13 September 2021

यह बिल्कुल आपका कहना उचित है कि इस संगठन में जो भी हमारे वरिष्ठ जन eps-95 सेवानिवृत्त पेंशनर्स जुड़े हुए हैं

यह बिल्कुल आपका कहना उचित है कि इस संगठन में जो भी हमारे वरिष्ठ जन eps-95  सेवानिवृत्त पेंशनर्स जुड़े हुए हैं


 परम श्रद्धेय आदरणीय प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश के विचार धारा से सहमत हैं यह बिल्कुल आपका कहना उचित है कि इस संगठन में जो भी हमारे वरिष्ठ जन eps-95  सेवानिवृत्त पेंशनर्स जुड़े हुए हैं.

 वह कहीं न कहीं राजनीतिक पार्टी के संबंधित ट्रेड यूनियन में कार्य कर चुके हैं वह चाहे राजनीतिक पार्टियां हो या हमारे देश के अंदर 14 श्रम संगठन श्रमिको  के नाम पर अपनी रोटियां सेक रहे हैं श्रमिकों की समस्या जही कि तही रह गई अगर देश के राजनीतिक पार्टी सत्ता पक्ष या विपक्ष या तमाम श्रम संगठन 14 ट्रेड यूनियन को हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने 6700000 पेंशनर्स की मांग को मनाने के लिए एक मंच पर आने के लिए आमंत्रित पत्र प्रेषित किये.

 लेकिन किसी ने  एक मंच में आने का प्रयास नहीं किया उसके पीछे राजनीतिक स्वार्थ एकदम प्रगट हो रहा है इसलिए हम 6700000 पेंशनर्स को अगर यह समझ में आता हो कि हमारी पेंशन बहुत कम प्राप्त हो रहा है  तो किसी के बलबूते ना रहते हुए सभी eps-95 सेवा निवृत्त पेंशनर्स राष्ट्रीय संघर्ष समिति का सदस्यता ग्रहण करें जिस दिन हम 6700000 पेंशनर्स में  से कम से कम 50% सदस्यता ग्रहण कर लेंगे  उस दिन कोई ताकत नहीं है.

 हमारी मांग को टालमटोल कर सकें हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश  अध्यक्ष कोर कमेटी सभी तन मन धन से इस कार्य में लगे हुए हैं हम सबको वरिष्ठ जनों का आदेश का पालन करते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते रहें अवश्य हमारी मांगे पूरी होगी इसमें कोई दो राय नहीं है हमारे इस मैसेज से किसी भी वरिष्ठ जनों को खेद प्रकट हुए हो तो मैं क्षमा प्रार्थी हूं आपका रघुनंदन सिंह मंडल संगठन मंत्री eps-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति मंडल प्रयागराज उत्तर प्रदेश

11 September 2021

Regarding Many Many thanks to Union Labour Minister Government of India : Employees Pension1995 National Coordination Committee

Regarding Many Many thanks to Union Labour Minister Government of India : Employees Pension1995 National Coordination Committee


 Subject:-Regarding Many Many thanks to Union Labour Minister Government of India 

Reference :-Honourable Union Labour Minister Government of India  discussion d/-3-8-2021 and d/- 1-9-2021  with Nivrutta  karmchari (1995)National Coordination Committee’s high office bearers Shri Prakash Yende, Pundlikji Pande and  Kanti Kumar Sharma ji.See agenda Pension &EDLI Implementation Committee.( PEIC) held on 6-9-2021 at Delhi.

With reference on the subject cited above we may have to say that as per the discussion  with  hon'ble Shri Bhupendra Yadavji, Union Labour Minister government of India and what he himself had  Promised in discussion with hon'ble, Shri Prakash Yende ji, Shri Bhimraoji Dongare working President, Shri Pundlikji Pande, Vice President,Shri Hargovind Sharmaji,National Secretory ,Shri Kanti Kumar Sharma ji and other office Bearers d/-3-8-2021, according to that discussion  Labour Minister government of India,immediately  called meeting which was held at DELHI ,Agenda 6-9-2021 is enclosed here with for information, before said meeting our L.M. India called us for discussion  d/- 1-9-2021 at hon'ble L.M’s Residence, Delhi. Our Nivrutta karmchari(1995) National Coordination Committee Nagpur, Maharashtra appreciate it ,for that many many thanks to hon'ble Shri Bhupendra Yadav ji Union Labour Minister government of India.

Many Many Thanks 

Prakash Pathak,National General Secretary ,

Employees Pension1995 National Coordination Committee,

10 September 2021

Adv. Shri GT Ekde ji has been appointed as National Legal Advisor of eps 95 NAC



 National Agitation Committee:-

 Khamgaon (Maharashtra)-Dated 07.09.2021


Adv.  Shri GT Ekde ji has been appointed as National Legal Advisor of NAC.


National President of NAC  Hon.Commander Ashok ji Raut appointed him


*National General Secretary of NAC himself, along with Khamgaon NAC team handed over the appointment letter.


* While handing over the appointment letter the NAC team   honoured  Adv. Shri GT Ekde and given him a hearty congratulations. Incidently it happened to be his birthday.

*It may  be known that Shri Ekde ji is a retired Executive Engineer from Maharashtra State Electricity Distribution Company. His qualifications include BE, MBA, LLB and he also has long experience of organizational leadership. He lead the  huge engineers organization like SEA.  He has been the Joint-secretary of SEA.


* "With his appointment, the National Legal Team working under the under the guidance of NAC Chief, will be more efficient, effective and will prove to be helpful in getting justice to the pensioners." The National General Secretary of NAC expressed such sentiments.


 *On this auspicious occasion, the President of Khamgaon Tehsil, Er.  Subhash Thorat and senior leader Shri Vijay Take ji were present.


 * On hearing the news of the appointment of Adv. Shri Ekde ji, his friends and NAC members of Khamgaon showered congratulations on him.


 *Special congratulations to the  Khamgaon NAC team.

 🙏🙏🙏

 Photo and appointment letter

EPS 95 Pensioners : एड. श्री जी टी एकडे जी को किया गया NAC का राष्ट्रीय न्यायिक सलाहकर नियुक्त.

 EPS 95 Pensioners : एड. श्री जी टी एकडे जी को किया गया NAC का राष्ट्रीय न्यायिक सलाहकर नियुक्त.

National Agitation Committee:-

खामगांव (महाराष्ट्र)-दिनांक 07.09.2021

एड. श्री जी टी एकडे जी को किया गया NAC का राष्ट्रीय न्यायिक सलाहकर नियुक्त.

NAC के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा. कमांडर अशोक जी राऊत ने की उनकी नियुक्ति

*NAC के राष्ट्रीय महासचिव ने स्वयं , खामगांव NAC टीम के साथ सौंपा नियुक्ति पत्र.

*NAC टीम ने किया एड.श्री जी टी एकडे जी का अभिनंदन व सम्मान. साथ ही उनके जन्म दिवस पर दी हार्दिक बधाईयां.

*ज्ञातव्य हो कि श्रीमान एकडे जी, महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी से सेवानिवृत्त अधिशाषी अभियंता हैं,BE,MBA, LLB हैं व SEA जैसे विशाल इंजिनीअर्स संगठन में रहकर उन्हें संगठन नेतृत्व का दीर्घ अनुभव भी है. वह SEA के सहसचिव रहे है.

*उनकी नियुक्ति से संगठन के विस्तार के साथ ही मा.NAC चीफ के मार्गदर्शन में कार्यरत नेशनल लीगल टीम और अधिक सक्षम व प्रभावशाली होगी व पेंशनर्स को न्याय दिलाने में सहायक सिद्ध होगी, ऐसी भावनाएं NAC के राष्ट्रीय महासचिव ने व्यक्त की.

*आज के इस शुभ अवसर पर खामगांव तहसील के अध्यक्ष इंजी. सुभाष थोरात व वरिष्ठ नेता श्री विजय टाके जी उपस्थित रहे.

*एड.श्री एकडे जी की नियुक्ति का समाचार सुनते ही उनके मित्रों व खामगांव के NAC सदस्यों ने किया उन पर अभिनंदन का वर्षाव.

*खामगांव NAC टीम का विशेष अभिनंदन.

🙏🙏🙏

EPS 95 Pension : यहाँ देश की न्यायपालिका हमारे हकों के रक्षार्थ पेंशन कानूनों की समीक्षा कर रही है

 EPS 95 Pension : यहाँ देश की न्यायपालिका हमारे हकों के रक्षार्थ पेंशन कानूनों की समीक्षा कर रही है 


कहा जाता रहा है कि इन्तजार का फल मीठा होता है और कहावतें परखे हुए सत्यों पर बनी होती हैं वे कृत्रिम काल्पनिक रचनाओं पर आधारित नहीं होतीं हैं और यहाँ देश की न्यायपालिका हमारे हकों के रक्षार्थ पेंशन कानूनों की समीक्षा कर रही है तथा निर्णय भी संवैधानिक स्थिति यानि समान काम के लिए समान वेतन और समान सेवानिवृतों के परिलाभ पर होना है जो अनेक उच्च न्यायालयों से संवीक्षित होकर यहाँ तक आया है अतः धैर्यपूर्वक इन्तजार के अलावा कोई चारा नहीं बुल्ढ़ाड़ा का धरना किसान आन्दोलन की तरह एक अलग ही संघर्ष का मुकाम स्थापित कर चुका है । 4-03-2020 और अभी ताजा 5-08-2021 की सर्वोच्च कार्यकारी प्रजातांत्रिक व्यवस्था 2-2 बार के आश्वासन किसानों की 2022 में "आय दुगुनी करने" जैसे ही जुमले साबित हो रहे हैं मगर न्यायालय से नीर-क्षीर निर्णय निकलेगा इसी उम्मीद में सभी को अग्रिम बधाई और शुभकामनाएं ।


RELUCTANCE OF SOME MEMBERS TO CONTRIBUTE TO THE LITIGATION FUND : SLOW BUT STEADY WINS THE RACE

RELUCTANCE OF SOME MEMBERS TO CONTRIBUTE  TO THE LITIGATION FUND : SLOW BUT STEADY WINS THE RACE


 National Confederation of Retirees

Dated: 08-09-21


Dear Members,


Sub: RELUCTANCE OF SOME MEMBERS TO CONTRIBUTE  TO THE LITIGATION FUND.


Please have GREETINGS.

4 September 2021

EPS 95 Pension : बैठक मथुरा इकाई के कार्यकारिणी का चुनाव क़ी प्रक्रिया पूरी क़ी जाएगी जिसमे सभी बिभाग का नेतृत्व मे स्थान सुनिश्चित किया जायेगा

EPS 95 Pension :  बैठक मथुरा इकाई के कार्यकारिणी का चुनाव क़ी प्रक्रिया पूरी क़ी जाएगी जिसमे सभी बिभाग का नेतृत्व मे स्थान सुनिश्चित किया जायेगा


 राष्ट्रीय संघर्ष समिति, मथुरा उत्तरप्रदेश*

🌹🌹आवश्यक सूचना 🌹🌹


आगरा मंडल क़ी मासिक बैठक इस बार जिला मथुरा मे होना निश्चित किया गया है!

उक्त बैठक दिनांक 05-09-2021 दिन रबिबार  11 बजे रोडवेज कर्मचारी विश्राम स्थल (ए आर एम कार्यालय के नीचे) नया बस स्टेशन;मथुरा(यू पी) होना निश्चित किया गया है


जिसका नेतृत्व श्री आर बी लाल शर्मा, प्रांतीय समन्यवक पच्छिमक्षेत्र 9456049284करेंगे,*मुख्य अतिथि के रूप मे बैठक मे श्री आशाराम शर्मा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, श्री के एस तिवारी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, एवं श्री ओम शंकर तिवारी राष्ट्रीय सचिव होंगे*


बैठक मे मुख्य वक्ता के रूप मे श्री विजय बड़गुजर, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष, श्री पूरन सिंह कार्यकारी अध्यक्ष ( पश्चिम क्षेत्र ), श्री रामबाबू गुप्ता प्रांतीय संगठन मंत्री ( पश्चिम क्षेत्र ), श्री राम सेवक गुप्ता आगरा मंडल अध्यक्ष, श्री ठाकुर अमर सिंह, लीडर उत्तरप्रदेश राज्य चीनी निगम इकाई छाता, श्री अशोक शर्मा, श्री कमल सिंह पहलवान एवं श्री मोहर सिंह यादव होंगे, 


उक्त बैठक मथुरा इकाई के कार्यकारिणी का चुनाव क़ी प्रक्रिया पूरी क़ी जाएगी जिसमे सभी बिभाग का नेतृत्व मे स्थान सुनिश्चित किया जायेगा और मासिक बैठक हर माह करने का दिनांक भी निश्चित होना है!


सभी आगरा मंडल के पेंशनर साथियो से निवेदन है क़ी ज्यादा से ज्यादा लोग भाग ले और मासिक बैठक को सफल बनाये!

संगठित रहना ही संगठन क़ी ताकत है*

EPS 95 Pensioners An important letter written by the NAC Chief to the Hon.Prime Minister EPS95 Hike

 EPS 95 Pensioners An important letter written by the NAC Chief to the Hon.Prime Minister EPS95 Hike


* An important letter written by the NAC Chief to the  Hon.Prime Minister on Dtd.27.08.2021.

*Copy of this letter has also been  sent to the Hon. Finance Minister /Hon. Labor Minister / Hon.Minister of State, Prime Minister's Office and Hon.Smt. Hema Malini Ji,MP Mathura.

*This letter carries References of meetings by the NAC delegation with the Hon PM   by the initiatives of Hon.Hema Malini Ji,MP Mathura . It also mentions the assurances given by the  Hon.Prime Minister.

* Buldhana's Chain hunger Strike starting  from Dtd.24.12.2018 has also been mentioned in the Letter.

 *Prayer is made on behalf of EPS Pensioners to Hon.Prime Minister "To extend one Step towards EPS 95 Pensioners"
 and to fulfill our Four main demands ( of  the pensioners) soon as our EPS 95 Pensioners are passing away day by day from this world.


3 September 2021

NAC चीफ की ओर से लिखा गया, मा. प्रधानमंत्री जी को एक महत्वपूर्ण पत्र.

NAC चीफ की ओर से लिखा गया, मा. प्रधानमंत्री जी को एक महत्वपूर्ण पत्र.

 National Agitation Committee:-



NAC चीफ की ओर से लिखा गया दिनांक 27.08.2021 को मा. प्रधानमंत्री जी को एक महत्वपूर्ण पत्र.

*पत्र की प्रति मा. वित्तमंत्री जी/मा. श्रममंत्री जी/मा. राज्यमंत्री, प्रधानमंत्री कार्यालय व मा. श्रीमती हेमा मालिनी जी, सांसद मथुरा को भी भेजी गई.

*पत्र में मा. श्रीमती हेमा मालिनी जी की अगुवाई में मा. प्रधानमंत्री जी के साथ हुई बैठकों व उनके द्वारा दिए गए आश्वासन का किया गया विशेष उल्लेख.

*बुलढाणा के दिनांक 24.12.2018 से शुरू क्रमिक अनशन का भी पत्र में किया गया उल्लेख.

*एक कदम EPS 95

पेन्शनर्स की ओर बढ़ाने व पेंशनर्स की चार सूत्रीय मांगों को शीघ्र मंजूर करने के लिए की गई EPS 95 पेन्शनर्स की ओर से प्रार्थना क्योंकि  हमारे EPS 95 पेन्शनर्स दिन प्रतिदिन इस संसार से बिदा हो रहे हैं

2 September 2021

Eps 95 के सदस्यों को अपने पेमेंट से प्रति माह 541/-- के योगदान पर

Eps 95 के सदस्यों को अपने पेमेंट से प्रति माह 541/-- के योगदान पर 


 Eps 95 के सदस्यों को अपने पेमेंट से प्रति माह 541/-- के योगदान पर 

सेवा निवृत्त होने के बाद 

अधिकतम 2500/- प्रति माह पेंशन प्राप्त होती है l.     

सरकार की दोगली  योजना देखिये 👇जिसे अन्य लोगों के लिए लागू कर रही है l

जिसमें योगदान व वापसी पेंशन के रुप में दी जाने वाली राशि का 

अन्तर देखें l

बहुत ही शर्मनाक


दोनों ही इसी भारत वर्ष के ही नागरिक है l

EPS 95 Pension : Bhupender Yadav Minister of Labour and Employment समय नुसार हुई चर्चा को(ज्वलंत प्रश्नों) लोक हितार्थ प्रसारण हेतु

 EPS 95 Pension : Bhupender Yadav Minister of Labour and Employment समय नुसार हुई  चर्चा को(ज्वलंत प्रश्नों) लोक हितार्थ प्रसारण हेतु

प्रति,
देशके सभी संपादक,/संचालक,
दैनीकवृत पत्र भारत, एवम स्थानिक,वृतपत्र/वाहिनिया
नई दिल्ली.
विषय :==  आज दिनांक १ सप्तेंबर २०२१ को मां श्री भूपेन्द्रजी यादव   श्रम एवम रोजगार मंत्री भारत सरकार से,नई दिल्ली में उनके द्वारा दिए तय समय नुसार हुई  चर्चा को(ज्वलंत प्रश्नों)  लोक हितार्थ   प्रसारण हेतु।
                  ||   प्रसारण वृत  ||
महोदय,/मोहदया,

दिनांक. 01/09/2021.आज सुबह 8.20 बजे. आदरणीय श्री भूपेन्द्र यादवजी ,श्रम एवंम् रोजगार मंत्री. भारत सरकार. नई दिल्ली. ईनके पंडारा रोड  के बंगले पर. मुलाकात की चर्चा मे ईपीएस 95 राष्ट्रीय को आर्डिनेशन कमेटी , मख्यालय ,नागपुर के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री प्रकाश जी येंडे, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री  पुंडलिक जी, पांडे एवंम्  ऊत्तर प्रदेश के कार्यकारी सदस्य श्री विनोद वर्मा  उपस्थित थे. चर्चा मे प्रकाश येंडे जी ने सबसे पहले. मंत्री महोदय जी का अभिनंदन किया और चर्चा को बुलाने के लिए आभार व्यक्त किया. 

चर्चा मे ईपीएस ९५ पेंशनरो की समस्या को लेकर  बताते हुए कहा की सर पिछले 4 सालमे करीब करीब ३ लाख पेंशनर लोगों की मौत हो चुकी है 'लेकीन 10 साल से चल रहे आंदोलनकारी पेंशनरो को 01/09/2014 से शुरु की गई 1000 रुपये की पेंशन मे कोई बढोत्तरी नही होने की वजह से सभी ईपीएस पेंशनरों का जीना मुश्किल हो चुका है . ईसलिए आप मिनीमम पेंशन, भगसिंग  कोशियारी के तहत पेंशन को  बढाकर ईन सिनियर सिटीझन को सन्मानजनक पेंशन देकर 'बुढापे मे राहत दे. मा. श्री पुंडलिक पांडे जी ने मंत्री महोदय को बताया की. हर पेंशनर को मिलनेवाली मिनीमम पेंशन को महंगाई से जोडा जाए.

तभी ईस महंगाई मे हम सही मायने मे जी सकेंगे. ऊसी तरह सभी ईपीएस पेंशनरों को प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना का कार्डं देकर ऊनके स्वास्थ की रक्षा करे. और अंत मे विधवा/विधुर पेंशन को 50% की जगह 100% , मा.श्री निर्मला सीतारमण जी द्वारा बैंक कर्मचारियों के तरह ई पी एस ९५ को भी बहाल करे. क्यो की पेंशनर की म्रुत्यु होने के बाद ऊसका पेंशन फंड तो कम नही होता. 

तो पेंशन कम नही होनी चाहीये. ईसपर मंत्रीजी ने कहा कि 'अभी हमारा मंत्रालय ईन सभी मुद्दोपर बिचारविनिमय कर रहा है, और नजदिक भविष्य मे ईपीएस पेंशनरो की समस्या को लेकर अच्छा निर्णय लिया जाएगा. अंत मे श्री  विनोद वर्मा ने मंत्रीजी का आभार माना, और फोटो निकालने के लिए मोबाईल निकाला तो मंत्रीजी ने कहा कि बंगले पर मै कम समय  रहता हु ईसलिए कोई भी फोटो ना निकाले.

आपका विश्वासु,
प्रकाश पाठक,
राष्ट्रीय महासचिव,
निवृत कर्मचारी( १९९५) राष्ट्रीय समन्वय समिति,मुख्यालय नागपुर,
वामनराव लेन सीताबर्डी,नागपुर

1 September 2021

आवश्यक सूचना - EPS95 / EPF Pension Latest News 2021

आवश्यक सूचना - EPS95 / EPF Pension Latest News 2021  

राष्ट्रीय संघर्ष समिति, मथुरा उत्तरप्रदेश*

🌹🌹आवश्यक सूचना 🌹🌹


आगरा मंडल क़ी मासिक बैठक इस बार जिला मथुरा मे होना निश्चित किया गया है!

उक्त बैठक दिनांक 05-09-2021 दिन रबिबार  11 बजे रोडवेज कर्मचारी विश्राम स्थल (ए आर एम कार्यालय के नीचे) नया बस स्टेशन;मथुरा(यू पी) होना निश्चित किया गया है


*जिसका नेतृत्व श्री आर बी लाल शर्मा, प्रांतीय समन्यवक पच्छिमक्षेत्र 9456049284करेंगे,मुख्य अतिथि के रूप मे बैठक मे श्री आशाराम शर्मा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, श्री के एस तिवारी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, एवं श्री ओम शंकर तिवारी राष्ट्रीय सचिव होंगे*


*बैठक मे मुख्य वक्ता के रूप मे श्री विजय बड़गुजर, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष, श्री पूरन सिंह कार्यकारी अध्यक्ष ( पश्चिम क्षेत्र ), श्री रामबाबू गुप्ता प्रांतीय संगठन मंत्री ( पश्चिम क्षेत्र ), श्री राम सेवक गुप्ता आगरा मंडल अध्यक्ष, श्री ठाकुर अमर सिंह, लीडर उत्तरप्रदेश राज्य चीनी निगम इकाई छाता, श्री अशोक शर्मा, श्री कमल सिंह पहलवान एवं श्री मोहर सिंह यादव होंगे, *


उक्त बैठक मथुरा इकाई के कार्यकारिणी का चुनाव क़ी प्रक्रिया पूरी क़ी जाएगी जिसमे सभी बिभाग का नेतृत्व मे स्थान सुनिश्चित किया जायेगा और मासिक बैठक हर माह करने का दिनांक भी निश्चित होना है!


सभी आगरा मंडल के पेंशनर साथियो से निवेदन है क़ी ज्यादा से ज्यादा लोग भाग ले और मासिक बैठक को सफल बनाये!

संगठित रहना ही संगठन क़ी ताकत है*


आयोजक


 
close