24 September 2021

EPS 95 PENSIONERS LATEST UPDATE NEWS | IMPORTANT MEETING EPS95

EPS 95 PENSIONERS LATEST UPDATE NEWS | IMPORTANT MEETING EPS95 

 दिनांक 16/9/2021 को माननीय रक्षामंत्री श्री राजनाथ सिंह जी से के एस तिवारी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लखनऊ और ओम शंकर तिवारी राष्ट्रीय सचिव कानपुर ने उनके आवास पर जाकर मुलाकात की माननीय को प्रधानमंत्री जी से मिलने जाना था क्योंकि उसी दिन रक्षा मंत्रालय का उदघाटन समारोह भी था.

 लेकिन लखनऊ के लोगो को ही बुलाया और सभी को रोक कर हम से ही बात की मैने बताया की 3 जुलाई 2021 को लखनऊ में मुलाकात हुई थी उसमें मैने ज्ञापन दिया था और पेंशनरों की मुफ्तचिकितसा सुविधा के लिए मुख्यमंत्री जी से कहकर आयुष्मान योजना में जोड़ने के लिए आपने कहा था तब माननीय ने कहा कि मैने मुख्यमंत्री से कह रखा है इससमय मुख्यमंत्री गुजरात के प्रभारी है वो जब वापस आएंगे और मंत्रिमंडल का विस्तार होना है तब में रहूंगा.

पुनः बात कर के ये कार्य अवश्य हो गा पुनः मैने कहा कि प्रदेश में आठ लाख पेंशनर है रुपया तीन सौ से तीन हजार के बीच में पेंशन मिलती है हमारे पेंशनर भुखमरी के कगार पर है कुछ  लोगो को मैने रिक्शा चलाते हुए देखा है तब माननीय ने कहा कि मैने श्रमंत्री से बात भी की है और पत्र भी लिखा है मैने कहा कि प्रधानमंत्री जी से 4मार्च2020 को और पांच अगस्त 2021 को मुलाकात हुई और आश्वासन भी दिया लेकिन हम पेंशन रो का काम अभी तक नहीं हुआं माननीय ने  बताया कि आप का काम हो रहा है और आप अवकाश के दिन शनिवार और रविवार को किसी दिन आइए मैं पुनः इस काम को करूंगा इस के उपरांत  माननीय मेरी पूरी बात सुनकर ही चले गए के एस तिवारी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लखनऊ

 इसके बाद हम दोनो लोग भारतीय जनता पार्टी कार्यालय दिल्ली जहां राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक राऊत जी से मुलाकात हुई हमने पूरी बात बताई कि माननीय ने कहा कि आप लोगों का पेंशन का काम हो रहा है.

EPS95 National Agitation Committee Regd.Buldhana EPS 95 Latest News

EPS95 National Agitation Committee Regd.Buldhana EPS 95 Latest News 


 EPS95 National Agitation Committee Regd.Buldhana🌷

-------------------------------------------- 🌷ईपीएस 95 "राष्ट्रीय संघर्ष समिति  के प्रदेश अध्यक्ष विजय बडगुजर द्वारा डीटीसी के सेवानिवृत्त कर्मचारी/अधिकारियों को कैश लैस मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराने के लिए डीटीसी के पत्र संख्या:-.Add-1/Mise/2019 Dated 26/7/2019    को उपरोक्त पत्र जारी किया गया था ।  जिसमे डीटीसी या दिल्ली  सरकार की ओर से  मेडिकल सुविधा में एक पैसे की सहायता नही थी ।

--------------------------------------------ईपीएस रास्ट्रीय संघर्ष समिति के अध्यक्ष विजय बडगुजर ने उपरोक्त पत्र रद कर केश लैस मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराने ओर जब तक कैश लैस मेडिकल सुविधा लागू नही होती तब 5000-7000/₹ महीने सब्सिडी देने की मांग कि गयीं थी ।

-------------------------------------------

प्रदेश अध्यक्ष विजय बडगुजर द्वारा की गयी कार्यवाही पर कैश लैस मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराने के लिए अब दिल्ली सरकार डीटीसी द्वारा मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराने व 5000-7000/₹ सब्सिड़ी देने के लिए फ़ाइल विचाराधीन है  रिप्लाई पत्र

  👇👇👇

Start a movement on" JOIN NAC" chalk out plans to increase NAC membership

Start a movement on" JOIN NAC" chalk out plans to increase NAC membership

 

NAC EPS'95 Pensioners Zoom meeting minutes.

 

Zoom meeting was held on 21st Sept 21 from 5.pm to 7.00 pm.

This national level virtual meeting was conducted by Shri Ramakanth Nargund Sir, NAC Chief Coordinator, Southern region. 


In 1st phase all State representatives were invited to give suggestions  or to share of their future plans in the interest of NAC and EPS'95 pensioners. 


NAC National General Secretary Shri Virendra Singh Ji apprised the present situation & shared some organizational issues.


NAC National President Commander Ashok Raut Sir addressed the meeting. He started by sincerely thanking all, Region, State and District wise leaders & it's respective members  for participating in our poster/banners display programs. He shared his views regarding the present status of NAC. 

He expressed, we are very closed to our target. 

The NAC Central team also met all the important personnel including Our Shri Rajnath Singh Ji and Amit Shah Ji. All these senior parliamentarians assured that our work will be done soon. And it was also stressed that regarding our demands, home work already started and the matter is under process. It is likely to take another 2 months time to give a final shape. So we have to wait till 31st Oct'21. But till 31st Oct we should continue our agitational programs at every level. Right from the State to block level. We must try to meet our local MPs, CM, Collector or DM and give a representation. We must conduct some meetings or Dharna for General awareness & to give wide publicity. He also requested to start a movement on" JOIN NAC" chalk out plans to increase our NAC membership. So we must  work on  membership increase drive campaigns in every nook and corner of our country on weekly basis. He said , if our job is not done till 31st Oct '21. Then NAC will call a CWC (Central Working Committee) meeting to take the decision for further courses of action. 

So friends please be united & keep faith on NAC. 

Definitely we will achieve our goal 


* National Agitation Committe*

संगठन मंत्री eps-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति मंडल प्रयागराज के द्वारा एक आवश्यक बैठक

 संगठन मंत्री EPS-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति मंडल प्रयागराज के द्वारा एक आवश्यक बैठक

 संगठन मंत्री eps-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति मंडल प्रयागराज के द्वारा एक आवश्यक बैठक

 रघुनंदन सिंह मंडल संगठन मंत्री eps-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति मंडल प्रयागराज के द्वारा एक आवश्यक बैठक दिनांक 28 9 2021 को दिन मंगलवार 11:00 बजे स्थान राजापुर वर्कशॉप बस अड्डे यूनियन कार्यालय पर आयोजित की गई है सभी पेंशनर्स साथी से जो अभी तक एनएसी  से नहीं जुड़े हैं वह भी सभी एवं eps95 के सदस्य ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचे क्योंकि 22 9 2021 को राष्ट्रीय स्तर की जो जूम मीटिंग 5:00 से 7:00 तक संपन्न हुई है.

 राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमान अशोक रावत जी एवं राष्ट्रीय महासचिव वीरेंद्र सिंह राजावत जी के द्वारा अभी तक जो भारत के प्रधानमंत्री जी श्रम मंत्री जी वित्त मंत्री जी एवं रक्षा मंत्री जी अन्य विभागीय मंत्रियों के द्वारा  जो भी पेंशनर्स के संबंध में वार्तालाप हुआ उस पर प्रकाश डालते हुए मीटिंग को संपन्न कराएं उसी संदर्भ में यह आवश्यक बैठक रखा गया है बैठक का मुख्य अतिथि कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमान चंद्रभान सिंह जी एवं बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष श्रीमान टीआर सिंह जी करेंगे इस बैठक में विशेष रुप से उन विभाग के प्रतिनिधियों एवं पेंशनर्स को बुलाया गया है जो सेवा निवृत है या सेवा निवृत्त होने वाले हैं.

विशेष रुप से नैनी औद्योगिक क्षेत्र से स्वदेशी कॉटन मिल लिमिटेड नैनी बैद्यनाथ लिमिटेड जी ई सी लिमिटेड ईएमसी लिमिटेड टीएसएल लिमिटेड बीपीसीएल लिमिटेड आईटीआई लिमिटेड हिंदुस्तान केबल्स लिमिटेड हिंदुस्तान आर्थराइटिस लिमिटेड नैनी स्ट्रक्चर लिमिटेड त्रिवेणी स्ट्रक्चर लिमिटेड जयश्री टायर्स लिमिटेड प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड स्वदेशी कॉटन मिल मेजा संगम स्ट्रक्चर लिमिटेड नैनी एग्रीकल्चरल अन्य उद्योगों से अधिक से अधिक संख्या में बैठक में पहुंचने का कष्ट प्रदान करें निवेदक रघुनंदन सिंह मंडल संगठन मंत्री eps-95 राष्ट्रीय‌ संघर्ष समिति मंडल प्रयागराज उत्तर प्रदेश

एनएसी ईपीएस'95 पेंशनभोगी जूम मीटिंग मिनट्स

 एनएसी ईपीएस'95 पेंशनभोगी जूम मीटिंग मिनट्स


 एनएसी ईपीएस'95 पेंशनभोगी जूम मीटिंग मिनट्स।

 

 21 सितंबर को शाम 5 बजे से शाम 7.00 बजे तक जूम मीटिंग हुई।

 यह राष्ट्रीय स्तर की वर्चुअल बैठक श्री रमाकांत नरगुंड सर, एनएसी के मुख्य समन्वयक, दक्षिणी क्षेत्र द्वारा आयोजित की गई थी।


 पहले चरण में सभी राज्य प्रतिनिधियों को एनएसी और ईपीएस'95 पेंशनभोगियों के हित में सुझाव देने या अपनी भविष्य की योजनाओं को साझा करने के लिए आमंत्रित किया गया था।


 एनएसी के राष्ट्रीय महासचिव श्री वीरेंद्र सिंह जी ने वर्तमान स्थिति से अवगत कराया और कुछ संगठनात्मक मुद्दों को साझा किया।


 एनएसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक राउत सर ने बैठक को संबोधित किया.  उन्होंने हमारे पोस्टर/बैनर प्रदर्शन कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए सभी, क्षेत्र, राज्य और जिले के नेताओं और संबंधित सदस्यों को ईमानदारी से धन्यवाद देते हुए शुरुआत की।  उन्होंने एनएसी की वर्तमान स्थिति के बारे में अपने विचार साझा किए।

 उन्होंने कहा, हम अपने लक्ष्य के बेहद करीब हैं।

 एनएसी की केंद्रीय टीम ने हमारे श्री राजनाथ सिंह जी और अमित शाह जी सहित सभी महत्वपूर्ण कर्मियों से भी मुलाकात की।  इन सभी वरिष्ठ सांसदों ने आश्वासन दिया कि जल्द ही हमारा काम हो जाएगा.  और इस बात पर भी जोर दिया गया कि हमारी मांगों के संबंध में गृह कार्य पहले ही शुरू हो चुका है और मामला प्रक्रियाधीन है।  इसे अंतिम रूप देने में और 2 महीने का समय लगने की संभावना है।  इसलिए हमें 31 अक्टूबर'21 तक इंतजार करना होगा।  लेकिन 31 अक्टूबर तक हमें हर स्तर पर अपने आंदोलनकारी कार्यक्रमों को जारी रखना चाहिए।  राज्य से लेकर प्रखंड स्तर तक।  हमें अपने स्थानीय सांसदों, सीएम, कलेक्टर या डीएम से मिलने और एक प्रतिनिधित्व देने की कोशिश करनी चाहिए।  सामान्य जागरूकता और व्यापक प्रचार के लिए हमें कुछ बैठकें या धरना आयोजित करना चाहिए।  उन्होंने हमारी एनएसी सदस्यता बढ़ाने की योजना बनाने के लिए "एनएसी में शामिल हों" पर एक आंदोलन शुरू करने का भी अनुरोध किया।  इसलिए हमें अपने देश के कोने-कोने में साप्ताहिक आधार पर सदस्यता वृद्धि अभियान अभियानों पर काम करना चाहिए।  उन्होंने कहा, अगर हमारा काम 31 अक्टूबर '21 तक नहीं हुआ है।  फिर एनएसी आगे की कार्रवाई के लिए निर्णय लेने के लिए सीडब्ल्यूसी (केंद्रीय कार्य समिति) की बैठक बुलाएगी।

 तो दोस्तों कृपया एकजुट रहें और एनएसी पर विश्वास बनाए रखें।

 निश्चित रूप से हम अपने लक्ष्य को प्राप्त करेंगे


 राष्ट्रीय आंदोलन समिति

22 September 2021

ప్రియమైన EPS 95 Pensioner మిత్రులారా,

 ప్రియమైన EPS 95 Pensioner మిత్రులారా,


 ప్రియమైన EPS 95 Pensioner మిత్రులారా,

ఆంధ్ర ప్రదేశ్ మరియు తెలంగాణ పెన్షనర్ మిత్రుల కోసం ఈ సమావేశం:-

గురువారం- 23-9-2021 సా. 06.30 గo. ల కు మన  Zoom సమావేశం జరుగును. ఫోను ద్వారా సమావేశం జరుగును..

మీటింగ్ ID ..

560 695 5619..

పాస్ కోడ్.. 123456


క్రింది విషయములపై చర్చించబడును.


1) ఇప్పటి పరిస్థితులలో కనీస పెన్షన్ పెరుగుతుందా లేదా?


2) అసలు పెరుగుదలకు కనీసం అవకాశం ఉందా లేదా?


3) మన వైద్య సదుపాయాల సంగతి ఏమిటి?


4) సుప్రీం కోర్టు తీర్పు ఎలా ఉండవచ్చును? 

ఆ తీర్పు మనకు అనుకూలమైన చో ప్రావిడెంట్ ఫండ్ వారు వేయు తరువాతి అడుగులు ఏమి?

లింక్ మెసేజ్లు కూడా పంపడమైనది. ఆ లింకు ద్వారా కూడా మీరు సమావేశానికి హాజరు కావచ్చును.



Link


అందరూ పెన్షనర్లు తప్పక హాజరు కావాలని కోరుతూ,

మీ

C S ప్రసాద్ రెడ్డి

9440272101.

President,

AP EPS95 Pensioners Association.


ఈ మెసేజ్ ను అందరి కి తప్పక పంపండి.

एनएसी ईपीएस'95 पेंशनर्स जूम मीटिंग मिनट्स

 एनएसी ईपीएस'95 पेंशनर्स जूम मीटिंग मिनट्स 

 

एनएसी ईपीएस'95 पेंशनर्स जूम मीटिंग मिनट्स, 


बैठक 20 सितंबर'21 को शाम 7.00 बजे से शाम 8.15 बजे तक ईपीएस'95 पेंशनभोगियों से संबंधित मुद्दों में नवीनतम घटनाओं पर चर्चा करने के लिए आयोजित की गई थी। 


दक्षिण के एनएसी के मुख्य समन्वयक श्री रमाकांत नरगुंद ने सदस्यों का स्वागत किया और राष्ट्रीय स्तर पर एनएसी की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। 

श्री नागेश्वर राव एनएसी तेलंगाना अध्यक्ष ने ईपीएस'95 पेंशनभोगियों की असमानता के बारे में बताया और संघर्ष के दौरान की गई विभिन्न गतिविधियों के बारे में बताया। 


श्री रमाकांत नरगुंद ने श्री अशोक राउत के राष्ट्रीय अध्यक्ष एनएसी को घटनाक्रम के बारे में विस्तार से बताने के लिए आमंत्रित किया। श्री अशोक राउत ने माननीय के साथ चर्चा पर विस्तृत वार्ता की। प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री। उन्होंने न्यूनतम पेंशन और उच्च पेंशन मुद्दे के चरण के प्रति हमारे दृष्टिकोण को स्पष्ट किया। अशोक राउत जी ने तेलंगाना और एपी क्षेत्रों के लिए हैदराबाद में एक सम्मेलन आयोजित करने का प्रस्ताव रखा है। उन्होंने विभिन्न एनएसी गतिविधियों में एपी और तेलंगाना सदस्यों की सक्रिय भागीदारी की सराहना की। उन्होंने यह भी बताया कि अक्टूबर के महीने में हमें कोई अच्छी खबर मिलने की उम्मीद है।


 हमारी दक्षिण भारत महिला विंग की श्रीमती लक्ष्मी मैडम ने भी सभा को संबोधित किया। उद्योगों के सभी प्रतिभागियों ने बैठक में सक्रिय रूप से भाग लिया और अपनी शंकाओं को दूर किया और कुछ अच्छे सुझाव दिए और एनएसी नेतृत्व और इसकी गतिविधियों को पूरे दिल से समर्थन दिया। 


जूम मीटिंग के आयोजन और संचालन के लिए हम श्री सी एस मंजूनाथ को धन्यवाद देते हैं। 


हम अपने सभी एनएसी नेताओं और एपी और तेलंगाना के सदस्यों को बड़ी संख्या में भाग लेने और भाग लेने के लिए धन्यवाद देते हैं। 


श्री रमाकांत नरगुंद 

एनएसी के मुख्य समन्वयक दक्षिण

NAC EPS'95 Pensioners Zoom meeting minutes

NAC EPS'95 Pensioners Zoom meeting minutes 

 NAC EPS'95 Pensioners Zoom meeting minutes, Meeting was held on 20th Sept'21from 7.00 pm to 8.15 pm to discuss latest developments in Eps'95 pensioners related issues.

NAC Chief coordinater of south Mr.Ramakant Nargund welcomed members and briefed about the NAC activities at the national level.


Mr Nageshwar Rao NAC Telengana President explained about the disparity of EPS'95 pensioners and explained different activities conducted during struggle.


Mr Ramakant Nargund invited Mr Ashok Rout National president NAC, to explain in detail about the developments.

Mr Ashok Rout gave a detailed talk on discussion with Hon. Prime Minister & finance minister. He clarified our approach towards minimum pension and phase of higher pension issue.


Ashok Rout Ji has proposed to conduct a convention at Hyderabad for Telengana & AP regions.He appreciated the active participation of AP & Telangana members in different NAC activities. He also informed that in the month of October we are expecting some good news.

Our south India women’s wing secretary Srimati Laxmee madam also addressed the gathering.


All the participants from industries actively participated in the meeting and clarified their doubts and given some good suggestions as well wholehearted support to NAC leadership and it's activities.

We thank Mr C S Manjunath for organising and conducting Zoom meeting.


We thank all our NAC leaders and members from AP & Telangana for attending and participating in large numbers.

EPS'95 T.P and Senior citizens sangrahana samithi warangal region a meeting is conducted at public garden Hanmakonda

 EPS'95 T.P and Senior citizens sangrahana samithi warangal region a meeting is conducted at public garden Hanmakonda


Yesterday EPS'95 T.P and Senior citizens sangrahana samithi warangal region a meeting is conducted at public garden Hanmakonda.
Nearly 220 members of EPS'95 pensioners participated .

The Telangana coordinator K Nageshwar Rao addressed the NAC meeting and informed the latest position and activities, and need of strengthens of NAC at Telangana and clear the doubts which were asked by them.

D.L.N.Chary president had emphasised the messages of Zoom meeting where ashok Raut ji addressed and informed that we definitely achive the minimum pension of ₹ 7500/- plus DA and unity of EPS'95 holders.

B Narayana Goud  secretary had informed the message of president and chief coordinator of south Ramakant  ji and important of all district NAC committee and state body.

Devender Reddy VP and Madhava Rao had shouted the main demands of NAC  all gathers are shouted for achive it under the leadership of askok Raut ji only.

Madhava Rao had briefly explain the important of minimum pension than higher pension which is in the judiciary .

Majority people are benefit with minimum penshion which is to be solved by govt only.


Madhava rao

EPS 95 Pensioners : जूम मीटिंग मे निन्म बिन्दुओ पर बिचार बिमर्स किया गया जो निम्नलिखित है

EPS 95 Pensioners : जूम मीटिंग मे निन्म बिन्दुओ पर बिचार बिमर्स किया गया जो निम्नलिखित है

 

राष्ट्रीय संघर्ष समिति कानपुर, उत्तरप्रदेश*


*कानपुर मंडल के द्वारा एक आवश्यक बैठक दिनांक 27-09-2021 को दिन सोमवार 11बजे राउतपुर बस स्टैण्ड पर आयोजित की गयी है, सभी पेंशनर साथी जो अभी तक NAC से नहीं जुड़े है,वो भी सभी ईपीएस 95 के सदस्य ज्यादा से ज्यादा संख्या मे पहुंचे, सदस्य्ता ले और अपने इस आंदोलन मे सहभागी बने!

राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के द्वारा आज जूम मीटिंग का आयोजन किया गया था जिसमे अब तक की हुयी प्रगति पर बिस्तार से चर्चा की गयी है जिसपर उक्त बैठक आपको बताया जायेगा!


जूम मीटिंग मे निन्म बिन्दुओ पर बिचार बिमर्स किया गया जो निम्नलिखित है


1- राष्ट्रीय संघर्ष समिति के द्वारा जिले स्तर पर बैठक / आंदोलन की रूप रेखा तैयार किया जाय!

2- सदस्यता अभियान को तेज किया जाय!

3- जो सदस्य या बिभाग अभी तक संगठन से नहीं जुड़े उन्हें जोड़ने का प्रयास तेज किया जाय!

4- सरकार पर दबाब बनाते हुए ये प्रयास हो की सरकार हमारी मांगी पर जल्द से जल्द निर्यण हो !

5-राष्ट्रीय अध्यक्ष के द्वारा ये भी बताया गया की जल्द ही सेंट्रल वर्किंग कमिटी की बैठक आयोजित की जाएगी जिसमे बिचार बिमर्स कर आगे की रूप रेखा तैयार की जाएगी!


धन्यवाद

21 September 2021

प्रेस नोट : Important Information to EPS95 NAC Pensioners राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक राउत जी के नेतृत्व में

 प्रेस  नोट :  Important Information to EPS95 NAC Pensioners राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक राउत जी के नेतृत्व में


 प्रेस  नोट

       ------------------

बरेली। 19 सितंबर,2021। ई पी एस 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति की मंडलीय बैठक आज पुराने रोडवेज बस स्टैंड पर सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता श्री ए के अरोड़ा मंडल अध्यक्ष ने की। बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला अध्यक्ष बरेली सुधीर उपाध्याय ने बताया कि हमारी मांगों पर भारत सरकार द्वारा शीघ्र निर्णय लिया जायेगा। माननीय श्रम मंत्री श्री भूपेन्द्र यादव जी ने ई पी एस 95 पेंशनर्स के प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया है कि आपकी मांगों के संबंध में कार्य प्रगति पर है। उपाध्याय ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक राउत जी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल 16 सितंबर को माननीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी से उनके न ई दिल्ली स्थित आवास पर मिला था और उन्हें पेंशनर्स की समस्याओं से अवगत कराया। रक्षा मंत्री जी ने उनसे पुनः मिलने हेतु बुलाया है।

नांदेड़ के EPS पेंशनर पुत्र सुदर्शन बैस जी की पोस्ट


 

नांदेड़ के EPS पेंशनर  पुत्र सुदर्शन बैस जी की पोस्ट

👇

अनिश्चित कालिन क्रमिक अनशन आंदोलन,बुलढ़ाणा की ज़ितनी भी तारीफ करू मै उतनी कम ही होगी, जिस सादगी के साथ, जिस लगन के साथ, जिस उत्साह के साथ यह आंदोलन 24-12-2018 को शुरू हुआ था वो आज भी उसी सादगी, उसी लगन और उसी उत्साह के साथ आज 1000 वे दिन भी जारी है ...

आज इस अद्भूत, अभुतपुर्व और भारत के न्यायप्रणाली के प्रती पुरी निष्ठाभाव के साथ चल रहे दुनिया के सिनीअर सिटीझन्स द्वारा चलाय़ा जा रहा अबतक का सबसे बडा मजदुर के हक उसके इंसाफ की लड़ाई का अनिश्चित कालीन क्रमिक अनशन आंदोलन का 1000 वा दिन था तो उसी उपलक्ष मे मै एक ईपीएस 95 पेंशनर का बेटा इस एेतिहासिक आंदोलन का एक छोटासा सिपाही मेरी सोच और शक्ती दोनो कम पड़ जाएगी अगर इस आंदोलन का मुल्यांकन की बात सोचु तो भी पर अपने इन योद्धांओ और उनके इस संघर्ष को प्रोत्साहित करने, उनके प्रती अपनी क्रूतदन्यता दर्शाने सभी ईपीएस 95 परिवार की ओर से एक छोटिसी ट्रोफी नैक कमिटी को भेट की 🙏🙏


यकीन मानीए ट्रोफी देते वक्त मुझे इस आंदोलन और इन योद्धाओ के शौर्य के प्रती बहुत गर्व हो रहा था ... उन लम्हो को मैने अपने बेस्ट मोमेंट ऑफ लाईफ मे दर्ज भी कर लिया|

 
close