16 November 2021

अति आवश्यक सूचना : eps-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति मंडल प्रयागराज

अति आवश्यक  सूचना  : eps-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति मंडल प्रयागराज


 *अति आवश्यक  सूचना


eps-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति मंडल प्रयागराज की मासिक बैठक 18 11 2021 दिन बृहस्पतिवार समय 11:00 बजे स्थान सिविल लाइन रोडवेज बस स्टेशन के आउट गेट पर आयोजित किया गया था वह दिन *तारीख स्थगित करते हुए अब दिनांक 20 11 2021 दिन शनिवार समय 11:00 स्थान सिविल लाइन बस स्टेशन के आउटसाइड गेट पर आम सभा एन ए सी के राष्ट्रीय महासचिव परम श्रद्धेय आदरणीय वीरेंद्र सिंह राजावत जी का प्रयागराज आगमन के अवसर पर रखा गया है सभा का मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महासचिव वीरेंद्र सिंह राजावत जी होंगे मुख्य वक्ता कार्यकारी अध्यक्ष परम श्रद्धेय श्रीमान चंद्रभान सिंह जी सभा की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष आदरणीय श्री मान टी आर सिंह जी करेंगे*


 आप सभी मंडल जिला तहसील के समस्त पदाधिकारी सक्रिय सदस्य एवं eps-95 सेवा निवृत पेंशनर्स खास करके नैनी औद्योगिक क्षेत्र के प्रतिष्ठानों के सेवा निवृत पेंशनर्स से निवेदन है कि हम सब बड़े भाग्यवान हैं की हम सबको संबोधित करने के लिए राष्ट्रीय महासचिव जी का प्रयागराज आगमन हो रहा है इसलिए आप सब से निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में समय से पहुंचकर पेंशन बढ़ाने के संबंध में संबोधित कार्यक्रम को सफल बनावे          ‌  निवेदक रघुनंदन सिंह मंडल संगठन मंत्री eps-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति मंडल प्रयागराज उत्तर


EPS 95 पेंशनर्स बचाओ अभियान अंतर्गत दिल्ली दौरा

 EPS 95 पेंशनर्स  बचाओ अभियान अंतर्गत दिल्ली दौरा

नई दिल्ली :- दिनांक 10.11.2021
*EPS 95 पेंशनर्स  बचाओ अभियान अंतर्गत:-
*मा.कमांडर अशोक राऊत,NAC चीफ़ ने की मा. डॉ.श्री महेंद्रभाई मुंजपरा, केंद्रीय महिला व बाल विकास राज्यमंत्री से मुलाकात.
*समाचार विस्तार से:-
दिल्ली दौरा-पोस्ट क्रमांक 2:-
*मा.NAC चीफ ने डॉ.श्री महेंद्रभाईं मुंजपरा जी से दिल्ली में मुलाकात की.
EPS 95 पेंशनर्स की व्यथा विस्तार से सुनाई, मा. प्रधानमंत्री जी के नाम का ज्ञापन दिया व मा.प्रधानमंत्री जी को उनके द्वारा दिया हुआ आश्वासन पूर्ण करने की याद दिलाने का निवेदन भी किया.
*विशेषकर EPS 95 पेंशनर्स बहनों के विषय में भी निवेदन किया गया.
*मा. मंत्री महोदय ने पूर्ण सहयोग करने का ठोस आश्वासन दिया.
*मा. मंत्री महोदय को शत शत नमन.
*श्री आर सी पटेल, प्रांतीय अध्यक्ष, गुजरात व उनकी गुजरात टीम का भी विशेष आभार


14 November 2021

ईपीएस 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति दिल्ली कार्यकरणी की औपचारिकता बैठक

 ईपीएस 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति दिल्ली कार्यकरणी की औपचारिकता बैठक


ईपीएस 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति दिल्ली कार्यकरणी की औपचारिकता बैठक आज दिनाँक 13 नवम्बर-21तालकटोरा गार्डन में प्रदेश अध्यक्ष विजय बडगुजर की अध्यक्षता में हुई । मिटिंग में भिन्न भिन्न विभाग  के सेवानीवर्त कर्मचारियों की यूनियन के प्रतिनिधियो ने भाग लिया डीटीसी से वरिष्ट NAC नेता पदम सिंह, हरीश कुमार खेम, एस्कोर्ट फरीदाबाद से वरिष्ट NAC नेता एच. पी. एस. ओबरॉय, होटल कारपोरेशन ऑफ इंडिया,से NAC नेता  रमेश बहुगुणा, राजिन्दर सिंह, क्वालटी ग्रुप से मेडम आशा काम्बले, फ़ूड कारपोरेशन से धर्मबीर सिंह,  हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रॉनिक डेवलोपमेन्ट, कारपोरेशन  से परवीन शर्मा सहित अब सभी यूनियन लीडर एक साथ एक ही संस्था  ईपीएस राष्ट्रीय संघर्ष समिति दिल्ली प्रदेश टीम परिवार की तरह एक जूट होकर कार्य करेंगे ।


 प्रदेश अध्यक्ष ने रमेश बहुगुणा जी से दिनाँक 10 नवम्बर 21केंद्रीय नेताओं की सभा में दिये गए दिशानिर्देश की जानकारी ली
🌷प्रदेश अध्यक्ष विजय बडगुजर ने सभी NAC नेताओं को दिल्ली टीम के सहयोग से केन्दीय टीम द्वारा किये  गए आंदोलन ओर पत्राचार से अवगत कराया । साथ ही विनोद कुमार वर्मा जी के द्वारा दिए गए सराहनीय योगदान से भी अवगत कराया । कुछ ही दिनों में जल्द ही दिल्ली टीम के नेताओ की बैठक कर आगे की रणनीति तैयार की जाएगी । विजय बडगुजर ने बताया कि संस्था को सुचारू रूप से संचालन के लिए नियमों का पालन करना जरूरी है (प्रोटोकाल) अपने अपने पद के अनुसार सभी को कार्य करना चाहिए और करने देने चाहिए ।
----------------------------------------------
जलपान की व्यवस्था रमेश बहुगुणा जी व राजिन्दर सिंह जी द्वारा किया गया ।
Thanks To All NAC Members🌷🌷🌷👏👏👏
               विजय बडगुजर
             प्रदेश अध्यक्ष दिल्ली


सोलापूर येथील सोलापूर श्रमिक पत्रकार संघ पार्क या ठिकाणी निवृत्त कर्मचारी (1995) समन्वय समिती विभाग सोलापूर वतीने पत्रकार परिषद संपन्न

 सोलापूर येथील सोलापूर श्रमिक पत्रकार संघ पार्क या ठिकाणी निवृत्त कर्मचारी (1995) समन्वय समिती विभाग सोलापूर वतीने  पत्रकार परिषद संपन्न  


नमस्कार मित्रांनो 
काल दि 12/11/21 रोजी सोलापूर येथील सोलापूर श्रमिक पत्रकार संघ पार्क या ठिकाणी निवृत्त कर्मचारी (1995) समन्वय समिती विभाग सोलापूर वतीने  पत्रकार परिषद संपन्न  झाली यावेळी सचिव इंजि शशिकांत ठोकळे यांनी याच तारखेला ●निषेध दिन ● का पाळणार आहोत तसेच या तुटपुंज्या पेन्शन बाबत व संघटनेच्या 2007 पासूनचा संघर्ष व वाटचाल 
    सन 1971च्या योजने नंतर ईपीएस 1995 योजनेचे रूपांतरण या योजनेचे वास्तव काय आहे 
पेन्शन फंडात जमा रक्कम 
आजपर्यंत एक रूपयाची वाढ केली नाही.

 मा कोशीयारी कमेटी अहवाल क्र.147 लागू करण्यात केवळ मध्यवर्ती कार्यकारिणीचे योगदानामुळे कसा आणला त्याच्या शिफारसी काय आहेत.
4/10/16 चा मा सुप्रीम कोर्टाचा निकाल सविस्तर माहिती व केंद्र सरकारने फेरयाचिका का दाखल करून आमचे विरोधात कसे आहे.राज्य,केंद्र  सरकारच्या व ईपीएस पेंशन मध्ये किती फरक हेही समजावून सांगितले 
आंतरराष्ट्रीय कामगार संघटना युगांडा यांचे कडे कैफियत दाखल केली आहे आसल्याची माहिती दिली 
संघटना देशभरात एकाच वेळी एकाच दिवशी निषेध दिनी मोर्चा काढून निवेदन देणार आहेत सोलापूर व महाराष्ट्रातील पेन्शनधारकाची किती आहेत ती संख्या नमूद केली
यावेळी कार्याध्यक्ष इंजि अशोक कोंडगुळे यांनी मा सुप्रीम कोर्टाच्या आदेशानुसार हायर वेतनावर पेन्शन दिलेली कशा प्रकारे केंद्र सरकारने बंद केली याची सविस्तर माहिती दिली 
ही पत्रकार परिषद एक तासपर्यंत चालु होती 
  या प्रसंगी मा अध्यक्ष हरिभाऊ नरखेडकर,कार्याध्यक्ष इंजि  अशोक कोंडगुळे,संघटक दत्तात्रय जामदार व पूर्व विभागाचे अध्यक्ष मा दंडी हजर होते 
अध्यक्ष हरिभाऊ नरखेडकर
 उपाध्यक्ष दिलावर मनेरी
 कार्याध्यक्ष अशोक कोंडगुळे 
संघटक  मा दत्तात्रय जामदार 
पर्व विभाग अफप


Humble request to you that Nivrutta karmchari 1995 National Coordination Committee,H.Q Nagpur Maharashtra

 Humble request to you that Nivrutta karmchari 1995 National Coordination Committee,H.Q Nagpur Maharashtra


To
The Hon'ble Shri Editors,/Directors,
All Valuable News Papers, Video channel s, , humble request to you that Nivrutta karmchari 1995 National Coordination Committee,H.Q Nagpur Maharashtra, received one PDF file from Nagpur Branch ,President Shri Shyam ji Deshmukh..file is attached herewith.He himself informed to H.Q.Nagpur. About Morcha and Dharna at Sanvidhan Chauk, Nagpur. 
Programe is given below for Publication in your valuable News Papers, Video channel. Please co-operate us and Published it.
Dated 16 th November 2021 , Tuesday,Nishedh Din Morcha start from Gandhi Putala Veritee Chauk Bardi Nagpur :- Sharp 10-30 a.m.up to Sanvidhan Chauk,.
Dharna will start from 11-30A.M.to 2-00 P.M.
Deputation will meet to, Divisional Commissioner,  District Collector, Nagpur. And Regional Provident fund Commissioner Nagpur 1,Raghuji 
Nagar , Nagpur. Thanks with regards
Yours 
Prakash Pathak National General Secretary Employees Pension Scheme 95 Coordination Committee Nagpur Maharashtra. 


10 November 2021

Providing SOCIO--ECONOMIC security to EPs 1995 pensioners by moderate liveable minimum pension

  Providing  SOCIO--ECONOMIC security to EPs 1995 pensioners by moderate liveable minimum pension


Sri Bhupender Yadav ji ,

Hon'ble union minister of Labour & employment , 

Govt of India , new Delhi .

 -----------------------*----------------------

Sub : Providing  SOCIO--ECONOMIC  security to EPs 1995 pensioners by moderate liveable minimum pension that meets the 

present cost of livilihood , reg .

     -----------------*-------------------- 

Respected sir ,

   In the context of CBT meeting scheduled  to be held on 20th November 2021 the EPS 1995  pensioners are all in state of anguish and perturbation  on whether they would  get the minimum  liveable pension to lead  distress-free , dependance -free  normal  life with human dignity  by approval of CBT on this agenda by it's inclusion in the meeting  what  pensioners want it to be decided amidst the committee's reports , demands of trade unions , BMS etc , Pensioners associations  made .

 So they would  expect it to happen at an amount that suffice for the present  cost of  livelihood . So it is the voice of them settled across the country among whom there are about 16 lakhs pensioners inclusive of spouses in  Uttar Pradesh  state alone .  The hon'ble chief ministers , members of parliament , state assemblies  has all  supported our issue to be solved . It is a question of better survival of EPS pensioners lessening the sadness in their livelihood . So all desire that let the problem get solved now by the EPFO being liable to ensure welbeing of the pensioners .

8 November 2021

देशमे ६७ लाख EPS निवृती धारकों का दिनांक १६ नवंमबर २०२१ को निषेध दिन का संकल्प : निवृत कर्मचारी (१९९५), राष्ट्रीय समन्वय समिति

 देशमे ६७ लाख EPS निवृती धारकों का दिनांक १६ नवंमबर २०२१ को  निषेध दिन का संकल्प : निवृत कर्मचारी (१९९५),  राष्ट्रीय समन्वय समिति


||ज़ाहिर सार्वजनिक पत्र||
प्रति,
मा.पंतप्रधानजी ,
पंतप्रधान कार्यालय नई दिल्ली 
प्रति,
मा.श्रम मंत्री जी 
श्रम शक्ति भवन नई दिल्ली 
प्रति,
मा.सभी सी.बी.टी .पदाधिकारी एवं सदस्य गण,
श्रम-शक्ति /भविष्य निधि भवन ,भिकाजि कामा प्लेस ,
नई  दिल्ली 
प्रति,
देशके सभी संपादकजी/संचालक,
एवं स्थानिक दैनिक वृतपत्र/न्यूज च्यानल्स 
विषय :  देशमे ६७ लाख ई.पी. एस.निवृती धारकों का दिनांक १६ नवंमबर २०२१ को  निषेध दिन का संकल्प जाहिर।
महोदय,
उपरोक्त विषय के संदर्भ में आपको नम्र बिनती है की निम्न माँगो को  जल्दी से जल्द न्याय देकर हमे  उपकृत करे। धन्यवाद

7 November 2021

EPFO CBT Meeting Update : EPFO Canceled CBT Meeting 16-11-2021 BIG Breaking [HINID] EPS95 Pension

 EPFO CBT Meeting Update : EPFO Canceled CBT Meeting 16-11-2021 BIG Breaking [HINID] EPS95 Pension


Dear friends news from Delhi.

EPFO had issued notice for holding CBT meeting on dt.16.11.2021 at Delhi . So had hope that pension matter will be discussed in CBT meeting . 
But we have received news that the CBT meeting is deferred and the next date is not informed yet.
Hence today  I talked to  following central trade union leaders over phone to place our case in CBT meeting . 
1 . Com A K Padmanavan
      CITU n CBT member
 2 . Com Ramendra 
       Kumar AITUC n CBT
       Member
  3. Com Sukumar Damle
       AITUC 
   4 . Dr Sanjeev Reddy
         INTUC
    5 . H B S Sidhu HMS
          CBT member
    6 . B S Tripathy BMS
  It is understood from leaders of CITU n AITUC that meeting has been cancelled n next date is not known .however I have requested all the leaders to take up our issues not only in CBT but with Labour Ministry also .



5 November 2021

EPS 95 पेंशनर्स का महाराष्ट्र प्रांतीय सम्मेलन सफलतापूर्वक संपन्न

EPS 95 पेंशनर्स का महाराष्ट्र प्रांतीय सम्मेलन सफलतापूर्वक संपन्न


औरंगाबाद (महाराष्ट्र) *दिनांक- 31.10.2021

NAC के राष्ट्र व्यापी पेंशनर्स बचाओ अभियान अंतर्गत:-

*EPS 95 पेंशनर्स का महाराष्ट्र प्रांतीय सम्मेलन सफलतापूर्वक संपन्न.

 *अधिवेशन के प्रमुख अतिथि मा. डॉ.भागवत कराड , केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने दिया ठोस आश्वासन व कहा कि :-

EPS95 पेंशनर्स को न्याय दिलाने के लिए वचन बद्ध


  ...................

 *NAC के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा. कमांडर राऊत जी की केंद्रीय टीम  सहित उपस्थिति व विशेष मार्गदर्शन.

*उत्तर, दक्षिण, पूर्व, पश्चिम क्षेत्र सहित भारत के मुख्य समन्वयकों की उपस्थिति.

*विभिन्न यूनियनों के पदाधिकारियों की भी उपस्थिति.

*पश्चिम भारत के मुख्य समन्वयक श्री सी एम देशपांडे व संगठन सचिव श्री सुभाष पोखरकर, महाराष्ट्र प्रांत के अध्यक्ष श्री एन एन आंबेकर , कार्याध्यक्ष श्री कमलाकर पांगरकर सहित  महाराष्ट्र के सभी जिलों के नेताओं सहित 6000 से अधिक EPS 95 पेंशनर्स  की उपस्थिति.

*सभी उपस्थित मान्यवरों का किया गया आयोजकों की ओर से स्वागत-सत्कार.

2 सत्रों में कार्यक्रम संपन्न

प्रथम सत्र:-

*श्री कमलाकर पांगरकर, प्रांतीय कार्याध्यक्ष, महाराष्ट्र ने किया प्रस्ताविक भाषण व विस्तार से बताया प्रांतीय अधिवेशन के आयोजन का महत्व.

*प्रथम सत्र में ही किया गया पेंशनर्स की समस्याओं व समाधान हेतु चर्चा सत्र का आयोजन:-

*चर्चा सत्र में भाग लेते हुए मान्यवरों ने रखे अपने अपने विचार व किया सभा को संबोधित.

*श्री वीरेन्द्र सिंह राजावत, राष्ट्रीय महासचिव, डॉ.श्री पी एन पाटिल, राष्ट्रीय मुख्य सलाहकार, श्री आशाराम शर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष,श्री सी एम देशपांडे, मुख्य समन्वयक, पश्चिम भारत श्री तपन दास, पूर्व भारत के मुख्य समन्वयक, श्री सुभाष पोखरकर, संगठन सचिव, पश्चिम भारत, श्री एस एन आंबेकर, प्रांतीय अध्यक्ष, महाराष्ट्र, श्री डी एम पाटिल, प्रांतीय समन्वयक, महाराष्ट्र, श्री डी के जाधव, समन्वयक,उत्तर महाराष्ट्र, श्री मोहन सिंह राजपूत, समन्वयक, मुंबई, श्री अनिल तेंडुलकर, अध्यक्ष, नई मुंबई, NAC नेता कैप्टन सुर्वे, श्री प्रकाश मिरगे, जिलाध्यक्ष, बुलढाना, श्री चंद्रकांत थोरात, जिलाध्यक्ष, उस्मानाबाद,श्री आशाराम फंगाल, वरिष्ठ NAC नेता, श्री विजय गायकवाड ,मन्नान भाई,  श्री भास्कर मत्सागर, वरिष्ठ NAC नेता, बजाज यूनियन के अध्यक्ष, श्री विजय पवार, पत्रकार नेता श्री एस एस खंडालकर आदि मान्यवरों ने किया सभा को संबोधित.

सभी ने NAC संगठन को सभी प्रकार से सपोर्ट करने के संकल्प को दोहराया.

*वरिष्ठ मजदूर नेता व बीजेपी शहर अध्यक्ष श्री संजय केनेकर ने भी सभा को संबोधित किया व इस विषय पर हर संभव प्रयत्न करने का संकल्प किया .

*महिला फ्रंट की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती शोभा आरस, राष्ट्रीय कार्य अध्यक्षा, श्रीमती जयश्री किवलेकर, पश्चिम भारत की मुख्य समन्वयक सौ. सरिता नारखेडे, NAC महिला फ्रंट की नेता सौ. कविता भालेराव आदि महिला नेताओं ने भी अपने अपने विचार रखे, महिला जागरण व NAC में महिला सशक्तिकरण पर बल दिया.

*श्री विलास पाटिल, मुख्य समन्वयक,NAC मुख्यालय, एड./इंजी.श्री गणेश एकडे, राष्ट्रीय विधि सलाहकार, एन एम काजी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, श्री बी एस नारखेडे, सह कोषाध्यक्ष,NAC मुख्यालय,श्री सुधीर चांडगे, प्रांतीय सचिव, महाराष्ट्र, अजीजुर्रहमान, उपाध्यक्ष, राजनांदगांव(छत्तीसगढ़), श्री डंबर सिंह, जिलाध्यक्ष, मथुरा(उत्तर प्रदेश),श्री दादाराव देशमुख, अध्यक्ष मराठवाड़ा, श्री सतीश देशमुख, विदर्भ सचिव, बीड के जिला अध्यक्ष हमीद भाई,जालनाजिला अध्यक्ष कव्हले मामा,  श्री विजयकुमार राजपाठक जेष्ठ सलाहकार, पिंपरी चिंचवड, श्री इंद्रसिंह राजपूत, अध्यक्ष पिंपरी चिंचवड, श्री दयाशंकर सिंह, जिला सचिव, चंद्रपुर, श्री डी एन पाटिल, जिला सचिव जलगांव, श्री अरविंद भारम्बे, जिला अध्यक्ष जलगांव, श्री रमेश पनदिरकर, अध्यक्ष ईशान्य मुंबई, वरिष्ठ NAC नेता श्री नारायण होन, रत्नाकर उंडेगांवकर, श्री कटकुरी, अरुण मुले, श्री कातोडे, श्री कासोटे, गरकल नाना, जे जी मछले आदि उपस्थित रहे.

*प्रथम सत्र के अंत में अधिवेशन में 4 प्रस्ताव रखे गए, जिन्हे सभा ने पारित किया व केंद्र को भेजने की सिफारिश की:-

1.NAC के मुख्यालय बुलढाना के क्रमिक अनशन को तब तक जारी रखा जाएगा जब तक 4 सूत्रीय मांगे मंजूर नहीं होती हैं.

2. संगठन को अधिक मजबूत  करने के क्रम को जारी रखते हुए "EPS 95 पेंशनर्स बचाओ"  राष्ट्र व्यापी अभियान को और अधिक तीव्रता से चलाया जाए.

3. आगामी दिनांक 16.11.2021की CBT मीटिंग को ध्यान में रखते हुए सभी CBT सदस्यों को तुरंत मुख्यालय द्वारा पत्र लिखे जाए ,पेंशनर्स की मांगों को मंजूर करवाने हेतु दबाव बनाया जाए व कर्मचारियों के प्रतिनिधि CBT सदस्यों के कार्यालय या घर के सामने दिनांक 10.11.2021के पहले बैठा सत्याग्रह किया जाए.

*दिसंबर 2021के पहले सप्ताह में एक प्रभावी राष्ट्र व्यापी आंदोलन(तहसील स्तर, जिला स्तर, राजधानी स्तर व दिल्ली स्तर ) की तैयारी अभी से शुरू कर दी जाए, जिसके अंतिम स्वरूप को CWC की जमशेदपुर मीटिंग में आगे की रणनीति ठहराते समय मंजूरी दी जाए.

40 साल और उन्हें ईपीएफओ / केंद्र सरकार द्वारा हमारी मांगों के शीघ्र निपटान के लिए

 40 साल और उन्हें ईपीएफओ / केंद्र सरकार द्वारा हमारी मांगों के शीघ्र निपटान के लिए


 नागराज एस वीपी कर्नाटक के तहत एनएसी टीम ने श्री से मुलाकात की।  माइकल बी फर्नांडीज अखिल भारतीय हिंदू मजदूर किसान परिषद के अध्यक्ष, पूर्व आईटीआई संघ अध्यक्ष के बाद से

 40 साल और उन्हें ईपीएफओ / केंद्र सरकार द्वारा हमारी मांगों के शीघ्र निपटान के लिए संबंधितों के साथ ईपीएस 95 पेंशनभोगियों की मांगों के बारे में जानकारी दी।

 एनएसी के बाद पेंशनभोगियों के प्रतिनिधि ने उनसे उनके आवास पर मुलाकात की।

 नागराज एस वीपी एनएसी कर्नाटक,

 सिल्वर स्टार राजकुमार लेबर लीडर,

 जे पॉल एनएसी आयोजन सचिव,

 ईश्वर से प्रार्थना है कि पेंशनभोगियों की वास्तविक मांगों का शीघ्र समाधान हो।

 एस नागराज और टीम कर्नाटक।

3 November 2021

राष्ट्रीय संघर्ष समिति उत्तरप्रदेश संसोधित सूचना दिनांक 21-11-2021 प्रांतीय बैठक के सम्बन्ध मे

राष्ट्रीय संघर्ष समिति उत्तरप्रदेश संसोधित सूचना दिनांक 21-11-2021 प्रांतीय बैठक के सम्बन्ध मे


 *राष्ट्रीय संघर्ष समिति उत्तरप्रदेश संसोधित सूचना दिनांक 21-11-2021 प्रांतीय बैठक के सम्बन्ध मे*


*सम्मानित पदाधिकारियो*


*समस्त उत्तरप्रदेश के राष्ट्रीय पदाधिकारियो, प्रांतीय कार्यकारिणी,मंडल कार्यकारिणी, जिला कार्यकारिणी एवं तहसील स्तर कार्यकारिणी पदाधिकारियों को एक आवश्यक बैठक आहूत क़ी जा रही जिसमे सभी को आना आवश्यक है *

🌹एक आवश्यक बैठक🌹


दिनांक -  23-11-2021

 बैठक का दिन -  मंगलवार

बैठक का समय -  सुबह 10 बजे से साय 5 बजे तक ( एक दिवसीय)   आयोजन स्थल - आलमबाग बस स्टैण्ड, लखनऊ 


उत्तरप्रदेश मे चुनाव होने के कारण आंदोलन को तिब्र करने के उदेश्य से यह आवश्यक बैठक का आयोजन किया जा रहा जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे *राष्ट्रीय संघर्ष समिति के राष्ट्रीय महासचिव माननीय श्री वीरेंद्र सिंह राजावत जी* *उपस्तिथि होंगे! जिसमे आगे क़ी आंदोलन क़ी रुपरेखा सबकी सहमति के आधार तय क़ी जाएगी!


धन्यवाद 

प्रांतीय अध्यक्ष उत्तरप्रदेश

EPS 95 दिनांक 21-11-2021 बैठक अब ये दिनांक 23-11-2021 को होंगी प्रांतीय कार्यकारिणी,मंडल कार्यकारिणी

 EPS 95 दिनांक 21-11-2021  बैठक  अब ये  दिनांक 23-11-2021 को होंगी प्रांतीय कार्यकारिणी,मंडल कार्यकारिणी

*राष्ट्रीय संघर्ष समिति उत्तरप्रदेश*
🌹 संसोधित सूचना 🌹

*दिनांक 21-11-2021  बैठक  अब ये  दिनांक 23-11-2021 को होंगी *

*सम्मानित पदाधिकारियो*

*समस्त उत्तरप्रदेश के राष्ट्रीय पदाधिकारियो, प्रांतीय कार्यकारिणी,मंडल कार्यकारिणी, जिला कार्यकारिणी एवं तहसील स्तर कार्यकारिणी पदाधिकारियों को एक आवश्यक बैठक आहूत क़ी जा रही जिसमे सभी को आना आवश्यक है *


🌹एक आवश्यक बैठक🌹

दिनांक -  23-11-2021
 बैठक का दिन -  मंगलवार
बैठक का समय -  सुबह 10 बजे से साय 5 बजे तक ( एक दिवसीय)   आयोजन स्थल - आलमबाग बस स्टैण्ड, लखनऊ 

उत्तरप्रदेश मे चुनाव होने के कारण आंदोलन को तिब्र करने के उदेश्य से यह आवश्यक बैठक का आयोजन किया जा रहा जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे *राष्ट्रीय संघर्ष समिति के राष्ट्रीय महासचिव माननीय श्री वीरेंद्र सिंह राजावत जी* *उपस्तिथि होंगे! जिसमे आगे क़ी आंदोलन क़ी रुपरेखा सबकी सहमति के आधार तय क़ी जाएगी!

धन्यवाद 

प्रांतीय अध्यक्ष उत्तरप्रदेश


 
close