22 September 2021

EPS 95 Pensioners : जूम मीटिंग मे निन्म बिन्दुओ पर बिचार बिमर्स किया गया जो निम्नलिखित है

EPS 95 Pensioners : जूम मीटिंग मे निन्म बिन्दुओ पर बिचार बिमर्स किया गया जो निम्नलिखित है

 

राष्ट्रीय संघर्ष समिति कानपुर, उत्तरप्रदेश*


*कानपुर मंडल के द्वारा एक आवश्यक बैठक दिनांक 27-09-2021 को दिन सोमवार 11बजे राउतपुर बस स्टैण्ड पर आयोजित की गयी है, सभी पेंशनर साथी जो अभी तक NAC से नहीं जुड़े है,वो भी सभी ईपीएस 95 के सदस्य ज्यादा से ज्यादा संख्या मे पहुंचे, सदस्य्ता ले और अपने इस आंदोलन मे सहभागी बने!

राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के द्वारा आज जूम मीटिंग का आयोजन किया गया था जिसमे अब तक की हुयी प्रगति पर बिस्तार से चर्चा की गयी है जिसपर उक्त बैठक आपको बताया जायेगा!


जूम मीटिंग मे निन्म बिन्दुओ पर बिचार बिमर्स किया गया जो निम्नलिखित है


1- राष्ट्रीय संघर्ष समिति के द्वारा जिले स्तर पर बैठक / आंदोलन की रूप रेखा तैयार किया जाय!

2- सदस्यता अभियान को तेज किया जाय!

3- जो सदस्य या बिभाग अभी तक संगठन से नहीं जुड़े उन्हें जोड़ने का प्रयास तेज किया जाय!

4- सरकार पर दबाब बनाते हुए ये प्रयास हो की सरकार हमारी मांगी पर जल्द से जल्द निर्यण हो !

5-राष्ट्रीय अध्यक्ष के द्वारा ये भी बताया गया की जल्द ही सेंट्रल वर्किंग कमिटी की बैठक आयोजित की जाएगी जिसमे बिचार बिमर्स कर आगे की रूप रेखा तैयार की जाएगी!


धन्यवाद

21 September 2021

प्रेस नोट : Important Information to EPS95 NAC Pensioners राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक राउत जी के नेतृत्व में

 प्रेस  नोट :  Important Information to EPS95 NAC Pensioners राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक राउत जी के नेतृत्व में


 प्रेस  नोट

       ------------------

बरेली। 19 सितंबर,2021। ई पी एस 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति की मंडलीय बैठक आज पुराने रोडवेज बस स्टैंड पर सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता श्री ए के अरोड़ा मंडल अध्यक्ष ने की। बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला अध्यक्ष बरेली सुधीर उपाध्याय ने बताया कि हमारी मांगों पर भारत सरकार द्वारा शीघ्र निर्णय लिया जायेगा। माननीय श्रम मंत्री श्री भूपेन्द्र यादव जी ने ई पी एस 95 पेंशनर्स के प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया है कि आपकी मांगों के संबंध में कार्य प्रगति पर है। उपाध्याय ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक राउत जी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल 16 सितंबर को माननीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी से उनके न ई दिल्ली स्थित आवास पर मिला था और उन्हें पेंशनर्स की समस्याओं से अवगत कराया। रक्षा मंत्री जी ने उनसे पुनः मिलने हेतु बुलाया है।

नांदेड़ के EPS पेंशनर पुत्र सुदर्शन बैस जी की पोस्ट


 

नांदेड़ के EPS पेंशनर  पुत्र सुदर्शन बैस जी की पोस्ट

👇

अनिश्चित कालिन क्रमिक अनशन आंदोलन,बुलढ़ाणा की ज़ितनी भी तारीफ करू मै उतनी कम ही होगी, जिस सादगी के साथ, जिस लगन के साथ, जिस उत्साह के साथ यह आंदोलन 24-12-2018 को शुरू हुआ था वो आज भी उसी सादगी, उसी लगन और उसी उत्साह के साथ आज 1000 वे दिन भी जारी है ...

आज इस अद्भूत, अभुतपुर्व और भारत के न्यायप्रणाली के प्रती पुरी निष्ठाभाव के साथ चल रहे दुनिया के सिनीअर सिटीझन्स द्वारा चलाय़ा जा रहा अबतक का सबसे बडा मजदुर के हक उसके इंसाफ की लड़ाई का अनिश्चित कालीन क्रमिक अनशन आंदोलन का 1000 वा दिन था तो उसी उपलक्ष मे मै एक ईपीएस 95 पेंशनर का बेटा इस एेतिहासिक आंदोलन का एक छोटासा सिपाही मेरी सोच और शक्ती दोनो कम पड़ जाएगी अगर इस आंदोलन का मुल्यांकन की बात सोचु तो भी पर अपने इन योद्धांओ और उनके इस संघर्ष को प्रोत्साहित करने, उनके प्रती अपनी क्रूतदन्यता दर्शाने सभी ईपीएस 95 परिवार की ओर से एक छोटिसी ट्रोफी नैक कमिटी को भेट की 🙏🙏


यकीन मानीए ट्रोफी देते वक्त मुझे इस आंदोलन और इन योद्धाओ के शौर्य के प्रती बहुत गर्व हो रहा था ... उन लम्हो को मैने अपने बेस्ट मोमेंट ऑफ लाईफ मे दर्ज भी कर लिया|

EPS 95 supreme court of India Details of the ongoing proceedings in the Hon’ble Supreme Court Today

EPS 95 supreme court of India Details of the ongoing proceedings in the Hon’ble Supreme Court Today


 I have compiled a date wise sequence of events concerning EPS’95 Pension Revision Matters in the Hon’ble Supreme Court for ready reference of my pensioner friends & advocates. Details of the ongoing proceedings in the Hon’ble Supreme Court may be seen at Page 13, 14 & 15.

Please click on Link - DOWNLOAD


can the Re-view petition be filed in Hon'ble Supreme Court against the order ?

can the Re-view petition be filed in Hon'ble Supreme Court against the order ?  


  Hon'ble Justic U.U.Lalit's order dated 24/8/2021 is neither stay on R.C.Gupta's decision as well as Kerla High Court's order dated 12/10/2018 nor allowed the Re-view petition against the decision  of R.C.Gupta . The name of R.C.Gupta is also High-lighted, which is not the process to RE-OPEN without any Review petition filing by EPFO??.  So, can the Re-view petition be filed in Hon'ble Supreme Court against the order dated 24/8/2021 issued by Hon'ble Justic U.U.Lalit ?? 

 If yes, then kindly take action accordingly in favour of pensioners. 

🙏: कृपया मैरे संदेश की अन्तिम लाईन पर विशेष ध्यान दे 🙏

रणजीत सिंह दसूंदी,

प्रदेशाध्यक्ष राजस्थान एवं

 मुख्य-समन्वयक (उत्तर-भारत)

19 September 2021

EPS 95 पेंशनर्स का उत्तराखंड का प्रांतीय भव्य व दिव्य अधिवेशन सफलता पूर्वक संपन्न

EPS 95 पेंशनर्स का उत्तराखंड का प्रांतीय भव्य व दिव्य अधिवेशन सफलता पूर्वक संपन्न

 

National Agitation Committee:-

काशीपुर (उत्तराखंड) *दिनांक- 17.09.2021

*EPS 95 पेंशनर्स का उत्तराखंड का प्रांतीय भव्य व दिव्य अधिवेशन सफलता पूर्वक संपन्न.

* कुमायू, गढ़वाल सहित उत्तराखंड के सभी जिलों के  प्रतिनिधियों की 700 से अधिक उपस्थिति. 

उत्तराखंड के सीमावर्ती प्रदेश उत्तरप्रदेश व पंजाब के पेंशनर्स की भी उपस्थिति.

*NAC चीफ कमांडर अशोक राऊत जी की प्रमुख उपस्थिति व मुख्य मार्गदर्शन.

*सरदार श्री सुरेंद्र सिंह जी,प्रान्तीय अध्यक्ष उत्तराखंड, श्री  सुरेश डंगवाल, प्रान्तीय महासचिव के मार्गदर्शन व उपस्थिति में हुआ आयोजन संपन्न.

*जेष्ठ महानुभावों का किया गया आयोजको द्वारा भावनापूर्ण  सम्मान.

*श्री आशाराम शर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, श्री के एस तिवारी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, महिला फ्रंट की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष श्रीमती जयश्री किवलेकर, पश्चिम क्षेत्र की महिला फ्रंट की संगठन सचिव सौ. सरिता नारखेडे, पंजाब के प्रांतीय अध्यक्ष श्री जतिंदरवीर सिंह,NAC मुख्यालय के सह कोषाध्यक्ष श्री बी एस नारखेडे आदि नेताओं की विशेष उपस्थिति.

*पेंशनर्स की वर्तमान दशा व मांगों को शीघ्र पूर्ण करवाने हेतु NAC की भूमिका आदि विषयों पर हुआ विचार मंथन.

*वरिष्ठ नेताओं का हुआ मार्गदर्शन:-

*महिला प्रतिनिधि श्रीमती जयश्री किवलेकर व सौ सरिता नारखेड़े ने अपने अपने भाषण में महिला शक्ति के संगठन विस्तार पर विशेष जोर देकर कहा कि महिला शक्ति NAC को विजयश्री दिलाने में सहायक सिद्ध होगी.

*श्री के एस तिवारी ने किए गए प्रयत्नों का ब्यौरा विस्तार सहित दिया.

*श्री आशाराम शर्मा, रविन्द्र वशिष्ठ आदि नेताओं ने भी अपने विचार रखे.

*श्री सुरेश डंगवाल जी ने अपने भाषण में आयोजन के महत्व, कर्मचारियों की एकता का महत्व, संगठन के लिए समयदान व अंशदान पर बल दिया.

*उत्तराखंड के प्रांतीय अध्यक्ष सरदार सुरेंद्र सिंह जी ने  विस्तार सहित पेंशनर्स का मार्गदर्शन किया व भाषण के अंत में  स्पष्ट रूप से कहा कि सरकार अब हमारे धैर्य की और अधिक परीक्षा न लें व पेंशनर्स को तुरंत न्याय प्रदान करें.

*मुख्य मार्गदर्शक NAC चीफ कमांडर अशोक राऊत जी ने अपने उद्बोधन में सभी का स्वागत किया, आयोजकों का अभिनंदन किया व पेंशनर्स की दशा बदलने के लिए NAC द्वारा किए जा रहे प्रयत्नों पर प्रकाश डाला.

आगे उन्होंने अपने भाषण में NAC द्वारा चलाए जा रहे पेंशनर्स बचाओ राष्ट्र व्यापी अभियान को सफल बनाने हेतु देश के NAC के सभी राज्यों के पेंशनर्स तथा नेताओं को धन्यवाद दिया व कहा कि यह समय हमारे लिए अनुकूल है  लेकिन हम सभी को  और अधिक जागरूक रहने व वर्तमान व भविष्य में संगठन द्वारा चलाये जानें वाले सभी कार्यक्रमों में प्रत्येक पेंशनर के सहयोग व सहभाग की आवश्यकता है.

अंत में उन्होंने कहा कि भले ही मा. प्रधानमंत्री जी ने हमें दोबारा आश्वासन दिया हो, इसके लिए हम मा. प्रधानमंत्री जी व मा. श्रीमती हेमा मालिनी जी के प्रति हम कृतज्ञ है  तो भी इस अधिवेशन के माध्यम से मा.प्रधानमंत्री जी से हम निवेदन करते हैं कि पेंशनर्स की बढ़ती हुई मृत्यु दर को देखते हुए अब और अधिक इंतजार न करवाए व दिनांक 15 अक्टूबर 2021 के पहले हमारी 4 सूत्रीय मुख्य मांगों को मंजूर कर हमें न्याय प्रदान करें.

*अधिवेशन में यह निश्चित हुआ कि पेंशनर्स बचाओ अभियान को और अधिक तीव्र किया जाए व

हरियाणा के प्रांतीय अध्यक्ष श्री राजकुमार त्यागी जी व उनकी टीम द्वारा प्रस्तावित अगले हरियाणा - पंजाब संयुक्त सम्मेलन में आगे की रणनीति ठहराई जायेगी.

*श्री जगत सिंह डोभाल, सहायक संयोजक, श्री रविन्द्र वशिष्ठ, प्रांतीय सचिव, श्री सुभाष शाह, प्रांतीय सचिव,NAC नेता श्री संजीव नारायण डोभाल,श्री जगमोहन शर्मा , श्री कैलाश  पाण्डेय,संरक्षक काशीपुर, श्री  चौधरी ऋषि पाल, अध्यक्ष,काशीपुर, श्री विनोद शर्मा, सचिव, श्री सुरेन्द्र  कांबोज, उपाध्यक्ष, काशीपुर, श्री विरेन्द्र कुमार शर्मा,कोषाध्यक्ष आयोजन की सफलता हेतु विशेष प्रयत्न किए.

*NAC नेता श्री एन.डी.जोशी, चम्पावत, एल.डी.जोशी, टनकपुर, श्री मनोहर जेटी,एवं बोराजी अध्यक्ष पिथौरागढ़, सत्यप्रकाश टनकपुर, गजेंद्र सिंह रावत कोटद्वार, श्री रामप्रकाश शर्मा रूड़की, भोपाल अधिकारी, रामनगर   व श्री एस.के मिश्रा, उधमसिंह नगर आदि उपस्थित रहे.

*अधिवेशन के सफल आयोजन हेतु उत्तराखंड टीम व विशेष कर श्री कैलाश पाण्डेय जी को शत शत नमन.

🌹💐🙏🙏🙏

फोटो

Kashipur agrand state convention of EPS 95 pensioners was concluded successfully

Kashipur agrand state  convention of EPS 95 pensioners was  concluded successfully

 

National Agitation Committee:-

 Kashipur (Uttarakhand) *Dated- 17.09.2021


 * In Uttarakhand at Kashipur agrand state  convention of EPS 95 pensioners was  concluded successfully.

* More than 700  representatives of all districts of Uttarakhand including Kumayu, Garhwal attended. Presence of pensioners of Uttar Pradesh and Punjab bordering Uttarakhand was also seen.


 NAC Chief Hon.Commander Ashok Raut ji was present as the Chief guestand guide.


*The event was conducted under the guidance and presence of Sardar Shri Surendra Singh ji, State President, Uttarakhand, Shri Suresh Dangwal, State General Secretary.


*Emotionally changed  atmosphrere was seen by the elders.


 *Special presence of Shri Asharam Sharma, National Vice President, Shri KS Tiwari, National Vice President, National Working President of Mahila Front Smt. Jayshree Kivlekar, Organization Secretary of Mahila Front of West Zone Sau.Sarita Narkhede, Punjab State  President Shri Jatinderveer Singh, Co-Treasurer of NAC Headquarters Shri BS Narkhede etc.

*Brainstorming took place on topics like present condition and  the role of NAC to get the demands of the pensioners fulfilled soon.


 *Guidance of senior leaders:-

 *Women representatives Smt. Jayshree Kivlekar and Sau Sarita Narkhede, in their speech, gave special emphasis on the organization expansion of women's power, saying that women's power will prove to be helpful in making NAC victorious.


 *Shri KS Tiwari gave details of the efforts made in details

.

 * Leaders like Shri Asharam Sharma, Ravindra Vashisht etc also gave their views.


 *Shri Suresh Dangwal ji in his speech emphasized on the importance of organization , the importance of unity of employees,  contribution in terms of time and money for the organization.

* The State President of Uttarakhand, Sardar Surendra Singh ji guided the pensioners with detail and at the end of the speech clearly said that the government should not test our patience any more and provide justice to the pensioners immediately.


 *Chief guide, NAC Chief Hon. Commander Ashok Raut ji in his address welcomed everyone, congratulated the organizers and highlighted the efforts being made by NAC to change the condition of pensioners.

 Further in his speech, he thanked the pensioners and leaders of all the states of NAC of the country for making the nation-wide campaign run by NAC successful and said that this time is favorable for us but we all need to be more aware and attentive.  There is a need for cooperation and participation of every pensioner in all the programs run by the organization in present and future.

In the end he said that the  Hon. Prime Minister has assured us again, we thank Hon.Prime Minister and Smt. Hema Malini ji, but through this convention, we request Hon.Prime Minister that in view of the increasing mortality rate of pensioners, do not delay the decisions any longer and before the date 15 October 2021, give  us justice by fulfilling our  4 point main demands.


 * It was decided in the convention that the campaign to save pensioners should be intensified and

 In the next Haryana-Punjab joint State Convention proposed by the State  President of Haryana, Mr. Rajkumar Tyagi and his team, the future strategy will be decided.


 *Shri Jagat Singh Doval, Assistant Convener, Shri Ravindra Vashistha, State Secretary, Shri Subhash Shah, State Secretary, NAC leader Shri Sanjeev Narayan Doval, Shri Jagmohan Sharma, Shri Kailash Pandey, Patron Kashipur, Shri Chaudhary Rishi Pal, President, Kashipur,  Shri Vinod Sharma, Secretary, Shri Surendra Kamboj, Vice President, Kashipur, Shri Virendra Kumar Sharma, Treasurer made special efforts for the success of the event.

 *NAC leader Shri ND Joshi, Champawat, LD Joshi, Tanakpur, Shri Manohar JT, and Boraji President Pithoragarh, Satyaprakash Tanakpur, Gajendra Singh Rawat Kotdwar, Shri Ramprakash Sharma Roorkee, Bhopal Officer, Ramnagar and Shri S.  K Mishra, Udham Singh Nagar etc. were present.

 * Great salutes to the Uttarakhand team and especially to Shri Kailash Pandey ji for the successful organization of the convention.

 🙏🙏🙏

16 September 2021

सूचना ÷ ईपीएस 95 पेन्शनर्स



 सूचना ÷ ईपीएस 95 पेन्शनर्स NAC कमेटी बरेली मंडल बरेली की इस माह की मासिक बैठक  19 सितम्बर  2021 समय दिन में 12 बजे पुराने रोडवेज बस स्टैंड बरेली पर आयोजित  है , कृपया उक्त बैठक में अपने पास पड़ोस के ईपीएस साथियों को सूचित कर बैठक में समय से उन्हें भी लाने का प्रयास करें तथा आप भी उपस्थिति व भागीदारी कर संघर्ष समिति  के प्रयासों में यथा सम्भव सहयोग व ऊर्जा प्रदान  कर कृतार्थ करें ,  सधन्यवाद ए क अरोरा मंडल अध्यक्ष, ईपीएस 95   NAC पेन्शनर्स कमेटी,  बरेली मंडल बरेली।

Official publication released by the EPFO :OPTION TO BECOME MEMBER OF EPS, 1995 MEMBERS OF EFPS - RETIRED FROM 1.4.93

 Official publication released by the EPFO :OPTION TO BECOME MEMBER OF EPS, 1995 MEMBERS OF EFPS - RETIRED FROM 1.4.93

 

Official publication released by the EPFO in January 2001 titled Handbook on Employees’ Pension Scheme 1995 (Containing Scheme, Clarifications, Forms & Returns and Guidelines on Exemption) .

 The same Official Handbook once again with a request to kindly go through the same particularly Page Nos. 34, 53-54 of the PDF file (Page Nos. 27, 45-46 of the Handbook).  


The relevant contents of the Page no. 34 & 53 of Pdf file (Page no. 27 & 45 of the Handbook) are also being re-produced hereunder for your ready reference.  This clarifies that a member of erstwhile Employees' Family Pension Scheme; 1971 can also become a member of EPS’95 Scheme on payment of differential amount with interest @8.5% retrospectively.

14 September 2021

માનનીય શ્રી ડો. મહેન્દ્રભાઈ મુજપરા સાહેબ કેબીનેટ મંત્રીશ્રી ભારત સરકાર ની EPS 95 Pension

 માનનીય શ્રી ડો. મહેન્દ્રભાઈ  મુજપરા સાહેબ કેબીનેટ મંત્રીશ્રી ભારત સરકાર ની EPS 95 Pension 

તારીખ:- 13-09-2021
માનનીય શ્રી ડો. મહેન્દ્રભાઈ  મુજપરા સાહેબ કેબીનેટ મંત્રીશ્રી ભારત સરકાર ની  સુરેન્દ્રનગર, ગુજરાત ના કાર્યાલય પર પેન્શન પ્રશ્ર્ન સબબ કરી રજુઆત. 
શ્રી સી એમ પરમાર, શ્રી હનીફભાઇ,  શ્રી  અમીરભાઇ, શ્રી રામજીભાઇ સિધવ, શ્રી ત્રિકમભાઇ પરમાર
ઈપીએસ 95 પેન્શનર લડત સમિતિ, સુરેન્દ્રનગર, ગુજરાત. 

સુરેન્દ્રનગરની ટીમને ધન્યવાદ સાથે ખુબ  ખૂબ  આભાર 
શ્રી  આર સી પટેલ તથા  શ્રી બી કે ચૌહાણ  માધાપર ભુજ-કચ્છ ,ગુજરાત. 


दिनांक:- 13-09-2021
माननीय श्रीमान डॉ.  महेंद्रभाई मुजपरा साहब, कैबिनेट मंत्री, भारत सरकार की, सुरेंद्रनगर, गुजरात के कार्यालय पर की भेंट । पेन्शन बढाने की अपील। केंद्रीय मंत्रीश्री ने दिया आश्वासन कि केंद्रीय श्रम मंत्रालय को पहुंचाई जायेगी पेंशन बढ़ाने की मांग। 
श्री सीएम परमार, श्री हनीफभाई, श्री अमीरभाई, श्री रामजीभाई सिधव, श्री त्रिकમभाई परमार
ईपीएस 95 पेंशनर लडत कमेटी, सुरेंद्रनगर, गुजरात। 

सुरेंद्रनगर की टीम के साथ बहुत-बहुत धन्यवाद
श्री आर सी पटेल और श्री बी के चौहान माधापर भुज-कच्छ, गुजरात।


EPS 95 Pensioners : बेनर पोस्टर प्रदर्शनी अभियान

 EPS 95 Pensioners : बेनर पोस्टर प्रदर्शनी अभियान 

बेनर पोस्टर प्रदर्शनी अभियान 
गुजरात  राज्य के सुरेन्द्रनगर  जिला के ऐस टी निगम  ओर डेरी विकास  निगम  के  निवृत्ति कमॆचारीओ ने माश्री  कमांडर श्री राउत सर के आदेश  का पालन  करके बेनर बनाया है यह बेनर मैं  गुजरात की सुरेन्द्रनगर  की पावन भूमि  के केबीनेट मंत्री श्री  माश्री  डो महेन्द्रभाइ मुजपरा सर के  फोटे लगा  कर बेनर बना  कर  सुरेन्द्रनगर, वढवाण ,लिबडी नेशनल  हाईवे रोड  पे पचार के  शुभ  हेतु  से लगाया  है हम सुरेन्द्रनगर  की टीम का धन्यवाद के  शुभकामना  अभिनंदन के साथ सबका आभार  मानते हैं
श्री  आर सी पटेल  तथा बी के चोहान कच्छ  भुज गुजरात


Call from Sr Citizens 🙏 -A humble request to Shri Narendra Modi, Prime Minister of India

Call  from Sr Citizens -A humble request to Shri Narendra Modi, Prime Minister of India

 🙏Call  from Sr Citizens🙏

A humble request to Shri Narendra Modi, Prime Minister of India.

Please, don't trouble the Senior Citizens.

At the outset  we wish you success in  your endevaours like "Make in India", " Swatch Bharath" "Digital India" etc.....

1. Request you to pay Interest on SCSS (Senior Citizen Savings Scheme) of all nationalised banks  atleast to 10 percent at par.  Currently it is paid 7.40  percent.

Interest payable quarterly to be paid  monthly. 

Raise the limit from 15 lacs to 30 lacs.

As senior citizens will be able to get Rs 25000 monthly interest as sustainable  income without having to depend on  their children for it. Don't deduct tax on this income or request to fill form 15 H etc.

The period of investment should be for 15 years and not five years

as life expectancy  is 75 and increasing

Pass a resolution to this scheme that the interest rates to Eligible senior citizens  should never be reduced but increased to fight inflation. 

2. No returns to be filed if the income of an SC  is less than five lacs.

If income exceeds 5 lacs you may tax accordingly as they should not be affected by any political weather. 

3. Provide medicines to senior citizens on submission of Adhar card, a flat 30 percent reduction in the cost of medicines across the country. 

*Similarly for all pathalogy checkups, treatments and operations if any. 

Especially  dental which has become very expensive.*

Even the medical premiums paid may be reduced accordingly. 


*After working for three to four decades, where no pension scheme was available, let us have some dignity and live a decent life

* Give eligibilty of Aushman Bharat  to all EPFO pensions 


We are not asking for the moon.


You may have observed  that now a days parents have become a burden to the children and they leave them to fight their own battles. 

They are career minded and self centered. Senior Citizens are shy to share this fact as they still regard their children however dire their sufferings may be.


We Senior Citizens have elected you with the hope that you would take care of us but you have left us in the lurch. 

Trust you need our votes to continue in power.  Further this will be an important criteria for any government coming in future. Beware the mindset is changing and Senior Citizens are cursing from the bottom of their hearts for the present miserable state of affairs.

This is a humble request and hope good sense will prevail upon you  and you will implement our suggestions as soon as possible to give relief to senior citizens and end their sleepless nights. We have no intention to offend you, we only want to live in peace and with dignity. 


Hope all will agree to this suggestion and keep it in mind before casting their valuable votes rather than living on false promises.


Please forward/share in all groups, friends and relatives, as this gets implemented as  soon as possible. 

With a hope no governments will meddle with senior citizens in future. 

Friends, If you agree please forward this to as many Sr. Citizens group as possible

 
close