.Navneet Ravi Rana, MP,Amravati raised the issue of EPS95 pension

 EPS 95 in Lok Sabha : Mrs.Navneet Ravi Rana, MP,Amravati raised the issue of EPS95 pension 

** This information is available in English and Hindi Both the Languages **  यह जानकारी आप को हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओँ में प्राप्त होगी। **

EPS95 पेंशन धारकों का उठा लोकसभा में मुद्दा:-


*मा.श्रीमती नवनीत रवि राणा, सांसद अमरावती(महाराष्ट्र) ने दिनांक 22.9.2020 को लोकसभा में EPS95 पेंशन धारकों का मुद्दा प्रभावी रीति से उठाया.


*उन्होंने कहा कि यह पेंशन धारक काफी दिनों से आंदोलन कर रहें हैं, मा. श्रममंत्री महोदय से भी संघर्ष कर रहें है,कोर्ट में भी जीत कर आये हैं, इन्हें पेंशन के नाम इतनी कम पेंशन मिलती है कि जिससे इनका जीवन यापन संभव नही हो सकता.यह पेंशन धारक अपना हक मांग रहे है .


पेंशन फण्ड में इनकेें करीब 5 लाख करोड़ रुपये जमा है व यह पेंशन धारक केवल 7 से 8 हजार पेंशन की मांग कर रहे है .... इत्यादि.
*ज्ञातव्य हो इंजी.कविश जी डांगे, राष्ट्रीय मुख्य न्यायिक सलाहकार के नेतृत्व में NAC अमरावती टीम ,मा. संसद सदस्या को पहले ही इस विषय पर निवेदन दे चुकी हैं व इसी विषय पर मा. कमांडर अशोक राऊत ,NAC चीफ ने भी मा. महोदया से ही चर्चा की थी.


*मा. सांसद महोदया के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए NAC चीफ ने यह संदेश भी उन्हें भेजा🙏🙏*NAC की अमरावती टीम को भी शत शत नमन🌹💐VDO व संदेश👇👇👇


Raised the issue of EPS95 Pensioners in Lok Sabha:-

* Hon.Mrs.Navneet Ravi Rana, MP,Amravati (Maharashtra) raised the issue of EPS95 pension holders in Lok Sabha on 22.9.2020 effectively.


* Hon. MP said that these pension holders have been agitating for a long time,they are also struggling with the Labor Minister, they have won in the court, they get such a meagre amount of pension that they cannot live.


* These pension holders are demanding for their rights. About Rs.5 lakh crore deposited in the pension fund and these pension holders are only demanding for Rs.7 to 8 thousand pension..And so on.


* It may be noted that the NAC Amravati Team under the leadership of Er.Kavish Ji Dange, National Chief Legal Adviser, already met Member of Parliament and made a request on this subject and Hon. Commander Ashok Raut, NAC Chief also discussed on this issue.


*Message sent by NAC Chief expressing gratitude to the Hon. MP, Mrs. Navneet Ravi Rana🙏🙏🙏 * Salute to the Amravati team of NAC also🌹💐

VDO and Message

👇👇👇


22 September 2020

A Trip of Rameshwar Varanasi - बनारस आये तो जरूर जाये रामेश्वर, वाराणसी

 A Trip of Rameshwar Varanasi - बनारस आये तो जरूर जाये रामेश्वर, वाराणसी 

दोस्तों ! अगर आप वाराणसी में रहते है या घूमने आते हैं,तो एक बार रामेश्वर महादेव के दर्शन जरूर करे। शहर से करीब 15 -20 किलीमीटर यह एक पवित्र स्थान हैं। जहां से वरुणा नदी हो कर गुजरती हैं। 

कुछ जरूरी बाते यहां के बारे में निचे हैं।  

  1. रामेश्वर द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से है। 

  2. इनका मूल स्थान तमिलनाडु में है। काशी में प्रसिद्ध रामेश्वर मंदिर पंचक्रोशी यात्रा मार्ग पर है

  3. इस मंदिर परिसर में कई देवी देवता स्थापित हैं। मान्यता के अनुसार श्रीराम ने अपने भाइयों के साथ पंचक्रोशी यात्रा किया था। 

  1. सभी ने एक-एक शिवलिंग की स्थापना की थी। 

  2. यह मंदिर विशिष्ट दक्षिण भारतीय शैली में निर्मित किया गया है।

  3. कार्तिक पूर्णिमा को श्रद्धालु वरुणा नदी को हिन्द महासागर की पाल्क खाड़ी मानकर विशेष पूजा अर्चना करते हैं।

और अधिक जानने के लिए आप निचे के वीडियो को जरूर देखे।  धन्यवाद !





श्रम कानून संबंधी तीन विधेयक, सरकार ने किया श्रम सुधार का दावा, क्या-क्या है फायदे ?

 श्रम कानून संबंधी तीन विधेयक, सरकार ने किया श्रम सुधार का दावा 

श्रम एवम रोजगार मंत्री श्री संतोष गंगवार पेश करेंगे 3 विधयेक।  आइये जानते है , क्या है इन 3 विधेयकों में जिसका विरोध कर रहे है श्रम सघठन। 

1. राष्ट्रीय स्तर पर न्यूनतम वेतन तय किया जाएगा, राष्ट्रीय फ्लोर लेवल का वेतन मिलेगा.

2. भारत सरकार एक परिषद का गठन करेगी, जो प्रतिवर्ष न्यूनतम सैलरी का आकलन करेगा. वेतन का निर्धारण भौगोलिक स्थिति और स्किल के आधार पर होगा,15 हजार रुपये न्यूनतम वेतन फिक्स किये जाने की संभावना है.



3. कंपनियों को वेतन समय पर देना होगा. महीने की 7-10 तारीख तक कर्मचारी को वेतन हर हाल में देना होगा


कई मज़दूर संघ इस विधेयक का विरोध कर रहे है। उनका कहना है ये विधेयक मजदूरों के खिलाफ है। 

Enhancement of Minimum Pension 3000+DA EPS-95 like other pensions EPS 95

 


Let me bring to the notice of all that a large number of epf pensioners who retired or left service for different reasons before 2003.are drawing a paltry 1000 rs per month. Their pension contribution was deducted on rs.5000 or 6500 and their salary was. Also below 10000 for workers generally.


They are therefore will not be much benefited even if pension is recalculated on the basis of actual salary. Therefore we must ask for an enhancement of minimum pension to 3000 to be subject to DA like other pensions.

We have to make them appreciate that even social pension by many state governments are more than 1000 and Kerala government has increased it to 1400. Let us unite together to get enhanced pension on the basis of actual salary with minimum pension initially fixed as 3000.


Let us move a signature campaign online. Results should come before state elections in 2021. Most members due to their age factor may not be able to participate in physical agitations but we. Can force the governments with our voting rights.


We will also pressurize our MPs. Let us hope that government will open their eyes finally and honor the epf pensioners (A Post By Pensioners )

21 September 2020

EPS 95 Pensioners आत्मनिर्भर भारत की शुरुआत हम ई.पी.एस ९५ पेंशनर्स के साथ EPS-95/EPF Members

 EPS 95 Pensioners आत्मनिर्भर भारत की शुरुआत हम ई.पी.एस ९५ पेंशनर्स के साथ EPS-95/EPF Members



आदरणीय पंतप्रधान,
श्री नरेंद्र मोदीजी,
भारत सरकार

विषय:- सर आपके आत्मनिर्भर भारत की शुरुआत हम ई.पी.एस ९५ पेंशनर्स के साथ हो बस यही गुजारिश.

आदरणीय सर,
                  आपने जब से आत्म निर्भर भारत का नारा दिया है हम सेवानिवृत्त, बूढ़े, बेसहारा पेंशनर्स के जीवन में खोई हुई आत्मनिर्भरता की भावना जैसे पुन: जागृत हो गई हो जैसे महसूस हो रही है. 
सर हम आपको याद दिलाना चाहते है हम ६५ लाख ई.पी.एस ९५ पेंशनर्स आझादी के बाद से पी.एस.यू, निजी क्षेत्र में बड़ी ईमानदारी और मेहनत से ३०-३५ वर्ष लगभग सेवा करते आए है. सर कम तनख्वाह होने के बावजूद भी हम अपने मासिक उत्पन्न में से पी.एफ में नियमित तौर पे अपना अंशदान बिना पूछे बेझिझक कटवाते आए है.
क्यूंकि हमे अपने देश की सरकार और न्यायप्रणाली पर पूरा भरोसा था पर सेवानिवृत्त होने के बाद हमारा भरोसा पूरी तरह चकनाचूर हो गया, किसी को ५०० किसी को २०० किसी को ८०० ऐसे लगभग ज्यादा से ज्यादा २५०० तक प्रतिमाह पेंशन मिल रही है पिछले २० सालों से इस महंगाई से टक्कर देने में असमर्थ हो रहे है अपना दर्द अंदर ही अंदर समेटे हुए जीते आए है. 
पर सर सच कहु आपके आत्मनिर्भर भारत के नारे ने हम गरीब पेंशनर्स को एक छोटीसी आशा की किरन दिखाई दे रही है सर आप ही सोचो जरा अपने जीवन में ३०-३५ वर्ष मेहनत करके अपने देश के तरक्की में अपना पूरी ईमानदारी से योगदान देकर भी अगर कोई बुजुर्ग पेंशनर आत्म निर्भर नही होता है तो इसमें देश का और देश के न्यायप्रणाली का अपमान नही होगा क्या? 
सर हम सब ६५ लाख ई.पी.एस ९५ पेंशनर्स आपकी ओर समस्त भारत सरकार की और आशा भरी नजरों से देख रहे है उम्मीद है भारत के पंतप्रधान और समस्त भारत सरकार हम ई.पी.एस ९५ पेंशनर्स को जरुर आत्मनिर्भर बनाके हमे इंसाफ दिलाएगी 🙏🙏
धन्यवाद सर 🙏🙏,

आपका,
सुदर्शन भगवानसिंह बैस,
ई.पी.एस ९५ पेंशनर्सपुत्र
+९१-८३८०९४२३३०

20 September 2020

Humble Appeal by EPS 95 pensioners, Are the worst sufferers !

 Humble Appeal by EPS 95 pensioners, Are the worst sufferers ?


Humble Appeal
We all, EPS 95 pensioners, r the worst sufferers, however I don't think anyone of u is suffering more than me.


I took VRS in 1999 as DGM,from a CPSU commuted 1/3rd, as per extant rules then( more than 15yrs)
Further can't walk, talk distinctly even can't sign due to TREMOR rendered by 'Cerebellar Ataxia' from 2002 till now.last position held 'GM' in pvt sector..


Had to retire in 2002 for medical ground. Lost last 8yrs' of golden service period.
To make matter worse I get a pension as low as Rs 820/month n virtually finding it impossible to sustain with hefty medical bills.
While airing grievances I will request u to kindly rise above everything n pay heed to Hon'ble PM's Advice to display our unity.


I hold no brief for him, but if the nation survives only then would it b possible to ventilate our constraint for redressal.

A Post by Sudipta Madhab Basu (EPS 95 Pensioners)

आवश्यक सूचना : 16 अक्टूबर सुप्रीम कोर्ट की तारीख है,ईपीएस 95 का फैसला आना है

 आवश्यक सूचना : 16 अक्टूबर सुप्रीम कोर्ट की तारीख है,ईपीएस 95 का फैसला आना है 

चूंकि 16 अक्टूबर सुप्रीम कोर्ट की तारीख है,ईपीएस 95 का फैसला आना है।
इसलिए मीटिंग 11 तारीख को न होकर 18 अक्टूबर 2020 को होगी।



11 बजे EPF95 की मीटिंग रावतपुर बस स्टेशन में होगी। अपने सभी सदशयों को नोट करादें।

Twitter -


कृपया ध्यान दे !

उक्त जानकारी प्रदीप श्रीवास्तव उत्तर प्रदेश प्रांतीय अध्यक्ष द्वारा प्राप्त 

ईपीएस 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति उत्तरप्रदेश

EPS 95 Pension - See How it is Being Dealt in Parliament ?

 EPS 95 Pension - See How it is Being Dealt in Parliament ?


EPS95


See how it is being dealt in Parliament !


Well if these are the correct and current status of pension cases which the government reported to have hidden the truth in the parliament, 

Who has restricted our legal stalwarts to bring these into the knowledge of Hon'ble SC to get the pending cases expedited, specially when the gravity of Corona is at rampet through out the country being accepted in own government datas, 

Court and everyone knowns well that all the petitioners are old aged senior citizens who are soft targets of such dreadful pandemic and are leaving to heavenly aboard every now and than.

The government may have several pretexts to delay the litigations for her benefits, what what pretext a court can have if such realities are professed before her...

Why our mouth is shut and hands are tight before the Hon',ble Supreme Court or we don't have any provisions of Law in our country to restrict such i'll wills in legal proceedings which obviously leads to injustice in such cases ?


A Post by EPS 95 Pensioners : Anil Kumar Namdeo

Request for hike in minimum Pension with DA, Sri Narendra Modiji, Hon'ble prime minister of India

 Request for hike in minimum Pension with DA, Sri Narendra Modiji, Hon'ble prime minister of India BY Email


By email  20th September 2020

To 
 Sri Narendra Modiji ,
 Hon'ble prime minister of India ,
 New Delhi .
   
 Sub : Request for hike in minimum Pension with dearance allowance , reg .
Respected sir ,

The majority of EPS 1995 pensioners accounting in lakhs  , who have  NO  SCOPE  altogether for higher pension under the definition of EPS 95 pensionable service and ALSO  WHO  HAVE GOT  REFIXATION  OF  HIGHER PENSION  ON  ACTUAL  WAGES TOO , WITH  NO  MUCH DIFFERENCE   UNDER  HONBLE  SUPREME COURTS's  ORDERS , BEING  UNBENEFITED  VIRTUALLY  ARE  IN  DIRE  NEED OF HIKE  IN  MINIMUM PENSION FOR  BETTER  SURVIVAl  WITH HUMAN DIGNITY , 
Suffering with meagre pension around  Rs 3000 that has made them miserable with  DEPENDANCY  ON  OTHERS that speaks of pitiably.
 
    In the context of  THIS POSITION  the hon'ble govt , with the concern of these senior ,very senior citizen EPS 95 pensioners for their welbeing and basic  maintenance of livilihood with socio-economic  security ,  kindly have to have human approach on settlement of this  burning and tragic issue by granting a liveable pension linked with dearance allowance  with it's descretionary powers ,  desirably  not waiting for the judiciary intervention as was done in the year 2014 .
   We again appeal to your kindself with foremost request for the grant of the relief being sought by the pensioners settled across the country .

     With high regards 
  Sincerely yours 
ShamRao , National  secretary ,
EPS 95 pensioners coordination committee .
BIDAR . 585401 , Karnataka .

MDU Rohtak Latest News 2020 : 21-25 सितम्बर के बीच कर सकता Online Exam के डेट का एलान Final Year

 MDU Rohtak Latest News : 21-25 सितम्बर के बीच कर सकता  Online Exam के डेट का एलान Final Year :


कोरोना काल में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद विश्वविद्यालयो पर फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स का एग्जाम करवाने का दवाव है।  इसी के मद्दे नज़र कई विश्वविद्यालय अब एग्जाम करवाने की तयारी शुरू कर चुके है। 


विश्वविद्यालय विद्यार्थीओ की समस्याओ को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों विकल्प दे रहे है। 



हालकि ऑनलाइन विकल्प उन स्टूडेंट्स के लिए बहुत मददगार है जो शहर से बाहर या किसी अन्य प्रदेश से है। हायर एजुकेशन में कई स्टूडेंट्स के यहां छोटे बच्चे है इन वजहों से ऑनलाइन विकल्प स्टूडेंट्स को बहुत लुभा रहा है। 

स्टूडेंस्ट इस परिस्थिति में घर से बाहर एग्जाम देने में जाने से डर रहे है। 

आप को बता दें के MDU University ने भी अपने स्टूडेंट्स को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों विकल्प का ऑप्शन दिया था। जो की स्टूडेंट्स के द्वारा चुना जा चूका है। 



अब इस बात की काफी संभावना बनती है आने वाले हफ्ते में MDU University अपने एग्जाम के डेट का एलान कर दे। 

 
close