26 February 2022

Letter of Gratitude : On behalf of EPS 95 pensioners

 Letter of Gratitude : On behalf of EPS 95 pensioners 

Letter No.NAC/EPS95/2502 Dated.25.02.2022
 To,
 Hon.Mrs. Hema Malini ji,
 MP, Mathura,
 New Delhi.

 Subject:-Letter of Gratitude.

 Dear Madam,
 We on behalf of EPS 95 pensioners welcome you to the holy land of Shri Nath Baba and Roshan Baba - Rasda Tehsil of Ballia district.

 You,  as a well-wisher of old age  EPS 95 pensioners, helped us in respect of propogating our 4-point demands at various levels. 
You  conveyed our demands to the  Hon Prime Minister very compationately. You  came forward and helped us on every occasion and  still helping us. We express our heartfelt gratitude towards  you for this selfless service.
  We request your honourable self that kindly peruse our four point demands with the Hon  Prime Minister for an earliest implementation  because our old age pensioners are dying in large numbers day by day due to very  low pension amount and lack of medical facilities:-
 *Minimum Pension Rs.7500+DA
 *Option of higher pension on actual salary.
 *Free medical facility to husband and wife.
 *Non EPS 95 retired employees  monthly pension Rs.5000

 Thank you very much Hon. Ma'am. 

 your benevolent

 (Pradeep Srivastava)
 State  president,
 Uttar Pradesh.

 Copy Courtesy Regards:-
 Mr.Commander Ashok Raut,
 National President

25 February 2022

देश के वृद्ध EPS 95 पेंशनर्स की मदद के लिए -आगे आई मथुरा की सांसद मा. श्रीमती हेमा मालिनी जी

देश के वृद्ध EPS 95 पेंशनर्स की मदद के लिए -आगे आई मथुरा  की सांसद मा. श्रीमती हेमा मालिनी जी


 National Agitation Committee:-

अति महत्वपूर्ण संदेश:-

देश के वृद्ध EPS 95 पेंशनर्स की मदद के लिए -

एक बार फिर आगे आई मथुरा  की सांसद मा. श्रीमती हेमा मालिनी जी :-

मा. हेमा मालिनी जी ने लिखा मा. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को दिनांक 10.02.2022 को विशेष पत्र

*समाचार विस्तार से-

मा. प्रधानमंत्री जी को पेंशन वृद्धि के संबंध में पत्र लिखकर मा. हेमा मालिनी जी ने पेंशनर्स की अवस्था से फिर से अवगत कराया

आगे उन्होंने पत्र में लिखा कि NAC के प्रतिनिधियों की दो बार आपसे मुलाकात करने के बाद भी अभी तक न्याय प्रतिक्षा रत है

*मा. वित्त सचिव, भारत सरकार श्री टी सोमनाथन जी के साथ NAC संगठन के प्रतिनिधियों के साथ हुई  दिनांक 08.02.2022 की मीटिंग का जिक्र भी इस विशेष पत्र में किया गया.

EPS 95 पेंशनर्स की अवस्था को देखते हुए  वर्तमान पेंशन राशि रु.1000/- को  NAC संगठन के प्रस्ताव अनुसार बढ़ाकर रु.7500/- करने की मा. सांसद महोदया अनुशंसा की

NAC द्वारा दस्तावेजों सहित मा. प्रधानमंत्री जी के नाम का ज्ञापन भी पत्र के साथ  मा. प्रधानमंत्री जी को मा. श्रीमती हेमा मालिनी जी द्वारा भेजा गया

*इस प्रकार मा. सांसद हेमा मालिनी जी ने फिर से आगे आकर वृद्ध EPS95 पेंशनर्स के मन में विश्वास जगाया.

ज्ञातव्य हो कि, मा. हेमा मालिनी जी के विशेष प्रयत्नों से दिनांक 08.02.2022 को मा. केंद्रीय वित्त सचिव के साथ NAC संगठन के प्रतिनिधि मंडल की राउंड टेबल मीटिंग हुई थी व इस मीटिंग में NAC के अध्यक्ष मा. कमांडर अशोक राऊत जी के नेतृत्व में EPS95 पेंशनर्स का पक्ष रखा गया था कि, EPFO के उपलब्ध पेंशन फंड में जमा हो रहे अंशदान व ब्याज से ही मिनिमम पेंशन 7500/- + DA प्रदान कर पेंशन वृद्धि की जा सकती है और उसके साथ साथ कॉरपस भी बढ़ता रहेगा. इस विषय पर NAC की ओर से तर्क़, तथ्य व प्रमाण पर आधारित अति महत्वपूर्ण दस्तावेजों का प्रस्तुतिकरण प्रभावी ढंग से किया गया था

*यह भी ज्ञातव्य हो कि, उपरोक्त मीटिंग के बाद मा. NAC चीफ़ कमांडर अशोक राऊत ने सेंट्रल टीम के साथ दिनांक 09.02.2022 को मा. सांसद महोदया हेमा मालिनी जी से मिल कर उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त की थी व मा. प्रधानमंत्री जी के नाम का ज्ञापन भी सौंपा था.

हम सभी की शुभचिंतक मा. श्रीमती हेमा मालिनी जी का उनके प्रामाणिक प्रयत्नों के लिए NAC संगठन की ओर से विशेष आभार व शत् शत् नमन

*श्री आशाराम शर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व मथुरा टीम का भी आभार

EPS 95 Pension : होली को देखते हुए 22मार्च को आजमगढ़ मंडल मिटीग होगी कमांडर साहब के आगमन से लोग उत्साहित थे

EPS 95 Pension : होली को देखते हुए 22मार्च  को आजमगढ़ मंडल मिटीग होगी कमांडर साहब के आगमन से लोग उत्साहित थे 


 *राष्ट्रीय संघर्ष समिति उत्तरप्रदेश*

* दिनांक 18-02-2022 को आजमगढ़ मंडल की बैठक आजमगढ़ बस स्टेशन पर बैठक मे परिवहन निगम, सेतुः निगम, बस्त्र निगम, एवं चीनी निगम के सदस्य उपस्थित रहे, मुख्य वक्ता के रूप श्री कमलेश श्रीवास्तव प्रदेश आडिटर ,श्री ओमकार तिवारी, श्री जनार्दन सिंह, श्री तारकेश्वर पाठक, श्री सुभाष राय चीनी मिल एवं श्री सुभाष उपायध्याय सेतुः निगम ‌श्री दिनेश कुमार रायने उदबोधन किया होनेवाली प्रगति पर बिस्तार से चर्चा की गयी, संगठन के रणनीति पर सबने सहमति व्यक्त की*

सभी उपस्थित सदस्यों को धन्यवाद, सभा की अध्यक्षता  श्री अवनि राय प्रांतीय संगठन मंत्री एवं संचालन श्री ओमकार तिवारी जी  ने किया, सर्व सहमति से तय हुवा की मंडल अध्यक्ष श्री ओमकार तिवारी मंडल संगठन मंत्री श्री दिनेश कुमार राय  पर सहमति श्री राम फेर उपाध्याय से वात करने के उपरान्त सहमति बनी मंडल कि मिटीग  जो 18ता को होती है वह होली को देखते हुए 22मार्च  को आजमगढ़ मंडल मिटीग होगी कमांडर साहब के आगमन से लोग उत्साहित थे कन्धा मिलाकर चलने के लिए समर्पित है 

Very important message:- To help the old age EPS 95 pensioners Once again Hon.Smt.Hema Malini Ji

 Very important message:- To help the old age EPS 95 pensioners Once again Hon.Smt.Hema Malini Ji

National Agitation Committee:-


Very important message:-


To help the old age EPS 95 pensioners Once again Hon.Smt.Hema Malini Ji, MP of Mathura came forward


Hon.Hema Malini ji wrote  Special letter to Hon.Prime Minister Shri Narendra Modi ji on 10.02.2022


 News Details-


 By writing a special letter to the  Hon Prime Minister regarding the increase in pension, Smt.Hema Malini ji again apprised about the condition of pensioners


Further, She wrote in the letter that even after the representatives of NAC met you twice, justice is still awaited.

*The meeting held on 08.02.2022 with the representatives of NAC organization along with the  Hon.Finance Secretary, Government of India , Shri T. Somanathan ji was also mentioned in this special letter.

*A memorandum by  NAC alongwith other documents, in the name of the Prime Minister were also  attached with the letter .


*MP Hema Malini ji again came forward and instilled the very much required confidence in the minds of old EPS95 pensioners.


*It is to be known that, with the special efforts of Hema Malini ji, on 08.02.2022, there was a round table meeting of the delegation of NAC organization with the Hon  Union Finance Secretary,  and, in this meeting the President of NAC,  Commander Ashok Raut and his delegation in the favor of EPS95 pensioners put up  that, pension can be increased by providing minimum pension of 7500/- + DA only from the contribution and interest being deposited in the available pension fund of EPFO ​​and along with it the corpus  will continue to grow.  Presentation of very important documents based on logic, facts and evidence was done effectively by NAC team  on this subject.

 *It may also be noted that after the above meeting,  NAC Chief Commander Ashok Raut along with the Central team on 09.02.2022 met with Hon. MP Madam Hema Malini ji, expressed her gratitude towards her and submitted  memorandum in the name of the Prime Minister.

*Special thanks and salutes to Smt Hema Malini ji,our well wisher on behalf of NAC organization for her sincere efforts.

*Thanks to Shri  Asharam Sharma, National Vice President and Mathura team.

🌹💐🙏


22 February 2022

NAC चीफ मा. कमांडर अशोक राऊत व सेंट्रल टीम के सभी सदस्य दुर्भाग्यपूर्ण घटना में बाल बाल बचे

 NAC चीफ मा. कमांडर अशोक राऊत व सेंट्रल टीम के सभी सदस्य दुर्भाग्यपूर्ण घटना में बाल बाल बचे



 NAC चीफ मा. कमांडर अशोक राऊत व सेंट्रल टीम के सभी सदस्य दुर्भाग्यपूर्ण घटना में बाल बाल बचे


आज,करमला में आयोजित सोलापुर जिला सम्मेलन के लिए जीप से जाते समय, चलती गाड़ी में  पिछली एक्सल ट्यूब टूटकर, एक्सल शाफ्ट, हब- ड्रम सहित पहिया बाहर निकल गया

परम सत्ता की कृपा व आप सभी महानुभावों के शुभाशीष से, गाड़ी भी कंट्रोल हुई, रगड़ के कारण उत्पन्न हुई आग भी बोतलों में रखे पानी द्वारा तुरंत बुझाई गई व NAC चीफ सहित सभी सदस्य गण इस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में सुरक्षित रहे

*ज्ञातव्य हो कि EPS 95 पेंशनर्स की संगठन शक्ति के विस्तार हेतु दिनांक 21.02.2022 से दिनांक 25.02.2022 तक पश्चिम महाराष्ट्र के  5 जिला सम्मेलनों के लिए आज सुबह 5.00 बजे NAC मुख्यालय बुलढाना से केंद्रीय टीम ने प्रस्थान किया व सुबह 5.30 बजे बुलढाना - चिखली रोड पर,केलवद गांव के पास यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई.

*इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद मा.NAC चीफ ने जिला सम्मेलनों के महत्व को समझते हुए दूसरे वाहन की व्यवस्था की व जिला सम्मेलन के लिए प्रस्थान करते समय इस दुर्घटना की जानकारी अभी अभी NAC मुख्यालय को भेजी.

*मा. श्रीमती शोभा आरस, राष्ट्रीय अध्यक्ष, महिला फ्रंट व सौ. सरिता नारखेड़े, संगठन सचिव, पश्चिम भारत (महिला फ्रंट) व उनकी महिला टीम सहित श्री बी एस नारखेडे, सह कोषाध्यक्ष व NAC के वरिष्ठ नेता तथा NAC गाड़ी के चालक श्री जगन्नाथ मच्छले जी,NAC चीफ के साथ हैं.

*यह भी ज्ञातव्य हो कि NAC के आंदोलनों में सहायक नारी शक्ति के जागरण व संगठन विस्तार हेतु यह सभी जिला सम्मेलन पश्चिम भारत के संगठन सचिव श्री सुभाष पोखरकर जी द्वारा आयोजित किए गए है, जिसमें कुछ सभाओं में NAC के राष्ट्रीय मुख्य सलाहकार श्री पी एन पाटिल व पश्चिम भारत के मुख्य समन्वयक श्री सी एम देशपांडे भी उपस्थित रहेंगे.

*मा.NAC चीफ व NAC टीम को शत शत नमन, सम्मेलनों की सफलता व हमारी 4 सूत्रीय मांगे शीघ्र मंजूर हो, यही शुभ कामनाएं.

15 February 2022

Hon NAC Chief, Commander Ashok Raut ji met Shri Rameshwar ji Teli, Union Minister of State, Labor and Employment

 Hon NAC Chief, Commander Ashok Raut ji met Shri Rameshwar ji Teli, Union Minister of State, Labor and Employment


 National Agitation Committee:-

Under EPS 95 Pensioners Bachao Abhiyan:-

*Hon Commander Ashok Raut, NAC Chief's Central

Team Visit Delhi-

Post No. 4 :-

Dated 09.02.2022 -

 Hon NAC Chief, Commander Ashok Raut ji met Shri Rameshwar ji Teli, Union Minister of State, Labor and Employment.

He along with the NAC delegation explained the minister about the pathetic and dying condition of pensioners due to meager pension amount and no medical facility of EPS95 pensioners. 

The delegation attracted the attention of the Hon Minister towards the injustice and atrocities done on the EPS pensioners.

He narrated to the Hon Minister  Regarding the struggle of NAC  till date. Gradual fasting in NAC Headquarters Buldhana Maharashtra for the last 1144 days etc. The  Hon.Minister was given complete information and a memorandum was also handed over.

The  Hon Minister said that we will keep your side in the meeting of the Adhoc Committee on Pension Reform (Subcommittee of CBT), after considering it sympathetically, we will take positive action in the interest of the pensioners

It may be noted that the NAC Chief, along with his central team, has met the Hon.Union Labor and Employment Minister Shri Bhupender Yadav ji on Dtd.02.08.2021 and has also submitted a memorandum to him.

 * . Hon NAC Chief Commander Ashok Raut was accompanied by Shri Virendra Singh ji , National General Secretary,

Er./ Adv.  Shri Kavish ji  Dange, National Chief Legal Advisor, 

Shri Ramakant Ji Nargund, Chief Coordinator, South India.

 Special thanks to the Hon Minister 

मा.श्री रामेश्वर जी तेली ,केन्द्रीय राज्यमंत्री,श्रम व रोजगार से की NAC चीफ़, कमांडर अशोक राऊत जी ने मुलाकात

 मा.श्री रामेश्वर जी तेली ,केन्द्रीय राज्यमंत्री,श्रम व रोजगार से की NAC चीफ़, कमांडर अशोक राऊत जी ने  मुलाकात 


National Agitation Committee:-
EPS 95 पेंशनर्स  बचाओ अभियान अंतर्गत:-
मा.कमांडर अशोक राऊत, NAC चीफ़ का केन्द्रीय टीम सहित दिल्ली दौरा- 

पोस्ट क्रमांक 4 :-

दिनांक 09.02.2022 - 
मा.श्री रामेश्वर जी तेली ,केन्द्रीय राज्यमंत्री,श्रम व रोजगार से की NAC चीफ़, कमांडर अशोक राऊत जी ने  मुलाकात .

EPS95 पेंशनर्स की अत्यल्प पेंशन राशि व किसी प्रकार की मेडिकल सुविधा न मिलने के कारण पेंशनर्स की दयनीय व मरणासन्न अवस्था, उन पर हो रहे अन्याय व अत्याचार, NAC द्वारा पेंशनर्स की 4 सूत्रीय मांगों को मंजूर करवाने हेतु NAC की ओर से किया गया अब तक का संघर्ष, NAC के हेडक्वार्टर बुलढाना महाराष्ट्र में पिछले 1144 दिनों से जारी क्रमिक अनशन  आदि के बारे में  मा. मंत्री महोदय जी को पूरी जानकारी दी गई व ज्ञापन भी सौंपा गया.


मा. मंत्री महोदय ने कहा  कि आपका पक्ष हम एडहॉक कमिटी ऑन पेंशन रिफॉर्म (सबकमिटी ऑफ सीबीटी) की  मीटिंग में रखेंगे, उस पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर पेंशनर्स के हित में सकारात्मक कार्यवाही करेंगे 
*मा.NAC चीफ कमांडर अशोक राऊत जी के साथ श्री वीरेन्द्र सिंह, राष्ट्रीय महासचिव, मा. इंजी./ अॅड. श्री कविश डांगे, राष्ट्रीय मुख्य न्यायिक सलाहकार,  श्री रमाकांत नरगुंड, मुख्य समन्वयक, दक्षिण भारत, उपस्थिति रहें.


*ज्ञातव्य हो कि मा. केन्द्रीय श्रम व रोजगार मंत्री श्री भूपेंदर यादव जी से दिनांक 02.08.2021को NAC चीफ, अपनी सेन्ट्रल टीम के साथ मिल चुके हैं व उन्हें ज्ञापन भी सौप चुके हैं.
मा. मंत्री महोदय जी का विशेष आभार
🙏💐🙏💐🙏
फोटो
👇


6 February 2022

पूर्ण समर्पण एवं आत्मविश्वास से प्रयास हमारी विजय सूनिश्चित है : EPS'95 Pension Hike

 पूर्ण समर्पण एवं आत्मविश्वास से प्रयास हमारी विजय सूनिश्चित है : EPS'95 Pension Hike 

जिलाध्यक्ष महोदय माननीय श्रीमान झाला साहब एवं उप जिलाध्यक्ष महोदय माननीय श्रीमान सुरेश कुदाल साहब मुख्यालय से निर्देशित हर प्रकार के कार्यक्रम को अति-उत्साह एवं पूर्ण कुशलतापूर्वक संपादित करने की आप व आपकी टीम वह आपके नेतृत्व में सक्रियता पूर्वक पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से समर्पित भाव को कोटी-कोटी साधुवाद एवं इन भागीरथ प्रयासों हेतु सभा पेंशनरों एवं राष्ट्रीय संघर्ष समिति के केंद्रीय नेतृत्व की तरफ से साधुवाद।
सभी को हर स्तर पर पूर्ण समर्पण एवं आत्मविश्वास से प्रयास करने होंगे, हमारी विजय सूनिश्चित है और वो भी शिघ्र ही!
सभी के लिए अनुकरणीय आपके प्रयासों की भूरी-भूरी प्रशंसा के साथ इसकी ओर गहनता की शुभकामनाएं देता हूं।
शुभेच्छु:-
रणजीत सिंह दसूंदी,
प्रदेशाध्यक्ष (राजस्थान) एवं
मुख्य समन्वयक (उत्तर भारत)
इपीएस-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति,
मुख्यालय बुलढाणा (महाराष्ट्र)


EPS-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति मंडल प्रयागराज नैनी औद्योगिक प्रतिष्ठानों के EPS-95 पेंशनर्स की अति आवश्यक बैठक

EPS-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति मंडल प्रयागराज नैनी औद्योगिक प्रतिष्ठानों के EPS-95 पेंशनर्स की अति आवश्यक बैठक 

EPS-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति मंडल प्रयागराज नैनी औद्योगिक प्रतिष्ठानों के EPS-95 पेंशनर्स की अति आवश्यक बैठक !

दिनांक 15 -2- 2022 दिन मंगलवार समय 11:00 बजे स्थान रामलीला पार्क एडीए कॉलोनी नैनी  में आयोजित किया गया है बैठक के मुख्य अतिथि प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमान चंद्रभान सिंह जी मंडल अध्यक्ष श्रीमान टी आर सिंह जी बैठक की अध्यक्षता मंडल कोऑर्डिनेटर श्रीमान शिव शंकर पांडे जी संचालन मंडल संगठन मंत्री रघुनंदन सिंह करेंगे.

 बैठक में मुख्य अतिथि का पहला आगमन नैनी औद्योगिक क्षेत्र में हो रहे हैं बैठक में मुख्य अतिथि जी का स्वागत अभिनंदन किया जाएगा  बैठक में तहसील स्तर का समिति  का  गठन भी किया जाएगा इसलिए eps-95 सेवा निवृत पेंशनर्स स्वदेशी कॉटन मिल नैनी  स्वदेशी  कॉटन  मिल  मेजा जी सी अरीवा आयुर्वेदिक भवन वैद्यनाथ ई एम सी हिंदुस्तान अर्थ आईटी स्टील सेल त्रिवेणी स्ट्रक्चर टी एस एल त्रिवेणी इंजीनियरिंग बीपीसीएल आईटीआई हिंदुस्तान केबल्स एफसीआई अन्य प्रतिष्ठानों  के कर्मचारी पदाधिकारी सकरी सदस्यों से निवेदन है.

कि उक्त समय पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर आए हुए अतिथियों का स्वागत अभिनंदन करते हुए बैठक को सफल बनाने का कष्ट प्रदान करें |

 निवेदक रघुनंदन सिंह मंडल संगठन मंत्री eps-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति मंडल प्रयागराज उत्तर प्रदेश    ‌       ‌‌

EPS 95 Pensioners : विभिन्न पार्टियो के अध्यक्ष और केन्द्रिय मंत्री से मुलाकात कर ज्ञापन दिया

EPS 95 Pensioners : विभिन्न पार्टियो के अध्यक्ष और केन्द्रिय मंत्री से मुलाकात कर ज्ञापन दिया

 
आज लखनऊ टीम ने विभिन्न पार्टियो के अध्यक्ष और केन्द्रिय मंत्री से मुलाकात कर ज्ञापन दिया।

1- लोक जनशक्ति पार्टी के घोषणा पत्र जारी करने के अवसर पर उसके अध्यक्ष मणि शंकर पांडेय से मिले।उन्होने पेंशनर्स के पक्ष मे अपना बयान मिडिया को दिया ।



2- बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने ज्ञापन लेकर कहा हमने पेंशनर्स का मामला ऊपर तक पहुचा दिया है।

3- केन्द्रिय मंत्री अनुराग ठाकुर ने ज्ञापन लेकर कहा आपका मामला लोक सभा मे उठ रहा है।

4- कई मिडिया वालो ने हमारी टीम के इन्टरव्यू लिये और पार्टी पदाधिकारियो से पेंशनर्स की समस्याओ पर बात की।

इस अवसर पर हमारे साथ सर्वश्री के एस तिवारी, राष्ट्रिय उपाध्यक्ष, उमाकान्त सिंह जिला अध्यक्ष व विजय सिंह शामिल रहे।

राजीव भटनागर 

मुख्य समन्वयक उ प्र,मुख्यालय।

President NAC met Hon.Shri Bhagat Singh Koshyari ji : Grievances of EPS 95

President NAC met Hon.Shri Bhagat Singh Koshyari ji : Grievances of EPS 95 

 

National Agitation Committee :-

 Lonar, District-Buldhana (Maharashtra)


 Date:-05 .02.2022

 EPS 95 Under the NationWide" Save Pensioners  Maha Abhiyan" program of National Agitation Committee (NAC)


Hon. Commander Ashok Raut, President NAC met Hon.Shri Bhagat Singh Koshyari ji, Governor of Maharastra.


  Grievances of EPS 95 pensioners narrated to the Hon  Governor

 * The NAC Chief gave complete information to the Hon'ble Governor about the continuous hunger strike in Buldhana (Maharashtra) since  last 1140 days.

मा.राज्यपाल महोदय को सौंपा गया ज्ञापन/फोटो 👇 सुनाई EPS 95 पेंशनर्स की व्यथा

 मा.राज्यपाल महोदय को सौंपा गया ज्ञापन/फोटो 👇 सुनाई EPS 95 पेंशनर्स की व्यथा


National Agitation Committee:-

लोणार, जिला -बुलढाना (महाराष्ट्र)

दिनांक:-05 .02.2022

EPS 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति(NAC) के राष्ट्र व्यापी पेंशनर्स बचाओ महाअभियान कार्यक्रम  अंर्तगत:-

*मा. श्री भगत सिंह कोश्यारी जी, राज्यपाल, महाराष्ट्र सरकार से की  NAC के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा. कमांडर अशोक राऊत ने मुलाकात.

मा. राज्यपाल महोदय को सुनाई EPS 95 पेंशनर्स की व्यथा

*बुलढाना(महाराष्ट्र) में पिछले 1140 दिनों से अखंडित जारी क्रमिक अनशन के विषय में दी मा.राज्यपाल महोदय को NAC चीफ ने पूरी जानकारी.

*महाराष्ट्र के 12 लाख से अधिक EPS 95 पेंशनर्स के संरक्षक होने के नाते, केंद्र सरकार से 67 लाख पेंशनर्स की 4 सूत्रीय मांगों को शीघ्र मंजूर करवाने हेतु की  प्रार्थना, जिससे बुलढाना आंदोलन भी सम्मानपूर्वक समाप्त किया जा सके.

*सौंपा EPS 95 पेंशनर्स की ओर से मा.राज्यपाल महोदय को ज्ञापन.

मा. राज्यपाल महोदय ने बताया कि "हमने इस विषय पर काफी कार्य किया है. EPS 95 पेंशनर्स की मांगों के संदर्भ में मा. प्रधानमंत्री जी से स्वयं बात करूंगा व उन्हें न्याय प्रदान करवाने हेतु पूरा प्रयत्न करूंगा"

मा. राज्यपाल महोदय जी का विशेष आभार

*NAC चीफ के साथ श्रीमती शोभा आरस, राष्ट्रीय अध्यक्ष, महिला फ्रंट, सौ. सरिता नारखेड़े, संगठन सचिव, पश्चिम भारत, महिला फ्रंट, श्री बी एस नारखेडे, सह कोषाध्यक्ष, वरिष्ठ NAC नेता श्री डी आर सालोक, श्री पी वी आधापुरे व श्री जे जी मच्छले उपस्थित रहे.

🙏🏻🙏🏻🙏🏻

 
close