28 January 2021

Committed for justice to old aged EPS 95 Pension Holders Hon.Navneet Rana, MP, Amravati

Committed for  justice to old aged EPS 95 Pension Holders Hon.Navneet Rana, MP, Amravati 



National Agitation Committee:-

  Committed for  justice to old aged EPS 95pension holders-

 Hon.Navneet Rana, MP, Amravati

 ………… ……………….

 * The central team of the National Agitation Committee had Meeting with Hon.MP on Dtd.18.1.2021 at Amravati (Maharashtra)

 As a part of Nationwide organization under the guidance of Hon.Commander Ashok Raut, National President,for welfare of EPS 95 pension holders,  a team comprising the National General Secretary of National Agitation Committee (NAC) Virendra Singh, National Chief Legal Advisor Mr. Kavish Dange, 

National Chief Advisor Mr. P.N.  Patil, State Secretary, Maharashtra Mr. Ashok Tambhare and NAC Leader Subhash Thorat met to *Hon. Mrs. Navneet Ravi Rana ji, gave a memorandum and discussed the issues of pensioners getting respectable pension

 Hon MP Navneet Rana told the delegation that I am fully aware of this subject.  This is a burning and sensitive question related to 65 lakh pension holders and their family members, of which about 30 thousand pension holders are from my Amravati region.  I am committed for  justice to these pension holders.

  These pension holders get only Rs.200 to Rs.3000 pension even after deducting money in pension fund under government rules during their service.  This amount is very less to live a respectable life where as Rs 4 lakh 37 thousand crore is available in the pension fund.

 These pension holders should be provided medical facilities under the Bharat Ayushman Scheme along with a respectable pension.

  The issue was also effectively raised earlier in the last session of the Lok Sabha by the Hon.Navneet Rana, MP.

 It should be known that under the leadership of Commander Ashok Raut, National President of the organization,Chain fast Agitation is going on at the headquarters of the organization, Buldhana, for the last 757 days.

EPS 95वृद्ध पेंशन धारकों को न्याय दिलाने के लिए वचनबद्ध मा.नवनीत राणा, सांसद अमरावती(महाराष्ट्र)

EPS 95वृद्ध पेंशन धारकों को न्याय दिलाने के लिए वचनबद्ध  मा.नवनीत राणा, सांसद अमरावती(महाराष्ट्र)



 National Agitation Committee

EPS 95वृद्ध पेंशन धारकों को न्याय दिलाने के लिए वचनबद्ध 

मा.नवनीत राणा, सांसद, अमरावती(महाराष्ट्र)

…........…..............….

राष्ट्रीय संघर्ष समिति की केंद्रीय टीम ने की मा. नवनीत राणा सांसद महोदया से  दिनांक 18.1.2021 को मुलाकात

EPS 95 पेंशन धारकों के कल्याण के लिए संघर्षरत राष्ट्रव्यापी संगठन, राष्ट्रीय संघर्ष समिति (NAC) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा. कमांडर अशोक राऊत के मार्गदर्शन में संघटन के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र सिंह, राष्ट्रीय मुख्य न्यायिक सलाहकार श्री कविश डांगे.

राष्ट्रीय मुख्य सलाहकार श्री पी. एन. पाटिल,प्रांतीय सचिव, महाराष्ट्र श्री अशोक टेंभरे व श्री सुभाष थोरात ने मा. श्रीमती नवनीत रवि राणा जी से  मुलाकात की, ज्ञापन दिया व पेंशन धारकों को सम्मानपूर्ण पेंशन मिले इस विषय पर चर्चा की

इस पर मा. नवनीत राणा जी की ओर से प्रतिनिधि मंडल को बताया कि उन्हें इस विषय की पूरी जानकारी है. देश के 65 लाख पेन्शन धारकों व उनके  परिवार जनों से जुडा यह एक ज्वलंत व संवेदन शील  प्रश्न है जिसमें से लगभग 30 हजार पेंशन धारक मेरे अमरावती क्षेत्र के है.

इन पेंशन धारकों को न्याय दिलाने हेतु मैं वचनबद्ध हूं

 इन पेंशन धारकों  ने अपनी सेवाकाल में सरकार के नियमों के आधीन पेंशन फंड में पैसा कटवाने के बाद भी केवल रु.200 से लेकर 3000 तक की ही पेंशन मिलती  है. यह राशि सम्मानपूर्ण जीवन जीवन जीने के लिए बहुत ही कम है. जब कि पेंशन फंड में 4 लाख 37 हजार करोड़ रु उपलब्ध है.

इन पैंशन धारकों को सम्मानपूर्ण पेंशन के साथ ही भारत आयुष्मान योजना अन्तर्गत मेडिकल सुविधा प्रदान की जाए

ज्ञातव्य हो कि इस मुद्दे को मा. सांसद महोदया द्वारा लोकसभा के पिछले सत्र में पहले भी प्रभावशाली ढंग से उठाया गया था.

ज्ञातव्य हो कि संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक राऊत के नेतृत्व  में संगठन के मुख्यालय बुलढाणा में पिछले 757 दिनों से क्रमिक अनशन जारी है

🙏🏻🙏🏻🙏🏻

फोटो व न्यूज👇🏻

AP EPS 95 pensioners leaders met Sri Kesineni Nani, Hon. MP

 AP EPS 95 pensioners leaders  met Sri Kesineni Nani, Hon. MP


AP EPS 95 pensioners leaders team lead by Mr Ram Mohan Rao, have met Sri Kesineni Nani, Hon. MP, Vijayawada and submitted representation on EPS 95 related issues.

Thanks to the team.

👍👍


Yours

C S Prasad Reddy

Chief Coordinator

Southern Region

27 January 2021

Shri Mallikarjuna Kharge MP Rajya Sabha will take up EPS95 issue in the parliament

 

Shri Mallikarjuna Kharge MP Rajya Sabha will take up EPS95 issue in the parliament


Today, on the advise of Mr C S PRASAD REDDY
Chief coordinator, southern region, our Karnataka NAC Team with
Mr.Nagaraj, 
Mr.V. Paul, 


Rajendran, Chandrasekhar have

met  Shri Mallikarjuna Kharge MP Rajya Sabha Member and he informed that he will take up EPS95 issue in the parliament as he was the one to recommend 1000 pm in those days and it could have been even higher, but there was no support from pensioners at that time. 


Now that  it is a issue widely spread, he will definitely take up in the parliament. 

We hope for the best. 
Nagaraj 
Vice President karnataka 


Union Minority Welfare Minister, Hon. Mukhtar Abbas Naqvi Meet with EPS-95 Pensioners 7500+da

Union Minority Welfare Minister, Hon. Mukhtar Abbas Naqvi Meet with EPS-95 Pensioners 

*राष्ट्रीय संघर्ष समिति रामपुर उत्तरप्रदेश*

आज दिनांक 26-01-2021 को सुबह लगभग 8:00 बजे ईपीएस 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति जनपद रामपुर का एक प्रतिनिधिमंडल उत्तरप्रदेश के बिधिक कमेटी अध्यक्ष एवं बरैली जिला अध्यक्ष  श्री सुधीर उपाध्याय एवं श्री आदर्श सेक्सना के सयुक्त नेतृत्व मे केंद्रीय अल्पसंख्यक कल्याण  मंत्री माननीय मुख्तार अब्बास नकवी जी से उनके शंकरपुर धमोरा स्थित आवास पर मुलाक़ात की  और बुके दे कर उनको सम्मान किया तथा  उनको प्रधानमंत्री जी  नाम को संबोधित ज्ञापन सौंपा!

जिसमें न्यूनतम पेंशन  7500/= रुपए के अलावा  डी ए तथा मुफ्त मेडिकल सुविधा देने की बात कही गयी! इसमें प्रधानमंत्री द्वारा पूर्व में दिए गए वायदे का जिक्र किया जो हेमा मालिनी जी के साथ 4 मार्च 2020 को हमारे राष्ट्रीय    प्रतिनिधिमंडल से मुलाक़ात पर भी बिस्तार से चर्चा कीया गया और माननीय प्रधानमंत्री जी का किया वादा को भी संज्ञान मे लाया गया!

माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर भी चर्चा हुआ, तथा पिछले 4 वर्ष से  लगातार  पूरे देश में किए जा रहे आंदोलन का भी जिक्र करते हुए वृद्ध जनों की समस्याओं से अवगत कराया!

 आदरणीय माननीय मंत्री जी श्री मुख्तार अब्बास नकवी जी ने हमें आश्वासन दिया की वह प्रधानमंत्री जी को हमारी समस्याओं से अवगत कराते हुए हमें पूर्ण रूप  से न्याय दिलाने का प्रयास करते हुए हमारी सभी मांगों को पूरा करने का प्रयास करेंगे  प्रतिनिधिमंडल में जिला अध्यक्ष रामपुर आदर्श सक्सेना उत्तर प्रदेश समिति के विधिक परामर्श कमेटी के अध्यक्ष बरेली निवासी श्री सुधीर उपाध्याय जी जिला महामंत्री श्री धर्मपाल सिंह तोमर, श्री  फरीद रहमान, श्री रईस दूल्हा, श्री रमेश चंद्र, श्री  करतार सिंह यादव, श्री  जरीफ रहमान एवं रविंद्र ठाकुर मुख्य रूप से शामिल थे!

मैं आदरणीय सुधीर  उपाध्याय जी का तहे दिल से धन्यवाद अदा करता हूं जो इस कड़कती ठंड में हमारे अनुरोध पर दो बार बरेली से रामपुर आए उनके अलावा मेरे सहयोगी धर्मपाल सिंह तोमर जी, फरीद रहमान जी,रमेश चंद्र जी एवं फरीद  रहमान के सहयोगी गणों का मैं सच्चे दिल से आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने इस मौसम में अपने पैंशन साथियों की लड़ाई लड़ने में ठंड के मौसम में ज्ञापन देने के लिए धमोरा पहुंचे!

धन्यवाद


* National agitation  Committee Rampur Uttar Pradesh *

 Today, on 26-01-2021, at around 8:00 am, a delegation of EPS 95 National Conflict Committee District Rampur under the leadership of Uttar Pradesh Legal Committee President and Barali District President Mr. Sudhir Upadhyay and Mr. Adarsh ​​Seksna, Union Minority Welfare Minister, Hon. Mukhtar  He met Abbas Naqvi at his Shankarpur Dhamora residence and honored him by giving him a bouquet and handed him a memorandum addressed to the Prime Minister.

 In which in addition to the minimum pension of Rs 7500 / =, it was asked to provide DA and free medical facilities.  It mentioned the promises made earlier by the Prime Minister, which was also discussed in detail with Hema Malini ji on 4 March 2020, meeting with our national

 delegation and the promise made by the Hon'ble Prime Minister was also brought to the notice!  The order was also discussed, and after mentioning the movement being carried out throughout the country continuously for the last 4 years, the problems of the old people were made aware!

  Respected Honorable Minister Shri Mukhtar Abbas Naqvi Ji assured us that he will try to fulfill all our demands by making the Prime Minister aware of our problems and trying to give us full justice, District President Rampur Adarsh ​​Saxena in the delegation  Mr. Sudhir Upadhyay, resident of Bareilly, Chairman of the Legal Advisory Committee of Uttar Pradesh Committee, Mr. Dharmapal Singh Tomar.

 District General Minister, Mr. Farid Rehman, Mr. Rais Dulha, Mr. Ramesh Chandra, Mr. Kartar Singh Yadav, Mr. Zarif Rehman and Ravindra Thakur were mainly involved.  !

 I wholeheartedly thank the venerable Sudhir Upadhyay ji who came to Rampur from Bareilly twice on our request in this harsh cold, besides my colleagues Dharam Pal Singh Tomar ji, Farid Rahman ji, Ramesh Chandra ji and Farid Rahman's associates. 

 I sincerely thank those who arrived in Dhamora to give me a memorandum in cold weather to fight the battle of their pension companions this season!

 Thank you

 Adarsh ​​Saxena

 District President Rampur

26 January 2021

Review and Performance of Asus Celeron Dual Core 4 GB/1 TB HDD/Windows 10 Home bases on Uses

 Review and Performance of Asus Celeron Dual Core 4 GB/1 TB HDD/Windows 10 Home bases on Uses


Dear Friends , Based on My experience of using it more then 5 Months I would say This Laptop is suitable for internet surfing , Web Browsing , News Reading and for Online Study .


We can't Play Heavy Games here but yes we can Play Online Games here based on servers . Quality of Laptop is fine . 

In Low budget this laptop is good and available on Multiple E-commerce Website as Flipkart and Others . 


You can buy this laptop from Shop also . I didn't find any challenges with using of it . 

It is simply filling all my requirements .This ASUS laptop features a sturdy design and weighs just 1.9 kg, making it perfect to take it along with you when you’re going to the office or on a vacation. The stylish design of this laptop is sure to grab the attention of onlookers.


For More Details and Before Buying Please watch below Video :
   

Asus Celeron Dual Core - (4 GB/1 TB HDD/Windows 10 Home) X543MA-GQ1015T Laptop  (15.6 inch, Transparent Silver, 1.9 kg)



पिम्परी-चिंचवड़(महाराष्ट्र) की पेंशन धारकों की सभा EPS 95 Pension Holders

पिम्परी-चिंचवड़(महाराष्ट्र) की पेंशन धारकों की सभा EPS 95  Pension Holders


 National Agitation Committee:-

पिम्परी-चिंचवड़(महाराष्ट्र) की पेंशन धारकों की सभा:-

*दिनांक 24.1.2021को पिम्परी-चिंचवड़ की पेंशन धारकों की सभा सफलता पूर्वक सम्पन्न.

*कोरोना के प्रभाव को देखते हुए केवल तहसील /जिला स्तर के नेताओं की उपस्थिति.

संगमनेर से पधारे महाराष्ट्र के कार्यकारी अध्यक्ष मा. सुभाष पोखरकर जी ने किया विशेष मार्गदर्शन

*मा. राष्ट्रीय अध्यक्ष के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे संपर्क अभियान की हुई समीक्षा व अभियान को शीघ्रातिशीघ्र और अधिक प्रभावशाली ढंग से पूर्ण करने के लिए संकल्प.


*आज की परिस्थिति व आगे की रणनीति पर भी हुआ विचारों का आदान प्रदान.

*पुणे के जिलाध्यक्ष श्री सतीश शिंदे जी ने भी किया सभा को संबोधित.

*पिम्परी-चिंचवड़ के सलाहकार श्री राजपाठक जी,अध्यक्ष श्री इंद्रसिंह राजपूत, सचिव श्री जलवादी, उपाध्यक्ष श्री जगदीश खोड़के जी, श्री कोल्हापुरे जी व विशेष रूप से उपस्थित श्री राजेन्द्र गावडे जी ने भी रखे अपने प्रभावी विचार.

*सफल आयोजन के लिए पिम्परी - चिंचवड़ टीम का विशेष अभिनंदन



🌹💐👌👍✌🙏🙏

National Agitation Committee: -

 * Pimpri-Chinchwad (Maharashtra) EPS 95 Pension Holder's Meeting

 * Pimpri-Chinchwad EPS 95  pension holders' meeting was successfully held on 24.1.2021.

 * Presence of Tehsil / District level NAC leaders only,due to impact of Corona.

 The Working President of Maharashtra, from Sangamner,Hon Subhash Pokharkar ji gave a special guidance

 *A review of the nationwide contact campaign being conducted under the guidance of the National President and a resolution to complete the campaign as quickly and more effectively.

 * Exchange of views of various leaders on today's situation and the strategy ahead was discussed।

 * Pune District President Shri Satish Shinde Ji also addressed the gathering.

 * Advisor Pimpri-Chinchwad Mr. Rajpathak ji, President Mr. Indrasingh Rajput, Secretary Mr. Jalwadi, Vice President Mr. Jagdish Khodke ji, Mr. Kolhapure ji and specially present Mr. Rajendra Gavade ji also gave their effective views.

 * Special greetings to the Pimpri-Chinchwad team for arranging successful meeting.

💐💐💐👏👏👏

Photos👇

25 January 2021

अगले हफ्ते आने वाली है UP Police SI Recruitment 2021 Latest UP Police Sub Inspector Notification (18,912 SI Vacancies) News

 बहुत जल्द आने वाली है UP Police SI Recruitment 2021 UP Police Sub Inspector  Notification (18,912 SI Vacancies) 


 दोस्तों ! इस बात की पूरी संभावना है आने वाले हफ्ते में उत्तर प्रदेश सब इंस्पेक्टर भर्ती के नोटिफिकेशन शासन द्वारा बहुत जल्द जारी की जाने वाली है।

 उत्तर प्रदेश पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 के लिए योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी अभ्यार्थी जो Uttar Pradesh Police Recruitment & Promotion Board द्वारा निर्धारित शैक्षणिक योग्यता की पात्रता रखते हैं अंतिम तिथि के पूर्व संपूर्ण दस्तावेजों के साथ निर्धारित प्रारूप में उत्तर प्रदेश राज्य के मूल निवासी Up Police Si Online Application Form प्रस्तुत कर सकते हैं। 

इस वेकन्सी का इंतज़ार काफी लम्बे समय से छात्र कर रहे है।  उम्मीद की जा रही है , सरकार द्वारा तैयारी पूरी कर ली गए है और आने वाली हफ्ते में नोटिफिकेशन जारी कर दी जाएगी। 

यूपी पुलिस सब इंस्पेक्टर (SI) के पद के लिए कुल 9593 रिक्तियां जारी करने जा रहा है। अधिसूचना जल्द ही जारी होने वाली है।

Up Police Sub Inspector Recruitment से जुड़ी विभागीय विज्ञापन , ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया , चयन प्रक्रिया , शैक्षणिक योग्यता , सिलेबस , प्रवेश पत्र , सरकारी रिजल्ट एवं अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

सुचना : EPS-95 पेंशनर्स /NAC कार्यकारिणी सदस्यों की मीटिंग

सुचना :  EPS-95 पेंशनर्स /NAC कार्यकारिणी सदस्यों की मीटिंग 

 जिला राजनांदगांव EPS-95 पेंशनर्स /NAC कार्यकारिणी सदस्यों की मीटिंग,  शंकरपुर स्कूल स्थित , पेंशन कार्यालय, राजनाँदगांव में दिनांक 24 जनवरी 2021 दिन इतवार को  प्रातः 11.30  बजे आयोजित की गई। 

जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय कमाण्डर अशोक राउत जी, के नेतृत्व में गठित राष्ट्रीय संघर्ष समिति, बुलढाणा महाराष्ट्र में पिछले दो साल से भी ज्यादा समय से प्रतिदिन चल रहे आमरण अनशन के बारे में एवम 4 मार्च 2020 को मथुरा की लोकसभा सांसद .

श्रीमती हेमा मालिनी जी के नेतृत्व में माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की उपस्थिति मे आयोजित मीटिंग के बारे में एवं उसके बाद अब तक की राष्ट्रीय संघर्ष समिति के कार्यों एवं गतिविधियों से सदस्यों को अवगत कराया गया तथा NAC की जिला स्तर पर की गई कार्यवाही को विस्तार से बतलाया गया तथा सदस्यों के समस्याओं पर विचार किया गया ।

 बी एन सी मिल्स, NTC राजनांदगांव से सेवानिवृत्त पेंशर्न्स की समस्याओं पर भी समीक्षा की गई। अंत मैं 26 जनवरी 2021 दिन मंगलवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर, शंकरपुर स्थित, पेंशन कार्यालय में प्रातः9 बजे ध्वजारोहण करने का निर्णय लिया गया।

 अंत में सदस्यों से समर्पण राशि एकत्रित कर NAC बुलढाणा मुख्यालय को भेजना स्वीकार किया गया ।कार्यक्रम/मीटिंग को श्री राम यदु, कन्हैया कुमार सोनी, एजाजुर रहमान, बी  एम विश्वकर्मा, मो फ़ारुख एवं आर के वर्मा ने सम्बोधित किया।

 अंत मे कोरोना कॉल में देवलोक गमन करने वाले सदस्यों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

💐💐💐💐💐💐💐💐


आर. के. वर्मा,

अध्यक्ष, 

ईपीएस-95,  पेंशनर्स  असोसिएशन, NAC,

जिला राजनांदगांव,छत्तीसगढ़

21 January 2021

Today EPS 95 pensioners meeting arranged at Ambajogai and Hon. Shri Aambekar State NAC President of Maharashtra (Hindi & English)

 Today EPS 95 pensioners meeting arranged at Ambajogai and Hon. Shri Aambekar State NAC President of Maharashtra (Hindi & English)


Today EPS 95 pensioners meeting arranged at Ambajogai and Hon. Shri Aambekar State NAC President of Maharashtra n Shri Himmatrao Deshmukh  Coordinator,declared Shri Dadasaheb Deshmukh as a Working President of NAC for Marathwada Region. 🙏🌹🙏


  Nearabout 500 Pensioners from Dist. Beed were present. Ambajogai Sugar factory worker's Union joined to NAC to strengthen the hands of NAC Leader's Team n Hon. Commander AshokRaoji Raut. 


  🙏🌹🙏
अंबेजोगई तहसील की ईपीएस 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति की बैठक 20 जनवरी, 2021 को शंकर महाराज वंजारी छात्रावास में संपन्न हुई। 


 बैठक में महाराष्ट्र के अध्यक्ष श्री एस.एन. अम्बेकर, बीड जिला अध्यक्ष श्री हमीद  भाई, केंद्रीय कार्यकारी सदस्य श्री हिम्मतराव देशमुख, एनएसी के वरिष्ठ नेता श्री डी.एम. पाटिल जी और कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।


      श्री दादराव देशमुख, अध्यक्ष,अंबेजोगाई तहसील को मराठवाड़ा के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में, मा. कमांडर श्री अशोक , राऊत जी  द्वारा हस्ताक्षरित नियुक्ति पत्र दिया गया।सभी प्रमुख अतिथियों का स्वागत और सम्मान किया गया।  


अपने भाषणों में, उन्होंने देश भर में राष्ट्रीय संघर्ष समिति के चल रहे कार्य से सदस्याें को अवगत कराया और फरवरी 2021तक सकारात्मक निर्णय नहीं लेने पर सभी को अगले तीव्र आंदोलन के लिए तैयार रहने की अपील की।


  श्री शिवाजीराव शिंदे जी और गीते जी सहित अंबेजोगाई शुगर फैक्ट्री यूनियन के लगभग 500 सदस्य राष्ट्रीय संघर्ष समिति में शामिल हुए और कमांडर अशोक राऊत जी के नेतृत्व में काम करने का फैसला किया गया।


 बैठक का संचालन अंबेजोगाई तहसील सचिव श्री वसंतराव जोगदंड ने किया और धन्यवाद श्री भगवानराव जी कदम ने दिया।


 
close