1 November 2021

अति आवश्यक, महत्वपूर्ण सूचना :ईपीएस 1995 के निवृत कर्मचारी बंधू एवंम बहनोंको नम्रतापूर्वक सूचीत किया जाता है

 अति आवश्यक, महत्वपूर्ण सूचना :ईपीएस 1995 के निवृत कर्मचारी बंधू एवंम बहनोंको नम्रतापूर्वक  सूचीत  किया जाता है

।। अति आवश्यक, महत्वपूर्ण सूचना ।।


सभी ईपीएस 1995 के निवृत कर्मचारी बंधू एवंम बहनोंको नम्रतापूर्वक  सूचीत  किया जाता है की, दिनांक 29 /10/2021 मुख्यालय नागपुर में मां श्री प्रकाश येंडेजी  ,राष्ट्रीय अध्यक्ष, की अध्यक्षता मे  'श्री स्वामी प्रसाद , नेल्को को ऑपरेटिव सोसायटी,प्लॉट नंबर 111,सुभाष नगर ,पश्चिम नागपुर,महाराष्ट्र में सभा संपन्न हुयी  । सभा  मे श्री प्रकाश पाठक, राष्ट्रीय महासचिव,राष्ट्रीय कानूनी सलाहकार श्री दादा झोडेजी ,श्री भीमरावजी डोंगरे,राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष,श्री पुंडलिकजी पांडे,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष,श्री श्यामजी देशमुख, अध्यक्ष नागपुर जिला शाखा, श्री अभिनंदनजी पळसापुरे,श्री प्रभाकरजी खोंडे, श्री प्रकाशजी दामले, श्री ए. बी.कुसरेजी, श्री सगदेवजी , श्री महम्मदजी युनुस, श्री अरूण कारमोरे  एवंम 50 सदस्य गण उपस्थित थे। सभा मे दिनांक 16 नवंबर 2021 के निषेध दिन/काला दिन के विषय को लेकर चर्चा हुई, चर्चा करोना का प्रादुर्भाव एवंम पुलिस अनुमती को लेकर गंभीरता से चर्चा हुई और चर्चा मे निम्न ठराव पारित  हुए।

देशके सभी जिल्हा कार्यालय/ तालुका कार्यालयों के नजदीकी पुलिस थानेसे अनुमती प्राप्त ना हो तो मोर्चा निकालने के बजाए धरना आयोजन करके मां .जिलाधिकारी/ तालुकाअधिकारी/ एस. डी. ओ.   को मुख्यालय नागपुर द्वारा भेजी गयी (पी डी एफ फाईल) निवेदन की  प्रत निकालकर  उपस्थित शाखा पदाधिकारी एवंम सदस्योंकें हस्ताक्षर के साथ निवेदन देने की व्यवस्था हो और इसकी एक प्रत मुख्यालय,नागपुर को मालूमात हेतु भेजे,ठराव एक मत से पारित।

धन्यवाद।

प्रेस विगप्ती : EPS 95 ष्ट्रीय अधिवेशन के मुद्दे पर हुई चर्चा

 प्रेस विगप्ती : EPS 95 ष्ट्रीय अधिवेशन  के मुद्दे पर हुई चर्चा


प्रेस विगप्ती
राष्ट्रीय संघर्ष समिति की मंडलीय बैठक सम्पन्न:राष्ट्रीय अधिवेशन  के मुद्दे पर हुई चर्चा:------
लखनऊ:31 अक्टूबर2021,आज राष्ट्रीय संघर्ष समिति की मंडलीय बैठक चारबाग बस स्टेशन,लखनऊ के कर्मचारी सनूक्त परिषद के तत्वाधान में सम्पन्न हुई । 

बैठक की अध्य यक्छता श्री के. एस.तिवारी,राष्ट्रीय उपाध्यकछ ने की एवम् संचालन श्री राज शेखर नागर द्वारा किया गया।बैठक में मुख्य रूप से संगठन को सुद्रण बनाने हेतु सदस्यता  अभियान युद्ध स्तर पर करने हेतु बल दिया गया।इसके अतिरिक्त यह भी निर्णय लिया गया कि दिसम्बर माह में राष्ट्रीय अधिवेशन किया जाना है,जिसकी तारीख,समय,स्थान आदि पर विचार विमर्श जाने हेतु 21 नवम्बर2021 को एक सामान्य बैठक  चारबाग बस स्टेशन के कर्मचारी सनुकत परिषद के प्रांगण में आयोजित की जाएगी ।इसी बैठक में  अधिवेशन  की व्यवस्था हेतु धन व्यवस्था,प्रतिभाग करने वाले कर्मियों मी संख्या आदि पर भी चर्चा की जाएगी,।
बैठक में  मुख्य रूप से मंडलीय समन्वयक श्री शमशुल हसन सिद्दीकी,श्री राज सेखर नागर,श्री राजीव भटनागर आदि ने अपने विचार प्रकट किए।बैठक में राष्ट्रीय उपा अध्यक्छ श्री के. एस.तिवारी ने अवगत कराया की संगठन माननीय कमांडर अशोक राउत जी के कुशल नेतृत्व में इपीएस95 पेंशनर्स की पेंशन वृद्धि हेतु कटी बद्घ है और शीघ्र ही पेंशन वृद्धि का तोहफा पेंशनर्स को मिल सकता है।सभा के अंत में राष्ट्रीय उपाध्यकछ महोदय द्वारा सभी आगंतुकों को धन्यवाद  देते हुए सभा  समाप्ति की घोषणा की गई।
शमशुल हसन सिद्दीकी
जोनल कोर्डिनेटर,लखनऊ
कैंप लखीमपुर खीरी।
उक्त की प्रतिलिपी निम्न को सूचनार्थ एवम् आवश्यक कार्य वाही हेतु प्रेषित:-
1.समस्त दैनिक समाचार पत्रों के स्थानीय संपादक
लखनऊ,लखीमपुर,बरेली को इस अभ्यर्थना के साथ प्रेषित कि अल्प पेंशन मात्र 500 से 3000  मासिक पाने वाले इपीएस95 पेंशनर्स के हित को दृष्टिगत उक्त समाचार अपने लोकप्रिय समाचार पत्र में प्रकाशित करने की कृपा करें।
2.श्री प्रदीप श्रीवास्तव प्रदेश अध्यकछ राष्ट्रीय संघर्ष समिति,कैंप बलिया।
3.श्री राजीव भटनागर,मीडिया प्रभारी,राष्ट्रीय संघर्ष समिति,लखनऊ।
 
शमशुल हसन सिद्दीकी


30 October 2021

સી.બી.ટી.(સેન્ટ્રલ. ટૃસ્ટ બોર્ડ) ની મીટીંગ તા.16,11,21 ના દિલ્હીમાં મળવાની છે આશા અમર છે ગુજરાત રાજ્યના

 સી.બી.ટી.(સેન્ટ્રલ. ટૃસ્ટ બોર્ડ) ની મીટીંગ તા.16,11,21 ના દિલ્હીમાં મળવાની છે  આશા અમર છે  ગુજરાત રાજ્યના

શુભ શંદેશ 
 સી.બી.ટી.(સેન્ટ્રલ. ટૃસ્ટ બોર્ડ) ની મીટીંગ તા.16,11,21 ના દિલ્હીમાં મળવાની છે  આશા અમર છે  ગુજરાત રાજ્યના તમામ જિલ્લાઓના તમામ ડીપાર્ટમેન્ટના હોદ્દેદારો શ્રી સભ્યો શ્રી અને તમામ પેન્શનર ભાઈ અને બહેનોને નમ્ર વિનંતી છે કે તા.16,11,21,ના ફક્ત  એક દિવસના પોત પોતાના ઇષ્ટ આગળ પુજા પાઠ કરવાના સમયે પુરી શ્રધ્ધા અને વિશ્વાસ રાખીને આપણા હક્ક ના પેન્શનના ન્યાય માટે પાથઁના કરવા અમો બન્ને હાથ જોડીને વિનંતી કરીએ છીએ. આ બોર્ડની બેઠકની કાર્યવાહીના આધાર પેન્શનનો નિણઁય લેવામા આવે તેવી આશા  સાથે પાથઁના કરવા ફરીને વિનંતી છે 
આર.સી પટેલ તથા.બી.કે.ચોહાણ માધાપર ભુજ


29 October 2021

Power of Community संघटन की महत्ता Reality of Pension scheme For Every Pensioners 'Unity is Power'

Power of Community संघटन की महत्ता Reality of Pension scheme For Every Pensioners 'Unity is Power'


 एक आदमी था, जो हमेशा अपने संगठन में सक्रिय रहता था,  उसको सभी जानते थे ,बड़ा मान सम्मान मिलता था; अचानक किसी कारण वश वह निष्क्रीय रहने लगा , मिलना - जुलना बंद कर दिया और संगठन से दूर हो गया।


       कुछ सप्ताह पश्चात् एक बहुत ही ठंडी रात में उस संगठन के मुखिया ने उससे मिलने का फैसला किया । मुखिया उस आदमी के घर गया और पाया कि आदमी घर पर अकेला ही था। एक बोरसी में जलती हुई लकड़ियों की लौ के सामने बैठा आराम से आग ताप रहा था। उस आदमी ने आगंतुक मुखिया का बड़ी खामोशी से स्वागत किया।


        दोनों चुपचाप बैठे रहे। केवल आग की लपटों को ऊपर तक उठते हुए ही देखते रहे। कुछ देर के बाद मुखिया ने बिना कुछ बोले, उन अंगारों में से एक लकड़ी जिसमें लौ उठ रही थी (जल रही थी) उसे उठाकर किनारे पर रख दिया। और फिर से शांत बैठ गया।


      मेजबान हर चीज़ पर ध्यान दे रहा था। लंबे समय से अकेला होने के कारण मन ही मन आनंदित भी हो रहा था कि वह आज अपने संगठन के मुखिया के साथ है। लेकिन उसने देखा कि अलग की हुई लकड़ी की आग की लौ धीरे धीरे कम हो रही है। कुछ देर में आग बिल्कुल बुझ गई। उसमें कोई ताप नहीं बचा। उस लकड़ी से आग की चमक जल्द ही बाहर निकल गई।


          कुछ समय पूर्व जो उस लकड़ी में उज्ज्वल प्रकाश था और आग की तपन थी वह अब एक काले और मृत टुकड़े से ज्यादा कुछ शेष न था।

          इस बीच.. दोनों मित्रों ने एक दूसरे का बहुत ही संक्षिप्त अभिवादन किया, कम से कम शब्द बोले। जाने  से पहले मुखिया ने अलग की हुई  बेकार लकड़ी को उठाया और फिर से आग के बीच में रख दिया। वह लकड़ी फिर से सुलग कर लौ बनकर जलने लगी और चारों ओर रोशनी तथा ताप बिखेरने लगी।


         जब आदमी, मुखिया को छोड़ने के लिए दरवाजे तक पहुंचा तो उसने मुखिया से कहा मेरे घर आकर मुलाकात करने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद ।


आज आपने बिना कुछ बात किए ही एक सुंदर पाठ पढ़ाया है कि अकेले व्यक्ति का कोई अस्तित्व नहीं होता, संगठन का साथ मिलने पर ही वह चमकता है और रोशनी बिखेरता है ; संगठन से अलग होते ही वह लकड़ी की भाँति बुझ जाता है।


        मित्रों संगठन से ही हमारी पहचान बनती है, इसलिए संगठन हमारे लिए सर्वोपरि होना चाहिए ।


 संगठन के प्रति हमारी निष्ठा और समर्पण किसी व्यक्ति के लिए नहीं, उससे जुड़े विचार के प्रति होनी चाहिए ।


         संगठन किसी भी प्रकार का हो सकता है , पारिवारिक , सामाजिक, व्यापारिक (शैक्षणिक संस्थान, औधोगिक संस्थान )  सांस्कृतिक इकाई , सेवा संस्थान आदि।


 संगठनों के बिना मानव जीवन अधूरा है , अतः हर क्षेत्र में जहाँ भी रहें संगठित रहें  !

28 October 2021

EPS 95 Pensioners "बैनर-पोस्टर अभियान" के तहत देश भर के 27 से अधिक राज्यों में कार्यक्रम

EPS 95 Pensioners  "बैनर-पोस्टर अभियान" के तहत देश भर के 27 से अधिक राज्यों में कार्यक्रम 



राष्ट्रीय आंदोलन समिति, बुलढाणा, महाराष्ट्र के अध्यक्ष कमांडर अशोक राउतजी के संदेश और आदेश के अनुसार "बैनर-पोस्टर अभियान" के तहत देश भर के 27 से अधिक राज्यों में कार्यक्रम चलाया जा रहा है। 


अन्य राज्यों में बैनर पोस्टर अभियान के तहत पेंशन अधिकारों के लिए बैठक की कार्यवाही चल रही है।  पाटण मे बैनर-पोस्टर अभियान के तहत एक बैठक बुलाई गई और पेंशन के अधिकार के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है. 


श्री उमेदभाई प्रजापति (कच्छ डेयरी माधापर) श्री एलजी पट्टानी (सुरेंद्रनगर डेयरी) गुजरात डेयरी विकास निगम के प्रतिनिधि एवं श्री गौतमभाई बी ब्रह्मभट्ट, जिलाध्यक्ष, श्री गोविंदभाई एच पटेल, जिला मंत्री सेवानिवृत विद्युत कर्मचारी मंडल सहित सभी पेंशनर्स उपस्थित हुए। 

साथ ही, संयुक्त कार्य के हिस्से के रूप में, उन्होंने नियमों के पालन के साथ एक बैनर ले लिया और हक के पेंशन प्रश्न के न्याय के लिए पाटण शहर के बगवाड़ा दरवाजा, सात रास्ता चौक पर एक समूह में मार्च किया। 


पेंशनरों द्वारा बनाया गया बैनर पाटण के राजविश्री सिद्धराज जयसिंह की प्रतिमा के सामने चल रही पेंशन कार्यवाही के शुभ उद्देश्य से लगाया गया था। 


उस समय दैनिक समाचार पत्र के रिपोर्टर और न्यूज चैनल के प्रेस रिपोर्टर की उपस्थिति में एक बैनर लगाया गया था।  मौके पर ही श्री गौतम बी. ब्रह्मभट्ट ने मीडिया को साक्षात्कार दिया और भारत सरकार द्वारा उनकी उचित पेंशन को लेकर हो रही देरी पर रोष प्रकट किया। 


वृद्धावस्था पेंशन तनाव की शिकायतों को पूरे गुजरात और भारत सरकार, दिल्ली तक हमारी पेंशन का संदेश पहुंचाने के लिए दैनिक समाचार पत्र और समाचार चैनल के माध्यम से अनुरोध किया गया है। 


साथ ही इस सहयोगात्मक कार्य को पेंशनभोगी परिवार के कार्य के रूप में समझ कर उपस्थित सभी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को बहुत-बहुत धन्यवाद।  


आपका विश्वासी

श्री आर सी पटेल, बीके चौहान,

माधापर, भुज-कच्छ, गुजरात।

23 October 2021

EPS'95 Pensioners had attended.BEML, HAL, ITI, KMF,KSRTC/BMTC,Pharma sector, KSDL, co-op Bank and many more industries were represented

 EPS'95 Pensioners had attended.BEML, HAL, ITI, KMF,KSRTC/BMTC,Pharma sector, KSDL, co-op Bank and many more industries were represented


National Agitation Committee (NAC) Karnataka Convention.


On 20th October '21 National Agitation Committee (NAC) Karnataka Convention was held at Rama Mandira Rajajinagar Bengaluru from 10.30am to 1.30 pm

In this meeting all private sector, public sector, organised and unorganised retired EPS'95 Pensioners had attended.BEML, HAL, ITI, KMF,KSRTC/BMTC,Pharma sector, KSDL, co-op Bank and many more industries were represented. All the leaders of different industries spoke during the convention and supported NAC movement in national level.Total members attended were more than 1200.

S Nagaraj V P welcomed the convention Ramakant Nargund gave the brief history and introduction of NAC moment. NAC National President Commander Ashok Raut addressed the gathering and explained the situation as well central government attention is most important in getting all EPS'95 Pensioners minimum of ₹7500/- + DA, option for higher pension and 100% medical benefits.

धन्यवाद दर्शन:सेवानिवृत्त पेंशनभोगी भाइयों के बैनर अभियान के कार्यान्वयन के हिस्से के रूप में आयोजित किया गया था। EPS 95

धन्यवाद दर्शन :  सेवानिवृत्त पेंशनभोगी भाइयों के बैनर अभियान के कार्यान्वयन के हिस्से के रूप में आयोजित किया गया था। EPS 95



 दिनांक 21, 10, 2021

धन्यवाद दर्शन 


20, 10, 2021 को शरद पूनम के पावन अवसर पर बनास डेयरी के श्री पचानभाई पमुखश्री और श्री आरके पटेल ने कलेक्टर कार्यालय के सामने उद्यान मे सुबह 9:30 बजे एक संयुक्त बैठक की । सेवानिवृत्त पेंशनभोगी भाइयों के बैनर अभियान के कार्यान्वयन के हिस्से के रूप में आयोजित किया गया था। 


श्री राउत साहब विभिन्न बाधाओं का सामना कर पिछले पांच वर्षों से पेंशन के अधिकार के लिए कार्रवाई कर रहे हैं।  देश के अन्य राज्यों की तरह, गुजरात के सभी जिलों के सभी विभागों से सहयोग और सहकार की अपेक्षा के साथ इस तरह की योजना की बहुत आवश्यकता है। 

बैठक में चर्चा के अंत में सामूहिक रूप से यह निर्णय लिया गया कि दीपावली के बाद की अवधि में बनासकांठा,  साबरकांठा, महेसाणा डेयरी जिले के कार्यकर्ताओं के माध्यम से सांसदों से आमने-सामने मिलना। 


प्रधानमंत्री श्री मोदी साहब के आमने-सामने के दिल्ली दौरे के लिए सांसद के माध्यम से तिथि की स्वीकृति लेने का निर्णय लिया गया।  दिल्ली जाने का फैसला उस समय होगा जब तीनों जिलों के प्रतिनिधि मिलकर फैसला करेंगे।  सभी ने इसकी तैयारी के तहत इस कार्य के लिए संपर्क करने का निर्णय लिया। 


प्रधान मंत्री श्री मोदी साहब से समय और तारीख की स्वीकृति मिलने के बाद, सभी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राउत साहब को प्रतिनिधियों के साथ प्रधान मंत्री श्री मोदी के साथ आमने-सामने बैठक के दौरान उपस्थित रहने के लिए कहने का निर्णय लिया है। 


इतने सुंदर आयोजन की शुभ शुरुआत करने के लिए मैं तीनों जिलों के सभी आयोजकों को सलाम करता हूं।  गुड लक सह बहुत बहुत धन्यवाद।  

यह अनिवार्य है कि गुजरात के प्रत्येक जिले के विभागों द्वारा इस तरह की गतिविधियों का आयोजन किया जाए। 


आपसे अनुरोध है कि संकट की इस वर्तमान घड़ी में वह जिले के सांसद सभ्यश्री मिले ।  साथ ही यह भी अनुरोध है कि आने वाले दिनों को देखते हुए संगठन को मजबूत बनाने के शुभ इरादे से संपर्क अभियान जारी रखें.

गुजरात राज्य के संगठन को लाखों से अधिक की संख्या मे बनाने के लिए सभी दलों के सहयोग की उम्मीद है।  किया गया काम कोहरा नहीं होने वाला है।  आइए हम भी ईश्वर में पूर्ण विश्वास और विश्वास के साथ प्रार्थना करते रहें।  मेहनत से सफलता मिलेगी।  वन्दे मातरम।  जय हिन्द।

धन्यवाद सह

आपका विश्वासी

आरसी पटेल, बीके चौहान

आने वाले समय 2022 -2025 के लिए Astrologer Abhishek Singhal की भविष्वाणिया

 आने वाले समय 2022 -2025  के लिए Astrologer Abhishek Singhal की भविष्वाणिया


परिचय : अभिषेक सिंघल एक प्रसिद्ध astrologer है इनकी  भविष्वाणिया ग्रह और नक्षत्र पर आधारित ना होके।  विज़न के माध्यम से prediction करते है।  जो अधिकांश सच साबित होती है।  आज हम आप को आने वाले समय के लिए उनकी कुछ भविष्वाणिया यहां बताएंगे।  

Prediction : हमे विज़न के अंदर नज़र आया कि दाऊद इब्राहिम या दाऊद इब्राहिम का कोई खास बंदा 2022 तक पकड़ा जाएगा.

Prediction : हमे विज़न के अंदर नज़र आया कि आर्यन खान सुपरस्टार बनेंगे.

Prediction : हमे विज़न के अंदर नज़र आया कि कश्मीर हमेशा भारत का ही रहेगा चाहे कितनी भी लड़ाई हो जाये.

Prediction : हमे विज़न के अंदर नज़र आया कि Uddhabhav thakre अपने पद से नही हटेंगे, इनका फ्यूचर ब्राइट है और ये आगे ही बढ़ते जाएंगे.

22 October 2021

In the Reply to EPFO by EPS 95 Coordination Committee Shri Prakash Pathak 16-11-2021 EPS95 Pension

 In the Reply to EPFO by EPS 95 Coordination Committee Shri Prakash Pathak 16-11-2021 EPS95 Pension

To,

The hon'ble Labour secretary,

 Government of India

Shram Shakti Bhavan,

New Delhi.

To,

The hon'ble Director, Pension,

Government of India,

New Delhi

To,

The hon'ble Chief Provident Commissioner,

Bhikaji Cama Place New Delhi

To,

The All India, hon'ble Police Commissioners,

Office of the Police Commissioners , Concerned District Destinations, 

All India.

To

The Concerned Destinations, Traffic Police Commissioners, Police Stations

All India.

Subject :--Regarding  necessary Permissions ,Police Permissions for proposed  Nishedh-Din Processions and Dharna which is to  be held  on 16 th November 2021 from 10-00 A.M.to 4-00 P.M. on  District Destinations.All India.


Reference :- (1) Received email letter from , EPFO New Delhi, Pension-1/Misc.Grievance/2021 Date 04-10-2021

(2) Our Committees Resolution d/11-10-2021 H.Q.For all India called As a Nishedh Din. 


Respected Sir,


With reference to the subject cited above  we humbly request  you that since last 13 years Nivrutta Karmachari(1995) Samanavay Samiti, Rashtriya Sanghtan is struggling for the Poor Pensioners, those who are getting very meagre pension ranging  from 700-00 to 800-00, month . The  Ministry of Labour, Government of India and our fund  custodian,  (Employee Provident fund Office )had  not paid any attention  and did not  agree to raise the said meagre pension.

E.P.F.95 Scheme was introduced  on 16 th November 1995  as social security and welfare scheme :-

       Scheme was introduced on 16 th November 1995 as the social security and welfare scheme.  The  scheme is for the betterment of retired employees  who retired after 30 to 35 years service in 186 industries who are near about 67 lakhs pensioners and near about  20 crore unorganised Sectors workers.  With such a meagre  pension it is difficult to survive our lives in respectable manner in the Societies and  in such a high inflation.

In  Carona pandemic near about 2 lakhs Pensioners got died.

17 October 2021

Nivrutta karmchari (1995) Coordination Committee Nagpur, Maharashtra, India's, Working Report from since last 2008 to 2021 onward for

 ||   Nivrutta karmchari (1995) Coordination Committee Nagpur, Maharashtra, India's,  Working Report from since last 2008 to 2021 onward for   || 



To,

All honourable officer Bearers and 

All honourable 67 lakhs eps 95 Pensioners/ 186 Industries 20 corers  working workers,


R/ Sir, 


We had been seen your observations about employees pension 1995 coordination committee, Head quarter Nagpur Maharashtra . We want to say about it with humbles request to all office Bearers ,67 lakhs pensioners/ 186 industries 20 corers working workers that before 2008 we pensioner were getting only Rs 40-00 / and above .You are also knows about it being  a highly designated office Bearers and members.

 . In the year 2008 we few pensioners were came to gather for struggles . No pensioners doesn’t know why we are not getting survival pension as per Epfo’s announcement ,on the fundamentals which is Abid by social security act for unorganised workers (186 industries 20 cores workers). According to that with the constitutional support should have to protected our retired lives after 30 to 35 years service as like organised retired workers pensioners . 

Only Kerala states eps 95  pensioners  were  struggling to increase the pension. They had been gone to Eps 95 management,Labour Ministry ,High Court,Supreme Court etc  .Then we immediately met them( kerala state) and organised two convention  one at Wardha second at Sevagram. Near about 5000/-and above Pensioners , Trade Unions representatives were present and decided to work to gather with Kerala and other states .Then we had been started struggled through out India sir.

We got registeration and organised meeting with C.B.T members which was held at Reserve Bank Chauk and discussed on EPS 95 Pensioners betterment lives act.In the meeting hon'ble Shri Banasure, B.M.S., hon'ble Smt Amarjeet kaur,A.I.T.U.C. Ad.Prabhakar Marphakawar ,I.N.T.U.C .etc C.B.T.Members and Near about 2000/-Pensioners were Present.

All India sammelan organised at Reshimbag Ground Nagpur with the support of Jan-manch's President then Ad.Shri Anil ji killor ,near about 30 to 35 Pensioners were Present and Passed 13 th Resolutions.Out of these one most important resolution had already been Passed which amount is unclaimed near about " Rs 57 lakhs core which amount  should have to be transferred to Directer of Health, Government India and be a C.G.H.S. Members for immediate release health Facilities like Organised Employees . 

Now let us we see from the start struggling to on words  what we had been achieved in statutory  rules please see as below :—

Now we are working in 27 States  through our branches with high designated office bearers and members.

Achievements since 2008 onwards :-

(1) In the year 2011 organised convention at Shikshak  Sahkari Bank's Hall , Nagpur under the leaderships honourable  President  Ad.Shri Prabhakar Marphakawarji ,Indira Congress,I.N.T.U.C., Shri Prakash Jawadekarji B.J.P.,B.M.S.,Com.Dr.Ratinath Mishra,C.P.I.,A.T.U.C. ,Smt .RATANKALA Balraj daughter -in-law of Smt. Sushilatai  Balaraj ,S.Congress and other parties leaders were Present .Then B.J.P. President,honourable Nitin Gadkariji gave directives to shri Prakash Jawadekar Rajya Sabha M.P. ,Hansraj Ahir ,M.P. Member of Parliament for immediate initiating to solve it.

 Near about 50 to 60 times we were sat to gathered at Nagpur . Since last 20 years back had not been taken any pains for amendment in EPS 1995 act.Now we Got hon'ble Shri Bhagtsingh Koshiyari’s amendment report for amendment in 95 act for betterment lives of Unorganised Pensioners.

Now it’s our  main fundamental activities ,duties  to contact with  our respected 720  M.P Members  About Bhagat Singh koshiyari's report . We may have to say that one partal  part applied to increased minimum pension Rs 1000/- that is Rs.00-63%  Government contribution Rs.1.16+ 00.63%.=1.79%.

13 October 2021

પ્રગતિશીલ કિસાન સન્માન સમારોહનું આયોજન, ભારતીય જનતા પાટીં, કચ્છ અને કચ્છ જીલ્લા કિસાન મોરચો દ્વારા મહાદેવ હિલ્સ, નવાવાસ, માધાપર ખાતે તારીખ 10 ઓક્ટોમ્બર 2021 ના રોજ રાખવામાં આવેલ

 પ્રગતિશીલ કિસાન સન્માન સમારોહનું આયોજન, ભારતીય જનતા પાટીં, કચ્છ અને કચ્છ જીલ્લા કિસાન મોરચો દ્વારા મહાદેવ હિલ્સ, નવાવાસ, માધાપર ખાતે તારીખ 10 ઓક્ટોમ્બર 2021 ના રોજ રાખવામાં આવેલ

પ્રગતિશીલ કિસાન સન્માન સમારોહનું આયોજન, ભારતીય જનતા પાટીં, કચ્છ અને કચ્છ જીલ્લા કિસાન મોરચો દ્વારા મહાદેવ હિલ્સ, નવાવાસ, માધાપર ખાતે તારીખ 10 ઓક્ટોમ્બર 2021 ના રોજ રાખવામાં આવેલ. 

અત્રે પધારેલ શ્રી વલ્લમજી ભાઇ હુબલ, ચેરમેન શ્રી  સરહદ ડેરી કચ્છ, તથા મહામંત્રીશ્રી  કચ્છ જીલ્લા ભાજપ, ભુજ,  વાઇસ ચેરમેનશ્રી, ગુજરાત રાજ્ય  મિલ્ક  માકેડીગ ફેડરેશન આણંદ ગુજરાત,  ચેરમેનશ્રી,  એ.  પી. એમ. સી.- અંજાર કચ્છ,  તેમજ અન્ય સંસ્થાઓ સાથે  જોડાયેલા પદાધિકારીઓ ઉપસ્થિત રહ્યા હતા, 

તદુપરાંત શ્રી વિનોદભાઇ ચાવડા સાહેબ, સાંસદ સભ્યશ્રી, કચ્છ- મોરબી, ગુજરાત અને  શ્રી કેશુભાઈ પટેલ સાહેબ, પમુખશ્રી, કચ્છ જીલ્લા ભાજપ, ભુજ-કચ્છની હાજરીમા સન્માન સમારંભ નું આયોજન કરવામાં આવેલ. 

આ કાર્ય નિમિત્તે પધારેલ ચેરમેન શ્રી, સરહદ ડેરી કચ્છ અને કચ્છ જીલ્લા ભાજપ પમુખશ્રીને, શ્રી અમિતભાઇ શાહના નામ જોગ બેનના મારફતે લેખીતમાં પત્ર આપીને રુબરુમા રજૂઆત કરવામાં આવી કે અમારા હક્કના પેન્શન માટે માનનીય વડાપ્રધાન શ્રી નરેન્દ્રભાઈ મોદી સાહેબ સાથે બેવાર મુલાકાત કરવામા આવતા હકારાત્મક જવાબ આપેલ છે. હવે આપના તરફથી મા.શ્રી શાહ સાહેબ ના નામ જોગ આપવામા આવેલ પત્ર  મુજબ  લેખીતમાં ભલામણ  કરવા વિનંતી કરવામા આવે છે. 

શ્રી વિનોદભાઇ ચાવડા સાહેબ તરફથી અગાઉ બેવાર પેન્શન  બાબતે લેખીતમાં ભલામણ પત્રો લખાવવામા આવેલ જ છે. તે બદલ લેખીતમાં આભાર પત્ર આપીને ફરીને ભલામણ કરાવવા વિનંતી કરવામાં આવેલ છે. 
આભાર  સહ 
આપના વિશ્વાસુ
શ્રી  આરસી પટેલ     શ્રી બીકે ચૌહાણ,
શ્રી  પીએસ જાડેજા, શ્રી પાંચભાઇ ખુગલા 
માધાપર, ભુજ-કચ્છ, ગુજરાત.

10 October 2021

EPS 95 Pensioners supreme court of India Decision | EPS95 Pensioners Reaction

 EPS 95 Pensioners supreme court of India Decision | EPS95 Pensioners Reaction



When our W.Ps of EPS 95 not include for 25.20.2021- what is the use of this WASTE.

IT IS ALL GAME PLAN OF. EPFO Advocates.

When Govt. Clearly told not going to consider

atleast for Rs 3,000/

minimum pension is USELESS.


IN on letter reply of

Labour Minister stated that for Rs.3,000/-

minimum pension of those drawing Rs.1,000/-

has bee sent to Rajya Sabha.

In another version of Labour Minister stated that Govt. can not consider Rs.3,000/ minimum pension. Why all this Wrong statements of Labour Minister.

Sri.Kohliji please go throgh and convince

the strugling Pensioners.


Because of the statements of Labour Minister with "zZERO

KNOWLEDGE misguiding

EPS 95 PENSIONERS.


JUST ALL INSTRUCTIONS ARE NOT ENOUGH.

WE LOST HOPES.

Don't have hopes on Higher Bench Judges.



But we can't say, let us wait though our W.Ps are 

are not listed for

24/25.10.2021.

What is the use.


We all FEDUP  with

our problems and lost OUR HOPES.


SLL ABOVE ARE ONLY MY

personal views. Sorry if

I heart any ones feelings.

 
close