6 April 2021

EPS 95 Pensioners : Prime Minister and Chairman CBT handed to RPFC

EPS 95 Pensioners : Prime Minister and Chairman CBT handed to RPFC

National Agitation Committee:-
Protest Day Dtd.06.04.2021
At  RPFC office Akola (Maharashtra) in the presence and Guidance of Hon.NAC Chief alongwith  Central NAC Team.:-
*Slogans shouted.
Copy of Abeyance  order Dtd.20.03.2021 and Statement of Labour Secretary submitted  to Hon.Parliamentary Committee burnt
*Cooy of Memorandum in the name of Hon.Prime Minister and Chairman CBT handed to RPFC.
*Receipt of RPFC office obtained.


 

4 April 2021

EPS 95 Pensioners : मां. पंतप्रधान,केंद्रीय कामगार मंत्रीजी से भगतसिंह कोशियरी कमेटी राज्यसभा सुधार अहवाल

 EPS 95 Pensioners : मां. पंतप्रधान,केंद्रीय कामगार मंत्रीजी से भगतसिंह कोशियरी कमेटी राज्यसभा सुधार  अहवाल



मां. पंतप्रधान,केंद्रीय कामगार मंत्रीजी से भगतसिंह कोशियरी कमेटी राज्यसभा सुधार  अहवाल

मांग को अत्यंत महत्व पूर्वक समझ कर इसे दुर्लक्षित ना करते हुए   ६७ लाख निवृत धारकोंको मृत्यु पूर्व संविधान के तहत रू ९०००/ + महंगाई भत्ता सामाजिक, संविधान के तहत लागू   हो यह आप सभीसे  नम्र प्रार्थना:--(video is herewith, letter has already been sent on mail)

प्रति,

सभी, सी बी टी सदस्य,राज्यो के मुख्य मंत्री,मुख्य सचिव,देशके केंद्रीय कामगार यूनियन, सांसद,आमदार.

सामाजीक संथा,राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, नागपुर,भारत पेंशनर समांज, नईदिल्ली,


आपका विश्वासु,

प्रकाश पाठक

राष्ट्रीय महासचिव, निव्रुत्त कर्मचारी(१९९५)समन्वय समिती, नागपूर-१२

1 April 2021

Hon Prime Minister No.EPS95 / NAC / VVIP / Protest / 3003 Govt.of India

Hon Prime Minister  No.EPS95 / NAC / VVIP / Protest / 3003 Govt.of India

 No.EPS95 / NAC / VVIP / Protest / 3003 Dt.30.03.2021

 To,

The  Hon'ble Minister of Labour and Employment

 Govt.of India,

 New Delhi


 Subject: - Countrywide programme for submission of  Memorandum to the Hon Prime Minister on dated  06.04.2021 through all the EPFO ​​offices to protest against the unjust behavior of the Employees Provident Fund Organization.


 Reference: - This organisation Letter No.EPS95 / NAC / VVIP / 2103 Dtd.21.03.2021.

  Hon Sir,

 Your good self is aware that on the one hand, the Hon'ble Prime Minister promised us to fulfill  the most reasonable demands of the EPS 95 Pensioners when the delegation led by Mrs. Smt Hema Malini ji had an Honour to meet him on  dated 4.3.2020 . During  the meeting held, a direct assurance has been given and instructions have also been passed to the Ministers concerned for resolving  the EPS 95 Pensioner's  demands. Since then all the pensioners are looking at the Prime Minister with hopeful eyes.

 According to the advice of the Hon'ble  Minister for Labour and Employment  the ongoing  thousands of agitations from Tehsil level to Delhi level by the NAC have been withdrawn (except for the chain hunger strike for the last 825 days of Buldhana Maharashtra).

However,  on the other hand, the employees' provident fund organization continues to do injustice to pension holders.

  For example -

 1. Regarding higher pension on actual salary , the truth is that even after the provision in the original scheme, the higher pension on actual salary is  not being given by the  EPFO. Unfortunately, the poor old age Pensioners pensioners had to knock the doors of courts.

 These matters continue for many years. Though the  pensioners have been getting justice through hard fought battles at the courts. Finally in RC Gupta's case, it came to the notice of the Hon  Supreme Court that many departments did not even  gave timely information about the option for  higher pension to the employees. Some departments  While not giving any information to the employees, it was mutually decided between themselves and the EPFO that higher pension on actual salary is not in the interest of the employees (for example the decision dated 31.5.1997 taken by the MSEB administration is presented) nor did the EPFO ​​implement it  .

 Considering all these elements, the Hon'ble Supreme Court ordered "Higher Pension on Actual salary" on 4.10.2016 on the basis of logic, facts and evidences.  According to the Hon Supreme Court order, the then Labour Minister replied in the Parliament on 23.3.2017, stating that those who remitted the contibution to EPF on full salary,above statutory ceiling,now they would get pension even if they did not give the option before 2006.

 After getting the approval  as per all the rules of the Government, on 23.03.2017, the EPFO ​​also issued an order for higher pension on actual salary but later on,an  interim advisory was issued by the EPFO ​​on 31.05.2017  depriving pensioners of the Exempted Establishment from this facility.  Thereby the EPFO forced the old pensioners to knock the doors of the court again.

 Now, after four years breaking all the boundries the EPFO issued a letter on  dated 20.03.2021 negated  his own circular dated 23.03.2017 (which states implementation of the Supreme Court order to provide higher pension on actual salary).  Now this issue has been kept in abeyance unilaterally.  This action  not only insulted the Supreme Court but also insulted the Parliament.

 2. The EPFO has not given correct information  to the Attorney General  ​​about the pension related cases in the Supreme Court.


 It is being publicized that if higher pension is given, then Rs. 15 lakh crore would  be spent while in the reality  (according to the information given by EPFO ​​in the meeting of Central Board of Trustees dated 13.04.2018,) Rs. 662.9 crore per month expenditure is likely been  to be incurred.  Considering the increasing age of pensioners, the ability to deposit funds the pensioners are likely to opt for  the minimum pension if the  amount is raised to Rs. 7500+ DA as proposed by our organization. The number of pensioners accepting the option of higher pension in this case will be negligible.

 3. Unrealistic issues have been presented by the Labour Secretary to the Parliamentary Committee on Labour, without checking the correct fact.   The Parliamentary Committee on Labour has also not considered the fact / written proposals submitted on behalf of our organization.  It means that only one side and that too of the EPFO has been taken in account by the Parliamentary Committee on Labour.


 During the years 2017 to 23.09.2020 , about 1,64,003 pensioners passed away awaiting justice and many more who are in the last stage  of their lives.  This can definitely be said to be the culmination of the dogma and unfortunate functioning of the EPFO.

 There is intense rage towards EPFO ​​among pensioners for the above reasons.


 Programme  to handover the memorandum in the name of the Hon Prime Minister expressing all the truths, facts and feelings of pensioners through all the country-wide offices of the  EPFO ​​is being carried out on 06.04.2021.

  This country-wide protest will be carried out by burning a Copy of the EPFO abeyance order dated 20.3.2021.

 The protest will be carried out by following all the Government/Administration guide lines regarding CORONA and other issues. 

A memorandum to the  Hon Prime Minister will also be submitted  through concerned EPFO ​​offices.



 Yours faithfully,


 Commander Ashok Raut,

 National President


 Copy submitted with respect to:- 

 Hon. Prime Minister,

 Government of India, New Delhi

 Hon.  Minister of Law and Justice,

 Government of India, New Delhi

 Hon.  Chief Justice, Supreme Court, Delhi.

 Hon. Central Provident Fund Commissioner,

 EPFO, New Delhi

 Copy submitted to : -

 All Hon. ACPFC / RPFC

6 अप्रैल को देश के सभी EPFO कार्यालयों में सौंपे जायेंगे ज्ञापन,EPS 95 पेंशनर्स द्वारा EPFO के अन्यायपूर्ण व्यवहार

 6 अप्रैल को देश के सभी EPFO कार्यालयों में सौंपे जायेंगे ज्ञापन,EPS 95 पेंशनर्स द्वारा EPFO के अन्यायपूर्ण व्यवहार

 National Agitation Committee:-

EPS 95 पेंशनर्स द्वारा EPFO के अन्यायपूर्ण व्यवहार के विरोध में देशव्यापी कार्यक्रम:-

*दिनांक 6 अप्रैल को देश के सभी EPFO कार्यालयों में सौंपे जायेंगे ज्ञापन.

*NAC से संलग्न संगठनों की भी रहेगी कार्यक्रम में भागेदारी.

कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए शासन/प्रशासन व जमावबंदी के नियमों का पालन करते हुए किया जायेगा कार्यक्रम संपन्न.

*संबंधित EPFO कार्यालय में ज्ञापन सौंपने के बाद कार्यालय के सामने जलाई जाएगी EPFO के अन्यायकारक पत्र दिनांक 20.03.2021 की प्रति- जिसके द्वारा मा. उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार वास्तविक वेतन पर उच्च पेंशन के EPFO के परिपत्र दिनांक 23.03.2017 को ही अबेयंस में रख दिया गया है.

इस विरोध कार्यक्रम को प्रभावी ढंग से सफल बनाने के लिए "कार्यक्रम पत्रक " प्रसारित किया जा रहा है, जिसके अनुसार ही कार्यक्रम संपन्न किया जाए.EPFO कार्यालयों की लिस्ट भी पोस्ट की जा रही है व EPFO अन्यायकारक पत्र दिनांक 20.03.2021 भी पोस्ट किया जा रहा है.

दिनांक 06.04.2021 को EPFO कार्यालय में सौंपे जाने वाला ज्ञापन -पत्र शीघ्र ही ग्रुपों में पोस्ट किया जाएगा

आइए, हम सब मिलकर अपनी एकता का परिचय देते हुए इस देश व्यापी विरोध कार्यक्रम में प्रभावी रीति से सहभागी बनकर पेंशनर्स की पवित्र भावनाओं व तथ्यों को मा. प्रधानमंत्री जी/मा. सर्वोच्च न्यायालय तक पहुंचाकर अपनी उचित मांगे मंजूर करवाएं.

हमारी एकता हमें शीघ्र ही विजयश्री दिलाएगी

ज्येष्ठ भारत-श्रेष्ठ भारत

30 March 2021

आदरणीय भाइयों व बहनों,मा.प्रधानमंत्री जी ने हमें हमारी उचित मांगों के संदर्भ में प्रत्यक्ष रूप से आश्वासन दिया है - कमांडर अशोक राऊत, राष्ट्रीय अध्यक्ष

आदरणीय भाइयों व बहनों,मा.प्रधानमंत्री जी ने हमें हमारी उचित मांगों के संदर्भ में प्रत्यक्ष रूप से आश्वासन दिया है - कमांडर अशोक राऊत, राष्ट्रीय अध्यक्ष


 National Agitation Committee:-

आदरणीय भाइयों व बहनों,

आप सभी को बिदित ही है एक तरफ मा.प्रधानमंत्री जी ने हमें हमारी उचित मांगों के संदर्भ में दिनांक 4.3.2020 को प्रत्यक्ष रूप से आश्वासन दिया है, उचित समाधान के लिए संबंधित मंत्री महोदय जी को निर्देश भी दिए है, मा.श्रममंत्री जी ने सभी आंदोलन वापिस लेने के लिए सलाह दी है व उसी सलाह के अनुसार केवल बुलढाणा महाराष्ट्र के पिछले 825 दिनों से जारी क्रमिक अनशन को छोड़कर सभी आंदोलन वापिस भी ले लिए गए है लेकिन दूसरी तरफ कर्मचारी भविष्य निधि संगठन द्वारा पेंशन धारकों पर अन्याय व अत्याचार करना निरंतर जारी है जैसे -

कि उनके ही (EPFO) परिपत्रक दिनांक 23.3.2017 के पत्र जिसमें सुप्रीम कोर्ट के दिनांक 4.10.2016 के आदेशानुसार हायर पेंशन देने की बात कही गई है ,उस परिपत्रक को पूर्वाग्रह मन से दिनांक 20.03.2021 के आदेशानुसार अबेयंस में रख दिया गया है.

* मा.अटॉर्नी जनरल को सुप्रीम कोर्ट के पेंशन संबंधित प्रकरणों जो न्याय प्रविष्ट है उनके विषय में सही सूचना न देना.

*Parliamentery Committee ऑन लेबर के समक्ष श्रम सचिव द्वारा सही तथ्य प्रस्तुतिकरण न करते हुए अनुचित मुद्दे प्रस्तुत करना इत्यादि.

उपरोक्त सभी मुद्दों का विचार करते हुए EPFO के कृत्यों का देश व्यापी स्तर पर EPFO के सभी कार्यालयों में शीघ्र विरोध करना जरूरी है जिससे कि सत्य क्या है? इसकी सही जानकारी व पेंशनर्श की भावनायें  मा.प्रधानमंत्री जी /मा.मुख्य न्यायाधीश, सर्वोच्च न्यायालय तक पहुंचाई जा सके.

कृपया NAC के सभी नेताओं से निवेदन है कि उपरोक्त विरोध कार्यक्रम को अपनी सम्मति प्रदान करें जिससे आगे की कारवाई की जा सके

ज्ञातव्य हो कि कोरोना महामारी के चलते शासन/प्रशासन के सभी नियमों को ध्यान में रखकर 2 से 4 पेंशन धारक ही इस "विरोध कार्यक्रम" में भाग लेंगे.

इस विरोध दिवस के प्रस्तावित दिनांक 06.04.2021 के कार्यक्रम में EPFO के तथाकथित पत्र दिनांक 20.03.2021 की होली की जाएगी व मा. प्रधानमंत्री जी के नाम का ज्ञापन संबंधित EPFO कार्यालय में दिया जाएगा


आपका अपना,

कमांडर अशोक राऊत,

राष्ट्रीय अध्यक्ष

🙏

Respected brothers and sisters, The Hon'ble Prime Minister has given us a direct assurance - Commander Ashok Raut, National President

Respected brothers and sisters, The Hon'ble Prime Minister has given us a direct assurance - Commander Ashok Raut, National President 



National Agitation Committee: -

 Respected brothers and sisters,

 All of you are aware that on one hand, the Hon'ble Prime Minister has given us a direct assurance on 4.3.2020 in respect of our reasonable demands. He had also given instructions to the Ministers concerned for a proper solution. 

On appeal by the Hon'ble Minister for Labour  all the agitations have been  withdrawn  except for the chain hunger strike (for the last 825 days) in Buldhana Maharashtra. However.  on the other hand, injustice and atrocities on pensioners by the Employees Provident Fund Organization are Continuing.

 For example his own (EPFO) circular dated 23.03.2017, which allows higher pension as per  Supreme Court's order dated 04.10.2016 that circular has been kept in abeyance by prejudiced order dated 20.03.2021.

 * Not to give correct information in respect of justice related matters related to pension of Supreme Court  or to the Attorney General.


 * Without presenting the correct facts and by the presenting improper issues etc. by the Labor Secretary to the Parliamentry Committee on Labor.

 Considering all the above fact , it is necessary to oppose the acts of the EPFO ​​at all the offices of the EPFO ​​at the country-wide level so that the  truth is brought out. The  correct information and feelings of pensioners  can be brought to the  notice of the Honorable Prime Minister / Chief Justice, Supreme Court.

It is requested to  all the leaders of the NAC to give their consent to the above protest program so that further action can be taken

 It should be known that due to Corona epidemic, only 2 to 4 pensioners  will participate in this "protest program" infront of  EPFO offices keeping in mind all the rules of the Government/ administration.

 The so-called letter of EPFO ​​dated 20.3.2021 will be burnt in the proposed programme  of this protest day i.e.on dated 06.04.2021 and a   Memorandum in the name of Hon. Prime Minister will be given in the concerned EPFO ​​office


 yours,

 Commander Ashok Raut,

 National President

29 March 2021

सांसद श्रीमती हेमा मालिनी जी ने फिर से दिलाया EPS 95 पेन्शनर्स को विश्वास

 सांसद श्रीमती हेमा मालिनी जी ने फिर से दिलाया EPS 95 पेन्शनर्स को विश्वास



National Agitation Committee:-

मा. सांसद श्रीमती हेमा मालिनी जी ने फिर से दिलाया EPS 95 पेन्शनर्स को विश्वास


NAC के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री आशाराम शर्मा ने की फिर से मा.सांसद श्रीमती  हेमा मालिनी जी से मुलाकात

…...…................................

NAC चीफ मा. कमांडर अशोक राऊत जी के निर्देशन में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री आशाराम शर्मा ने 2 सदस्यीय टीम के साथ दिनांक 27.3.2021 को मा. सांसद श्रीमती हेमा मालिनी जी से फिर से मुलाकात की

इस संदर्भ में *मा. श्रीमती हेमा मालिनी जी ने बताया "कि पेंशनर्स की मांगों के संदर्भ में मैंने मा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी, मा. जितेंद्र सिंह जी, राज्यमंत्री, प्रधानमंत्री कार्यालय व मा. श्रममंत्री जी से भी मुलाकात की है व पेंशन वृद्धि के संदर्भ में हमारा पूरा प्रयास जारी है

ज्ञातव्य हो कि NAC संगठन द्वारा सभी आंदोलन वापिस ले लिए गए है लेकिन NAC के मुख्यालय बुलढाणा (महाराष्ट्र) में जिलाधिकारी कार्यालय के सामने क्रमिक अनशन अखंडित जारी है व आज अनशन का 825 वा दिन है.

National Agitation Committee: -

27 March 2021

AFTER THE AGE OF 70, SENIOR CITIZENS ARE NOT ELIGIBLE FOR MEDICAL INSURANCE, LOAN ON EMI, NO DRIVING LICENCE. NO JOBS

 AFTER THE AGE OF 70, SENIOR CITIZENS ARE NOT ELIGIBLE FOR MEDICAL INSURANCE, LOAN ON EMI, NO DRIVING LICENCE. NO JOBS



AFTER THE AGE OF 70, SENIOR CITIZENS ARE NOT ELIGIBLE FOR MEDICAL INSURANCE, LOAN ON EMI, NO DRIVING LICENCE. NO JOBS ARE OFFERED DUE TO WEAK PHYSIQ. LEFT TO DEPENDENCE. 

BUT HE HAS TO PAY ALL TAXES ON HIS PURCHASE FOR HIS SURVIVAL. DOES NOT SENIOR CITIZEN WHO HAS NO DEPENDENCES IN HIS LIFE NEEDS JUSTIFICATION? IN HIS YOUNG TIME HE PAID ALL TAXES. GOVT SPENDS CRORES OF RUPPEES ON IRRELEVANT SCHEMES BUT NEVER PLAN ANY RELIEF FOR NEEDY SENIOR CITIZEN OF THIS COUNTRY. WHAT A TRAGEDY TO BE AN INDIAN SENIOR CITIZEN!


PLEASE At LEAST SHARE THIS IN THE SOCIAL MEDIA, YOU HAVE BEEN ASSOCIATED WITH. ATLEAST TO REACH THE GOVERNMENT.

- A Pensioners Appeal 

26 March 2021

STANDING COMMITTEE ON LABOUR 2021 MINISTRY OF LABOUR AND EMPLOYMENT लेबर कमेटी की रिपोर्ट

 

STANDING COMMITTEE ON LABOUR 2021 MINISTRY OF LABOUR AND EMPLOYMENT 

लेबर कमेटी की रिपोर्ट

सभी विद्वान पढ़े-लिखे साथी रिपोर्ट पढ़कर अपने सुझाव प्रदान करें।
All literate and educated fellows may please comment on the report.


Please download Report from Below Link :

सभी मंडल अध्यक्ष से निवेदन है की आप मंडल की कार्यकारणी की सूची

 सभी मंडल अध्यक्ष से निवेदन है की आप मंडल की कार्यकारणी की सूची

*राष्ट्रीय संघर्ष समिति उत्तरप्रदेश*

सम्मानित साथियो
नमस्कार
बहुत सारे ग्रुप हो गए थे और एक ही लोग सभी ग्रूपो मे जुड़े थे, सब ग्रुप के साथियो को एक ग्रुप समाहित करने का प्रयास किया हु अगर कोई सक्रिय सदस्य छूट गया हो तो आप अपना नाम दे!
👍मंडल और जिले स्तर के ग्रुप बन गए है, नहीं बना हो तो बना ले!
👍 हर मंडल अध्यक्ष अपने सदस्यों को अपने ग्रुप मे जोड़ने का प्रयास करे!
👍सभी मंडल अध्यक्ष से निवेदन है की आप मंडल की कार्यकारणी की सूची मोबाइल न. सहित उपलब्ध कराये!


👍सभी क्षेत्र के कार्यकारी अध्यक्ष  एवं मंडल अध्यक्ष अपने क्षेत्र, जिले की सूची और जिलाध्यक्ष एवं सचिव का नाम, और मोबाइल न. सहित उपलब्ध कराये!
👍जिस भी मंडल की कार्यकारिणी या जिले मे कार्यकारिणी नहीं बनी है तो बनाये और उपलब्ध कराये!
👍जिले और मंडल को मजबूत करे और सख्या बल बढ़ाये! शायद फिर आंदोलन की तैयारी करनी पड़ जाय!
👍मंडल अध्यक्ष आप ए भी बताने का कस्ट करे की आपके कितने सदस्य ने राष्ट्रीय समिति की सदस्यता ग्रहण कर ली है,!
न.मे भेजे


*संगठन की मजबूती ही आपको सफलता दिलाएगी*

*संगठन की ताकत एकजुटता मे ही है*

*व्यक्तिगत महत्त्वकांछा  की पूर्ति के लिए संगठन जिम्मेदार नहीं है*

*संगठन का हर पदाधिकारी अपने जिम्मेदारी को समझें और निर्बहन ईमानदारी से करे तभी हम सफल हो सकते है*

धन्यवाद


राष्ट्रीय महासचिव, निवृत्त कर्मचारी (१९९५)राष्ट्रीय समन्वय समिती ,देशके सभी आदरणीय संपादक/ संचालक,निर्देशक

 राष्ट्रीय महासचिव, निवृत्त कर्मचारी (१९९५)राष्ट्रीय समन्वय समिती ,देशके सभी आदरणीय संपादक/ संचालक,निर्देशक


।।मा,केन्द्रीय श्रममंत्री जी के सेवा में सार्वजनिक पत्र द्वारा प्रस्तुत  ।।
प्रति,
देशके सभी आदरणीय संपादक/ संचालक,निर्देशक,
भारत,

--------वार्तांकन--------- ---------
दिनांक २१ मार्च २०२१  के महाराष्ट्र टाइम्स,नागपुर में प्रसिद्ध वार्ता के अनुसार देशके एवंम केंद्रीय कामगार बोर्ड के सभी   सदस्यों से माँग है कि मा. भगतसिंग कोशियारी सुधार कमेटी अहवाल क्रमांक १४७ के तहत २६ सालोंसे दुर्लक्षित कानून में रूपये ९०००/-+महंगाई भत्ता के साथ तुरन्त दुरुस्ती करके, देशके सभी निजी ,सहकारी, निमसरकारी संस्था में १७ करोड़ कार्यरत एवंम 67लाख निवृत्त  कामगारों के भविष्य सामाजिक सुरक्षा के साथ बिना विलम्ब लागू  होना आवश्यक हो ।केन्द्रीय कामगार मंत्री जी से नम्र प्रार्थना १९९५ के योजना में प्रावधान नही होने का कारण  वश निवृती वेतन में वृद्धि नही हो  रही है। यह विदित हो।


महोदय,
उपरोक्त सन्दर्भित  विषय के अनुरूप , बी एम एस ,केन्द्रीय श्रम संघटन ,भारत सरकार,के पत्र वरिष्ठ नागरिक परिसंघ के  अखिल भारतीय सरचिटनिस, श्री वसंत पिंपलापुरेजी द्वारा प्रसिद्ध किई/हुआ ।इसके अनुरूप हमारी निवृत्त कर्मचारी (१९९५) राष्ट्रीय समन्वय समिती ,मुख्यालय , नागपुर आपका एवंम आपके संस्था का अभिनंदन के साथ आभारी है।उसी प्रकार देशके सभी केंद्रीय श्रम संघटन ,उनसे सलग्न सभी संस्था द्वारा भी पी एफ के ब्याज के बढ़ोतरी कि तरह निवृती के बाद महंगाई भत्ता के साथ निवृती वेतन बहाल हो यह माँग सभिस्तरोंपर उठाना  उचित है, गत ५० सालों से बढ़ती हुई महंगाई  एवम करोना महामारी में अत्यंत आवश्यक हो गया  है । 


सन १९७१से २०२१ तक ५० सालोंसे दिन ब दिन ब्याज दरो में भारी कमी आयी है लेकिन महंगाई में आज तक करीब करीब ४००% बढ़ोतरी हुई है।लेकिन इसके बावजूद इ पी एस ९५ कि पेन्शन में एक पैसे की भी बढत नही हुई है यह भी सत्य है।केंद्रीय कामगार मंत्री द्वारा इपीएस योजना को आधारभूत रखकर इस में कोयी प्रावधान नही होने से जो निवृती वेतन दे रहे रूपये हजार को बार बार संसद कि पटल पर रखकर भारत सरकार अपनी पीठ थप थपाकर बुजुर्ग निव्रुत्त धारकोंका घोर अपमान करती है। इसका हम सभीने और केंद्रीय श्रम संघटन,केंद्रीय श्रम  बोर्ड,सामाजिक कल्याण संस्था, राष्ट्रीय  स्वयमसेवक संघ,भारत पेन्शनर  समाज, ने घोर निंदा करके निषेध करना चाहिये ऐसी हमारी संस्था नम्र प्रार्थना एवं  बिंती करती है।


भारत सरकार की औरसे ईपीएस ९५ के निवृती धारकों के भविष्य के लिए कुछ भी नही किया है, हमें आज यह महसूस हो रहा है।हमारी संस्था इस केंद्रीय श्रम मंत्री जी का एवंम केन्द्र के इस कार्य के लिए तिव्र निषेध करती है और हमारी मांगे स्विकृत हो इस के लिये हमारी निवृत कर्मचारी समन्वय समिती भविष्य में आन्दोलन करेगी और करते रहेगी और उसकी पूरी जिम्मेदारी केंद्रीय श्रम मंत्रिजी की ही होगी,क्यों की हर समय सामाजिक सुरक्षा को अनदेखा कियाँ जा रहा है। सन १९७१ से आज तक  ५० साल में केवल और केवल समितियों की स्थापना करके हमें संविधान के तहत बहाल कियी हुई सामाजिक सुरक्षा से वंचित रखने का प्रयास समय समय पर हुआ है।जब की देशके,सभी  निजी क्षैत्रो में काम करनेवाले  कर्मचारी, केंद्र सरकार ,राज्य सरकार के कर्मचारी तरह, केंद्रीय /राज्य सरकारव्दारा घोषित सभीप्रकार के कर सरकारी कर्मचारी के तरह अदा करते है।


दुःख यह है कि, आजतक करिब करिब ७ लाख निवृत्ति धारकोको आर्थिक मदत नही मिलनेसे  दम छोड़ा है।आजतक पूरे देशमे सन २००८ से २०२१ तक करोड़ों लोगोकी  निवृत्त संदर्भमे पत्र व्यवहार ,पोस्टकार्ड , अंतरदेशी पत्र,सामूहिक स्वाक्षरी मोहिम के तहत मा पंतप्रधान ,केंद्रीय श्रम मंत्री ,इ पी एफ के सभी कार्यालयों से किया है एवंम आन्दोलने  सभी ऋतु में  किये गये है। इस लिए हम निजी ,सहकारी ,सभी निम सरकारी संस्था में काम करने वाले कामगार ,केन्द्र सरकार ,राज्य सरकारों के सभी  सांसद, आमदार ,सार्वजनिक स्तर पर पूछ रहे की क्या हम इस देश के नागरिक नही है ?,क्या हम जो कर (टैक्स) सरकार को देते है उसमें हमरा कोई हक्क नही है? निवृत्ती के बाद में,क्या हमें संविधान के नियमोंमे( हमें) न्याय देनेका अधिकार नही है।क्या हमारे मा.केंद्रीय कामगार मंत्री जी को केवल ई पी एस ९५ के योजना में कोई प्रावधान नही है इस प्रकार का उत्तर संसदमे देने के लिए ही है।गत सन २०१४ से संसद के उत्तर में  ६७ लाख निवृत्ती धारक सून रहे है।उसमें से करिब करिब ३ लाख सदस्य स्वर्ग वासी हुये है।मा भगतसिंग कोशियारी कमेटी के सुधारना अहवाल के अनुसार निवृती सुधार होगा ,और कमसे कम रु ३०००/-+महंगाई भत्ता के साथ  निवृती वेतन  की प्रतीक्षा करते करते थक गये है इतना ही नही तो हमारी सरकार सबका साथ ,सबका विकास,सबका बिस्वास इस मंत्र से चलने वाली बहुमत की सरकार है।मा भगतसिंग कोशियारी कमेटी की स्थापना करने के लिए यू पी ये सरकार को मा प्रकाश जावडेकर जी द्वारा राज्य सभा में पिटिशन के माध्यमसे बाध्य किया। तो भी ७ सालोसे उसे लागू करने के कोई प्रयास नही हुआ यह बहुत दुःख के साथ और नम्रता हमे कहना पड रहा है । हमारी समिती केन्द्र सरकार से माँग करती है की मा भगतसिग कोशियारी कमेटी अहवाल लागू करके महंगाई भत्ता के साथ विनाविलम्ब,निवृतीधारकोंका अंत न देखते हुये हमें सविधान के तहत रु. ९०००/-+ महंगाई भत्ता  लागू करे  यह बिंती है।
धन्यवाद
आपका बिस्वासु,
प्रकाश पाठक ,
राष्ट्रीय महासचिव, निवृत्त कर्मचारी (१९९५)राष्ट्रीय समन्वय समिती,नागपुर,१२,
मोबाइल न.९८२२९३६२८४.


प्रतिलिपि मालूमात एवम इस मांग को अत्यंत महत्व पूर्वक समझ कर इसे दुर्लक्षित ना करते हुए   ६७ लाख निवृत धारकोंको मृत्यु पूर्व संविधान के तहत आप सभीसे  नम्र प्रार्थना:--
प्रति,
सभी, सी बी टी सदस्य,राज्यो के मुख्य मंत्री,मुख्य सचिव,देशके केंद्रीय कामगार यूनियन, सांसद,आमदार.
सामाजीक संथा,राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, नागपुर,भारत पेंशनर समांज, नईदिल्ली,


आपका विश्वासु,
प्रकाश पाठक
राष्ट्रीय महासचिव, निव्रुत्त कर्मचारी(१९९५)समन्वय समिती, नागपूर-१२


25 March 2021

पीएम ऑफिस को अग्रिम सम्मान के साथ खुला पत्र/अपील Open Letter to PM Office

 पीएम ऑफिस को अग्रिम सम्मान के साथ खुला पत्र/अपील Open Letter to PM Office 



पीएम ऑफिस को अग्रिम सम्मान के साथ खुला पत्र/अपील

💥मैं एक वरिष्ठ नागरिक हूं और 01.08.2012 को, मैंने 5 साल के लिए एक राष्ट्रीयकृत बैंक में ₹40 लाख रुपये डाले थे।

👉🏻 मुझे ₹35,352 .00 हर महीने (निश्चित रूप से आयकर के अधीन) की राशि का भुगतान किया जा रहा था, जोकि मुझे आर्थिक रूप से चिंता मुक्त जीवन जीने में सक्षम बनाता था।

अब परिपक्वता पर मैंने उसी बैंक में राशि का पुनर्निवेश किया है और अब मुझे ₹20,833/-( ₹14,519 की कमी )जो कि प्रति माह पिछले रिटर्न पर 40% के हिसाब से भुगतान किया गया।क्या आप मुझे सलाह दे सकते हैं कि मुझे क्यों नुकसान उठाना चाहिए या दवाई ,आटा , दाल , सब्जी , फल , दूध का सेवन त्यागना चाहिए? 2014 में सत्ता संभालने के बाद सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए कुछ नहीं किया। कोई अतिरिक्त सुविधाएं नहीं बढ़ाई गई । लेकिन 2014 में जो मौजूद था उसे वापस ले लिया ।

2014 की कीमत पर कोई भी वस्तु या प्रावधान कर उपलब्ध नहीं है। हां,आप मुद्रास्फीति और सूचकांकों के आंकड़े लाने में सक्षम रहे हैं, लेकिन वास्तविक कीमतों पर नहीं।

कुछ आवश्यक दैनिक उपयोग की वस्तुए जैसे दाल, चना / बेसन, नमक, प्याज और अब टमाटर आदि हैं ,इस समय हम इन वस्तुओं को देखने का साहस भी नहीं कर सकते। ......... 😨

मुझे पता है कि आपके पास इन मुद्दों के लिए राजनीतिक और सैद्धांतिक जवाब हैं जैसे बैंकों में जमा और अग्रिम पर ब्याज मांग और आपूर्ति पर निर्भर करता है।

👉🏻 यदि सरकार व्यापार और उद्योगों को सस्ता क्रेडिट प्रदान करना चाहती है, तो यह जमाकर्ताओं की कीमत पर नहीं होना चाहिए।

👉🏻लेकिन क्या यह सरकार का कर्तव्य नहीं है कि वह वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानजनक जीवन जीने में सक्षम करे जिन्होंने अपना स्वर्णिम वर्ष विभिन्न संगठनों और आखिरकार देश की सेवा में व्यतीत किया हो? सरकार क्या दूसरा रास्ता नहीं देख सकती?

मैं ये समझने के लिए एक नुकसान में हूं, कि इस 40% की कमी को कैसे पूरा किया जाए ।

👉🏻क्या कोई भी मंत्री / सांसद / विधायक अपने वेतन और भत्ते में इस प्रतिशत से कटौती करने के लिए तैयार है?अगर नहीं तो फिर जनता विशेषकर वरिष्ठ नागरिकों को क्यों?शायद ऐसा इसलिए है क्योंकि,आप की तरह हमारे पास अपने स्वयं के वेतन, भत्ते और पर्क को ठीक करने की शक्ति नहीं है और पूरे वर्ष के लिए सब कुछ प्राप्त करना,कुल 3 महीने के सत्रों के लिए और वह भी इन सत्रों में भाग लेना आपकी इच्छा पर निर्भर है।जब आपकी सैलरी बढ़ाने की बात आती है, तो आप एक या 2 मिनट में बिना किसी चर्चा के पास कर देते हैं, साथ में सभी प्रमुख एक साथ सत्ताधारी या विपक्षी बेंच से होते हैं।

इस वृद्धि के लिए,आप पूरी तरह से राजकोष, घाटे, अर्थशास्त्र और किसी भी अन्य कारक को लागत देखें।

पहले सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों की जमा राशि के लिए एक योजना शुरू की थी और यह दर 9.20% थी, लेकिन जुलाई में, इसे घटाकर 8.3% कर दिया गया; जो मई 2020 में घटकर 7.4% रह गई। इसके अलावा जमा की अधिकतम सीमा केवल 15 लाख रुपये तक सीमित कर दी गई है। यह पूरी तरह से अनुचित है।

दर न्यूनतम 12% होनी चाहिए और राशि सीमा एक व्यक्ति को टर्मिनल लाभों के बराबर होनी चाहिए।

सरकार को वरिष्ठ नागरिकों को वित्तीय सम्मान सुनिश्चित करना चाहिए।

मुझे यकीन है कि आप उन लोगों की दुर्दशा को समझेंगे जिनके खर्च का अच्छा हिस्सा उनके जीवनकाल की बचत के ब्याज से मिलता है।

 
close