17 February 2021

EPS 95 Pension : मासिक बैठक का मुख्य एजेंडा,अब तक हुयी प्रगति पर चर्चा

 EPS 95 Pension : मासिक बैठक का मुख्य एजेंडा,अब तक हुयी प्रगति पर चर्चा

*राष्ट्रीय संघर्ष समिति आजमगढ़ उत्तरप्रदेश*
मान्यवर
नमस्कार
आजमगढ़ मंडल की  मासिक बैठक दिनांक 18-02-2021 को रोडवेज बस स्टैंड आजमगढ़ 11 बजे आहूत की गयी है जिसमे मंडल के सभी सदस्यों को भी आमंत्रित किया गया,*मंडल के सभी जिले के सदस्य ज्यादा संख्या मे पहुचे*


सरकार के आश्वासन के बावजूद भी बजट मे पेंशन बढ़ोतरी नहीं हुयी पर *राष्ट्रीय संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री अशोक राउत जी* ने विडिओ के माध्यम से अवगत कराया है की इसी बजट सत्र मे ही हमारी मांग पूरी होने की पूरी सम्भावना है  जिससे लोगो मे काफ़ी उत्साह है और उम्मीद भी, सरकार से हमारी मांग अवश्य पूरी होंगी!


उक्त बैठक मे मुख्यरूप सभी *मंडल अध्यक्ष / मंडल सचिव एवं जिला अध्यक्ष /जिला सचिव पूर्वी क्षेत्र से एवं संगठन के बरिष्ठ पदाधिकारीयों *राष्ट्रीय सचिव श्री ओम शंकर तिवारी जी कानपुर, प्रान्तीय अध्यक्ष श्री प्रदीप श्रीवास्तव, बलिया,श्री कौशल किशोर चतुर्वेदी प्रान्तीय सामनवक, कार्यकारिणी अध्यक्ष ( मध्य क्षेत्र ) श्री के. एस तिवारी जी लखनऊ, कार्यकारिणी अध्यक्ष (पूर्वी क्षेत्र )श्री चंद्रभान सिंह प्रयागराज, मंडल सचिव वाराणसी श्री कमलाकर त्रिपाठी, मंडल उपाध्यक्ष गोरखपुर श्री उमेश गुप्ता मंडल अध्यक्ष गोरखपुर * उपस्थित होने की पूरी सम्भावना है!


*मासिक बैठक का मुख्य एजेंडा*
1- अब तक हुयी प्रगति पर चर्चा!
2- मंडल एवं जिले पर मासिक बैठक का आयोजन पर चर्चा!
3-सदस्यता पर चर्चा!
4- सदस्यता शुल्क और सहायता राशि मुख्यालय भेजनें पर चर्चा!
5- आगामी आंदोलन की रुपरेखा पर चर्चा एवं सहमति
6- अन्य मुद्दा आपसी सहमति के आधार पर जो निर्धारित हो!


धन्यवाद
 रामफेर उपाध्याय
मंडल सचिव पूर्वी क्षेत्र
श्री अवनि राय
मंडल अध्यक्ष आजमगढ़


14 February 2021

Justice to the EPS 1995 pensioners for hike of minimum pension : Hon'ble Chief justice of India

Justice to  the EPS 1995 pensioners for hike of minimum pension : Hon'ble Chief justice of India



 To

 Hon'ble Chief justice of India , 

 New Delhi . 

Sub : Justice to  the EPS 1995 pensioners for hike of minimum pension , reg .

Respected sir , 

         With all due respect we  would submit before your kind self about the tragic problem of very meagre  pension provided to the EPS 1995  pensioners in the range of less than Rs 1000  to  about Rs 3000  in static (UNREVISED) without the dearance allowance for two and a half decades on ceiling wages with only post EPS 1995 service as pensionable , ignoring the total  service of family pension scheme 1971 in consequence of which they are the non -beneficiaries of higher pension for a fair pension  who count in majority of EPS 1995 pensioners .

    We  pray for your  kind early  justice  on the serious  situation of these  EPS 1995 Pensioners provided with  the very meagre pension that does not meet any needs of the livilihood in the present cost of living . Our case  is UNRELATED  to the pending  cases of EPS 1995  to be decided by the hon'ble supreme court as they  are  RELATED  to the cases of  higher pension on actual wages without any discrimination against  the pensioners of exempted companies and other issues under the employees pension scheme 1995 .

     These pensioners being non- beneficiaries of higher pension with the present formula of EPS 1995 ,  have to be kindly met with the justice by  the hike of minimum pension to  Rs 9000 with dearance allowance  that meets the average present cost of minimum livilihood across the nation  for better living  with human dignity , free from much dependancy on others with mercy in nuclier family system .

 The enhancement of minimum pension as requested to the hon'ble govt , being the need of the hour would help all  the pensioners to live a normal and happy life who have been crying for years together for better survival .

  Delayed justice would render nothing but injustice to all these pensioners resulting in their immobility and inability to consume what they need and also they disappear day by day  with their age . 

        So these pensioners may kindly be saved from their critical situation advising the hon'ble central govt for the issuance of necessary orders on hike of minimum pension with DA as being sought , kindly treating it  a sue Moto case as it is concerned with the life of lakhs of EPS 1995 pensioners voicing the meagre pension problem .

 This is stark and open truth of the EPS 1995 placed before the hon'ble supreme court seeking the justice to be delivered from inner conscience of your kindself on the principles of humanity .


With high regards sincerely your's.


Two Meeting are held at Dhule (Maharashtra) Shri DK Anna Jadhav, District President

 Two Meeting are held at Dhule (Maharashtra) Shri DK Anna Jadhav, District President



Two Meeting are held at Dhule (Maharashtra) on 11th and 12th February 2021. Maharashtra Working President Shri Subhash Ji Pokharkar addressed the meetings. Shri DK Anna Jadhav, District President was arranged these meetings very successfully


EPS-95 के पेंशनरों की पेंशन महंगाई भत्ते,यह 6500000 EPS95 पेंशनर्स भोगी जिनकी उम्र 70 के ऊपर हो रही है

 EPS-95 के पेंशनरों की पेंशन महंगाई भत्ते,यह 6500000 EPS95 पेंशनर्स भोगी जिनकी उम्र 70 के ऊपर हो रही है



प्रधानमंत्री द्वारा कल राष्ट्रपति अभिभाषण के जवाब में सदन में बोले जाने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए ईपीएफ 95 पेंशनर्स होगी फेडरेशन के संरक्षक अश्वनी पांडे ने दूसरे के काम को अपना काम बताने वाले प्रधानमंत्री की महारथा को सलाम किया है प्रधानमंत्री ने eps-95 के संबंध में बोलने से पहले अगर ठीक से होमवर्क किया होता तो शायद वह मिनिमम पेंशन की घोषणा मेरी सरकार ने की है ऐसा नहीं कहते आप सभी लोग जानते हैं मिनियन पेंशन 1000 की घोषणा भूतपूर्व प्रधानमंत्री श्री मनमोहन सिंह ने की थी उनकी घोषणा के बाद इनकी पार्टी के प्रवक्ता 1000 की घोषणा पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हैं.

 श्रीमान प्रकाश जावेडकर जी और कहते हैं कि मेरी सरकार आने के बाद 3 महीने के अंदर मिनिमम पेंशन कम से कम 3000 कर दी जाएगी इस संदर्भ में मैं आपको बता दूं की स्वर्गीय मोहन सिंह और प्रकाश जावेडकर की एक संयुक्त याचिका राज्यसभा में दाखिल थी जिसके फलस्वरूप राज्यसभा में सभापति ने eps-95 के पैसों की समस्या के लिए एक कमेटी गठित की थी भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और राज सभा के सदस्य श्रीमान भगत कोश्यारी जी की अध्यक्षता में 25 सांसदों की एक कमेटी बनी और उस कमेटी ने रिपोर्ट दिया मिनिमम पेंशन 3000 प्लस डी ए कर दिया जाए लेकिन 2014 में सत्ता आने के बाद आज तक इस सरकार ने उस समिति की रिपोर्ट को लागू नहीं किया.

 उसके बाद भी कई समितियां बनी और उसकी भी रिपोर्ट नहीं लागू किया वर्तमान सत्र में भी श्रीमान भरतरी महातम की जो उड़ीसा के बीजू जनता दल के सांसद हैं उनकी अध्यक्षता में भी एक कमेटी बनी है उसके भी रिपोर्ट आने वाली है प्रधानमंत्री ने अगर भगत सिंह कोश्यारी कमेटी की रिपोर्ट और श्रीमान प्रकाश जावेडकर के प्रेस कॉन्फ्रेंस की वीडियो जो हम सभी साथियों के पास भी मौजूद है देख ली होती और यह कहते कि मैं eps-95 के पेंशनरों की पेंशन महंगाई भत्ते और दवा की सुविधा के साथ जीने लायक पेंशन देने की घोषणा करता हूं तो यह 6500000 eps95 पेंशनर्स भोगी जिनकी उम्र 70 के ऊपर हो रही है .

तो यह इनको आशीर्वाद देते प्रशंसा करते और मानते हैं कि यह सरकार वृद्ध जनों की देखभाल की केवल जुमलेबाजी नहीं हकीकत में कर कुछ करना चाहती है पिछले 7 वर्षों से सदन में लगातार सांसद एनके प्रेमचंद्र सांसद हेमा मालिनी और तमाम सांसदों ने प्रधानमंत्री से स्वता मुलाकात की है और हर सांसद को प्रधानमंत्री ने आश्वासन भी दिया है कि इनकी पेंशन इस बजट में पड़ेगी उस बजट में पड़ेगी बजट देखते-देखते वृद्धों की आंख झुलस गई है लेकिन उनके कान पर जू तक नहीं रेंगी और आज सदन में  किसे कहते हैं कि बिना मांगे हमने eps-95 के पेंशनरों की पेंशन ₹1000 कर दिए है.

 प्रधानमंत्री जी अपनी काबिलियत से कब तक दूसरों का काम अपना काम बनाते रहेंगे कुछ काम आपने भी किया है जिसकी देश की जनता प्रशंसा करती है लेकिन दूसरों का काम गिनाने के बजाय eps-95 पेंशन बढ़ाने का घोषणा करें तो आपका स्वागत है धन्यवाद

13 February 2021

EPS 95 Pension :रोडवेज बस स्टैंड आजमगढ़ 11 बजे आहूत की गयी है जिसमे मंडल के सभी सदस्यों को भी आमंत्रित किया


EPS 95 Pension :रोडवेज बस स्टैंड आजमगढ़ 11 बजे आहूत की गयी है जिसमे मंडल के सभी सदस्यों को भी आमंत्रित किया


 *राष्ट्रीय संघर्ष समिति आजमगढ़ उत्तरप्रदेश*

मान्यवर

नमस्कार

आजमगढ़ मंडल की  मासिक बैठक दिनांक 18-02-2021 को रोडवेज बस स्टैंड आजमगढ़ 11 बजे आहूत की गयी है जिसमे मंडल के सभी सदस्यों को भी आमंत्रित किया गया,*मंडल के सभी जिले के सदस्य ज्यादा संख्या मे पहुचे*



सरकार के आश्वासन के बावजूद भी बजट मे पेंशन बढ़ोतरी नहीं हुयी पर *राष्ट्रीय संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री अशोक राउत जी* ने विडिओ के माध्यम से अवगत कराया है की इसी बजट सत्र मे ही हमारी मांग पूरी होने की पूरी सम्भावना है  जिससे लोगो मे काफ़ी उत्साह है और उम्मीद भी, सरकार से हमारी मांग अवश्य पूरी होंगी!

उक्त बैठक मे मुख्यरूप सभी *मंडल अध्यक्ष / मंडल सचिव एवं जिला अध्यक्ष /जिला सचिव पूर्वी क्षेत्र से एवं संगठन के बरिष्ठ पदाधिकारीयों *राष्ट्रीय सचिव श्री ओम शंकर तिवारी जी कानपुर, प्रान्तीय अध्यक्ष श्री प्रदीप श्रीवास्तव, बलिया,श्री कौशल किशोर चतुर्वेदी प्रान्तीय सामनवक, कार्यकारिणी अध्यक्ष ( मध्य क्षेत्र ) श्री के. एस तिवारी जी लखनऊ, कार्यकारिणी अध्यक्ष (पूर्वी क्षेत्र )श्री चंद्रभान सिंह प्रयागराज, मंडल सचिव वाराणसी श्री कमलाकर त्रिपाठी, मंडल उपाध्यक्ष गोरखपुर श्री उमेश गुप्ता मंडल अध्यक्ष गोरखपुर * उपस्थित होने की पूरी सम्भावना है!

धन्यवाद

 रामफेर उपाध्याय

11 February 2021

Redressal of Grievances of EPS 1995 pensioners Sri Yogi Adityanath

 Redressal of Grievances of  EPS 1995 pensioners  Sri Yogi Adityanath


To 
 Sri Yogi Adityanath   
  Hon'ble chief minister , 
  Uttar Pradesh . 
  
   Sub : Redressal of greivences of 
             EPS 1995 pensioners , reg
.
Respected sir , 
          Holding the reigns  of big state Uttar Pradesh with HIGH  SPIRIT  in GOVERNANCE  by effective administration you have been in lime light in the nation . Not the just the people of Uttar Pradesh acknowledge what is being done to them for developments along with  enforcement of  the law and order of the state controlling the bad elements that surface time and again but also you have  become a role model in democratic governance . I salute your goodself . 


    Sir , you have already come to know one burning problem what   the EPS 1995 pensioners settled across the country,  majority of them belong to poor category ,  are facing for long time  in their livilihood for survival in pathetic conditions with meagre pension in between less than Rs 1000 and about Rs 3000  provided by the  EPFO under the employees pension scheme 1995 . Majority of them  live in your state .


  You have  already felt it to be addressed by the hon'ble central govt and also  recommended for solvation of the issues early .  But the seriousness of the issue in particular,  about the hike of minimum pension with DA is not drawing the kind attention of the hon'ble central  govt on priority for immediate decision while the situation of the EPS 1995 pensioners is going from bad to worse over time waiting in day and night for the much needed relief in hike of minimum pension that meets the minimum needs of basic livilihood at present cost . 


EPS 95 Pension Latest News :आजमगढ़ मंडल के बलिया जिले की मासिक बैठक बलिया बस स्टैंड बलिया हनुमान मंदिर परिसर मे

EPS 95 Pension Latest News :आजमगढ़ मंडल के बलिया जिले की मासिक बैठक बलिया बस स्टैंड बलिया हनुमान मंदिर परिसर मे 



*राष्ट्रीय संघर्ष समिति  बलिया *

आज दिनांक 10-02-2021को आजमगढ़ मंडल के बलिया जिले की मासिक बैठक बलिया बस स्टैंड बलिया हनुमान मंदिर परिसर मे श्री कमलेश श्रीवास्तव प्रान्तीय संगठन मंत्री पूर्वी क्षेत्र के अध्यक्षता मे और संचालन श्री रामजन्म लाल जिला अध्यक्ष बलिया ने किया!

श्री कमलेश श्रीवास्तव  प्रान्तीय संगठन मंत्री ( पूर्वी क्षेत्र ) ने अपने सम्बोधन मे यह अस्वासन दिया की हम कामयाबी के करीब है और पूरा उम्मीद है इसी सत्र मे हमारी मांग मान ली जाये,जैसा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के द्वारा विडिओ के माध्यम से जानकारी दी गयी है,नहीं तो हमें बड़े आंदोलन के लिए तैयार रहना होगा!

बैठक मे मुख्य रूप से निम्नलिखित पदाधिकारियों की श्री छोटे लाल आर्मी, श्री फौजदार मऊ, श्रीमदन कुमार मऊ, श्री रामशंकर राम, अजित सिंह, जितेंद्र सिंह,ठाकुर सिंह, तेज बहादुर यादव,तेजबहादुर राय,शिवशंकर राम, बिशेसवेर राम,बाल किशन,रामाधार यादव,विश्वनाथ यादव,मंसूर अहमद,अरविन्द राव सेतु निगम एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे और अपना वक्तव्य व्यक्त किया!

सभी उपस्थित सदस्यों को धन्यवाद!


कमलेश श्रीवास्तव 

प्रान्तीय संगठन मंत्री

EPS 95 Pensioners आगरा मंडल मासिक बैठक ईदगाह बस स्टैंड आगरा परिसर मे !

 

EPS 95 Pensioners आगरा मंडल मासिक बैठक ईदगाह बस स्टैंड आगरा परिसर मे


*राष्ट्रीय संघर्ष समिति आगरा, मथुरा*
आज दिनांक 10-02-2021को आगरा मंडल मासिक बैठक ईदगाह बस स्टैंड आगरा परिसर मे श्री राम सेवक गुप्ता, मंडल अध्यक्ष के अध्यक्षता मे और संचालन श्री रामजी लाल त्यागी जी ने किया!


श्री आर बी लाल शर्मा जी प्रान्तीय समन्वयक ( पच्छिम क्षेत्र ) ने अपने सम्बोधन मे यह अस्वासन दिया की हम कामयाबी के करीब है और पूरा उम्मीद है इसी सत्र मे हमारी मांग मान ली जाये,जैसा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के द्वारा विडिओ के माध्यम से जानकारी दी गयी है,नहीं तो हमें बड़े आंदोलन के लिए तैयार रहना होगा!


बैठक मे मुख्य रूप से निम्नलिखित पदाधिकारियों की श्री आर बी लाल शर्मा प्रान्तीय संजोजक, श्री रामबाबू गुप्ता प्रान्तीय संगठन मंत्री, श्री राम सेवक गुप्ता मंडल अध्यक्ष, श्री कर्ण सिंह मंडल सचिव, बदन सिंह मंडल बरिष्ठ उपाध्यक्ष, श्री रामजी लाल त्यागी, श्री सुभाष गौतम, श्री एम एल अस्थाना (पराग डेरी ), श्री राजेंद्र सिंह, श्री मुन्ना लाल निराला, श्री एदल सिंह एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे और अपना वक्तव्य व्यक्त किया!
सभी उपस्थित सदस्यों को धन्यवाद!

रामबाबू गुप्ता
प्रान्तीय संगठन मंत्री 


9 February 2021

Gujarat High Court having successfully conducted hearings even in Pandemic, Full higher pension to 65 lakhs of Sr.Citizens

  Gujarat High Court having successfully conducted hearings even in Pandemic, Full higher pension  to 65 lakhs of Sr.Citizens 


The Hon'ble PM Modi ji was praising the Gujarath High Court having successfully conducted hearings even in Panademic conditions and gave trust to the citizens of this country. Also appreciated all HCS and especially Hon'ble Supreme Court conducted many virtual hearings due to Covid.

If such is the case why PM Modi ji has not given same true respect to the verdict of Full higher pension to 65 lakhs of Sr.Citizens by the same SC gave four years back and not implemented his Govt.order dt.23.3.17 appealed review petition to avoid final verdict by the SC
Why this step mother treatment to us who claims higher pension by contributions unlike Govt.pension.

8 February 2021

An EPS 95 pensioner's pain in the name of Sangh chief Dr. Mohan Bhagwat

 An EPS 95 pensioner's pain in the name of Sangh chief Dr. Mohan Bhagwat

An EPS 95 pensioner's pain in the name of Sangh chief Dr. Mohan Bhagwat
From Dada Tukaram Zode Hon. Open letter to Mohanji Bhagwat, Sir Sanghchalak.
To,
Respected Mohanji Bhagwat.
Sir Sangh Chairman, Sangh Office,
Sangh Building, Mahal, Nagpur, 440032
Subject :- Etc in the country. P. A humble request to alleviate the problems and pains of the retired salary holders of S. 95
Respected Sir,
I, Dada Tukaram Zode, 67 years old, retired employee of Maharashtra State Electrical Production Company, an activist of an organization of EPS 95 retired pay holders at Nagpur. I've never been an active worker or member of the team, but I already have respect for the team and have a good opinion about the team work. So, when I thought about the pain of around 68 lakh EPS 95 retired salary holders and the parents of the Government of India, I felt that you are absolutely right and capable of this, and so to write to you Having an adventure and humbly requesting you to pay attention to this and remove their problems. This is the brief information about this.


7 February 2021

EPS 95 Pensioners Demand Get Filled in This Budget session 7500+DA,Medical EPS95 Pension | EPF 2021

 EPS 95 Pensioners Demand Get Filled in This Budget session 7500+DA,Medical EPS95 Pension | EPF 2021

*राष्ट्रीय संघर्ष समिति आजमगढ़ उत्तरप्रदेश*
मान्यवर
नमस्कार
आजमगढ़ मंडल की  मासिक बैठक दिनांक 18-02-2021 को रोडवेज बस स्टैंड आजमगढ़ 11 बजे आहूत की गयी है जिसमे मंडल के सभी सदस्यों को भी आमंत्रित किया गया!
सरकार के आश्वासन के बावजूद भी बजट मे पेंशन बढ़ोतरी नहीं हुयी पर *राष्ट्रीय संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री अशोक राउत जी* ने विडिओ के माध्यम से अवगत कराया है की इसी बजट सत्र मे ही हमारी मांग पूरी होने की पूरी सम्भावना है  जिससे लोगो मे काफ़ी उत्साह है और उम्मीद भी, सरकार से हमारी मांग अवश्य पूरी होंगी!


उक्त बैठक मे मुख्यरूप सभी *मंडल अध्यक्ष / मंडल सचिव एवं जिला अध्यक्ष /जिला सचिव पूर्वी क्षेत्र से एवं संगठन के बरिष्ठ पदाधिकारीयों *राष्ट्रीय सचिव श्री ओम शंकर तिवारी जी कानपुर, प्रान्तीय अध्यक्ष श्री प्रदीप श्रीवास्तव, बलिया, कार्यकारिणी अध्यक्ष ( मध्य क्षेत्र ) श्री के. एस तिवारी जी लखनऊ, कार्यकारिणी अध्यक्ष (पूर्वी क्षेत्र )श्री चंद्रभान सिंह प्रयागराज, मंडल सचिव वाराणसी श्री कमलाकर त्रिपाठी, मंडल उपाध्यक्ष गोरखपुर श्री पी पी मिश्रा जी* उपस्थित होने की पूरी सम्भावना है!
धन्यवाद
 रामफेर उपाध्याय
मंडल सचिव पूर्वी क्षेत्र


Today Latest News of New Education Policy 2021 Full Detail in Hindi

 Today Latest News of New Education Policy 2021 Full Detail in Hindi 

कैबिनेट ने नई शिक्षा नीति (New Education Policy 2020) को हरी झंडी दे दी है. 34 साल बाद शिक्षा नीति में बदलाव किया गया है. नई शिक्षा नीति की उल्लेखनीय बातें सरल तरीके की इस प्रकार हैं: 
5 Years Fundamental
1.  Nursery    @4 Years 
2.  Jr KG        @5 Years
3.  Sr KG        @6 Years
4.  Std 1st     @7 Years 
5.  Std 2nd    @8 Years
3 Years Preparatory
6.  Std 3rd     @9 Years 
7.  Std 4th     @10 Years 
8.  Std 5th     @11 Years 
3 Years Middle
9.  Std 6th     @12 Years 
10.Std 7th     @13 Years 
11.Std 8th     @14 Years
4 Years Secondary
12.Std 9th     @15 Years 
13.Std SSC    @16 Years 
14.Std FYJC  @17Years 
15.STD SYJC @18 Years 
खास और महत्वपूर्ण बातें :
केवल 12वीं क्‍लास में होगा बोर्ड, MPhil होगा बंद, कॉलेज की डिग्री 4 साल की
10वीं बोर्ड खत्‍म, MPhil भी होगा बंद,
अब 5वीं तक के छात्रों को मातृ भाषा, स्थानीय भाषा और राष्ट्र भाषा में ही पढ़ाया जाएगा. बाकी विषय चाहे वो अंग्रेजी ही क्यों न हो, एक सब्जेक्ट के तौर पर पढ़ाया जाएगा।
 अब सिर्फ 12वींं में बोर्ड की परीक्षा देनी होगी. जबकि इससे पहले 10वी बोर्ड की परीक्षा देना अनिवार्य होता था, जो अब नहीं होगा.
9वींं से 12वींं क्लास तक सेमेस्टर में परीक्षा होगी. स्कूली शिक्षा को 5+3+3+4 फॉर्मूले के तहत पढ़ाया जाएगा।


वहीं कॉलेज की डिग्री 3 और 4 साल की होगी. यानि कि ग्रेजुएशन के पहले साल पर सर्टिफिकेट, दूसरे साल पर डिप्‍लोमा, तीसरे साल में डिग्री मिलेगी.।
3 साल की डिग्री उन छात्रों के लिए है जिन्हें हायर एजुकेशन नहीं लेना है. वहीं हायर एजुकेशन करने वाले छात्रों को 4 साल की डिग्री करनी होगी. 4 साल की डिग्री करने वाले स्‍टूडेंट्स एक साल में  MA कर सकेंगे.
अब स्‍टूडेंट्स को  MPhil नहीं करना होगा. बल्कि MA के छात्र अब सीधे PHD कर सकेंगे.
10वीं में नहीं होगा बोर्ड एग्‍जाम. 
स्‍टूडेंट्स बीच में कर सकेंगे दूसरे कोर्स. हायर एजुकेशन में 2035 तक ग्रॉस एनरोलमेंट रेशियो 50 फीसदी हो जाएगा. वहीं नई शिक्षा नीति के तहत कोई छात्र एक कोर्स के बीच में अगर कोई दूसरा कोर्स करना चाहे तो पहले कोर्स से सीमित समय के लिए ब्रेक लेकर वो दूसरा कोर्स कर सकता है. 


हायर एजुकेशन में भी कई सुधार किए गए हैं. सुधारों में ग्रेडेड अकेडमिक, ऐडमिनिस्ट्रेटिव और फाइनेंशियल ऑटोनॉमी आदि शामिल हैं. इसके अलावा क्षेत्रीय भाषाओं में ई-कोर्स शुरू किए जाएंगे. वर्चुअल लैब्स विकसित किए जाएंगे. एक नैशनल एजुकेशनल साइंटफिक फोरम (NETF) शुरू किया जाएगा. बता दें कि देश में 45 हजार कॉलेज हैं.
सरकारी, निजी, डीम्‍ड सभी संस्‍थानों के लिए होंगे समान नियम।



Please Watch : for More Understanding :- 

 
close