12 March 2022

NAC चीफ मा.कमांडर अशोक राऊत जी की केंद्रीय टीम सहित हजारों की संख्या में EPS 95 पेंशनर्स

NAC चीफ मा.कमांडर अशोक राऊत जी की केंद्रीय टीम सहित हजारों की संख्या में EPS 95 पेंशनर्स


 National Agitation Committee:-

औरंगाबाद (महाराष्ट्र) दिनांक- 09.03.2022

NAC के राष्ट्र व्यापी विरोध प्रदर्शन के कार्यक्रम अंतर्गत

EPS 95 पेंशनर्स द्वारा -

EPF कार्यालय औरंगाबाद पर 

विशाल विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न.

NAC चीफ मा.कमांडर अशोक राऊत जी की केंद्रीय टीम सहित उपस्थिति

*हजारों की संख्या में EPS 95 पेंशनर्स की उपस्थिति

नारी शक्ति के विराट स्वरूप का दर्शन व साथ ही संगठन शक्ति का दर्शन

*नारों से गूंजा EPF कार्यालय परिसर.

*राष्ट्रीय महासचिव श्री वीरेन्द्र सिंह राजावत, श्री पी एन पाटिल, राष्ट्रीय मुख्य सलाहकार, श्रीमती शोभा आरस, राष्ट्रीय अध्यक्षा महिला फ्रंट, श्रीमती जयश्री किवलेकर, कार्यकारी अध्यक्ष महिला फ्रंट, सौ सरिता नारखेड़े, संगठन सचिव, दक्षिण भारत महिला फ्रंट, श्री बी. एस. नारखेडे, सह कोषाध्यक्ष NAC मुख्यालय बुलढाणा, वरिष्ठ NAC नेता श्री जगन्नाथ मच्छले  आदि नेताओं की विशेष उपस्थिति रही. 

*महाराष्ट्र प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष श्री एस. एन. आंबेकर, प्रांतीय  कार्याध्यक्ष श्री कमलाकर पांगरकर, मराठवाड़ा अध्यक्ष श्री दादाराव देशमुख, मराठवाड़ा उपाध्यक्ष श्री बंसोडे ,औरंगाबाद जिला अध्यक्ष श्री शशिकांत वडगांवकर,बीड जिला अध्यक्ष श्री हमीद भाई, परभणी जिला अध्यक्ष श्री कटकुरी जी, हिंगोली जिला अध्यक्ष श्री रत्नाकर कुलकर्णी की भी उपस्थिति रहीं.

*महाराष्ट्र महिला फ्रंट की अध्यक्षा सौ.कविता भालेराव, जिला अध्यक्षा सौ ज्योति शर्मा, महिला फ्रंट नेता निर्मला बडवे, जिला उपाध्यक्ष श्री गजानन देशमुख, जिला कार्याध्यक्ष श्री साहेबराव निकम, जिला संपर्क प्रमुख श्री अरूण कुलकर्णी, सह सचिव प्रसिद्ध श्री बंबारडे महाराज आदि  की भी उपस्थिति रहीं.

 *राष्ट्रीय महासचिव श्री वीरेन्द्र सिंह राजावत,राष्ट्रीय सलाहकार श्री पी. एन. पाटील, प्रांतीय अध्यक्ष श्री एस. एन. आंबेकर, प्रांतीय कार्याध्यक्ष श्री कमलाकर पांगरकर आदि ने सभा को संबोधित किया.

*मुख्य मार्गदर्शक मा. कमांडर अशोक राऊत जी ने अपने भाषण में कहा कि EPS पेंशनर्स की मांगों के संदर्भ में देश के पेंशनर्स अब एकसाथ हैं.CBT की आगामी मीटिंग के महत्व को देखते हुए NAC द्वारा चलाया जा रहा विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम देश भर के सभी EPF कार्यालयों पर सफलता पूर्वक  संपन्न हो रहे हैं.

दिनांक 11.03.2022 को गुवाहाटी आसाम में CBT मीटिंग स्थान पर EPF कार्यालय पर मौन/विरोध कार्यक्रम संपन्न होगा.संगठन शक्ति के बल पर हम जरूर सफल ऐसा विश्वास व्यक्त करते हुए उन्होंने हम सभी की शुभचिंतक मा.श्रीमती हेमा  मालिनी का आभार भी  व्यक्त  करते हुए निकट भविष्य में आवश्यकता पड़ने पर किसी भी आंदोलन के लिए तैयार रहने की अपील की.

मा. क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त - जगदीश तांबे जी ने प्रतिनिधि मंडल को आमंत्रित कर विशेष चर्चा की. मा. NAC चीफ़ ने पेंशनर्स की मुख्य  मांगों सहित औरंगाबाद कार्यालय से संबंधित लोकल समस्याओं की भी चर्चा की. मा. श्री तांबे जी ने उनके कार्यालय से संबंधित समस्याओं के निराकरण हेतु पूर्ण आश्वासन दिया व धरना/पेंशनर्स की मांगों से संबंधित ज्ञापन को शिफारिस सहित  भेजने का आश्वासन दिया.

श्री हारून पठाण जी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया.

श्री कमलाकर पांगरकर प्रांतीय कार्याध्यक्ष,औरंगाबाद जिला अध्यक्ष श्री शशिकांत वडगांवकर व उनकी टीम, औरंगाबाद महिला फ्रंट टीम का विशेष अभिनंदन.

🙏🙏💐🙏🙏


फोटो

NAC Delhi in EPF offices discussed with Hon. Regional Provident Fund Commissioners

 NAC Delhi in EPF offices discussed with Hon. Regional Provident Fund Commissioners

National Agitation Committee:-

Delhi Date- 11.03.2022

 Under NAC's nationwide protest program

 by EPS 95 pensioners -

 At all EPF offices in Delhi

 Protest program and  to hand over memorandum

* Successfully completed.


 Protest Program organized under the leadership of Shri Ramesh Bahuguna ji, senior leader of NAC Delhi


* Presence of all senior leaders of NAC Delhi.

*In all EPF offices, Memorandum submitted to Regional Provident Fund Commissioners.

 * Representatives of NAC Delhi in EPF offices discussed with Hon. Regional Provident Fund Commissioners in respect of grievances of pensioners/demands.

 *All the Hon'ble Regional Provident Fund Commissioners assured to send the memorandam along with the recommendation.


*All EPF offices cooperated by discussing with NAC leaders.

 *In today's program Shri Ramesh Bahuguna, Shri AK Joshi,

 Shri Rajendra Singh, Shri Chhetri ji, Shri Dharamvir Singh, Shri Rajveer Singh, Shri Gautam Mukherjee, Shri Ved Prakash, Shri Kulomani Satti, Shri Vinod Chauhan, Shri Rajpal ji, Shri Madanlal, Shri Shri Krishna and Shri Puranjan Chakraborty etc. were present.

 Special Salute to NAC Delhi team

🌹💐🙏

क्षेत्रीय PF Commissioner हर संभव सहायता देने व ज्ञापन को प्रधानमंत्री महोदय को भेजते हुए

 क्षेत्रीय PF Commissioner हर संभव सहायता देने व ज्ञापन को प्रधानमंत्री महोदय को भेजते हुए 

 *वाराणशी,दिन बुधवार को ईपीएस95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति के राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार समय 11 बजे से प्रांतीय पर्यवेक्षकों श्रीअवनि राय, आजमगढ़ व कमलेश श्रीवास्तव, बलिया,प्रांतीय संगठन मंत्री श्री गुरु प्रसाद पाण्डेय  पर्यवेक्षकों के देखरेख व श्री ओंकार तिवारी, मंडलीय अध्यक्ष, आजमगढ़ की अध्यक्षता में मूक धरना प्रारंभ हुआ।

धरना स्थल पर उपस्थित पेंशनरों ने संगठन के घोषवाक्यों को अपने सीने पर लगा रखा था। वाराणसी देश के प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र होने के कारण यहां से उठी आवाज़ को प्रधानमंत्री महोदय सुनेंगे,ऐसी अपेक्षा है ‌इसी अपेक्षा के अनुरूप पेंशनरों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

धरना स्थल पर ही क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त महोदय स्वयं उपस्थित होकर हर संभव सहायता देने व ज्ञापन को प्रधानमंत्री महोदय को भेजते हुए संगठन को सूचित करने का आश्वासन दिया।

अंत में धन्यवाद ज्ञापित करते हुए अध्यक्ष जी ने धरना समाप्त करने की घोषणा की।धरने में सर्वश्री अवनी राय, ओंकार तिवारी, रमेश चन्द्र दूबे,वी०के०श्रीवास्तव, राजेंद्र श्रीवास्तव,गुरु प्रसाद पाण्डेय,बी०बी०सिंह, हाफिज,मुनौव्वर,जगत,लालाला यादव,क्षमा शंकर मिश्र ,एस०के०श्रीवास्तव जगत सिंह,कुशल पाल सिंह, राजनाथ यादव, इत्यादि उपस्थित थे*

Video Link :



11 March 2022

EPF CBT Meeting Decision by CBT Members - EPS'95 Pension News

 EPF CBT Meeting Decision by CBT Members 

EPF CBT Meeting Decision by CBT Members - EPS'95 Pension News 

Reliably learnt that the EPFO has Placed Draft Scheme to consider enhancement of EPS'95 Pension of 1,10,345 Super Senior Pensioners (80+ Yrs as on 31.10.2021) by Rs.1000 P.M in the 230th Meeting of CBT BEING HELD ON 11.03.2022 & 12.03.2022.

For more updates . Please visit below video 



अति महत्वपूर्ण संदेश : मा.CBT सदस्यों/सरकार से पेंशनर्स की 4 सूत्रीय मांगों को मंजूर करवाने हेतु

अति महत्वपूर्ण संदेश : मा.CBT सदस्यों/सरकार से पेंशनर्स की 4 सूत्रीय मांगों को मंजूर करवाने हेतु

 

National Agitation Committee:-

अति महत्वपूर्ण संदेश:-

*दिनांक 11.3.2022 व 12.03.2022 की आगामी  CBT मीटिंग के महत्व को ध्यान में रखकर मूक प्रदर्शन के माध्यम से सभी मा.CBT सदस्यों/सरकार से पेंशनर्स की 4 सूत्रीय मांगों को मंजूर करवाने हेतु -

गौहाटी में दिनांक 11.03.2022 को CBT मीटिंग के स्थान पर मूक प्रदर्शन सहित ज्ञापन सौंपना

इस संदर्भ में NAC चीफ कमांडर अशोक राऊत जी ने भेजा मा. अध्यक्ष/सदस्य गण CBT को एक विशेष पत्र.

पत्र में दिनांक 11.03.2022 को CBT मीटिंग के दौरान NAC के प्रतिनिधियों से ज्ञापन स्वीकारने हेतु निवेदन किया गया है.

🙏

Very important message : CBT meeting dated 11.3.2022 and 12.03.2022 at Guwahati

 Very important message : CBT meeting dated 11.3.2022 and 12.03.2022 at Guwahati

 Very important message :-

 *Keeping in view the importance of the upcoming CBT meeting dated 11.3.2022 and 12.03.2022 at Guwahati, the program decided by the NAC is as follows:


 The 4-point demands of pensioners  be approved by  all the  CBT members/Government through  our silent demonstration :-

 Handing over memorandum with silent demonstration at the place of CBT meeting on 11.03.2022 at Gauhati
 In this context, NAC Chief Commander Ashok Raut ji sent a special letter to Hon.Chairman/Members,CBT.
In the letter, during the CBT meeting on 11.03.2022, all Hon.CBT Members  have been requested to accept the memorandum from NAC represntatives.
🙏
 


EPS 95 पेन्शन धारकों के श्रृंखला अनशन आंदोलन के तीन वर्ष पूर्ण चौथे वर्ष का 77वा दिन

  EPS 95 पेन्शन धारकों के श्रृंखला अनशन आंदोलन के तीन वर्ष पूर्ण चौथे वर्ष का 77वा  दिन

NAC मुख्यालय बुलडाणा (महाराष्ट्र) में मा. जिलाधिकारी कार्यालय के सामने लॉक डॉउन के नियमों का पालन करते हुए EPS 95 पेन्शन धारकों के श्रृंखला अनशन आंदोलन के तीन वर्ष पूर्ण . चौथे वर्ष का 77वा  दिन.


राष्ट्रीय संघर्ष समिती   के नेता  श्री केआर चिंचोले जी व श्री एस टी सोनोने जी ने आज  बुलडाणा अनशन में भाग लिया.


मा. बुलडाणा जिलाधिकारी जी के माध्यम से मा.प्रधानमंत्री जी के नाम का ज्ञापन NAC टीम ने सौंपा

👇

10th March ,2022

Thursday 


EPS 95 Pensioner's Chain Hunger Strike Agitation by observing all rules during Lock Down period  at NAC's HQ Buldhana (Maharashtra) in front of *Hon.District Collector Office.


Three years completed and 77th day of fourth year 


NAC's  leader  Mr K R Chinchole Ji,  and Mr S T Sonon Ji are fasting in today's Chain Hunger Agitation. 


The memorandum addressed to the Hon. Prime Minister through Hon. Collector, Buldana handed over by NAC team.

10 March 2022

NAC के EPS 95 पेंशनर्स बचाओ राष्ट्र व्यापी अभियान अंतर्गत : नारी शक्ति सहित सैकड़ों पेंशनर्स की उपस्थिति

 NAC के EPS 95 पेंशनर्स बचाओ राष्ट्र व्यापी अभियान अंतर्गत : नारी शक्ति सहित सैकड़ों पेंशनर्स की उपस्थिति


 NAC के EPS 95 पेंशनर्स बचाओ राष्ट्र व्यापी अभियान अंतर्गत:-

EPS 95 पेंशनर्स द्वारा

विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम:-

अहमदनगर(महाराष्ट्र) में दिनांक १०.03.2022 को  संपन्न हुआ हुआ EPS95 पेंशनर्स द्वारा विरोध प्रदर्शन.

*नारी शक्ति सहित सैकड़ों पेंशनर्स की उपस्थिति.

पेंशनर्स का  इस व्यवस्था के खिलाफ रोष

अविलंब पेंशनर्स की 4 सूत्रीय मांगे का प्रस्ताव आगामी CBT मंजूर हो, यह उठी जोरदार मांग.पश्चिम भारत क्षेत्र संघटक सचिव सुभाषराव पोखरकर  का मार्गदर्शन. 

श्री.नारायण होन, उपाध्यक्ष ( उत्तर महाराष्ट्र) श्री.संपत समिंदर, अध्यक्ष ( नगर जिल्ह्य ) एस.के.सय्यद उपाध्यक्ष, श्री.संजय मुनोत ( शहराध्यक्ष ) श्री.प्रकाश गायके ( शहर उपाध्यक्ष ) नगर तालुकाध्यक्ष श्री.बेरड, नेवासा तालुकाध्यक्ष श्री.बहिरट, श्रीगोंदा तालुका अध्यक्ष वाळके अप्पा, पारनेर तालुका अध्यक्ष औटी सहीत प्रमुख पदाधिकारी और दूर दूर से आये २०० से अधिक पेन्शनरोंने लगायें जोशपूर्ण नारे.

*मा. सहा.भविष्य निधी आयुक्त श्री आरोटे जी को सौंपा गया ज्ञापन व हुई चर्चा.

*ज्ञापन को शिफारिश सहित व पेंशनर्स की भावनाओं को वरिष्ठों तक शीघ्र पहुंचाने के लिए दिया मा. एपीएफसी महोदय ने आश्वासन.

*अहमदनगर शहर और जिल्हा भरसे आये सभी पेन्शनर भाई बहनोंको को शत शत नमन

👇

Protest at Ahmadnagar (Maharashtra) EPFO office



આભાર દર્શન : ગુજરાત રાજ્યના ઈપીએસ 95 યોજનામાં સામેલ પેન્શનર્સ દ્વારા રાજ્યના જિલ્લામાં આવેલ epfo કચેરીને આવેદન પત્ર આપવામાં આવેલ છે

 આભાર દર્શન : ગુજરાત રાજ્યના ઈપીએસ 95 યોજનામાં સામેલ પેન્શનર્સ દ્વારા રાજ્યના જિલ્લામાં આવેલ epfo કચેરીને આવેદન પત્ર આપવામાં આવેલ છે

આભાર દર્શન 

ગૌહત્તી (આસામ) ખાતે cbt મીટીંગ તારીખ 11 /12 માર્ચ 2022ના યોજાનાર છે. રાષ્ટ્રીય અધ્યક્ષ દ્વારા માંગણી મુજબ પેન્શન મંજુર કરવા દરેક રાજ્યમાંથી રજૂઆત કરવા જાણ કરવામાં આવી છે. ગુજરાત રાજ્યના ઈપીએસ 95 યોજનામાં સામેલ પેન્શનર્સ દ્વારા રાજ્યના જિલ્લામાં આવેલ epfo કચેરીને આવેદન પત્ર આપવામાં આવેલ છે. 


આ આવેદનપત્ર આપવામાં દરેક જિલ્લાના તમામ વિભાગના હોદેદારશ્રીઓ, સભ્યશ્રીઓ તેમજ દરેક પેન્શનર્સ ભાઈઓ અને બહેનો દ્વારા સહકાર મળેલ છે. આપ સૌનો ખૂબ ખૂબ આભાર માનવામાં આવે છે. દરેક પેન્શનર્સ ભાઈઓ તથા બહેનો ને ધન્યવાદ 
આપના આભારી 
આર સી પટેલ, બી કે ચૌહાણ
માધાપર, ભુજ કચ્છ, ગુજરાત 


EPS 95 पेंशनर्स का विरोध कार्यक्रम : EPF कार्यालय, जम्मू (जम्मू & कश्मीर)

EPS 95 पेंशनर्स का विरोध कार्यक्रम : EPF कार्यालय, जम्मू (जम्मू & कश्मीर)


 National Agitation Committee:-

EPS 95 पेंशनर्स बचाओ  राष्ट्र व्यापी अभियान अंतर्गत :- 


EPS 95 पेंशनर्स का विरोध कार्यक्रम:-


 09.03.2022 को EPF कार्यालय, जम्मू (जम्मू & कश्मीर) में संपन्न 


NAC जम्मू टीम द्वारा EPF कार्यालय जम्मू में सौंपा गया ज्ञापन

NAC जिला अध्यक्ष, जम्मू श्री रामपॉल जी, श्री कुलवंत सिंह व श्री दिलबाग सिंह सहित जम्मू टीम को शत् शत् नमन 


इसके अलावा मा.अहमद अयाज प्रांतीय अध्यक्ष जम्मू व कश्मीर को विशेष नमन.

🌹💐🙏🏻

फोटो



Under Nation wide Save EPS 95 Pensioners : Memorandum submitted by NAC Jammu team at EPF office

Under Nation wide Save EPS 95 Pensioners : Memorandum submitted by NAC Jammu team at EPF office


 National Agitation Committee:-


Under Nation wide Save EPS 95 Pensioners campaign:-


Protest program by EPS 95 pensioners:-


Concluded on 09.03.2022 at  EPF office Jammu (Jammu & Kashmir)

 

Memorandum submitted by NAC Jammu team at EPF office Jammu.

Our special salute to our NAC Distt. President, Jammu Shri Rampaul Ji, Shri Kulwant Singh and his team.


Also we thank to Hon. Ahmed Ayaz, State President Jammu and Kashmir.


🌹💐🙏🏻

Photo

👇

EPS 95 Pensioners : South Andaman Port Blair (Andaman &Nicobar)

EPS 95 Pensioners : South Andaman Port Blair (Andaman &Nicobar)


 National Agitation Committee:-

EPS 95 पेंशनर्स बचाओ  राष्ट्र व्यापी अभियान अंतर्गत :- 


EPS 95 पेंशनर्स का विरोध कार्यक्रम:-


 09.03.2022 को EPF कार्यालय, पोर्ट ब्लेयर (अंडमान और निकोबार) में संपन्न 


श्री एम ए चोकालिंगम, NAC जिला अध्यक्ष, साउथ अंडमान और उनकी टीम द्वारा सौंपा गया  ज्ञापन 

NAC  जिला अध्यक्ष दक्षिण अंडमान व उनकी पूरी  को हमारा शत शत नमन व वंदन

 इसके अलावा श्री रमाकांत नरगुंड जी, मुख्य समन्वयक, दक्षिण भारत और श्री प्रोबल सेनगुप्ता, अध्यक्ष, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह को भी विशेष नमन

National Agitation Committee:-


Under Nation wide Save EPS 95 Pensioners campaign:-


Protest program by EPS 95 pensioners:-


Concluded on 09.03.2022 at  EPF office, Port Blair (Andaman &Nicobar)

Memorandum submitted by Shri M Anbu Chokalingam, NAC President Of South Andaman district and  his team at  Port Bair

*Our special salute to our NAC Distt. President,South Andaman  and his team.

Also we thank to Shri Ramakant Nargund ji ,NAC Chief Co ordinator,South India, and Shri Probal Sengupta, President,Andaman and Nicobar Islands*

🌹💐🙏🏻

Photo

 
close