9 September 2020

TEMPLATE for calculating Differential amount & Interest amount payable to EPFO for revision of Pension and NORMAL Pension on Higher/Actual salary EPS 95

An UPDATED TEMPLATE for calculating Differential amount & Interest amount payable to EPFO for revision of Pension on Higher/ Actual salary and also Calculation of NORMAL Pension & Pension on Higher/Actual Salary (Tentative) in accordance with EPFO HQ circular dt. 23.3.2017.

Accordingly, on my personal request, my Ld. friend Mr. Neeraj Bhargava of Jaipur with constant interactions/ consultations with me and technical support from Mr. C. Ramasamy of Bangalore has developed the said updated Template wherein data can be calculated upto 31.3.2021.

I am happy to share the same in all the SEWA Groups on facebook as well as on WhatsApp. FIRST, PLEASE READ THE INSTRUCTIONS AND THEN FEED DATA IN THE INPUT WORK SHEET IN PINK CELLS ONLY. YOU WILL GET THE TENTATIVE RESULTS IN THE RESULT WORKSHEET INSTANTANEOUSLY.

Please download the file and also share the same in all the groups so that maximum beneficiaries i.e. pensioners as well as serving employees may make full use of our effort.

My sincere thanks to Mr. Bhargava and Mr. Ramasamy for their sincere efforts on behalf of all the EPS’95 Pensioners and serving employees covered under the EPS’95 Scheme.


Please read Instructions given in INSTRUCTIONS sheet carefully before proceeding for EPS-95 Pension Calculations:

1. This Excel file is prepared for the benefit of pensioners, “who joined the Scheme prior to the introduction of Employees' Pension Scheme-1995,
before 16-11-1995”, for knowing pension & allied calculations based on their monthly salaries.


2. Pension Calculations for All retirees i.e. before or after 01.09.2014
a. Normal Pension b. Higher Pension
d. Interest amount from 16-11-1995 till retirement


c. Differential amount to be paid to EPFO
f. Pension Revision Arrears (Higher & Normal Pension difference)
e. Interest amount from retirement till commencement of Higher Pension
g. In how many months break even will come

3. Calculations done for Superannuation/ Reduced / Enhanced Pension.

4. The calculations in this file are formulae based, whereas calculations done by EPFO has manual interventions also

6. Rate of Interest for 2019-20 is yet to be approved by Ministry of Finance and Rate of Interest for the year 2020-21 is yet to be declared

7. The "Pensionable Salary" has been calculated on the average salary of last 12 months for all, (whether pre 01.09.2014 or post 01.09.2014) because Hon'ble Kerala High Court's judgment was upheld by Hon'ble Supreme Court on 01.04.2019 and implemented as such to Petitioners of Contempt cases by EPFO ROs, Kerala

8. Refer Judgment dt. 05/10-02-2020 of High Court of Jharkhand at Ranchi in WPC No. 1856 of 2018 - Case title: Steel Executives Federation of India (SEFI) vs UOI, CPFC & ors wherein at Para 6, it has been specified that the Hon’ble Supreme Court in case of Kusum Ingots & Alloys Ltd vs UOI [(2004) 6 SCC 254)] while considering the effect of the order passed by the High Court under Article 226 of Constitution of India questioning the Constitutionality of a central legislation has held as under:

*****************************************************

Download Template Here :  Template Click to Download

8 September 2020

Pension Revision on Higher Salary cases settled as per EPFO HQ Circular

 


S U P R E M E C O U R T O F I N D I A

RECORD OF PROCEEDINGS

CONMT.PET.(C) No. 1917-1918/2018 in C.A. No. 10013-10014/2016

HPTDC EMPLOYEES UNION & ANR. Petitioner(s)

VERSUS

SUNIL BARTHWAL & ORS. Respondent(s)/ Alleged contemnors

TAGGED MATTERS 

W.P.(C) Nos. 233/2018, 118/2018, 250/2018, 380/2018, 406/2018, 368/2018, 393/2018, 395/2018, 371/2018, 374/2018, 372/2018, 385/2018, 367/2018, 369/2018, 466/2018, 804/2018, 884/2018, 1167/2018, 1134/2018, 1430/2018, 1433/2018, 1428/2018,875/2019, 466/2019, 512/2019, 511/2019, 601/2019 and 1312/2019 

W.P.(C) No. 69/2018 (IA No. 14965/2018 - EX-PARTE STAY) 

W.P.(C) No. 141/2018 (IA No. 26357/2018 - EX-PARTE STAY) 

W.P.(C) No. 360/2018 (FOR ADMISSION) 

W.P.(C) No. 411/2018 (FOR ADMISSION and IA No.63451/2018-APPROPRIATE ORDERS/DIRECTIONS) 

W.P.(C) No. 594/2018 (IA No.79752/2018-PERMISSION TO FILE SYNOPSIS AND LIST OF DATES) 

W.P.(C) No. 778/2018 (IA No. 170449/2018 - INTERVENTION/ IMPLEADMENT) 

W.P.(C) No. 874/2018 (IA No. 44627/2019 - INTERVENTION/ IMPLEADMENT) 

W.P.(C) No. 1149/2018 (IA No. 117553/2019 - PERMISSION TO FILE ADDITIONAL DOCUMENTS/FACTS/ANNEXURES IA No. 144028/2018 - PERMISSION TO FILE ADDITIONAL DOCUMENTS/FACTS/ANNEXURES) 

W.P.(C) No. 390/2019 (IA No. 43954/2019 - EX-PARTE STAY) 

W.P.(C) No. 269/2019 (FOR ADMISSION) 1 

W.P.(C) No. 349/2019 (FOR ADMISSION) 

W.P.(C) No. 327/2019 (IA No. 43329/2019 - EX-PARTE STAY IA No. 84636/2019 - INTERVENTION/IMPLEADMENT) 

W.P.(C) No. 352/2019 (IA No. 46449/2019 - STAY APPLICATION) 

W.P.(C) No. 500/2019 (IA No. 62534/2019 - EX-PARTE STAY) CONMT.PET.(C) No. 619-620/2019 in C.A. No. 10013-10014/2016 (FOR ADMISSION)

6.2.2020

UPON hearing the counsel the Court made the following

O R D E R

Learned Attorney General has pointed out to us that the petitions arising out from the judgment of the Kerala High Court being SLP(Civil) Nos.16721-16722/2019 have been directed to be listed before a Bench of Hon'ble the Chief Justice, Hon'ble Mr. Justice Deepak Gupta and Hon'ble Mr. Justice Anirudda Bose (Three-Judge Bench) in terms of order dated 12th July, 2019 and even the Review Petitions have been directed to be listed in open Court.

We are of the view that undoubtedly this would have ramification in the present matters and thus it may be appropriate to list the present matters also along with those matters so that a call can be taken whether these matters have to be heard after the decision of that matter or whether the parties in the present matters will also get an opportunity to address the Court in those proceedings.

LOC से LAC तक... तो क्या भारत और चीन में युद्ध होगा ?

चीन की फितरत को तो सब जानते है।  जिस तरह से चीन ने 45 साल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 7 सितम्बर की रात भारतीय चौकियों पर फायरिंग की क्या उससे वॉर की संभावना बनती है ? भारत और चीन में ?

सबसे पहले यह समझना होगा आखिर चीन ऐसा क्यों कर रहा है ? चीन भारत की तयारी से डरा हुआ है ? या वजह कुछ और है ? भारत की तुलना में चीन की सैन्य ताकत काफी ज्यादा है। 

जानकारों का मानना है कोई वॉर नही होने वाली भारत और चीन के बिच। चीन आक्रत्मकता दिखा रहा है , बस भारत के ऊपर खुद को हावी करने के लिए। चीन खुद से कभी वॉर स्टार्ट नही करने वाला।  

7 September 2020

EPS-95 NAC Zoom Meeting Over Here's Conclusion of Next Plan मीटिंग के निर्णय

प्रिय एवं आदरणीय पेंशनर बंधुओं, 

सादर नमस्कार🙏

अत्यंत हर्ष के साथ आपको सूचित किया जाता है कि दिनांक 1 सितंबर 2020 को हमारे आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष महोदय, माननीय कमांडर साहब श्री मान् अशोक राऊत साहब ने देशव्यापी खुली जूम मीटिंग ली और पहली बार बेबाक और स्पष्ट लफ्जों में उन्होंने राष्ट्रीय संघर्ष समिति के संघर्ष एवं इस के मार्ग में आने वाली बाधाओं से अवगत कराया।


6 September 2020

EPS-95 Pension Latest News : अशोक बहादरे अध्यक्ष, पार्टी ऑफ यूनाइटेड इंडियंस मा. नरेंद्र मोदीजी को लिखे खुला पत्र

 

मा. नरेंद्र मोदीजी, पेंशनकारियो के मन की बात भी सुनिये। (अशोक बहादरे राष्ट्रीय अध्यक्ष, पार्टी ऑफ यूनाइटेड इंडियंस)

===================================

(ठाणे प्रतिनिधि)

मैं एक गंभीर विषय के तरफ आपका ध्यान आकर्षित करना चाहता हु। निजी क्षेत्र से निवृत्त कर्मचारियों के पुनर्गठित पेंशन (ईपीएस 95) के बारे में मा. सर्वोच्च न्यायालय का फैसला आकर एक अरसा बीत चुका है। पेंशनकरियो कि ओर से प्रतिनिधि मंडल की मोदीजी के साथ घटित मीटिंग तथा नई पेंशन योजना तुरंत लागू करने के उन के आश्वासित किये घटना को करीब करीब आठ महीने बीत चुके है। लेकिन अभी तक पेंशनकारियों को इसका लाभ नही मिला है।

पेंशनकारियो के आर्थिक हालात बहोत ज्यादा बिगड़ चुके है। इनके परिवार के अन्य सदस्य थोड़ा बहोत कमा लेते थे । उन्ही के सहारे जिंदगी बसर हो रही थी। लेकिन अब लॉक डाउन की वजह से उनके जॉब भी जा चुके है। मौजूदा 1000-2000 रुपये पेंशन में घर का खर्च चला नही पा रहे। इसके अलावा उम्र के साथ शरीर कई बीमारियों का घर बन चुका है। डॉक्टर की फीस, दवाइयां, अस्पताल के खर्च उठा नही पा रहे।। सभी परिवारों की आर्थिक स्थिति क्षतिग्रस्त हो चुकी है। पता नही यह लिखना उचित होगा या नही होगा लेकिन इन्हें फटे हुए कच्छे के कारण बहू-बेटियों से इज्जत बचाना मुश्किल हो गया है। ऐसे हालात है।

खुदकुशी के अलावा कोई रास्ता नही बचा है, जीवन-मृत्यु की स्थिती है। ऐसी स्थिति में हम उनकी ओर अनदेखा नही कर सकते । वे हमारे बुजुर्ग है। उनकी वृद्धावस्था में हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम उन्हें सहारा दे।

इन लोगो ने 30 से 35 साल कड़ी मेहनत की, कई सालो तक न्यायालय में केस लढ़े, सर्वोच्च न्यायालय का आदेश लागू होने का देढ़ साल इंतजार करते रहे और अब मोदीजी के आश्वासित करने के बाद सिर्फ पेंशन लागू होने की उम्मीद पर जिंदा है।

इस वक़्त भारत कोरोना का प्रलय चल रहा है। पेंशनकरियों के आर्थिक हालात और वृद्ध शरीर से कोई आंदोलन नही हो पायेगा। वे बहोत विवश है । जिंदगी के आखरी दिन गिन रहे है। पितामह भीष्म की तरह शेकडो बाणों के जख्म और उसका असहनीय दर्द, भयंकर यातना और मृत्यु की दूरी ...

महोदय यही अंत है, अंत का और अंत न देखिए। कोई भी दिन जिंदगी का आखरी दिन हो सकता है।यदि नई पेंशन योजना लागू हो जाती है तो इनके चेहरे पे थोड़ी मुस्कान आ जायेगी। आत्मसम्मान से मर सकेंगे। अब इनकी और सब्र करने की मानसिकता खत्म हो चुकी है।

इसीलिए मैं अशोक बहादरे और हमारी पार्टी ऑफ यूनाइटेड इंडियंस नम्र निवेदन करते है कि पेंशनकरियो की इस गंभीर समस्या की तरफ तुरंत ध्यान दे और मा. सर्वोच्च न्यायालय की आदेशानुसार विनाविलंब नई पेंशन शुरू करे। अशोक बहदरेजी राष्ट्रीय अध्यक्ष पार्टी ऑफ यूनाइटेड इंडियंस इन्होंने मांग की है।

धन्यवाद !

अशोक बहादरे

राष्ट्रीय अध्यक्ष

पार्टी ऑफ यूनाइटेड इंडियंस

EPS 95 Pension : A mail sent to EPFO and Union Labour Ministry Explaining Everything

 

To,

Union Ministry of Labour & EPFO 

Dear Sir,

It may be recalled that the Hon’ble High Court of Kerala had ordered for payment of pension under EPS-95 in proportion to the retired employee’s actual salary, in 2018 and the Appeal filed by EPFO against the above verdict was disallowed by the Hon’ble Supreme Court. Subsequently Labour Ministry and EPFO filed a Review Petition before the Supreme Court, which is yet to be decided. But those who have approached the High Court basing on the verdict of 2018 on their own are given higher pension. This is nothing short of gross discrimination. 

5 September 2020

EPS 95 Pension Latest News : A Appeal to EPFO for 7500+DA,Medical EPS95 Narendra Modi

 

सारे वर्तमान कर्मचारी, संघटना और पेंशनर्स ने ई.पी.एफ.ओ में जो कुछ गलत लगा या अनुभव किया क्रिपया जरुर साँझा करे 🙏🙏
समस्त देशवासियों एलआईसी के बाद सबसे ज्यादा देश के जनता पैसा अगर कही निवेश होता है तो वह यही ई.पी.एफ.ओ है....
और ई.पी.एफ.ओ कई करोड़ो अरोबो रूपये अनक्लेम्ड भी पड़ी होती है एसे में यदि पेंशनर्स को न्याय नही मिल रहा है तो आनेवाले समय में मेरे देश के समस्त नये पेंशनर्स भी इसी समस्याओ से गुजरेंगे
मुझे लगता है ई.पी.एफ.ओ पारदर्शी और जवाबदेही होना ही चाहिए आप भी अपनी राय, शिकायत, बुरा अनुभव और आपके ई.पी.एफ.ओ को लेकर कुछ सुझाव हो तो जरुर साँझा करों ...

मोदीजी इस .पी.एफ. आजतक हम गरीब मजदूर, कर्मचारी और पेंशनर्स अपने जीवन की पूंजी सोपते आए है १९५२ के बाद से यह तरक्की ही करता गया हमारे पेट काट के जमा किए हुए पैसो पे पर हम आज भी दर-दर भटक रहे है गरीबी के मारे ... मोदीजी आपने नारा दिया था ना खाऊंगा और ना खाने दूंगा मोदीजी एकबार यहा धाड़ दाल दीजिए ना हम गरीबों की पूरे जीवन की पूंजी दाव पे लगी है पर हाथ में सिर्फ हरमाह केवल १००० रूपये थमाता है यह .पी.एफ.

इस .पी.एफ. निर्माण हमारे भविष्य निर्वाह निधि के लिए किया था पर इसने तो हमारा पूरा भविष्य ही तबाह कर दिया...

मुझे पूरा भरोसा है देश के पीएम यहा जरुर कारवाई करेंगे और गरीब पेंशनर्स को पूर्णरूप से इंसाफ दिलाएँगे.

करप्शन रुके ताकि किसी गरीब मजदूर की रिटायरमेंट के बाद आत्मनिर्भरता धोखे में ना आए 🙏🙏



4 September 2020

EPS 95 Pension Latest News Today Update : 10 ही जिले से पत्र को प्रधानमंत्री जी को भेजा गया EPS-95 Pensioners

 


प्रिय एवं आदरणीय पेंशनर बंधुओं निस्वार्थ संघर्ष करने वालों के लिए भामाशाह भी पैदा होते रहे हैं और हकीम खान सूर भी प्राण न्योछावर  करते रहे हैं! 
इसी कड़ी में  आप समस्त श्रम वीर योद्धाओं एवं eps-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति के सदस्यों को यह बधाई देना चाहता हूं कि दिनांक 2 सितंबर 2020 आपको एक ऐसी
पवित्र आत्मा का आशीर्वाद मिला है जिसका eps-95 पेंशन से कोई लेना देना नहीं है .
जी हां वयोवृद्ध माननीय श्रीमान जी यू भाटिया साहब  जो केंद्रीय सेवाओं से सेवानिवृत्त है और टेलीफोन पर बात करने की स्थिति में भी नहीं है उन्होंने अनुग्रह राशि के रूप में ₹500 सीधे बुलढाणा बैंक खाते में जमा करवाए हैं!
 साथियों यह ₹500  मात्र ₹500 नहीं है यह हमारे लिए उनकी आत्मा से निकला हुआ विजय एवं अभय का आशीर्वाद है!
श्रद्धेय आदरणीय की अनुभवी दृश्ष्टि ने राष्ट्रीय संघर्ष समिति के सिद्धांतों की स्पष्टवादिता-ईमानदारी एवं  नीति तथा नियत की पारदर्शिता को देखा-जांचा- परखा एवं आशीर्वाद दिया!
कृतज्ञ भाव से मैंने जब टेलीफोन पर माननीय श्रीमान भाटिया साहब को साधुवाद अर्पित करने के लिए टेलीफोन किया तो उन्होंने टेलीफोन पर  इतना ही कहा कि 
आप सभी को शुभकामना एवं आप अपने इस पुण्य संघर्ष में सफल होंंगे  
वे इतना ही बोल पाए.....आगे की संपूर्ण वार्ता माननीया आंटी जी से हुई!
हीरे की परख जोहरी को ही होती है उसी प्रकार सच्चे  वीर की परख महावीर को ही होती है!
आज हम सब उनको साधुवाद अर्पित करते हुए ईश्वर से प्रार्थना करें कि वे स्वस्थ सकुशल और शतायु: रहे! 
समस्त पेंशनर समाज की तरफ से कृतज्ञ मन से
🙏👏🙏👏🙏
 (रणजीत सिंह दसोंदी)
प्रदेशाध्यक्ष (राजस्थान) एवं मुख्य समन्वयक (उत्तर भारत)  EPS95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति मुख्यालय (बुलढाणा)
(महाराष्ट्र)



दिनांक 03-09-2020 को आगरा मंडल की श्री राम बाबू गुप्ता, श्री रामजी त्यागी, श्याम सिंह और ऐदल सिंह जी अपने सांसद के निवास गए मुलाक़ात न होने के कारण उन्होंने सभी को मेल किया !
प्राप्त सुचना के आधार पर अभी सिर्फ 10 ही जिले से पत्र को प्रधानमंत्री जी को  भेजा गया है, बाकी जिला क्यू शान्त है !
सभी से अनुरोध है की सभी जिले के जिला अध्यक्ष, जिला सचिव और सभी ईपीएस 95 के सदस्य सभी  भी भेजे !
धन्यवाद 

3 September 2020

EPS 95 Pensioners Demand to PM प्रधानमंत्री जी को रजिस्ट्री संसद सत्र में मिनिमम पेंशन बिल पास हो 7500+DA

 राष्ट्रीय संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अशोक  राउत  के निर्दशानुसार प्रधान मंत्री और अन्य मंत्रियों को  लिखे पत्र👇👇Letter to the Prime Minister and other Ministers as directed by the National President of the National Agitation  Committee, Mr. Ashok Raut 👇👇


EPS 95 शहीदों की स्मृति में वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न,NAC के मुख्यालय बुलढाणा में

 


**कृपया धयान दे ! ये जानकारी आप को हिंदी और   सन्देश सभी के इंग्लिश दोनों भाषाओँ में है।  पहले आप हिंदी में और निचे इंग्लिश में पढने को मिलेगा।**
Source : NAC

National Agitation Committee: -
NAC के मुख्यालय बुलढाणा (महाराष्ट्र) में EPS 95 शहीदों की स्मृति में वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न:-
@ दिनांक 31.08.2020 को NAC के अध्यक्ष मा. कमांडर अशोक राऊत के मार्गदर्शन व प्रमुख उपस्थिति में हुअा वृक्षारोपण.

2 September 2020

What is the latest news EPS 95 pension scheme? श्री राज ठाकरे अध्यक्ष महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना

 


माननीय श्री राज ठाकरे साहब: [अध्यक्ष :- महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना]
आदरणीय राज ठाकरे साहब बहुत ही मजबूत, मजबूत और मजबूत भूमिका के नेतृत्व हैं ।
सर आपके बारे में बहुत खास लगती है एक बात आपकी है.
भूमिका भले ही कठिन हो लेकिन इसके पीछे गहरी पढ़ाई होती है । साहेब फेरी वालो का मामला हो या पुलिस पर पत्थर फेंकने वालो का हमारा रोल भी बहुत कीमती है । थिएटरों में खाद्य पदार्थों की महंगी कीमत के बारे में हो, आप हमेशा आम आदमी के करीब रहे हैं । भले ही हमारी पार्टी को चुनाव में सफलता नहीं मिली, लेकिन हमने इसे अपने लोगों की सेवा और पार्टी के कार्य में नहीं आने दिया ।
सर आपकी मदद की जरूरत है मैं E. P. S1 पेंशनर का बेटा है और उसके पिता को पूरी जिंदगी बहुत कम सैलरी में बितानी पड़ी और रिटायरमेंट के बाद पिछले 15 से सिर्फ 1039 रुपये की पेंशन मिल रही है साल । पिछली सरकार की गलत आर्थिक नीति के कारण हम बहुत दयनीय स्थिति में हैं । आज की महंगाई में या तो महंगाई के अनुसार वेतन कभी नहीं बढ़ी है, इसलिए पी लो । F भी बहुत कम आ गया है । सर भारत सरकार भी आज तक सुप्रीम कोर्ट के पेंशनरों द्वारा दिए गए फैसले को खारिज कर रही है । पिछले दो साल से नाक कमेटी बुलधाना 65 ई. पी. भूख हड़ताल पर S1 पेंशनरों को न्याय दिलाने के लिए विरोध कर रहे हैं लेकिन सरकार की बार-बार याचिका के बाद भी नजरअंदाज किया जा रहा है । सर विरोध करने वाले सभी वरिष्ठ नागरिक हैं ।
सर आपसे निवेदन है कि इस सरकार से हार्दिक निवेदन है । P. प्रेशर S1 पेंशनरों को न्याय दिलाने के लिए देना चाहिए क्योंकि जब सब कुछ मूर्ख होगा तो मनसे सब कुछ बेहतर बना देगा ।
साहब वरिष्ठ नागरिकों का समर्थन करेंगे?
मैं हमेशा आपका ऋणी रहूंगा सर,
सुदर्शन बास,
ई. ई. पी. एस 95 पेंशनर बेटा
8380942330


1 September 2020

EPS 95 Pension Today Latest News : An Appeal by EPS-95 Pensioners to Asaduddin Owaisi (AIMIM )

 


जनाब बैरिस्टर असुद्दीन ओवेसी सहाब (अध्यक्ष एआइएमआईएम)
सर नांदेड महाराष्ट्र से मै सुदर्शन बैस एक ई.पी.एस ९५ पेंशनर का बेटा, सर सबसे पहले मै आपका, आपके पार्टी का और खासकर के इम्तियाज जलील सर का तहे दिल से शुक्रिया अदा करना चाहूँगा लास्ट टाइमपर संसदसत्र में उन्होंने अपनी और से ई.पी.एस ९५ पेंशनर्स का मुद्दा उठाया था.
असुद्दीन ओवैसी सहाब आज पेंशनर्स की हालात आप देखेंगे तो आप जरुर कुरआन में दी गई वह नसीहत याद करोगे के मजदूर का पसीना सुख जाने से पहले उसकी मजदूरी उसे दे देनी चाहिए. यहाँ तक भगवदगीता में भी भगवान श्रीकृष्ण ने साफ़ शब्दों में कहा है अगर आप धर्म करोगे तो ईश्वर को तुम्हे मांगना पड़ेगा पर यदि तुम कर्म करोगे तो ईश्वर को तुम्हे देना ही पड़ेगा.
सहाब काफ़ी नाइंसाफी हुई है ई.पी.एस ९५ पेंशनर्स के साथ ३० से ३५ साल सर्विस करकर भी उन्हें पेंशन किसी को २०० किसी को ५०० किसी को ८०० किसी को १००० और ज्यादा' से ज्यादा किसी को २५०० हजार इतनी ही पेंशन मिलती है जिसमे ना रोजमर्रा का खर्चा निकलता है नाही दवाखाने का और उपरसे महंगाई अपनी सारी चरमसीमा पार कर चुकी है सो अलग.
सहाब सुप्रीमकोर्ट के आदेशों को भारत सरकार इम्प्लीमेंट तक नही करती. सहाब आप बैरिस्टर हो आप संविधान बहुत अच्छे से जानते हो आप एकबार ई.पी.एस ९५ पेंशनर्स की केस में गौर से देखोंगे तो आप खुद जान जाओगे कितना फ्रोड हुआ है इन गरीब पेंशनर्स के साथ. इस केस को यह लोग जानबुझकर पेंडिंग दाल रहे है पिछले ६ सालों से और आए दिन कई पेंशनर्स अपनी जान गमा रहे है उन्होंने बेहद कठनाइयों निकाला और देश के कानून से इंसाफ मिलेगा यह आस रखते हुए अपनी आखरी सांसे ली. कई पेंशनर्स घर के बाहर तक नही निकल सकते बिमारी की वजह से, उमर के पड़ाव के कारण और कुछ पेंशनर्स नैक कमिटी जो इन ६५ लाख गरीब, शोषितों के इंसाफ के लिए लढ़ रहे उनका साथ दे रहे है.
ओवैसी सहाब आप हमेशा से सरकार के गलत रणनीतियों के खिलाफ बेख़ौफ़ आवाज उठाते हो. मै गुजारिश करता हूँ आपसे और इम्तियाज जलील सहाब से के वो ई.पी.एस ९५ पेंशनर्स के लिए अपना दायित्व पूरी ईमानदारी से जैसे पहले भी उठाते आए है वैसे ही अब भी हम गरीब पेंशनर्स को न्याय दिलाने के लिए अपनी आवाज उठाएंगे.
असुद्दीन ओवैसी सहाब दुवा में याद रखूंगा 🙏🙏


 
close