15 August 2022

रामलीला मैदान दिल्ली पर EPS 95 पेंशनर्स के भूपेंदर यादव, केंद्रीय श्रम व रोजगार मंत्री के साथ मुलाकात की

 रामलीला मैदान दिल्ली पर EPS 95 पेंशनर्स के भूपेंदर यादव, केंद्रीय श्रम व रोजगार मंत्री के साथ मुलाकात की



National Agitation Committee:-

अति महत्वपूर्ण समाचार

दिनांक 09.08.2022

नई दिल्ली

राष्ट्र व्यापी - दिल्ली आंदोलन-

का विशेष समाचार :-

पोस्ट क्रमांक 4

मा. श्री भूपेंदर यादव जी, केंद्रीय श्रम व रोजगार मंत्री जी से की NAC के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक राऊत जी ने मुलाकात.

*मा. श्रममंत्री जी ने ध्यान से सुना EPS पेंशनर्स का पक्ष व दिया आश्वासन.

समाचार विस्तार से:-

रामलीला मैदान दिल्ली पर EPS 95 पेंशनर्स के महासम्मेलन,

विराट ऐतिहासिक धरना प्रदर्शन,*महारैली, रास्ता रोको आंदोलन व

प्रधानमंत्री कार्यालय को ज्ञापन सौंपने के कार्यक्रम के पश्चात:-

*NAC के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक राऊत जी ने मा. श्री 

भूपेंदर यादव, केंद्रीय श्रम व रोजगार मंत्री भारत सरकार से NAC के तीन सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल के साथ मुलाकात की.

*दिनांक 01.08.2022 से दिनांक 08.08.2022 तक के राष्ट्र व्यापी - दिल्ली आंदोलन विषय में माननीय केंद्रीय श्रम मंत्री महोदय को जानकारी दी गई.

*ज्ञापन सहित कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज भी सादर किए गए.

*कम पेंशन राशि व मेडिकल सुविधा के अभाव में EPS 95 पेंशनर्स दिन प्रतिदिन मरते चले जा रहे है, बुलढाना का पिछले 1325 दिन से जारी क्रमिक अनशन, एक तरफ माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा आश्वासन व दूसरी तरफ EPFO द्वारा रिफॉर्म के नाम पर नई समितियों का गठन  इत्यादि तथ्यों की जानकारी भी माननीय मंत्री महोदय को दी गई व EPS 95 पेंशनर्स को तुरंत न्याय प्रदान करने का निवेदन किया गया.

NAC President met the Hon.Bhupender ji Yadav, Union Minister of Labor and Employment, Government of India

NAC President met the Hon.Bhupender ji Yadav, Union Minister of Labor and Employment, Government of India 


 National Agitation Committee:-

 Very important news

 Dated 09.08.2022

 New Delhi

 Nationwide - Delhi Movement-

 Special News:-

 Post No. 4

National President of NAC, Commander Ashok Raut ji met Shri Bhupender Yadav ji, Union Labor and Employment Minister.

*The Hon.Labor Minister carefully listened to the EPS pensioners and gave assurance.

13 August 2022

मंजूर हुए महत्वपूर्ण प्रस्ताव माननीय प्रधानमंत्री जी - आजादी के अमृत महोत्सव के पावन पर्व पर EPS'95 पेंशन वृद्धि की घोषणा करेंगे

 मंजूर हुए महत्वपूर्ण प्रस्ताव माननीय प्रधानमंत्री जी - आजादी के अमृत महोत्सव के पावन पर्व पर EPS'95 पेंशन वृद्धि की घोषणा करेंगे



दिनांक 08.08.2022

राष्ट्र व्यापी - दिल्ली आंदोलन-

का विशेष समाचार :-

पोस्ट क्रमांक 3

*दिनांक 08.08.2022 :-

रामलीला मैदान दिल्ली :-

EPS 95 पेंशनर्स का महासम्मेलन.

* देश के विभिन्न प्रदेशों से अनगिनत पेंशनर्स भाई बहनों की उपस्थिति.

विराट ऐतिहासिक धरना प्रदर्शन कर वृद्ध EPS 95 पेंशनर्स ने रचा नया इतिहास.

*भक्ति व शक्ति का पवित्र संगम.

महारैली व रास्ता रोको आंदोलन सम्पन्न.

*प्रधानमंत्री कार्यालय को ज्ञापन सौंपने का कार्यक्रम पुलिस प्रशासन द्वारा संपन्न करवाया गया.

11 August 2022

बधाई संदेश - केंद्रीय नेतृत्व द्वारा दिल्ली EPS 95 सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए

 बधाई संदेश - केंद्रीय नेतृत्व द्वारा दिल्ली  EPS 95 सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए



 बधाई संदेश

केंद्रीय नेतृत्व द्वारा दिल्ली चलो आवाहन पर दिनांक 8 अगस्त 2022 को eps 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति की दिल्ली में रैली को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री कमांडरअशोक रावतजी राष्ट्रीय महासचिव आदरणीय श्रीवीरेंद्र सिंह राजावत जी राष्ट्रीय सलाहकार आदरणीय श्री पाटिल साहब एवं दिल्ली टीम को कानपुर मंडल उत्तर प्रदेश की ओर से अभिनंदन एवं  बहुत बहुत बधाई।

राष्ट्रीय संघर्ष समिति कानपुर मंडल के कार्यकारी अध्यक्ष एवं प्रांतीय  संगठन मंत्रीआदरणीय श्री कृपा शंकर शुक्ला जी कानपुर मंडल सचिव एवं प्रांतीय समन्वयक जय रूपसिंह परिहार के नेतृत्व में दिल्ली रैली में लगभग 500 साथियों ने भागीदारी की जिसके लिए सभी सम्मानितभाइयों को शुभकामनाओं के साथ  ह्रदयसेअभिनंदन एवं बहुत बहुत बधाई। धन्यवाद🙏

हम सब एक हैं।

पेंसनर पेंसनर भाई भाई

 लड़के लेंगेपाई-पाई

जेष्ठ भारत श्रेष्ठ भारत

7 August 2022

Good News - Supreme Court 100% Possible Now in Favour of Higher Pension EPS95 Pensioners Analysis

 Supreme Court 100% Possible Now in Favour of Higher Pension EPS95 Pensioners Happy 


Hearing before  Hon'ble Supreme court Sr.lawyer Sh.Pillai very effectively presented the pensioners case.Hon'ble justice asked the repercussions of amendments dt.22.8.2014.Mr Pillai described everything including deletion of clause 11(3) ,calculation of pension based on 60 months instead of earlier 12 months.Mr.Pillai very effectively placed the data that ultimate liability is only Rs.15,000 crore instead of exaggerated figure of Rs 15 lakh crores.

It is also placed before Hon'ble court that accumulation of fund of EPFO are gradually increasing.Mr.Pillai has done great homework to demolish the point of financial Sustainability repeatedly mentioned by EPFO and GOI lawyers.All Hon'ble judges seems to be very receptive of this arguments.Mr.Pillai also said that even daily wages workers earns Rs.1000 daily whereas these pensioners are earning less than this amount monthly,hence the review petition of EPFO and SLP of GOI be dismissed

Supreme Court का ऐतिहासिक फैसला EPS-95 पेंशनर्स के हक़ में !

 Supreme Court का ऐतिहासिक फैसला EPS-95 पेंशनर्स के हक़ में ! 

माननीय सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष ईपीएस 95 संशोधित पेंशन मुद्दे के मुद्दे पर कार्यवाही अब समाप्त हो गई है और कार्यवाही के दौरान पेंशनभोगी पक्ष की एक वरिष्ठ महिला वकीलों ने विशाल कॉर्पस पर तर्क दिया कि ईपीएफओ दे रहा है,
 2017-2018 का एक आंकड़ा 3.93 लाख करोड़ रुपये के रूप में लगभग 30,000 करोड़ रुपये कमा रहा है जो धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है। उसने बहुत प्रभावी ढंग से उल्लेख किया है कि पूर्वव्यापी पेंशनभोगी ब्याज के साथ सभी राशियों का भुगतान भी करेगा। 
EPFO केवल ब्याज से पेंशन का भुगतान कर रहा है, न कि कॉर्पस से और EPFO इसके कॉर्पस को नहीं छू रहा है। इसके अलावा पेंशनभोगियों को अपना कॉर्पस वापस नहीं मिलेगा। 
उसने दिया था पेंशनभोगी का एक उदाहरण जिसने लगभग 18 साल की सेवा प्रदान की और उसके नियोक्ता ने अपने हिस्से में से लगभग 1,09,000 रुपये जमा किए और यह पीएफ फंड होता तो इस पर ब्याज भी मिलता और इस खाते पर इसे धीरे-धीरे बढ़ाया जाता। 
इसलिए वित्तीय व्यवहार्यता कर सकते हैं संशोधित पेंशन से इनकार करने का कारण नहीं है। उन्होंने बहुत सही कहा कि इस अदालत को माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा खारिज किए गए एसएलपी की संख्या का भी संज्ञान लेना चाहिए। विद्वान वकील श्री शंकर नारायण ने तर्क दिया कि छूट प्राप्त और गैर-छूट वाले ट्रस्ट के बीच का अंतर पूरी तरह से अप्रासंगिक है।

 उन्होंने यह भी कहा कि एक बार आरसी गुप्ता (R.C Gupta) मामले के निर्णय को EPFO की तुलना में सीबीटीआई द्वारा विधिवत अनुमोदित करने के बाद इसे उठाने का कोई अधिकार नहीं है। आज की कार्यवाही समाप्त हो गई। अब सोमवार को उत्तरदाताओं (पेंशनभोगियों के वकील) को 45 मिनट और ईपीएफओ/भारत सरकार को एक घंटे 15 मिनट से अधिक समय प्रदान किया जाएगा। 
माननीय न्यायमूर्ति यूयू ललित ने यह भी कहा कि प्रतिवादी वकील को कुछ समय फिर से दिया जाएगा। संक्षेप में आज भी पेंशनभोगी वकीलों ने अपना काम प्रभावी ढंग से और जबरदस्ती से किया और माननीय पीठ के सभी सदस्य काफी ग्रहणशील थे।उम्मीद है कि अच्छे के लिए।
शुभकामनाओं के साथ।

6 August 2022

CPFC कार्यालय दिल्ली के सामने EPS 95 पेंशनर्स का क्रमिक अनशन शुरू

CPFC कार्यालय दिल्ली के सामने EPS 95 पेंशनर्स का क्रमिक अनशन शुरू

नई दिल्ली दिनांक 01.08.2022
EPS 95 पेंशनर्स के संगठन NAC के राष्ट्र व्यापी दिल्ली आंदोलन की शुरुआत.
समाचार विस्तार से
पोस्ट क्रमांक -3
*CPFC कार्यालय दिल्ली के सामने -
EPS 95 पेंशनर्स का क्रमिक अनशन शुरू.अनशन का पहला दिवस.
NAC चीफ कमांडर अशोक राऊत जी की विशेष उपस्थिति व मार्गदर्शन.
NAC दिल्ली टीम के सदस्य बैठे  क्रमिक अनशन पर.
अनशन स्थान पर पुलिस अधिकारियों की बड़ी मात्रा में उपस्थिति.
*पुलिस अधिकारियों के माध्यम से EPFO के मुख्यालय के अधिकारियों की ओर से चर्चा करने हेतु आया प्रस्ताव.
*माननीया चीफ प्रोविडेंट फंड कमिश्नर मैडम उपलब्ध न होने के कारण , उपरोक्त प्रस्ताव अनुसार NAC चीफ के नेतृत्व में 5 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल की Add. फंड कमिश्नर व क्षेत्रीय फंड कमिश्नर महोदय से विस्तार पूर्वक चर्चा हुई.
*NAC चीफ ने चर्चा के दौरान बताया कि दिनांक 09.07.2022 को आंदोलन की नोटिस देने बाद भी CBT की मीटिंग में न तो हमारी 4 सूत्रीय मांगों के संदर्भ में कोई निर्णय लिया गया व न ही EPFO कार्यालय द्वारा उसपर कोई कारवाई की गई है.EPFO अधिकारियों ने NAC प्रतिनिधि मंडल से  विस्तार पूर्वक चर्चा की व माननीय CPFC महोदया के साथ सकारात्मक मीटिंग करवाने की बात सामने रखी व आंदोलन को अधिक तीव्र न करने की बात कही.EPFO अधिकारियों पर विश्वास जताते हुए दिनांक 2 व 3 अगस्त 2022 का अनशन अधिक तीव्र न करने पर NAC चीफ ने अपनी सहमति दर्शाई लेकिन अब पेंशनर्स की मांगों के संदर्भ में  चर्चा की नहीं  पेंशनर्स के हितों की रक्षा करते हुए तुरंत निर्णय लेने की आवश्यकता पर बल दिया.


*इस प्रकार दिनांक 01.08.2022 का प्रथम दिन का क्रमिक अनशन सफलता पूर्वक संपन्न हुआ.
*कल दिनांक 02.08.2022 का क्रमिक अनशन शांति पूर्वक ढंग से सम्पन्न होगा.
*आज के क्रमिक अनशन में NAC दिल्ली टीम के पदाधिकारी सर्वश्री रमेश बहुगुणा, श्री एच पी एस ओबेरॉय, श्री मुकेश मेहन, श्री राजेंद्र सिंह छेत्री, बिमल डे, श्री ए के तनवर, श्री महालदार, श्रीमती आशा कांबले व श्री एस के शर्मा आदि ने भाग लिया.
*NAC मुख्यालय की ओर से श्री वीरेन्द्र सिंह राजावत, श्री बी एस नारखेड़े, सौ. सरिता नारखेड़े व सौ. ऊषा राऊत ने भी भाग लिया.
*सभी आंदोलनकरियों व पुलिस प्रशासन को उनके सहयोग के लिए शत शत नमन
🙏🙏🙏


Opposite CPFC Office Nation Wide Delhi Movement of EPS 95 Pensioners

 Opposite CPFC Office Nation Wide Delhi Movement of EPS 95 Pensioners

National Agitation Committee:-
 New Delhi Dated 05.08.2022
Nation Wide Delhi Movement of NAC, Organization of EPS 95 Pensioners -
  Opposite CPFC Office -
 5th day of gradual fast.
 The presence of NAC Chief Commander Ashok Raut ji.
In today's successive fasting, NAC Varanasi Leader Shri VK Shrivastava, Smt. Pushpa Shrivastava, Smt.Abhilasha, NAC Saharanpur Leader Shri Ravindra Kumar, Shri Rajendra Singh, Shri Jasveer Singh, Mujaffar Nagar Leader Shri  Virendra Kumar  participated
 *From  NAC HQ,Mrs.  Sarita Narkhede, Organization Secretary, West India Mahila Front ,Dr.Mrs.Jayshri Patil, Mrs.  Usha Raut also participated in a gradual fast.
 Salute to all the agitators

***********************************************************************************

National Agitation Committee:-

नई दिल्ली दिनांक 05.08.2022

EPS 95 पेंशनर्स के संगठन NAC के राष्ट्र व्यापी दिल्ली आंदोलन -

 CPFC कार्यालय के सामने -

क्रमिक अनशन का 5 वा दिवस.

NAC चीफ कमांडर अशोक राऊत जी की उपस्थिति -

आज के क्रमिक अनशन में NAC वाराणसी के नेता श्री वी के श्रीवास्तव व श्रीमती पुष्पा श्रीवास्तव, श्रीमती अभिलाषा , सहारनपुर के नेता श्री रविन्द्र कुमार, श्री राजेंद्र सिंह, श्री जसवीर सिंह, मुजफ्फर नगर के नेता श्री वीरेन्द्र कुमार ने विशेष रूप से भाग लिया

*NAC के मुख्यालय बुलढाना की  सौ. सरिता नारखेड़े संगठन सचिव पश्चिम भारत महिला फ्रंट , डॉ.जयश्री पाटिल व सौ. ऊषा राऊत ने भी क्रमिक अनशन में भाग लिया.

*सभी आंदोलनकरियों को शत शत नमन

🙏🙏🙏


9 July 2022

NAC चीफ कमांडर अशोक राऊत जी की प्रांतीय अधिवेशन भव्य दिव्य वातावरण में सफलता पूर्वक संपन्न EPS'95

NAC चीफ कमांडर अशोक राऊत जी की प्रांतीय अधिवेशन भव्य दिव्य वातावरण में सफलता पूर्वक  संपन्न EPS'95

 National Agitation Committee:-

दिनांक 06.07.2022 द्वारका में गुजरात प्रांत का 

प्रांतीय अधिवेशन भव्य दिव्य वातावरण में सफलता पूर्वक  संपन्न*

*NAC चीफ कमांडर अशोक राऊत जी की सेंट्रल टीम के नेताओं के साथ उपस्थिति.

मा. केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. महेंद्र भाई मुंजपरा जी , महिला व बाल विकास की ओर से श्री गिरिराज सिंह झाला जी, सुरेन्द्र नगर की विशेष उपस्थिति

1000 से अधिक विभिन्न विभागों के पेंशनर्स की उपस्थिति. साबरकांठा, सिक्का व जामनगर , जयपुर से महिला  सदस्यों की खास उपस्थिति.

*NAC चीफ व उपस्थित मान्यवरों द्वारा दीप प्रज्वलन कर हुई सम्मेलन की शुरुआत.

4 July 2022

BJP पटियाला के जिला अध्यक्ष श्री हरिंदर कोहली जी की विशेष उपस्थिति EPS'95 प्रांतीय अधिवेशन भव्य दिव्य वातावरण में सफलता पूर्वक

BJP पटियाला के जिला अध्यक्ष श्री हरिंदर कोहली जी की विशेष उपस्थिति EPS'95 प्रांतीय अधिवेशन भव्य दिव्य वातावरण में सफलता पूर्वक

 दिनांक 03.07.2022 पटियाला में पंजाब प्रांत का 

प्रांतीय अधिवेशन भव्य दिव्य वातावरण में सफलता पूर्वक  संपन्न*

*NAC चीफ कमांडर अशोक राऊत जी की सेंट्रल टीम के नेताओं के साथ उपस्थिति.

बीजेपी पटियाला के जिला अध्यक्ष श्री हरिंदर कोहली जी की विशेष उपस्थिति.

*700 से अधिक विभिन्न विभागों के पेंशनर्स की उपस्थिति. महिला  सदस्यों की खास उपस्थिति.

कार्यक्रम के आयोजक प्रांतीय अध्यक्ष श्री जतिंदर वीर सिंह, समन्वयक श्री श्यामलाल शर्मा व उनकी टीम ने किया उपस्थित मान्यवरों का सम्मान.

*श्री हरजिंदर कोहली जी बीजेपी जिला अध्यक्ष Patiala ने अपने भाषण में पेंशनर्स की मांगों के संदर्भ में हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया.

उत्तराखंड के प्रांतीय अध्यक्ष सरदार सुरेन्द्र सिंह , हरियाणा के प्रांतीय अध्यक्ष श्री राजकुमार त्यागी, उत्तराखंड के महासचिव श्री सुरेश डंगवाल, हरियाणा के महासचिव श्री सुभाष खट्टर , मध्यप्रदेश के संगठन सचिव श्री राजेश सिंह तोमर सहित पंजाब प्रांत के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों की उपस्थिति व मार्गदर्शन

*श्री मंजीत सिंह Glaxo Smith K line, रमेश कुमार बेदी Hand Tools Industries, श्री गुरुदीप सिंह अध्यक्ष JAC पंजाब, श्री ओमप्रकाश महासचिव JAC पंजाब, श्री प्रेम सागर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष NAC पंजाब , श्री जी एस विर्क, अध्यक्ष,FCI Retired Staff Association पंजाब, सतीश कुमार गुप्ता GS FCI Retired Staff Association, श्री मोहिंदर सिंह Glaxo Smith Kline,श्री सतनाम सिंह Swaraj, श्री टेहल सिंह Sugar Mill Morinda व श्री धर्मपाल सिंह,Escorts बहादुरगढ़(पटियाला)आदि वरिष्ठ नेताओं ने भी सभा को संबोधित कर मार्गदर्शन किया.

*सभी नेताओं ने पेंशनर्स की 4 सूत्रीय मांगों को मंजूर करवाने हेतु एक सुर में प्रशासन के प्रति रोष व्यक्त करते हुए दिनांक 01.08.2022 से प्रस्तावित राष्ट्र व्यापी- दिल्ली को आंदोलन पूरे प्राण प्रण से सफल बनाने के लिए  आह्वान किया.

जीतेंगे या मरेंगे का हुआ पटियाला की गुरुभूमि व वीरभूमि से शंखनाद.

NAC Chief Hon. Commander Ashok Raut ji's tour of South India with Central Team

 NAC Chief Hon. Commander Ashok Raut ji's tour of South India with Central Team

NAC Chief Hon. Commander Ashok Raut ji's tour of South India with Central Team-


 *Post No. 2.


Today 23.06.2022

 State Conference of Telangana State in Mahbub Nagar

 *in two different venues to accomodate more number of Members -


successfully completed


 *In both programs-

*Presence of Mahbubnagar MP Hon. Manne Srinivasa Reddy ji as Chief Guest-  Address the gathering.


Memorandum in the name of Hon. Prime Minister was signed with the blood handed over.  Hon MP gave assurance of helping the pensioners in all respects


 *To both the meetings -


 NAC Chief Commander Ashok Raut ji addressed in detail.  Appeal to be ready for nation wide / Delhi movement.


 *Dr.Shri PN Patil National Chief Adviser, Smt.Shobha Aras National President Mahila Front, Mrs.Sarita Narkhede Organization Secretary West India Mahila Front, Rajnandgaon (Chhattisgarh) Coordinator Mr. Ejijur Rahman ,senior leaders of NAC, South India Chief Coordinator Shri Ramakant Nargund ji also addressed both the gatherings.


 *Shri BS Narkhede co-treasurer and senior NAC leader Shri Mahavir Kale, who came with the Central team, made a special appearance in both the programs.

 *The first program was successfully organized by the President of Telangana State Smt. Srilakshmi ji,State Secretary Shri Rama Reddy Sama and their teams at ZP Hall, Mahbubnagar.


 The second program was organized at Vision Hall, Mahbubnagar by Andhra Pradesh State President MA Rehman Sufi ji and his team.


Thanks to Mahbub Nagar District President Mr.Rajasinmhamadu and his team


After expressing gratitude to the organisers, the NAC Chief alongwith the Central Team and Chief Coordinator - South India proceeded to Chennai for Tamil Nadu State the convention.

3 July 2022

नागपुर में ईपीएस 95 (EPS95) के निवृत्ति धारक का विदर्भस्तरिय मेला का आयोजन को सफल बनाने हेतु उपस्थिति

नागपुर में ईपीएस 95 (EPS95) के निवृत्ति धारक का विदर्भस्तरिय मेला का आयोजन को सफल बनाने हेतु उपस्थिति

 ई पी एस 95 निवृत्ति धारक,

विदर्भ स्तरीय, सभी ,सदस्यो,के सेवामे ,


विषय :--दिनांक 14 जुलाई 2022 रोज गुरुवार को सुबह 10-00 से 4-00 तक जवाहर विद्यार्थी गृह,लॉ कॉलेज, सिव्हिल लाईन्स, नागपुर. में ई पी एस 95 के निवृत्ति धारक का विदर्भस्तरिय मेला का आयोजन को सफल बनाने हेतु उपस्थिति का नम्र बिन्ती, निवेदन।

महोदय,

उपरोक्त विषय के संदर्भ अनुसार आपको विदित किया जाता है कि, दिनांक २६.०६.२०२२, को  कार्यकारणी की सभा श्री स्वामी प्रसाद, नेल्को सोसायटी, सुभाषनगर ,नागपुर में सम्पन हुयी। सभा की अध्यक्षता मा श्री प्रकाशजी येन्डे,राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा कियी गयी । ई.पी.एस.९५ के निव्रुत्त धारकोंकी पेन्शन व्रुध्दी के लिये नियुक्त मा.कोशीयारी (महाराष्ट्र के महामहीम राज्यपाल) .

कमेटीका अहवाल  न्यूनतम पेन्शन ९०००/-+ महंगाई भत्ता(उस समयके रु.३०००/-+ महगांई भत्ता) केन्द्र सरकारके पास२०१३ से प्रलम्बित है,उस का तुरंत अमल हो और दिनांक ०४.१०.२०१६ सर्वोच्च न्यायालय का आदेश का अमल  हो इन प्रमुख मांगोको  लेकर पालघर c.w.c.मे गल्ली से दिल्ली तक का संविधान के अनुरूप शांतता पूर्वक आंदोलन करने ठराव का पारित किया गया है।इस संदर्भ मैं दिनांक १४ -७-२०२२ रोज गुरुवार को जवाहर विद्यार्थी गृह, लॉ कॉलेज चौक ,सिव्हिल लाइन्स, नागपुर ,में सुबह १०.०० बजे से ४.०० बजे तक विदर्भ स्तर का मेला/सभा आयोजित कियी गयी हैं। इस सभा मे ज्यादा से ज्यादा ई पी एस ९५ से संबंधित निवृत्ति धारक एवं कामगारों को आने की बिन्ती एवं नम्र निवेदन मां अध्यक्ष श्री प्रकाश येन्डेजी द्वारा कियी है। कृपया आप सभी सदस्य समय पर आकर निवृत्त कर्मचारी (1995) राष्ट्रीय समन्वय समिति मुख्यालय नागपुर को सहकार्य करे यह नम्र निवेदन।

 धन्यवाद।

आपका स्नेही,

प्रकाश पाठक

राष्ट्रीय महासचिव,

वामनराव गल्ली, सीताबर्डी,

नागपुर।

 
close