1 March 2022

अति महत्वपूर्ण संदेश: कृपया ध्यान दीजिए सभी मा.CBT सदस्यों/सरकार से पेंशनर्स की 4 सूत्रीय मांगों को मंजूर करवाने हेतु

 अति महत्वपूर्ण संदेश: कृपया ध्यान दीजिए सभी मा.CBT सदस्यों/सरकार से पेंशनर्स की 4 सूत्रीय मांगों को मंजूर करवाने हेतु

National Agitation Committee:-

अति महत्वपूर्ण संदेश:-

कृपया ध्यान दीजिए:-

आदरणीय साथियों,

 *दिनांक 11.3.2022 व 12.03.2022 की आगामी  CBT मीटिंग के महत्व को ध्यान में रखकर मूक प्रदर्शन/धरना प्रदर्शन के माध्यम से सभी मा.CBT सदस्यों/सरकार से पेंशनर्स की 4 सूत्रीय मांगों को मंजूर करवाने हेतु निम्न लिखित कार्यक्रमों की रूप रेखा तैयार की गई है:-

1.दिनांक 07.03.2022 को देश के सभी EPF कार्यालयों में ज्ञापन  देना/मूक प्रदर्शन/धरना प्रदर्शन


2.गौहाटी में दिनांक 11.03.2022 को CBT मीटिंग के स्थान पर मूक /धरना प्रदर्शन सहित ज्ञापन सौंपना

NAC के सभी नेताओं से निवेदन है कि उपरोक्त प्रस्तावित कार्यक्रमों को मान्यता प्रदान करें जिससे इसे अंतिम स्वरूप दिया जा सके

आपका अपना,


कमांडर अशोक राऊत,

राष्ट्रीय अध्यक्ष

आजमगढ़ मंडल की बैठक आजमगढ़ बस स्टेशन पर बैठक : EPS'95 Pensioners

आजमगढ़ मंडल की बैठक आजमगढ़ बस स्टेशन पर बैठक : EPS'95 Pensioners 


 *राष्ट्रीय संघर्ष समिति उत्तरप्रदेश*

*दिनांक 18-02-2022 को आजमगढ़ मंडल की बैठक आजमगढ़ बस स्टेशन पर बैठक मे परिवहन निगम, सेतुः निगम, बस्त्र निगम, एवं चीनी निगम के सदस्य उपस्थित रहे, मुख्य वक्ता के रूप श्री कमलेश श्रीवास्तव प्रदेश आडिटर ,श्री ओमकार तिवारी, श्री जनार्दन सिंह, श्री तारकेश्वर पाठक, श्री सुभाष राय चीनी मिल एवं श्री सुभाष उपायध्याय सेतुः निगम ‌श्री दिनेश कुमार रायने उदबोधन किया होनेवाली प्रगति पर बिस्तार से चर्चा की गयी, संगठन के रणनीति पर सबने सहमति व्यक्त की*

सभी उपस्थित सदस्यों को धन्यवाद, सभा की अध्यक्षता  श्री अवनि राय प्रांतीय संगठन मंत्री एवं संचालन श्री ओमकार तिवारी जी  ने किया, सर्व सहमति से तय हुवा की मंडल अध्यक्ष श्री ओमकार तिवारी मंडल संगठन मंत्री श्री दिनेश कुमार राय  पर सहमति श्री राम फेर उपाध्याय से वात करने के उपरान्त सहमति बनी मंडल कि मिटीग  जो 18ता को होती है वह होली को देखते हुए 22मार्च  को आजमगढ़ मंडल मिटीग होगी कमांडर साहब के आगमन से लोग उत्साहित थे कन्धा मिलाकर चलने के लिए समर्पित है मंडल अध्यक्ष श्री तिवारी जी .

दोबारा हुआ चमत्कारी बचाव : EPS 95 पेंशनर्स की संगठन शक्ति के विस्तार हेतु

 दोबारा हुआ चमत्कारी बचाव : EPS 95 पेंशनर्स की संगठन शक्ति के विस्तार हेतु 

  * दोबारा हुआ चमत्कारी बचाव।*


         " बहुत बहुत शुक्रिया है परम पिता परमेश्वर बहुत बहुत शुक्रिया। "


 “ हमारा जान भले जाए लेकिन हमारी जीवाई नहीं जाने दे हे भगवान् ? “ 


EPS 95 पेंशनर्स की संगठन शक्ति के विस्तार हेतु दिनांक 21.02.2022 को  पश्चिम महाराष्ट्र के  5 जिला सम्मेलनों के लिए  जाते वक़त करमला में आयोजित सोलापुर जिला सम्मेलन के लिए जीप से जाते समय, चलती गाड़ी में  पिछली एक्सल ट्यूब टूटकर, एक्सल शाफ्ट, हब- ड्रम सहित पहिया बाहर निकल गया*

परम सत्ता की कृपा व आप सभी महानुभावों के शुभाशीष से, गाड़ी भी कंट्रोल हुई, रगड़ के कारण उत्पन्न हुई आग भी बोतलों में रखे पानी द्वारा तुरंत बुझाई गई व NAC चीफ सहित सभी सदस्य गण इस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में सुरक्षित रहे 

इससे पहले भी

दिनांक २७.११.२०१९ को हमारे इ.पि.एस.९५ आन्दोलन समितिके राष्ट्रिय अध्यक्ष महोदय श्री कमांडर अशोक राउत सर और उसकी टीम राजस्थान-जयपुरमे दिनांक २८.११.१९ कि राखी गई मीटिंग अटेंड करनेके लिए जा रहे थे तब सुबहमे उनकी कारको सामनेसे पुर्पाट जड्पसे आ रहे ट्रककी ठोकरसे गमख्वार एक्सीडेंटमें  भी पूरी टीमका जो चमत्कारी बचाव हुआ था।

 इसके लिए कोडीनार तालुका इ.पि.एस.९५ पेंशनर्स मंडल (सोमनाथ डिस्ट्रिक्ट – गुजरात) की तरफसे भगवानकी बहोत बहोत शुक्रिया. कमांडर सर आगे बढ़ो, हम तुम्हारी साथ है।लाखो पेंशनर्सकी दुवाए के साथ मेरा प्रभुभी आपकी साथ है, !!      


     ऍन.ऐ.सी. जिंदाबाद !!

28 February 2022

जितना प्रशंसा किया जाए उतना ही कम होगा परंतु हम EPS-95 पेंशनर्स संगठन के साथ जुड़ने

 जितना प्रशंसा किया जाए उतना ही कम होगा परंतु हम EPS-95  पेंशनर्स संगठन के साथ जुड़ने

रघुनंदन सिंह मंडल संगठन मंत्री एनएसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष परम श्रद्धेय हृदय सम्राट श्रीमान अशोक राउत जी eps-95 पेंशनर्स के मसीहा जी के नेतृत्व में राष्ट्रीय कोर कमेटी एवं प्रदेश टीम के द्वारा eps-95 पेंशनर्स वृद्धि के संबंध में तन मन  धन लगाकर अथक प्रयास किए जा रहे हैं.

जितना प्रशंसा किया जाए उतना ही कम होगा परंतु हम eps-95  पेंशनर्स संगठन के साथ जुड़ने और जोड़ने में अरंतु परंतु पर लगे हुए हैं संगठन के बैठक में 1 दिन का समय नहीं देना चाहते हैं अब हम लोगों की पेंशन वृद्धि को कोई रोक नहीं सकता राष्ट्रीय नेतृत्व के द्वारा बहुत बड़ी कार्यक्रम का आदेश आने वाला है.

अगर मार्च तक हमारी 4 सूत्री मांगों को भारत सरकार मंजूर नहीं करता है दिए हुए आश्वासन को पूर्ण करने में अपनी असमर्थता दिखाते हैं तो हम पेंशनर्स को एक सामूहिक बहुत बड़ा राष्ट्रीय अधिवेशन करके अपनी एकता का प्रदर्शन हम सबको दिखाने के लिए तैयार रहना होगा और दिखाना होगा कि हम पेंशनर्स भाई भाई लड़के लेंगे पाई पाई हम अपना अधिकार मांगते नहीं.

किसी से भीख मांगते जब हम पेंशनर्स अपना अधिकार के लिए सड़क पर उतर जाएंगे कोई ताकत नहीं है कि हमारा मांग पत्र को देने के लिए टालमटोल कर सके जितना प्रयास राष्ट्रीय टीम प्रदेश कर रहे हैं अगर हम eps-95 पेंशनर्स 50% भी तन मन लगाकर अपनी पेंशन वृद्धि के लिए प्रयास करे  लेंगे और संगठन के साथ संगठित होकर कोई भी बैठक धरना प्रदर्शन मैं हजार 500 की संख्या भारत सरकार को दिखाकर अवगत करा देंगे.

हमारा पेंशन वृद्धि जो एनएसी के द्वारा 4 सूत्री मांग पत्र भारत सरकार के पास प्रस्तुत है एनएसी के मांग पत्र से भारत के प्रधानमंत्री वित्त मंत्री श्रम मंत्री राज्य मंत्री ईपीएफओ केंद्रीय कमिश्नर अन्य विभाग के केंद्रीय मंत्री संतुष्ट हैं और आश्वासन दे चुके हैं कि आपका मांग पत्र उचित है अवश्य पूरी की जाएगी लेकिन हम सबकी एकता शक्ति प्रदर्शन देखने के लिए वह टालमटोल कर रहे हैं.

हम सब अपनी मांग प्राप्ति की ओर कामयाब है सिर्फ हम पेंशनर्स शक्ति का प्रदर्शन दिखाने के लिए तैयार रहें  जबकि महीना में 30 दिन अपने घर का काम परिवार के लिए अथक प्रयास करते हैं तो क्या आप एक दिन संगठन के साथ अपने हितों की रक्षा के लिए समय नहीं दे सकते कृपया कर सभी पेंशन साथियों से करबद्ध प्रार्थना है की भारत सरकार मार्च तक हमारी 4 सूत्री मांग पत्र को मंजूर कर के ईपीएफओ  को आदेश पारित नहीं करते हैं.

 राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर हम सब एक बहुत बड़ा राष्ट्रीय सम्मेलन को सफल बनाने के लिए अभी से मन बना ले और यह दिखा दे भारत सरकार को कि हम eps-95 पेंशनर्स भाई भाई लड़के लेंगे पाई पाई हम अपना अधिकार मांगते नहीं किसी से भीख मांगते कौन बनाता हिंदुस्तान भारत का मजदूर किसान और जवान जेस्ट भारत श्रेष्ठ भारत जय हिंद जय भारत वंदे मातरम भारत माता की जय                                                      ,रघुनंदन सिंह।              मंडल      संगठन      मंत्री          eps-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति मंडल प्रयागराज उत्तर प्रदेश

27 February 2022

EPS'95 Supreme Court of India SC Update EPS-95 Pension

EPS'95 Supreme Court of India SC Update EPS-95 Pension 

Two more cases WPC 1356/2021 and WPC 1379/2021 have also been found tagged with all other cases earlier tagged with SLP(C) No. 008658 - 008659 / 2019  (Diary No.- 9610 – 2019) THE EMPLOYEES PROVIDENT FUND ORGANISATION vs. SUNIL KUMAR B as under:

1.Vijay Pal Singh (of Garhwal Motors Owners Union Limited) 

vs EPFO 

and

2.Uttarakhand (Uttaranchal) Parivahan Karamchari Sangh 

vs EPFO

The three Judge Bench consisting of HON'BLE MR. JUSTICE UDAY UMESH LALIT, HON'BLE MR. JUSTICE S. RAVINDRA BHAT & HON'BLE MR. JUSTICE HRISHIKESH ROY has ordered on 06.01.2022 in the above two cases as under:

List along with case (SC 8658-8659 of 2019), List Before Appropriate Bench, Week Commencing (02-03-2022)-Ord dt:06-01-2022

Accordingly, the Computer-Generated Date of listing the above two cases has been mentioned at the website of SC as 04.03.2022.

Copies of the status position in both the above cases and a copy of order dt. 06.01.2022 in WPC no. 1356 of 2021 are being shared.

राष्ट्र व्यापी पेंशनर्स बचाओ महाअभियान : मा. कमांडर अशोक राऊत जी का पश्चिम महाराष्ट्र दौरा

 राष्ट्र व्यापी पेंशनर्स बचाओ महाअभियान : मा. कमांडर अशोक राऊत जी का पश्चिम महाराष्ट्र दौरा

ओरोस-सिंधुदुर्ग (महाराष्ट्र)
दिनांक 23.02.2022
 राष्ट्र व्यापी पेंशनर्स बचाओ महाअभियान अंतर्गत
मा. कमांडर अशोक राऊत जी का पश्चिम महाराष्ट्र दौरा
पोस्ट क्रमांक - 5
EPS 95 पेंशनर्स का - 
सिंधुदुर्ग जिला सम्मेलन सफलता पूर्वक संपन्न
सम्मेलन में सैंकड़ों पेंशनर्स की उपस्थिति
नारी शक्ति की विशेष उपस्थिति
*मान्यवरों का किया गया सम्मान।
सिंधुदुर्ग जिले के जिला अध्यक्ष श्री प्रताप राव देसाई जी ने स्वागत भाषण किया व संगठन शक्ति को और अधिक सक्षम कर मुख्यालय के प्रत्येक आदेशों का पालन करने के जिले के संकल्प को दोहराया

 *मान्यवरों ने रखे अपने अपने  विचार।
*श्रीमती शोभा आरस, राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला फ्रंट, सौ. सरिता नारखेड़े, संगठन सचिव, पश्चिम भारत , महिला फ्रंट ने प्रभावी भाषण कर सभा को संबोधित किया. 
*श्री सुभाष पोखरकर, संगठन सचिव, पश्चिम भारत ने अपने महत्वपूर्ण भाषण में पश्चिम भारत में संगठन के विस्तार पर प्रकाश डाला व संगठन की शक्ति के बल पर हम जरूर सफल होंगे ऐसा विश्वास व्यक्त किया.
*मा. NAC चीफ़ कमांडर अशोक जी राऊत जी ने प्रमुख मार्गदर्शक के रूप में अपने प्रभावी उद्बोधन में सिंधुदुर्ग जिले की संगठन शक्ति की प्रशंसा की जिले के नेताओं का सम्मान करते हुए उनके उत्साह को बढ़ाया.

 साथ ही सभी प्रदेशों में NAC संगठन की प्रगति व राष्ट्रीय स्तर पर चल रहे क्रियाकलापों के विषय में जानकारी दी. अंत में उन्होंने कहा कि, हमें जल्दी ही सफलता मिलेगी ऐसे संकेत दिखाई तो दे रहे हैं लेकिन आवश्यकता पड़ने पर हमें किसी भी तरह के किसी भी स्तर के देशव्यापी आंदोलन के लिए भी तैयार रहना है, ऐसी अपील की.
 *NAC मुख्यालय के सह कोषाध्यक्ष श्री बी एस नारखेडे, NAC नेता श्री जगन्नाथ मच्छले, महिला नेता सौ. उषाताई राऊत, श्री सुभाष चन्द्र खानोलकर, श्री उदय दळवी, श्री सतिश नाईक, श्री श्रीपाद नाईक, श्री यशवंत नाबर व श्री प्रकाश धुमाळ आदि  पदाधिकारी उपस्थित रहे. 

*सिंधुदुर्ग जिला टीम को शत शत नमन.


Sindhudurg (Maharashtra): Under Nationwide Pensioners Save Maha Abhiyan

 Sindhudurg (Maharashtra): Under Nationwide Pensioners Save Maha Abhiyan

National Agitation Committee

 Oros-Sindhudurg (Maharashtra)

 Dated 23.02.2022

  Under Nationwide Pensioners Save Maha Abhiyan

 *mother.  Western Maharashtra tour of Commander Ashok Raut

 Post No. - 5

 EPS 95 of pensioners -

 Sindhudurg district conference concluded successfully

 Hundreds of pensioners attended the conference

 Special appearance of women power

 * Respect given to honorable people.

 * District President of Sindhudurg district, Shri Pratap Rao Desai ji made the welcome address and reiterated the resolve of the district to follow every order of the headquarters by making the organization power more efficient.

  * Honorable people kept their own views.

 *Mrs. Shobha Aras, National President Mahila Front, Ms.  Sarita Narkhede, Organization Secretary, West India, Mahila Front addressed the gathering with an effective speech.

 *Shri Subhash Pokharkar, Organization Secretary, West India, in his important speech, threw light on the expansion of the organization in western India and expressed confidence that we would definitely succeed on the strength of the organization.

 *Hon.NAC Chief Commander Ashok  Raut ji praised the organization power of Sindhudurg district in his effective speech as a leading guide, respecting the leaders of the district and boosted their enthusiasm.  Along with this, information was given about the progress of the NAC organization in all the states and the activities going on at the national level.  In the end, he said that, we are seeing such signs that we will get success soon, but if needed, we have to be ready for any kind of nationwide movement of any kind, made such an appeal.

  * Co-treasurer of NAC Headquarters Shri BS Narkhede, NAC leader Shri Jagannath Machhale, Women leader Ms.  Ushatai Raut, Shri Subhash Chandra Khanolkar, Shri Uday Dalvi, Shri Satish Naik, Shri Shripad Naik, Shri Yashwant Nabar and Shri Prakash Dhumal etc. were present.

 * Hundreds of salutes to the Sindhudurg district team.

NAC Karnataka Unit : EPS'95 pensioners of all companies

 NAC Karnataka Unit :  EPS'95 pensioners of all companies

Dear EPS'95 Pensioners

On 25th Feb '22  a meeting was held under the NAC Karnataka Unit.

Venue: Veershiva Lingayat Bhavan, Sadashiva Nagar 

Time 10.00 AM to 1.45 

PM.

It's was meeting called for the leaders representing EPS'95 pensioners of all companies, organisations from all districts of Karnataka.


Accordingly 130 leaders represented in 25th Feb '22 meeting.

Invocation song was sung by Sri.K S Manjunath.

By lighting of lamp by all dignitaries and leaders programme was inaugurated.


NAC VP, Sri. S Nagaraj, delivered welcome speech. 

Meeting was addressed by Sri.Renuka Prasanna, Nationa Secretary, Veershiva Mahasabha,

Sri S Guruswamy President Bangalore District Veerashiva Mahasaba. Both assured whatever help from their end to ensure our pension demands are met successfully.


All leaders were requested to give suggestions how to improve further functions of NAC, accordingly

deliberations by leaders was followed.

Commander Ashok Raut addressed gathering via video call was arranged. Commander Ashok Raut asked for united action as well narrated his experience at Delhi with finance minister's secretary etc. He also motivated all leaders to stand together and work unitedly to ensure our pension demands.

Sri.Ramakant Nargund

Chief Coordinator South India, concluded the meeting with formation of committee for future action plans implementation.


Following Campanies/ organisations were represented

KSRTC/BMTC, NMDC,

HMT,TAPCMS,KMF,KPCSC,BFPL,SHARDLOW,ITI,DCC Bank,Bhadra  Sugars, Gangavathi Sugars SSPL,MICO, JK Tyres ,KSCMF,MACCO,AHI,NTC,WKD,ITG,Mahila Bank,Kirloskar, 

Triveni Engineering SMIORE,KFDC,LIDKAR,

HAL,BEML,BDCC BANK,HERBERT, KRIDL,NGEF,LGB,SMSIO,MPHASIS,VST, APPLE.


Committee members

1. Shamrao, Bidar

2. Ramakant Nargund

3. S Nagraj

4. K P Mandali

5. Manjunath Chintamani

6. Puttegowda

7. Madanmohan 

8. Nanjundegowda 

9. Natrajan

10. Ramabhadraiah 

11. G S M Swami

12. Paul

13. Swamy Shetty

14. Vidyananda 

15. S S Patil

16. Ningegowda

17. Mohan Krishna 

18. V B Patil

19. Bala Gangadhar Tilak

20. Shivaram

21. Ramabhdraiah

22. Subbaram 


Shortly meeting will be called comprising of all above mentioned proposed committee members. During that proposed meeting responsibilities will be given to each one based on their skills and experiences.


Sri G S M Swamy thanked Veershiva Mahasabha leaders for their assurances also giving Veershiva Lingayat Bhavan for our meeting.

He also thanked all leaders for attending the meeting and making it successful.



Sri Ramakant Nargund

Chief Coordinator South India

EPS'95 पेंशनर्स की बैठक सफलतापूर्वक संपन्न : कर्नाटक के सभी जिलों से सभी कंपनियों/संगठनों के

 EPS'95 पेंशनर्स की बैठक सफलतापूर्वक संपन्न :  कर्नाटक के सभी जिलों से सभी कंपनियों/संगठनों के

सदाशिव नगर, बैंगलोर ( कर्नाटक )

दिनांक :- 15.02.2022


ईपीएस'95 पेंशनर्स की बैठक सफलतापूर्वक संपन्न


 कर्नाटक के सभी जिलों से सभी कंपनियों/संगठनों के EPS'95 पेंशनर्स का प्रतिनिधित्व करने वाले सभी नेताओं के लिए बुलाई गई थी बैठक।


 बैठक में कुल 130 नेता उपस्थित ।


 श्री के एस मंजूनाथ द्वारा मंगलाचरण से हुई बैठक की शुरुआत।


 सभी गणमान्य नेताओं द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का हुआ उद्घाटन।


 NAC के प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री.  एस नागराज ने किया स्वागत भाषण।

 वीरशिव महासभा की राष्ट्रीय सचिव श्री रेणुका प्रसन्ना व श्री एस गुरूस्वामी जिला अध्यक्ष विरशिव महासभा बैंगलोर ने सभा को संबोधित किया व दोनों ने पेंशनर्स की मांगों को मंजूर करवाने हेतु हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया।


सभी नेताओं से अनुरोध किया गया कि NAC को और अधिक कैसे मजबूत किया जाए इस विषय पर सभी नेताओं से मांगे गए सुझाव । 

 NAC अध्यक्ष मा. कमांडर अशोक राऊत जी ने वीडियो कॉल के जरिए सभा को संबोधित किया व उन्होंने संयुक्त रूप से कार्य करने के लिए कहा और साथ ही मा. वित्त सचिव ,भारत सरकार नई दिल्ली के साथ संपन्न हुई बैठक के विषय में अपना अनुभव सुनाया।


मा. NAC चीफ़ ने पेंशनर्स की मांगों को मंजूर करवाने हेतु एकजुट होकर संघर्ष करने हेतु प्रेरित किया व सभी कंपनी / संगठन के नेताओं को अपनी जायज मांगों के लिए एक बैनर तले आने की अपील की।


 *श्री रमाकांत नरगुंड,

 मुख्य समन्वयक दक्षिण भारत ने बैठक का समापन भविष्य की कार्य योजनाओं और उसके कार्यान्वयन के लिए समिति के गठन के साथ किया।


 निम्नलिखित कंपनियों/संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे :-

 केएसआरटीसी/बीएमटीसी, एनएमडीसी,

 एचएमटी, टीएपीसीएमएस, केएमएफ, केपीसीएससी, बीएफपीएल, शार्डलो, आईटीआई, डीसीसी बैंक, भद्रा शुगर्स, गंगावती शुगर्स एसएसपीएल, एमआईसीओ, जेके टायर्स, केएससीएमएफ, मैक्को, एएचआई, एनटीसी, डब्ल्यूकेडी, आईटीजी, महिला बैंक, किर्लोस्कर,

 त्रिवेणी इंजीनियरिंग SMIORE, KFDC, LIDKAR,

 एचएएल, बीईएमएल, बीडीसीसी बैंक, हर्बर्ट, क्रिडल, एनजीईएफ, एलजीबी, एसएमएसआईओ, एमफैसिस, वीएसटी, एप्पल।


समिति सदस्यगण

 1. शामराव बीदर

 2. रमाकांत नरगुंड

 3. एस नागराज

 4. के पी मंडाली

 5. मंजूनाथ चिंतामणि

 6. पुत्तेगौड़ा

 7. मदनमोहन

 8. नांजुन्देगौड़ा

 9. नटराजन

 10. रामभद्रैयाह

 11. जी एस एम स्वामी

 12. पॉल

 13. स्वामी शेट्टी

 14. विद्यानन्द

 15. एस एस पाटिल

 16. निंगेगौड़ा

 17. मोहन कृष्ण

 18. वी बी पाटिल

 19. बाल गंगाधर तिलक

 20. शिवराम

 21. सुब्बाराम


 शीघ्र ही उपरोक्त सभी प्रस्तावित समिति सदस्यों की एक विशेष बैठक बुलाई जाएगी।  उस प्रस्तावित बैठक के दौरान प्रत्येक को उनके कौशल और अनुभव के आधार पर जिम्मेदारियां दी जाएंगी।

 यह भी आपकी जानकारी में लाया जाता है कि , जिस तरह की समितियां बनाई गई हैं उसी तरह की समितियां भारत के अन्य सभी राज्यों में भी बनाई जा रही हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सभी कंपनियां / संगठन एक मंच पर आएं और पेंशनर्स की मांगों को जल्द से जल्द मंजूर करवाने के लिए एकजुट होकर कार्य करें।


विभिन्न सूत्रों से संकेत मिल रहे हैं कि हमारी मांगे जल्दी मंजूर की जाएगी, लेकिन यदि हमारी मांगों का समाधान जल्दी नहीं होता है, तो एक साथ एकत्रित होकर जीतने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर संघर्ष करने के लिए हम तैयार रहें। 

 श्री जी एस एम स्वामी ने वीरशिव महासभा के नेताओं को हमारी बैठक के लिए वीरशिव लिंगायत भवन देने के आश्वासन के लिए धन्यवाद दिया व

 बैठक में भाग लेने और इसे सफल बनाने के लिए सभी नेताओं को धन्यवाद भी दिया।


 NAC कर्नाटक की ओर से सभी नेताओं को उनकी भागीदारी और समर्थन के लिए धन्यवाद व सभी से सहयोग व समन्वय की अपेक्षा सहित, 


  रमाकांत नरगुंड

 मुख्य समन्वयक दक्षिण भारत

26 February 2022

Message from State President : District Ballia by the EPS 95 pensioners

 Message from State President : District Ballia by the EPS 95 pensioners

National Agitation Committee, Uttar Pradesh :-

 Rasda - Ballia (Uttar Pradesh)


 Dated 25.02.2022


 * Gratitude letter handed over to Hon  Smt. Hema Malini ji, Member of Parliament, Mathura during visit to Rasda - District Ballia by the EPS 95 pensioners.


 * Gratitude letter was handed over  by the NAC State  President, Uttar Pradesh.


 * Copy of the letter of gratitude is also submitted to the National President of the organization, Commander  Ashok Raut ji.


 *In the letter heartfelt gratitude was expressed by the the EPS95 pensioners towards  the Hon  MP for the good and compassionate work being done by her.

 

 * The state President was accompanied by  Mr.

 Kamlesh Srivastava, the state  Auditor, Shri Ramjanm Lal ji,  District President Ballia, Dharmanath Yadav Rasra Tehsil President, Shri Kanhaiya P kumar, Virendra Singh, Satish Gupta.


 -Pradeep Srivastava-

 State president,

 Uttar Pradesh

Letter of Gratitude : On behalf of EPS 95 pensioners

 Letter of Gratitude : On behalf of EPS 95 pensioners 

Letter No.NAC/EPS95/2502 Dated.25.02.2022
 To,
 Hon.Mrs. Hema Malini ji,
 MP, Mathura,
 New Delhi.

 Subject:-Letter of Gratitude.

 Dear Madam,
 We on behalf of EPS 95 pensioners welcome you to the holy land of Shri Nath Baba and Roshan Baba - Rasda Tehsil of Ballia district.

 You,  as a well-wisher of old age  EPS 95 pensioners, helped us in respect of propogating our 4-point demands at various levels. 
You  conveyed our demands to the  Hon Prime Minister very compationately. You  came forward and helped us on every occasion and  still helping us. We express our heartfelt gratitude towards  you for this selfless service.
  We request your honourable self that kindly peruse our four point demands with the Hon  Prime Minister for an earliest implementation  because our old age pensioners are dying in large numbers day by day due to very  low pension amount and lack of medical facilities:-
 *Minimum Pension Rs.7500+DA
 *Option of higher pension on actual salary.
 *Free medical facility to husband and wife.
 *Non EPS 95 retired employees  monthly pension Rs.5000

 Thank you very much Hon. Ma'am. 

 your benevolent

 (Pradeep Srivastava)
 State  president,
 Uttar Pradesh.

 Copy Courtesy Regards:-
 Mr.Commander Ashok Raut,
 National President

25 February 2022

देश के वृद्ध EPS 95 पेंशनर्स की मदद के लिए -आगे आई मथुरा की सांसद मा. श्रीमती हेमा मालिनी जी

देश के वृद्ध EPS 95 पेंशनर्स की मदद के लिए -आगे आई मथुरा  की सांसद मा. श्रीमती हेमा मालिनी जी


 National Agitation Committee:-

अति महत्वपूर्ण संदेश:-

देश के वृद्ध EPS 95 पेंशनर्स की मदद के लिए -

एक बार फिर आगे आई मथुरा  की सांसद मा. श्रीमती हेमा मालिनी जी :-

मा. हेमा मालिनी जी ने लिखा मा. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को दिनांक 10.02.2022 को विशेष पत्र

*समाचार विस्तार से-

मा. प्रधानमंत्री जी को पेंशन वृद्धि के संबंध में पत्र लिखकर मा. हेमा मालिनी जी ने पेंशनर्स की अवस्था से फिर से अवगत कराया

आगे उन्होंने पत्र में लिखा कि NAC के प्रतिनिधियों की दो बार आपसे मुलाकात करने के बाद भी अभी तक न्याय प्रतिक्षा रत है

*मा. वित्त सचिव, भारत सरकार श्री टी सोमनाथन जी के साथ NAC संगठन के प्रतिनिधियों के साथ हुई  दिनांक 08.02.2022 की मीटिंग का जिक्र भी इस विशेष पत्र में किया गया.

EPS 95 पेंशनर्स की अवस्था को देखते हुए  वर्तमान पेंशन राशि रु.1000/- को  NAC संगठन के प्रस्ताव अनुसार बढ़ाकर रु.7500/- करने की मा. सांसद महोदया अनुशंसा की

NAC द्वारा दस्तावेजों सहित मा. प्रधानमंत्री जी के नाम का ज्ञापन भी पत्र के साथ  मा. प्रधानमंत्री जी को मा. श्रीमती हेमा मालिनी जी द्वारा भेजा गया

*इस प्रकार मा. सांसद हेमा मालिनी जी ने फिर से आगे आकर वृद्ध EPS95 पेंशनर्स के मन में विश्वास जगाया.

ज्ञातव्य हो कि, मा. हेमा मालिनी जी के विशेष प्रयत्नों से दिनांक 08.02.2022 को मा. केंद्रीय वित्त सचिव के साथ NAC संगठन के प्रतिनिधि मंडल की राउंड टेबल मीटिंग हुई थी व इस मीटिंग में NAC के अध्यक्ष मा. कमांडर अशोक राऊत जी के नेतृत्व में EPS95 पेंशनर्स का पक्ष रखा गया था कि, EPFO के उपलब्ध पेंशन फंड में जमा हो रहे अंशदान व ब्याज से ही मिनिमम पेंशन 7500/- + DA प्रदान कर पेंशन वृद्धि की जा सकती है और उसके साथ साथ कॉरपस भी बढ़ता रहेगा. इस विषय पर NAC की ओर से तर्क़, तथ्य व प्रमाण पर आधारित अति महत्वपूर्ण दस्तावेजों का प्रस्तुतिकरण प्रभावी ढंग से किया गया था

*यह भी ज्ञातव्य हो कि, उपरोक्त मीटिंग के बाद मा. NAC चीफ़ कमांडर अशोक राऊत ने सेंट्रल टीम के साथ दिनांक 09.02.2022 को मा. सांसद महोदया हेमा मालिनी जी से मिल कर उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त की थी व मा. प्रधानमंत्री जी के नाम का ज्ञापन भी सौंपा था.

हम सभी की शुभचिंतक मा. श्रीमती हेमा मालिनी जी का उनके प्रामाणिक प्रयत्नों के लिए NAC संगठन की ओर से विशेष आभार व शत् शत् नमन

*श्री आशाराम शर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व मथुरा टीम का भी आभार

 
close