7 June 2021

EPS 95 पेंशनर्स बचाओ अभियान , वृद्ध EPS 95 पेन्शनर्स की आवाज को सरकार तक पहुंचाने में हमारा संगठन

 EPS 95 पेंशनर्स बचाओ अभियान , वृद्ध EPS 95 पेन्शनर्स की आवाज को सरकार तक पहुंचाने में हमारा संगठन

सभी सम्माननीय प्रांतीय अध्यक्ष व मुख्य समन्वयक:-

कृपया ध्यान दीजिए:-

NAC का 

EPS 95पेंशनर्स बचाओ अभियान

 प्रिय मित्रों,

वृद्ध EPS 95 पेन्शनर्स की आवाज को सरकार तक पहुंचाने में हमारा संगठन NAC सफल तो रहा लेकिन अभी तक न्याय नहीं मिला है. 

हमारे पेंशनर भाई -बहन दिन प्रतिदिन हमें छोड़कर संसार से बिदा हो रहे हैं.

NAC के मुख्यालय बुलढाणा महाराष्ट्र में क्रमिक अनशन का आज दिनांक 7 जून 2021 को 897 वा दिन है.

आइए, हम सब मिलकर पेंशनर्स की आवाज को जन आंदोलन का रूप देकर उन्हें न्याय दिलाएं.

हो सकता है कि आपका एक संदेश उनका भाग्य बदलने में सहयोगी सिद्ध हो🙏

इस महाअभियान के प्रथम चरण में दिनांक 07 जून 2021 से 10 जून 2021 तक सभी प्रांतीय अध्यक्षों द्वारा मा.प्रधानमंत्री/मा.वित्त मंत्री/मा.श्रममंत्री/सभी मा.सीबीटी सदस्य व अपने अपने प्रांत के सभी मा.संसद सदस्यों को पत्र लिखना व Email द्वारा भेजने का कार्यक्रम सुनिश्चित किया गया है.

आप सभी से निवेदन है कि कृपया इस कार्यक्रम को सफलता पूर्वक संपन्न कीजिए


आपका अपना,

कमांडर अशोक राऊत,

6 June 2021

राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार सभी मंडल EPS 95 मंडल के द्वारा भेजी गयी सदस्यों की संख्या ( जिलेबार ) निम्नवत है

 राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार सभी मंडल EPS 95  मंडल के द्वारा भेजी गयी सदस्यों की संख्या ( जिलेबार ) निम्नवत है



*राष्ट्रीय संघर्ष समिति उत्तरप्रदेश *


*सम्मानित साथियो*


*राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार सभी मंडल अध्यक्ष / जिला अध्यक्ष से निवेदन है की आप मंडल के कोषाध्यक्ष के नाम और फ़ोन न की सुचना दे और साथ ही साथ ये भी सूचित करें की कितने सदस्य आपके यहाँ पर है उसकी सूची उपलब्ध कराये, ये जिम्मेदारी कोषाध्यक्ष की होंगी की सूची को प्रांतीय अध्यक्ष को भेजे *

*कानपुर मंडल के द्वारा भेजी गयी सदस्यों की संख्या ( जिलेबार ) निम्नवत है, आप सभी से अनुरोध है की इसी प्रकार आप सभी सुचना उपलब्ध कराये*

1- ओराई -            12 सदस्य

2- कानपुर देहात -   77 सदस्य

3- फतेहपुर      -     13 सदस्य

4- जालौन      -       38 सदस्य

5- हमीरपुर   -         37 सदस्य

6- झांसी       -         83 सदस्य

7- इटावा     -           21 सदस्य

8- उन्नाव     -           25 सदस्य

9- फरुखाबाद -        01 सदस्य

---------------------------------------

टोटल           -       307 सदस्य

---------------------------------------

ओम शंकर तिवारी

राष्ट्रीय सचिव एवं मंडल अध्यक्ष

कानपुर 

अति महत्वपूर्ण सूचना - ईपीएस 95 लीडर कैसे बने ? How to become EPS 95 Leader ?

अति महत्वपूर्ण सूचना -  ईपीएस 95 लीडर कैसे बने ? How to become EPS 95 Leader ?


 

EPS-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति, आगरा मण्डल उत्तर प्रदेश

      "अति महत्वपूर्ण सूचना"

 आगरा मण्डल के सभी eps-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति के सदस्यों एवम सेवारत कार्मिकों को अवगत कराना है कि प्रांतीय नेतृत्व द्वारा वर्तमान में जिले व मण्डल की नई सूची तैयार कर जारी करने का निर्णय लिया है ताकि निष्क्रिय पदाधिकारियों के स्थान पर सक्रिय पदाधिकारियों को नियुक्त किया जा सके जिससे संगठन द्वारा eps-95 के अंतर्गत आने वाले सभी कार्यरत कार्मिकों एवम सेवानिवृत  पेंशनरों को न्याय दिलाने हेतु विगत लगभग तीन वर्षों से निरंतर चलाये जा रहे आंदोलन को और अधिक प्रभावी ढंग से गति प्रदान कर लंबित मांगों को शीघ्र पूरा कराया जा सके! 

अतः सभी कार्यरत कार्मिकों व सेवानिवृत पेंशनरों से अनुरोध है कि उक्त संगठन में पूर्ण निष्ठा व लगन से कार्य कर आंदोलन को अंजाम तक पहुंचाने हेतु स्वेच्छा से अपना नाम मण्डल एवम जिला तथा तहसील स्तर पर अपनी शारीरिक, मानसिक एवम घरेलू परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए पदाधिकारी बनने हेतु शीघ्र ही इस ग्रुप में अथवा निम्न मोबाइल नम्बरों पर भेजने का कष्ट करें   ताकि आपका नाम सूचीबद्ध किया / कराया जा सके ! 

1- श्री आर बी लाल (प्रा० समन्वयक) 

Mob. No. 9456049284

2- श्री रामबाबू गुप्ता(प्रा०संगठन मंत्री) 

 Mob,No.9410290275

3- श्री रामसेवक गुप्ता(मण्डलअध्यक्ष) 

Mob,No.9719306927

        करन सिंह, मंडल सचिव

राष्ट्रीय संघर्ष समिति, आगरा मण्डल

                 उत्तर प्रदेश!

4 June 2021

Why EPS 95 Pension is World's best Pension Scheme ? EPS-95 Pensioners Latest News

 Why EPS 95 Pension is World's best Pension Scheme ? EPS-95 Pensioners Latest News 

TO DOWNLOAD 

CLICK HERE

30 May 2021

EPS95 : हम सभी देश के वरिष्ठ नागरिक, ईपीएस 95 पेंशनर हैं।

 EPS95 :  हम सभी देश के वरिष्ठ नागरिक, ईपीएस 95 पेंशनर हैं।

EPS95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति(NAC)


प्रेस नोट: -


 हम सभी देश के वरिष्ठ नागरिक, ईपीएस 95 पेंशनर हैं।

 भारत के 67 लाख ईपीएस 95 पेंशनर्स जिन्होंने रु.  417 / -, रु 541 / - और रु.1250/-  प्रति माह  30 से 35 वर्ष के सेवाकाल में पेंशन फंड में जमा करवाए, जिसका आज का मूल्य रु. 15 से 20 लाख है, वह सामाजिक सुरक्षा के लिए केवल 500 से 3000 रुपये पेंशन प्राप्त कर रहे हैं।

 दो वृद्ध लोगों के लिए इस राशि में सम्मानपूर्वक रहना बिल्कुल असंभव है।

 दिनांक  7.01.1996 को कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने एक अधिकृत विज्ञापन प्रकाशित किया था जिसमें कहा गया था कि ईपीएस 95 पेंशन सरकारी पेंशन से 10% या अधिक लाभदायक होगी।  साथ ही कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने हर तीन साल या उससे पहले मूल्य सूचकांक के साथ पेंशन का मूल्यांकन करने का वादा किया था. तब वादा किया गया था कि कर्मचारियों की पूंजी उनकी मृत्यु के बाद उनके नॉमिनी को वापस कर दी जाएगी.  हालांकि, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन द्वारा किसी भी वादे का पालन नहीं किया गया.

 2008 में एकतरफा रूप से पूंजी पर प्रतिलाभ वापस ले लिया गया. 2014 में उन्होंने पेंशन की गणना के आधार 12 महिने औसत वेतन को 60 महीने के औसत वेतन में बदल दिया, जिससे पेंशन की राशि कम हो गई. 

EPS 95 Pensioners : प्रेस बिग्यप्ति संपादक महोदय

 

प्रेस बिग्यप्ति

संपादक महोदय

महोदय

आपको अवगत कराना  है की हम ईपीएस 95 के पेंशनभोगी है जो राज्य सरकार के निगम, भारत सरकार के निगम एवं प्राइवेट अद्योगिक संस्थान के कर्मचारी रहे है, आज इस महगाई के समय मे भी पेंशन के रूप मे मात्र 300/= से 3000/= मात्र पाते है जो अपने नौकरी काल मे अपने बेतन से कटौती की गयी है!

बिगत 5 साल से राष्ट्रीय संघर्ष समिति मुख्यालय बुलढाणा ( महाराष्ट्र ) के बैनर तले माननीय कमांडर श्री अशोक राउत जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व मे आंदोलनरत है दिनांक 4 मार्च 2020 को माननीय सांसद श्रीमती हेमामालनी जी नेतृत्व मे एक प्रतिनिधि मंडल माननीय प्रधानमंत्री जी से मुलाक़ात कर 67 लाख पेंशनर के दुर्दशा से अवगत कराया गया और अस्वासन भी प्राप्त हुवा पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गयी सरकार के तरफ से न कोई राहत ही दी गयी है!

*राष्ट्रीय संघर्ष समिति मुख्यालय बुलढाणा मे लगातार 891 दिन से अपने मांगो के समर्थन मे *क्रमिक अनसन चल रहा हैइसी के सपोर्ट मे **1जून 2021को एक दिवसीय देश व्यापी भूख हड़ताल करने का निर्यण लिया गया है*!जिसकी सूचना प्रत्येक सांसद को दी जानी है!

धन्यवाद

28 May 2021

All the EPS 95 working workers and Retired Employees humble request

 All the EPS 95 working workers and Retired Employees humble request 

Hon'ble, 
All the EPS 95 working workers and Retired Employees humble request  that just now I myself, National General Secretary and National Legal Adviser, Employees Pension 95 Coordination Committee,H.O. Nagpur wrote a letter to Director General, International Labour Organisation,Yuganda, Geneva and Shri Apurva Chandra, Chairman, International  labour organisation / Union Labour Secretary may have to  Cooperate in kovid19 Pendamic with the help to increased the merger Pension Rs.700/- to 2800/- Up to Rs 9000/-+ D.A. ,with the amended submitted Bhagtsing koshiyari's Report ,Because since 2008 to 2021,S
several times met by Agitations and discussed with hon'ble Priminister, Union Labour Minister with States and other officials. Just now d/-3-5-2021 one letter  Received by EPFO not to Increase the Pension . Therefore  Nivrutt karmchari (1995) Samanvy Samiti, National Samanvy Samiti, Nagpur sent letter please read it and sent to working workers and Retired Employees.
Prakash Pathak National General Secretary Employees Pension Scheme 95 Coordination Committee Nagpur.


24 May 2021

EPS-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति, "आगरा मण्डल" उत्तर प्रदेश! आदरणीय पेंशनर बंधुओं,

 


EPS-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति, "आगरा मण्डल" उत्तर प्रदेश!
आदरणीय पेंशनर बंधुओं, 
              आप सभी को सादर अवगत करना हैं कि राष्ट्रीय संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा० कमांडर श्री अशोक राउत जी के निर्देशानुसार पुनः एक बार केंद्र सरकार व मा०प्रधानमंत्री जी का ध्यान EPS-95 पेंशनरों की लम्बित माँगों को पूरा किये जाने हेतु दि०:01 जून 2021 को सभी EPS-95 पेंशनर्स देशव्यापी उपवास कार्यक्रम में यदि संभव हो सके तो पति-पत्नी दोनों ही अपने घरों में ही रहकर प्रातः 08.00 बजे से शाम 05.00 बजे तक उपवास रखे और यदि परिवार के सदस्य भी इस देशव्यापी उपवास कार्यक्रम में सहयोग एवम् सहभाग करें तो अति उत्तम होगा। 


इस उपवास  कार्यक्रम में शामिल सभी सदस्यों का उपवास के समय का सामूहिक फोटो अपने एंड्रॉयड मोबाइल फोन में खीच कर तथा जो अलग से संदेश पत्र भेजा जा रहा है उसे भी अपने मोबाइल फोन में लिखकर पत्र में नीचे जहाँ आपका लिखा हुआ है उसके नीचे अपना नाम लिखकर इसे भी फोटो सहित अपने - अपने क्षेत्र के सांसद महोदय के मोबाइल पर व्हाट्सएप के द्वारा अथवा  ई-मेल द्वारा अथवा दोनों पर भेजें और इसके साथ ही उक्त संदेश पत्र व फोटो दोनो ही मा० प्रधानमंत्री जी के कार्यालय के ई-मेल--connect@mygov.nic.in पर भी भेजने का कष्ट करें। 


आपको इस कार्य के लिए कही बाहर जाने की आवश्यकता नहीं है अपने घर में ही मौजूद एंड्रोइड् फोन के द्वारा उक्त संदेश व फोटो भिजवाने का कष्ट करें और जिन साथियों के पास एंड्रोइड् फोन नहीं है ऐसे बंधुजन अपने पड़ोसियों अथवा जानने वालों की मदद लेकर भिजवाने का कष्ट करें ताकि इस बार प्रत्येक सांसद महोदय द्वारा "संसद" में तथा मा०प्रधानमंत्री जी, दोनो के समक्ष वृद्ध EPS-95 पेंशनरों की मांगों को रखकर उनको पूरा कराने में सहयोग किया जा सके।          क्षेत्र वार सांसदो के नाम व मोबाइल नंबर तथा ई-मेल निम्नवत आपकी सुविधा हेतु प्रेषित हैं! 
1- श्री एस०पी०सिंह बघेल सांसद आगरा शहर 09455074270 
ई-मेल - spsingh.baghel @ sansad.nic.in
2- श्री राजकुमार चाहर  सांसद
      फतेहपुर सीकरी    आगरा
    मो०न०-07895160009
ई-मेल- rajkumar.chahar@sansad.nic.in
3- श्रीमती हेमा मालिनी जी मथुरा
मो०न०-09870335335  ई- मेल-
  h. malini@sansad.nic.in
4- श्री राजवीरसिंह दिलेर  हाथरस 
मो०न०-09411803636 ई-मेल-
rajvir. diler@sansad.nic.in
5- डॉ०चंद्रसेनजादौन फिरोजाबाद 
मो०न०-09412812676 ई- मेल- 
chandra.sen@sansad.nic.in
6- राजवीरसिंह(राजू भैया) -  एटा
मो०न०-09756077777 ई-मेल-
rajveersingh. mp@sansad.nic.in
7- मुलायमसिंह यादव  मैनपुरी 
ई -मेल- mulayamsingh.yadav@sansad.nic.in
नोट- संदेश पत्र भी इस सूचना के साथ ही भेजा जा रहा है! 
राम सेवक गुप्ता         करनसिंह
   अध्यक्ष                        सचिव
  EPS-95-राष्ट्रीय संघर्ष समिति               
      आगरा मण्डल उत्तर प्रदेश!

18 May 2021

योजना के तहत ₹7 लाख तक की राशि प्राप्त करने के पात्र हो सकते हैं ,प्राइवेट (निजी ) /सेमी गवर्नमेंट (अर्ध शासकीय ) या गवर्नमेट ( शासकीय ) सेक्टर में ऐसे संस्थान /कार्यालय में कार्यरत थे

 योजना के तहत ₹7 लाख तक की राशि प्राप्त करने के पात्र हो सकते हैं ,प्राइवेट (निजी ) /सेमी गवर्नमेंट (अर्ध शासकीय )  या गवर्नमेट  ( शासकीय ) सेक्टर में ऐसे संस्थान /कार्यालय में कार्यरत थे

यदि आप किसी ऐसे व्यक्ति को जानते हैं जो किसी प्राइवेट (निजी ) /सेमी गवर्नमेंट (अर्ध शासकीय )  या गवर्नमेट  ( शासकीय ) सेक्टर में ऐसे संस्थान /कार्यालय में कार्यरत थे जहां उनका ई पी एफ ( epf ) काटा जाता था और उनका कोविड-19 के कारण निधन हो गया हो तो उनके नामित/कानूनी उत्तराधिकारी कर्मचारी जमा लिंक्ड बीमा (ईडीएलआई) योजना के तहत ₹7 लाख तक की राशि प्राप्त करने के पात्र हो सकते हैं। ईडीएलआई निजी क्षेत्र के वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए ईपीएफओ (कर्मचारी भविष्य निधि संगठन) द्वारा प्रदान किया जाने वाला एक बीमा कवर है। आप इस जानकारी को अपने दोस्तों और परिचितों के साथ साझा कर सकते हैं। 


If you know anyone who has passed away due to Covid-19 and was an employee under pvt sector, then their nominee/legal heir may be eligible to receive an amount up to ₹7 lakhs under the Employees Deposit Linked Insurance (EDLI) scheme. EDLI is an insurance cover provided by the EPFO (Employees Provident Fund Organisation) for private sector salaried employees. You May share this information with your friends and acquaintances and can help them during this tough face of their life 🙏

13 May 2021

How to Watch live Hearing of Supreme Court ? Watch Live Supreme Court Hearing Cases

 How to Watch live Hearing of Supreme Court ? Watch Live Supreme Court Hearing Cases


Breaking: Supreme Court to launch app that will provide links for virtual hearings to media persons

The app will be launched today at 12:30 pm.
Breaking: Supreme Court to launch app that will provide links for virtual hearings to media persons


13 May, 2021 
The Supreme Court is launching an application to grant access to its virtual hearings to media persons.

The app is part of the initiative of Chief Justice of India NV Ramana and the e-committee of the Supreme Court to make apex court hearings more accessible for journalists during the COVID-19 pandemic.

The app will be launched today at 12:30 pm.

Link to the launch of the app - 



12 May 2021

Eps 95 Pensioners and working econd Committee reconmded only Rs. 2000/- because at time salary was at the range of Rs. 5000, 6500 and 15000

 Eps 95 Pensioners and working econd Committee reconmded only Rs. 2000/- because at time salary was at the range of Rs. 5000, 6500 and 15000 

Respected Eps 95 Pensioners and working works Sir, Last time we had also done the same. Now we again with the honour of appointed new chief justice of supperim court, we humbly  requested that please look into the passed order by  honourable supprem court d/--04-10-2016. Said order is most important for the eps 95 pensioner's and working works bright future lives after retirement also and directives may will be applied  in Near future for amendments of eps 95 act. 

As per my knowledge Govt. is also waiting for early hearing sir, therefore I myself Prakash Pathak National General Secretary and legal adviser honourable shri Dada Zode both wrote a letter to with the honour of our honourable appointed new Chief justice S.C. 

Why I am sure about Govt's Intation, because since last few years not a single actions has been taken from respectabl Government on minium Pension also, because what order will be passed by honourable supprem court and then will see. Govt. having two reports one is Bhagtsing for amendment and second is high empowerd Committee for Minimum. Second Committee reconmded only Rs. 2000/- because at time salary was at the range of Rs. 5000, 6500 and 15000 With ceiling directed by Epfo and case is pending for high salary. 

Therefore humble request please read it and pass your comments and send it to every one. THANKS. 

Yours Sincerely. 

Prakash Pathak. Dada zode

Thank You Message कृतज्ञता संदेश EPS 95 पेंशनर्स की उचित मांगे मंजूर नहीं होती है तब तक जन्म दिन, शादी की सालगिरह आदि नहीं मनाएंगे

Thank You Message कृतज्ञता संदेश  EPS 95 पेंशनर्स की उचित मांगे मंजूर नहीं होती है तब तक  जन्म दिन, शादी की सालगिरह आदि नहीं मनाएंगे


 National Agitation Committee:-

जब तक पेन्शनर्स की मांगे मंजूर नहीं होती तब तक नहीं मनायेंगे जन्म दिन-

शादी की सालगिरह- NAC प्रमुख 

कृतज्ञता संदेश:-

आप सभी को विदित ही है कि संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा.कमांडर अशोक  राऊत जी को, हम सभी पेंशनर्स को अत्यल्प पेंशन मिलने के कारण उत्पन्न परिस्थितियों का व हमारे दुख व दर्द का ज्ञान है, इसलिए उनके द्वारा पहले ही ठहराया जा चुका है कि जब तक हम EPS 95 पेंशनर्स की उचित मांगे मंजूर नहीं होती है तब तक  जन्म दिन, शादी की सालगिरह आदि नहीं मनाएंगे.

दिनांक 11 मई को मा.कमांडर साहब की शादी सालगिरह पर आप सभी परिजनों के द्वारा अनेकों बधाई संदेश प्राप्त हुए हैं

 उन सभी संदेश प्रेषक, आत्मीय शुभचिंतकों के प्रति मा.कमांडर साहब की ओर से व NAC की ओर से हम कृतज्ञता व्यक्त करते हैं.

कमांडर साहब की जीवनसंगिनी, आदरणीया  सौ. ऊषाताई राऊत, जो संगठन के कार्य में पूर्णरूपेण समर्पित भाव से सेवा देती है व कमांडर साहब का सदा साथ देती हैं, उन्होंने स्वयं बुलढाणा के आंदोलन मंडप में भेंट दी व  संगठन को आर्थिक रूप से सक्षम करने के उद्देश्य से विनम्रता पूर्वक रु.2001 का अंशदान   दिया है

हम सभी पेंशनर्स  की प्रमुख 4 मांगे शीघ्र मंजूर हो, यही शुभकामना.

 
close