26 February 2021

आर्थिक मदद के रूप मे रु.3000=00 प्रति मंडल के हिसाब से प्रान्तीय कार्यकारणी के द्वारा तय किया गया है EPS 95

आर्थिक मदद के रूप मे रु.3000=00 प्रति मंडल के हिसाब से प्रान्तीय कार्यकारणी के द्वारा तय किया गया है EPS 95 



*राष्ट्रीय संघर्ष समिति उत्तरप्रदेश*

सभी मंडल अध्यक्ष

मंडल आजमगढ़, वाराणसी, प्रयागराज, लखनऊ, फ़ैजाबाद, बरैली, मेरठ एवं आगरा 

महोदय

राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार राष्ट्रीय संघर्ष समिति उत्तरप्रदेश के द्वारा दिनांक 21-03-2013 को कानपुर महानगर मे उत्तर क्षेत्र सम्मलेन का ( उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली एवं राजस्थान के प्रतिनिधि उपस्तिथि होंगे )आयोजन करना निश्चित कर दिया गया है !

आयोजन के खर्च के रूप मे (आर्थिक मदद ) के रूप मे रु.3000=00 प्रति मंडल के हिसाब से प्रान्तीय कार्यकारणी के द्वारा तय किया गया है जिसको जमा करने की जिम्मेदारी मंडल अध्यक्ष की होंगी, (सदस्यता शुल्क से या व्यतिगत रूप से ) एवं ( व्यतिगत रूप से भी कोई आर्थिक मदद करना चाहता है तो करा सकता है  क्युकी राष्ट्रीय संघर्ष समिति हमेशा 65 लाख पेंशनर के हित मे हमेशा प्रयासरत रही है, और आपका कर्तव्य भी है की आप सहयोग करे, इसके साथ ही साथ सभी की उपस्तिथि भी आवश्यक है ), आर्थिक मदद श्री ओम शंकर तिवारी जी राष्ट्रीय सचिव के खाते मे हस्तात्रित कराये!

*राष्ट्रीय संघर्ष समिति का अधिवेशन*

दिनांक - 21-03- 2021

दिन - रविवार

स्थान - निश्चित कर सूचित किया जायेगा

समय - 10 बजे से शाम 5 बजे तक

*मुख्य अतिथि - माननीय सांसद श्री सत्यदेव पचौरी, लोकसभा महानगर कानपुर*

*नेतृत्व माननीय कमांडर श्री अशोक राउत राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय संघर्ष समिति*



राष्ट्रीय संघर्ष समिति उत्तरप्रदेश आपका हमेशा कृतज्ञ रहेगा!

*आर्थिक सहयोग को जमा कराकर उसकी रशीद की फोटो कॉपी की  प्रति प्रान्तीय अध्यक्ष के वाट्सप नो 7007977146 पर सुचना अवश्य दे!*

धन्यवाद

*खाता बिबरण*


Name : Om Shankar Tewari


A/C no : 1627000400089029


IFSC कोड : PUNB0162700


Branch :- पंजाब नेशनल बैंक जोगेश्वरी कानपुर (उत्तरप्रदेश )

Pin- 208002


निवेदक

प्रदीप श्रीवास्तव

प्रान्तीय अध्यक्ष उत्तरप्रदेश

21 February 2021

eps95 संघर्ष समिति कानपुर मंडल सभी सदस्यों से अनुरोध

eps95 संघर्ष समिति कानपुर मंडल सभी सदस्यों से अनुरोध 


*राष्ट्रीय संघर्ष समिति कानपुर उत्तरप्रदेश*
*राष्ट्रीय संघर्ष समिति कानपुर मंडल सभी सदस्यों से अनुरोध है माह फरबरी की मासिक बैठक दिनांक 22-02-2021 को 11 बजे राउतपुर बस स्टैंड पर होना निश्चित किया गया है, जिसमे होनेवाली अब तक प्रगति पर बिशेष रूप से चर्चा की जाएगी *
धन्यवाद
ओम शंकर तिवारी
राष्ट्रीय सचिव एवं मंडल अध्यक्ष
कानपुर मंडल


 

eps 95 कानपुर मंडल सभी सदस्यों से अनुरोध है

 eps 95  कानपुर मंडल सभी सदस्यों से अनुरोध है


*राष्ट्रीय संघर्ष समिति कानपुर उत्तरप्रदेश*
*राष्ट्रीय संघर्ष समिति कानपुर मंडल सभी सदस्यों से अनुरोध है माह फरबरी की मासिक बैठक दिनांक 22-02-2021 को 11 बजे राउतपुर बस स्टैंड पर होना निश्चित किया गया है, जिसमे होनेवाली अब तक प्रगति पर बिशेष रूप से चर्चा की जाएगी *


20 February 2021

eps-95 पेंशन उपस्थित हुए समस्त वक्ताओं ने आशा जताई है

 eps-95 पेंशन उपस्थित हुए समस्त वक्ताओं ने आशा जताई है

आज दिनांक 19 फरवरी 2021 को दिन के 12:00 बजे राष्ट्रीय संघर्ष समिति की एक सभा पुराना बस अड्डे पर संपन्न हुई सभा की अध्यक्षता श्री ए के अरोड़ा  मंडल अध्यक्ष द्वारा की गई सभा में श्री ओपी शर्मा जिला सचिव श्री राम लांबा कोऑर्डिनेटर बरेली मंडल श्री मेहरोत्रा जी श्री सक्सेना  श्री यूसी   जोहरी द्वारा विचार व्यक्त किए गए.


 आज की सभा में काफी संख्या में eps-95 पेंशन उपस्थित हुए समस्त वक्ताओं ने आशा जताई है की राष्ट्रीय संघर्ष समिति के केंद्रीय नेतृत्व के सफल प्रयास से हम लोग शीघ्र कामयाब होंगे सभा में उपस्थिति के लिए समस्त साथियों का अपने-अपने स्तर से प्रयास रहा अंत में श्री अरोड़ा जी की के अध्यक्षीय भाषण के पश्चात सभा का समापन हुआ श्रीराम लांबा कोऑर्डिनेटर बरेली मंडल राष्ट्रीय संघर्ष समिति 


19 February 2021

राष्ट्रीय संघर्ष समिति आजमगढ़ उत्तरप्रदेश : नेतृत्व मे कामयाबी का भरोसा भी व्यक्त किया गया

 

राष्ट्रीय संघर्ष समिति आजमगढ़ उत्तरप्रदेश : नेतृत्व मे कामयाबी का भरोसा भी व्यक्त किया गया

*राष्ट्रीय संघर्ष समिति आजमगढ़ उत्तरप्रदेश*
आजमगढ़ मंडल की  मासिक बैठक दिनांक 18-02-2021 को रोडवेज बस स्टैंड पर श्री अवनि राय मंडल अध्यक्ष के अध्यक्षता मे संपन्न हुआ, और संचालन श्री ओमकार तिवारी मंडल संयोजक द्वारा किया गया! बैठक मे .


 *राष्ट्रीय संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री अशोक राउत जी* के नेतृत्व मे की जाने वाली प्रयास की प्रशंसा की गयी और उनके नेतृत्व मे कामयाबी का भरोसा भी व्यक्त किया गया!
उक्त बैठक मे  *राष्ट्रीय सचिव श्री ओम शंकर तिवारी जी कानपुर, प्रान्तीय अध्यक्ष श्री प्रदीप श्रीवास्तव, बलिया, कार्यकारिणी अध्यक्ष ( मध्य क्षेत्र ) श्री के. एस तिवारी जी लखनऊ, मंडल अध्यक्ष गोरखपुर श्री उमेश चंद्र गुप्ता, मंडल अध्यक्ष आजमगढ़,श्री अवनि राय, श्री रामफेर उपाध्याय प्रान्तीय सचिव ( पूर्वी क्षेत्र ) आजमगढ़,मंडल उपाध्यक्ष कानपुर श्री  जयरूप परिहार, मंडल उपाध्यक्ष श्री वी के श्रीवास्तव वाराणसी, मंडल उपाध्यक्ष गोरखपुर श्री वी पी मिश्रा, श्री राम प्रकाश गुप्ता कानपुर,


 श्री उदय प्रतापगढ़ सिंह जिला अध्यक्ष देवरिया, श्री चंद्र शेखर पाठक गोरखपुर, श्री राजेंद्र श्रीवास्तव वाराणसी, श्री ओमकार तिवारी मंडल संजोजक आजमगढ़, श्री कुशल पाल सिंह जिला अध्यक्ष गाज़ीपुर,श्री कमलेश श्रीवास्तव प्रान्तीय संगठन मंत्री (पूर्वी क्षेत्र ), श्री राम जन्म श्रीवास्तव जिला अध्यक्ष बलिया, श्री ओम प्रकाश सिंह बलिया,श्री धर्मनाथ यादव तहसील अध्यक्ष रसडा श्री जनार्दन सिंह संगठन मंत्री आजमगढ़, श्री वी. के मौर्या जिला सचिव आजमगढ़, श्री फौजदार यादव जिला अध्यक्ष मऊ*मुख्य वक्ता के रूप मे उपस्थित रहे!


*श्री ओम शंकर तिवारी राष्ट्रीय सचिव ने अब तक की हुयी प्रगति और राष्ट्रीय नेतृत्व के द्वारा किये गए प्रयास पर बिस्तार से चर्चा की और अस्वासन भी दिया की मार्च मे ही पेंशन बढ़ोतरी की पूरी सम्भावना है, जिसके लिए राष्ट्रीय नेतृत्व और मथुरा टीम के प्रयास से माननीया सांसद श्रीमती हेमामालनी जी पूरा प्रयास कर रही है!*


प्रान्तीय अध्यक्ष श्री प्रदीप श्रीवास्तव के द्वारा संगठन के बिस्तार, सदस्य्ता शुल्क, जिलाबार बैठक पर प्रकाश डाला गया! *राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश के अनुसार पूर्वी क्षेत्र सम्मलेन उत्तरप्रदेश मे होना तय किया गया जिसके स्थान, दिनांक तय करने की जिम्मेदारी सर्वसम्मति से राष्ट्रीय सचिव को दी गयी जो निश्चित कर राष्ट्रीय नेतृत्व के सहमति से सबको अवगत कराएँगे!*
अध्यक्षीय सम्बोधन मे मंडल अध्यक्ष के द्वारा उपस्थित सदस्यों का धनबाद करते हुए संगठन के मजबूती पर जोर दिया  और सभा के समापन की घोषणा की!
धन्यवाद
श्री अवनि राय
मंडल अध्यक्ष आजमगढ़


18 February 2021

Supreme Court of India Advance Cause List for 25.02.2021 issued - 52 EPS'95 Cases

 Supreme Court of India Advance Cause List for 25.02.2021 issued - 52 EPS'95 Cases




Supreme Court of India
Advance Cause List for 25.02.2021 issued - 52 EPS'95 Cases tagged together
7 Cases also listed for 19.02.2021 in Court No. 4
Let us all hope for the best

Please read full details by the below link :



17 February 2021

सभा स्थगिती की सुचना,राष्ट्रीय महासचिव, निवृत्त कर्मचारी (1995)राष्ट्रीय समन्वय समिती

 सभा स्थगिती की सुचना,राष्ट्रीय महासचिव, निवृत्त कर्मचारी (1995)राष्ट्रीय समन्वय समिती

_सभा स्थगिती की सुचना(दि.२१.२.२०२१ और २२.२.२०२१ ) 
मैं, प्रकाश पाठक,राष्ट्रीय महासचिव, निवृत्त कर्मचारी (1995)राष्ट्रीय समन्वय समिती नागपुर की औरसे नम्रतापूर्वक आपसे  निवेदन करता हु की,आज के सभी दैनिक वृत पत्रों  में करोना का प्रादुर्भाव बढनेकी खबरे है।खबरके अनुसार मंगल कार्यालय तथा लाँन मे होनेवाले सभी कार्यक्रमो पर निर्बंध लगाये गये है।

मा.विभागीयआयुक्त,नागपूर,मा.जिल्हाधिकारी,मा.आयुक्त, नागपूर महानगर पालीका की तरफसे  कोरोनाका बढता हुवा प्रादुर्भाव देखते हुये गर्दी रोकने के लिये सक्ती से कार्यवाही और जुर्मानेकी खबरे है।

 

अपनी दिनांक २१.२.२०२१ को केंद्रीय कार्यकारीणी की सभा और दिनांक २२-२-२०२१ की सार्वजनिक सभा(A.G.M) को स्थगित कियाँ जा रहा है। सभाकी व्यवस्था लगभग पूरी होगयी थी लेकिन राज्यसरकार, नागपुर महानगरपालिका की और से करोना के कड़क नियम का पालन करने हेतू और हम सब वृद्ध निवृत्ति धारक ६०से ८० वयो गट के होने से बिचार पूर्वक यह निर्णय लिया जाता है कि दोनो सभाये दि.२१.२.२०२१ और दि.२२.२.२०२१ स्थगीत कियी जाती है,परिस्थिती सामान्य होने के बाद सभा की तारीख सुचीत कियी जायेंगी। आपकी असुविधा के लिये खेद है,क्रुपया सहकार्य करे।
धन्यवाद।
आपका विश्वासु,
 प्रकाश पाठक


Central Working Committee Members,/Office Bearers,Employees Pension Scheme, 95 Coordination Committee

 Central Working Committee Members,/Office Bearers,Employees Pension Scheme, 95 Coordination Committee



To,

The hon'ble,All Office Bearers ,

Central Working Committee Members,/Office Bearers, -------------

Subject :-- Cancellation  Notice   "Central Working Committee Meeting."and A.G M  Nagpur has been cancelled and Postponed.

Respected sir/Madam ,

With reference to the subject cited above that we had cordially invited you to attend C. W.C. Meeting and Annual General Meeting which has to be held at Nagpur D/- 21st February and 22 nd February 2021.As per directives by Divisional Commissioner, DIST.Colletter, and Municipal Commissioner Nagpur. our meetings has been cancelled due to Corona Pendamic.

Very soon the next date will be inform you. Sorry for inconveniences.

             Thanks & Regards

             Yours faithfully

            (Prakash Pathak),

            National General Secretary                          Employees Pension Scheme, 95                 Coordination Committee ,

EPS 95 Pension : मासिक बैठक का मुख्य एजेंडा,अब तक हुयी प्रगति पर चर्चा

 EPS 95 Pension : मासिक बैठक का मुख्य एजेंडा,अब तक हुयी प्रगति पर चर्चा

*राष्ट्रीय संघर्ष समिति आजमगढ़ उत्तरप्रदेश*
मान्यवर
नमस्कार
आजमगढ़ मंडल की  मासिक बैठक दिनांक 18-02-2021 को रोडवेज बस स्टैंड आजमगढ़ 11 बजे आहूत की गयी है जिसमे मंडल के सभी सदस्यों को भी आमंत्रित किया गया,*मंडल के सभी जिले के सदस्य ज्यादा संख्या मे पहुचे*


सरकार के आश्वासन के बावजूद भी बजट मे पेंशन बढ़ोतरी नहीं हुयी पर *राष्ट्रीय संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री अशोक राउत जी* ने विडिओ के माध्यम से अवगत कराया है की इसी बजट सत्र मे ही हमारी मांग पूरी होने की पूरी सम्भावना है  जिससे लोगो मे काफ़ी उत्साह है और उम्मीद भी, सरकार से हमारी मांग अवश्य पूरी होंगी!


उक्त बैठक मे मुख्यरूप सभी *मंडल अध्यक्ष / मंडल सचिव एवं जिला अध्यक्ष /जिला सचिव पूर्वी क्षेत्र से एवं संगठन के बरिष्ठ पदाधिकारीयों *राष्ट्रीय सचिव श्री ओम शंकर तिवारी जी कानपुर, प्रान्तीय अध्यक्ष श्री प्रदीप श्रीवास्तव, बलिया,श्री कौशल किशोर चतुर्वेदी प्रान्तीय सामनवक, कार्यकारिणी अध्यक्ष ( मध्य क्षेत्र ) श्री के. एस तिवारी जी लखनऊ, कार्यकारिणी अध्यक्ष (पूर्वी क्षेत्र )श्री चंद्रभान सिंह प्रयागराज, मंडल सचिव वाराणसी श्री कमलाकर त्रिपाठी, मंडल उपाध्यक्ष गोरखपुर श्री उमेश गुप्ता मंडल अध्यक्ष गोरखपुर * उपस्थित होने की पूरी सम्भावना है!


*मासिक बैठक का मुख्य एजेंडा*
1- अब तक हुयी प्रगति पर चर्चा!
2- मंडल एवं जिले पर मासिक बैठक का आयोजन पर चर्चा!
3-सदस्यता पर चर्चा!
4- सदस्यता शुल्क और सहायता राशि मुख्यालय भेजनें पर चर्चा!
5- आगामी आंदोलन की रुपरेखा पर चर्चा एवं सहमति
6- अन्य मुद्दा आपसी सहमति के आधार पर जो निर्धारित हो!


धन्यवाद
 रामफेर उपाध्याय
मंडल सचिव पूर्वी क्षेत्र
श्री अवनि राय
मंडल अध्यक्ष आजमगढ़


14 February 2021

Justice to the EPS 1995 pensioners for hike of minimum pension : Hon'ble Chief justice of India

Justice to  the EPS 1995 pensioners for hike of minimum pension : Hon'ble Chief justice of India



 To

 Hon'ble Chief justice of India , 

 New Delhi . 

Sub : Justice to  the EPS 1995 pensioners for hike of minimum pension , reg .

Respected sir , 

         With all due respect we  would submit before your kind self about the tragic problem of very meagre  pension provided to the EPS 1995  pensioners in the range of less than Rs 1000  to  about Rs 3000  in static (UNREVISED) without the dearance allowance for two and a half decades on ceiling wages with only post EPS 1995 service as pensionable , ignoring the total  service of family pension scheme 1971 in consequence of which they are the non -beneficiaries of higher pension for a fair pension  who count in majority of EPS 1995 pensioners .

    We  pray for your  kind early  justice  on the serious  situation of these  EPS 1995 Pensioners provided with  the very meagre pension that does not meet any needs of the livilihood in the present cost of living . Our case  is UNRELATED  to the pending  cases of EPS 1995  to be decided by the hon'ble supreme court as they  are  RELATED  to the cases of  higher pension on actual wages without any discrimination against  the pensioners of exempted companies and other issues under the employees pension scheme 1995 .

     These pensioners being non- beneficiaries of higher pension with the present formula of EPS 1995 ,  have to be kindly met with the justice by  the hike of minimum pension to  Rs 9000 with dearance allowance  that meets the average present cost of minimum livilihood across the nation  for better living  with human dignity , free from much dependancy on others with mercy in nuclier family system .

 The enhancement of minimum pension as requested to the hon'ble govt , being the need of the hour would help all  the pensioners to live a normal and happy life who have been crying for years together for better survival .

  Delayed justice would render nothing but injustice to all these pensioners resulting in their immobility and inability to consume what they need and also they disappear day by day  with their age . 

        So these pensioners may kindly be saved from their critical situation advising the hon'ble central govt for the issuance of necessary orders on hike of minimum pension with DA as being sought , kindly treating it  a sue Moto case as it is concerned with the life of lakhs of EPS 1995 pensioners voicing the meagre pension problem .

 This is stark and open truth of the EPS 1995 placed before the hon'ble supreme court seeking the justice to be delivered from inner conscience of your kindself on the principles of humanity .


With high regards sincerely your's.


Two Meeting are held at Dhule (Maharashtra) Shri DK Anna Jadhav, District President

 Two Meeting are held at Dhule (Maharashtra) Shri DK Anna Jadhav, District President



Two Meeting are held at Dhule (Maharashtra) on 11th and 12th February 2021. Maharashtra Working President Shri Subhash Ji Pokharkar addressed the meetings. Shri DK Anna Jadhav, District President was arranged these meetings very successfully


EPS-95 के पेंशनरों की पेंशन महंगाई भत्ते,यह 6500000 EPS95 पेंशनर्स भोगी जिनकी उम्र 70 के ऊपर हो रही है

 EPS-95 के पेंशनरों की पेंशन महंगाई भत्ते,यह 6500000 EPS95 पेंशनर्स भोगी जिनकी उम्र 70 के ऊपर हो रही है



प्रधानमंत्री द्वारा कल राष्ट्रपति अभिभाषण के जवाब में सदन में बोले जाने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए ईपीएफ 95 पेंशनर्स होगी फेडरेशन के संरक्षक अश्वनी पांडे ने दूसरे के काम को अपना काम बताने वाले प्रधानमंत्री की महारथा को सलाम किया है प्रधानमंत्री ने eps-95 के संबंध में बोलने से पहले अगर ठीक से होमवर्क किया होता तो शायद वह मिनिमम पेंशन की घोषणा मेरी सरकार ने की है ऐसा नहीं कहते आप सभी लोग जानते हैं मिनियन पेंशन 1000 की घोषणा भूतपूर्व प्रधानमंत्री श्री मनमोहन सिंह ने की थी उनकी घोषणा के बाद इनकी पार्टी के प्रवक्ता 1000 की घोषणा पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हैं.

 श्रीमान प्रकाश जावेडकर जी और कहते हैं कि मेरी सरकार आने के बाद 3 महीने के अंदर मिनिमम पेंशन कम से कम 3000 कर दी जाएगी इस संदर्भ में मैं आपको बता दूं की स्वर्गीय मोहन सिंह और प्रकाश जावेडकर की एक संयुक्त याचिका राज्यसभा में दाखिल थी जिसके फलस्वरूप राज्यसभा में सभापति ने eps-95 के पैसों की समस्या के लिए एक कमेटी गठित की थी भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और राज सभा के सदस्य श्रीमान भगत कोश्यारी जी की अध्यक्षता में 25 सांसदों की एक कमेटी बनी और उस कमेटी ने रिपोर्ट दिया मिनिमम पेंशन 3000 प्लस डी ए कर दिया जाए लेकिन 2014 में सत्ता आने के बाद आज तक इस सरकार ने उस समिति की रिपोर्ट को लागू नहीं किया.

 उसके बाद भी कई समितियां बनी और उसकी भी रिपोर्ट नहीं लागू किया वर्तमान सत्र में भी श्रीमान भरतरी महातम की जो उड़ीसा के बीजू जनता दल के सांसद हैं उनकी अध्यक्षता में भी एक कमेटी बनी है उसके भी रिपोर्ट आने वाली है प्रधानमंत्री ने अगर भगत सिंह कोश्यारी कमेटी की रिपोर्ट और श्रीमान प्रकाश जावेडकर के प्रेस कॉन्फ्रेंस की वीडियो जो हम सभी साथियों के पास भी मौजूद है देख ली होती और यह कहते कि मैं eps-95 के पेंशनरों की पेंशन महंगाई भत्ते और दवा की सुविधा के साथ जीने लायक पेंशन देने की घोषणा करता हूं तो यह 6500000 eps95 पेंशनर्स भोगी जिनकी उम्र 70 के ऊपर हो रही है .

तो यह इनको आशीर्वाद देते प्रशंसा करते और मानते हैं कि यह सरकार वृद्ध जनों की देखभाल की केवल जुमलेबाजी नहीं हकीकत में कर कुछ करना चाहती है पिछले 7 वर्षों से सदन में लगातार सांसद एनके प्रेमचंद्र सांसद हेमा मालिनी और तमाम सांसदों ने प्रधानमंत्री से स्वता मुलाकात की है और हर सांसद को प्रधानमंत्री ने आश्वासन भी दिया है कि इनकी पेंशन इस बजट में पड़ेगी उस बजट में पड़ेगी बजट देखते-देखते वृद्धों की आंख झुलस गई है लेकिन उनके कान पर जू तक नहीं रेंगी और आज सदन में  किसे कहते हैं कि बिना मांगे हमने eps-95 के पेंशनरों की पेंशन ₹1000 कर दिए है.

 प्रधानमंत्री जी अपनी काबिलियत से कब तक दूसरों का काम अपना काम बनाते रहेंगे कुछ काम आपने भी किया है जिसकी देश की जनता प्रशंसा करती है लेकिन दूसरों का काम गिनाने के बजाय eps-95 पेंशन बढ़ाने का घोषणा करें तो आपका स्वागत है धन्यवाद

 
close