25 September 2020

Today Latest News Delhi Deputy CM Manish Sisodia in Hindi | ऑक्सीजन सपोर्ट पर,कोरोना के बाद डेंगू LNJP से मैक्स हॉस्पीटल,विस्तृत जानकारी

 Today Latest News Delhi Deputy CM Manish Sisodia in Hindi | ऑक्सीजन सपोर्ट पर,कोरोना के बाद डेंगू


 डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को अब डेंगू भी हो गया है.ऑक्सीजल लेवल कम होने के चलते उन्हें वहां पर ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। सिसोदिया का प्लेटलैट्स लगातार गिर रहा है। 

14 सितंबर को उपमुख्यमत्री मनीष सिसोदिया ने खुद ट्वीट कर संक्रमित होने की जानकारी दी.इससे पहले, बुखार और ऑक्सीजन लेवल कम होने की शिकायत के बाद उन्हें बुधवार शाम को दिल्ली के LNJP Hospital में भर्ती कराया गया था।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार को प्रकाशित आंकड़ों के अनुसार, एक दिन में 3,834 नए कोविद -19 मामलों को दर्ज करने के बाद कोविद -19 संक्रमण की संख्या 2,60,623 हो गई। जबकि 36 ताजा जानलेवा हमले में मरने वालों की संख्या 5,123 हो गई.

उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की हालत अब स्थिर है और अगले कुछ दिन में उनकी संक्रमण को लेकर फिर से जांच की जाएगी। 

EPS 95 Pension Valuable Point Highlights : पेंशन के रूप मे 7500/- + महगाई भत्ता,जिससे 2 बृद्धजन सम्मानित जीवन जी सके

 EPS 95 Pension Valuable Point Highlights : पेंशन के रूप मे 7500/- + महगाई भत्ता,जिससे 2 बृद्धजन सम्मानित जीवन जी सके



🌹 हमें समझ मे नहीं आता कि क्यूँ हम ईपीएफ 95 के सदस्य सरकार द्वारा बलातथोपी गयी कपट पूर्ण योजना को  ईपीएफओ द्वारा  पेंशन योजना कहा जाता है, ये मात्र  सरकारी कुचक्र है,

हमारे जमा धनराशि का व्याज भी  पेंशन के रूप मे नहीं देता है, और हमारे ट्रेड यूनियन प्रतिनिधि हमारे पेंशन के लिए कभी कोई सार्थक प्रयास भी नहीं करते है !CBT बैठक महज एक खाना पूर्ति है क्युकी रिटायर कर्मचारी से इन्हे कोई चंदे की धनराशि नहीं प्राप्त होती है, तो आवाज़ क्यों उठाये, 

हर CBT बैठक के पहले NAC के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय कमांडर अशोक राउत के द्वारा पत्र के माध्यम से, प्रतिनिधि के माध्यम से, संपर्क कर अपनी भावना से अवगत कराया जाता रहा है, 

🌹 अतः सरकार से यह मांग है की ईपीएस 95 पीड़ित पक्ष के तरफ से NAC  एक प्रतिनिधि  नामित किया जाय जो पेंशनर का पक्ष प्रस्तुत करें !

🌹  हमारे भविष्य निधि का ही एक भाग ईपीएफओ रुपी बैँक मे मासिक रिकरिँग डिपाजिट योजना की तरह जमा हो कर सेवा निवृत्ति के समय एक बडा निवेश हो गया है तथा इसी फिक्स्ड  डिपाजिट  पर मासिक ब्याज पेंशन का नाम देकर इपीएफओ  हमे बेकूफ़ बनाती  रही है। 

🌹 इस  सरकारी षडयन्त्र से बचने के लिए हमें संगठित होकर अपनी  आवाज़ उठाने और आंदोलन को मजबूर होना पड़ा ! जबकि ईपीएस 95  एक जमा योजना पर मिलने वाला प्रतिफल,  जो हमारी जमा धनराशि पर व्याज भी नहीं, 

🌹 हम इसे फिक्स्ड डिपोसिट की तरह बैंक मे, पोस्ट ऑफिस मे, जमा कराते तो  उस पर मिलने वाला व्याज भी इस मिलने वाले पेंशन से कई गुना बड़ा  होता, हमारे पैसे पर बैठा चौकीदार    ( इपीएफओ ) हमें और श्रममंत्रालय को बेकूफ़ बनता रहा है, आशा है कि हमारे ईपीएस 95 के सदस्य हमारे विचार से सहमत होगे!

🌹सरकार से पुनः निवेदन है की -------

🌸CBT मे NAC का सदस्य नामित हो 

🌸पेंशन के रूप मे 7500/- + महगाई भत्ता  दिया जाय ( जिससे 2 बृद्धजन सम्मानित जीवन जी सके )

🌸मुफ्त चिकित्सा (आयुष्मान योजना के तहत हो )

 धन्यवाद। 

 ईपीएस 95 सदस्य (पीड़ित पक्ष )

24 September 2020

All the cases mentioned in the EPFO HQ Legal Division's directive dt. 16.9.2020 are concerning Post 1.9.2014 Retirees

 


All the cases mentioned in the EPFO HQ Legal Division's directive dt. 16.9.2020 are concerning Post 1.9.2014 Retirees- Copies of the orders already shared today.  Please appraise your lawyers to plead for early hearing based upon the RTI information regarding death of a large number of pensioners after 23.3.2017 as shared today.

1. KHC - Contempt Case 498 of 2020 : BPCL Exempted and Post 1.9.2014 Retirees

2. KHC - Contempt Case 1007 of 2020:  CENTRE FOR WATER RESOURCES DEVELOPMENT

AND MANAGEMENT - Post 1.9.2014 Retirees

3. Pb & Hr HC - CWP 19985 of 2018 - Un-exempted - Haryana Agro Industries Corp. - Post 1.9.2014 Retiree

4. MP HC - CWP 20572 of 2018 - Un-exempted - Co-op Bank Employees Pensioners Association -  Post 1.9.2014 Retirees

5. MP HC - CWP 7994 of 2019 - Un-exempted - MP Rajya Van Vikas Nigam - Post 1.9.2014 Retirees.

6. SC - Review Petition by EPFO No.: 1430-1431 of 2019 - Post 1.9.2014 Retirees

7. SC - SLP by UOI No.: 16721-16722 of 2019 - Post 1.9.2014 Retirees

EPS-95 Pensioners : अनेकों अनेक धन्यवाद पत्र, निवृत्त कर्मचारी (1995) राष्ट्रीय समन्वय समिति


 || अनेकों अनेक धन्यवाद पत्र ||       

प्रति,

मा. श्रीमती नवनीत राणाजी,

खासदार,अमरावती

जिल्हा अमरावती, महाराष्ट्र।

विषय :-संघटित/ असंघटित क्षेत्रमेसे, निवृत्त कर्मचारी-तथा कार्यरत कर्मचारी के प्रांव्हीडट फंड संर्दभमे आपने संसदमे जो प्रश्न उठाया इसलिये आपको शत शत नमन और अनेकों अनेक धन्यवाद और देशके मा. 720 खासदारजिं को भी इस प्रकार का प्रयास हो यह नम्र प्रार्थना, बिन्ती,मांग।

महोदायाजी,

आपने दिनांक 22-9-2020 को जिसतरह जम खम से ससंद में ई पी एस 95 के पेन्शनधारक 67 लाख निवृत्ति धारकों का पक्ष रखा इस कारण वश ,आपके सांसदीय क्षेत्र के जो हजारों निवृत्ति धारक हरदम आपसे मिलकर अनुरोध किया करते थे और आज आपने हमें हमरा न्याय देने का जो प्रयास किया इस कारणवश ,देशके हमारे 28 राज्यों के 67 लाख निवृत्ति धारक आपको शत शत नमन और अनेकों अनेक धन्यवाद अदा करते हैं। इसे कृपया स्वीकृत करके हमे उपकृत करें।

पारित 4 कामगार कोड बिल का केन्द्र सरकार का तहे दिल से स्वागत , अभिनंदन धन्यवाद प्रस्ताव पारित :--

इसके अलावा आपने जो अन्य 4 कोड बिल के समर्थन में  सरकार जो अभिप्राय दिया है। वह प्रशंशा के पात्र हैं।इस के लिए सरकार को भी संघटनकी औरसे  स्वागत ,अभीनंदन ,धन्यवाद ,प्रस्ताव पारित किया गया ।

सामाजिक एवंम ई पी एस 95 के कानूनमें जो भविष्य मे सुधार होने की ,जो मनिषा सरकार की औरसे विदित हुयी  है, उसका अमल प्रथम प्राधन्य के साथ कानुन में सुधार की सांसदजिं को मांग एवं नम्र निवेदन:--

इसके  मध्ये नजर हमारी नम्र प्रार्थना एवं निवेदन है की ,ससंद में मा .भगतसिंह कोशियारी कमेटी का अभ्यास पूर्ण सुधार अहवाल क्रमांक 147 जो 7 सालसे बिना बिचार से पड़ा है उसके अमल में जो विलम्ब  हो रहा है वह दूर हो क्योंकि ये आज के 135 करोड़ देशवासियों सबका साथ सबका विकास करने वाले सरकार कि ही यह विचारधारा(बेबी) है। 

इसलिए आप एवंम देशके सभी  लोकसभा, राज्यसभा ७२०सांसदजी द्वारा सासंद में कानून बनाने हेतू ,माननीय कोशीयारी कमेटी का अहवाल पूर्णतः लागू करने के लिये सरकार की और गुहार करें ,आवाज उठाये, इससे दि1-4-2004 से जो एन पी एस वाले (पेन्शन)50 करोड़ संघटित /असंगठित कर्मचारियों को भी  महगाई भत्ता लाभ मिल सकताहै।

आपका फिरसे एक बार धन्यवाद।

आपके  स्न्हेहाकित,

प्रकाश येनडे                          प्रकाश पाठक

राष्ट्रीय अध्यक्ष                      राष्ट्रीय महासचिव

निवृत्त कर्मचारी (1995) राष्ट्रीय समन्वय समिति, नागपुर, वामनराव लेन सीताबर्डी नागपुर 12.

प्रति,

मा. संपादक, संचालक,

देशके सभी दैनिक/साप्ताहिक,लोकप्रिय दैनिक वृत पत्र,ई पत्र। भारत।

महोदय/महोदया,

अमरावती खासदार जी द्वारा संसद मे जो प्रशंशनीय काम किया है उसका स्वागत और देशके 720 लोकसभा, राज्यसभा सांसदजिं को नया कानून में मा भगतसिंह कोशियारी कमेटी अहवाल लागू करने प्रथम प्राधन्य के साथ कोशिश हो यह माँग एवं नम्र निवेदन,प्रार्थना। ,,

आपके लोकप्रिय माध्यम द्वारा 50 करोड़ संघटित असंघटित कामगारों के मालूमात हेतु प्रकाशित हो यह सेवामे नम्र प्रार्थना।

धन्यवाद

प्रकाश पाठक,

राष्ट्रीय महासचिव,

एम्प्लाइज पेंशन (1995) कोऑर्डिनेशन कमेटी,राष्ट्रीय संगठन, नागपुर 

EPFO HQ had issued a circular Regarding Implementation of Supreme Court Higher Pension

 EPFO HQ had issued a circular Regarding Implementation of  Supreme Court Higher Pension 

EPFO HQ had issued a circular on 23.3.2017 regarding implementation of orders dt. 4.10.2016 of the Supreme Court regarding Higher Pension. I had been seeking information from time to time regarding the number of our pensioner friends who have expired after the issue of said circular dt. 23.3.2017 and had been seeking such information for the years 2017-18 & onwards but every time EPFO HQ as well as Zonal Offices had transferred my applications here & there.
Finally, I had filed the following application after collecting the relevant information so that EPFO may not be able to refuse/transfer my application.  Here is the text of my application no. EPFOG/R/E/20/11517 dated 31.8.2020 
Relates to Head Office - IS Division.


Your kind attention is invited towards

a) Section 8(j) of the RTI Act, 2005 wherein it has been provided that THE INFORMATION WHICH CANNOT BE DENIED TO THE PARLIAMENT OR A STATE LEGISLATURE SHALL NOT BE DENIED TO ANY PERSON.

b) Information provided by the IS Division to the Pension Division in r/o Rajya Sabha Parliament Unstarred Question no. 428 /Question Diary no. S-929.

c) The above information had been provided to the Pension Division through the centralised data being maintained by IS Division
d) The above information had been provided vide email by Ms. Leena Aggarwal, AD (IS) from email ID leena.aggarwal@epfindia.gov.in to rc.is@epfindia.gov.in with a copy to sathya.bama@epfindia.gov.in on 14.11.2019 at 2:53PM

e) The said information had further been provided by IS Division (rc.is@epfindia.gov.in) to Pension Division (rc.pension@epfindia.gov.in) on 14.11.2019 at 3:03PM

f) The aforesaid information had been provided by MoL&E in its reply on 20.11.2019 in the Rajya Sabha wherein it had been informed that from 1995 to till date 624009 member pensioners had expired
In view of above, please provide me the following information Year wise number of member pensioners of EPS 1995 expired during the following period:
a. 2017-18
b. 2018-19
c. 2019-20
d. 2020- till date
Additional fee for the documents may be sought from me only through this RTI Online Portal
Xxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxx
The reply has been received today and is being shared.  It is a matter of great concern that a large number of pensioners have been deprived of the benefit of Higher Pension allowed by the Supreme Court only due to bad intentions of EPFO.



EPS 95 Amount lying in In-operative Accounts to be used for the Pensioners of EPS’95 MoL&E in reply Lok Sabha

 EPS 95 Amount lying in In-operative Accounts to be used for the Pensioners of EPS’95 MoL&E in reply Lok Sabha

As you might be aware, in reply to Question no. 240 in Lok Sabha on 18.12.2017, MoL&E had stated that the amount lying in In-operative Accounts will be used for the Pensioners of EPS’95.

In RTI application EPFOG/R/E/20/10338/2 dt. 9.8.2020 in Point Nos 5 & 6, the information sought was as under:

5. How much yearly amount has been transferred in the Senior Citizens Welfare Fund during the years 2016-17 to till date in compliance of Senior Citizens Welfare Fund Rules 2016 notified by the Ministry of Finance and by EPFO vide circular dt. 13.10.2017

(a) By EPFO

(b) BY PF TRUSTS of various establishments exempted by EPFO

6. In reply to unstarred question no. 240 in Lok Sabah, on 18.12.2017, MoL&E had informed that the corpus in the inoperative account as identified in the Finance Act 2015 to be transferred to Senior Citizens Welfare Fund WILL BE USED FOR THE PENSIONERS OF EPS 1995. Please intimate the year wise amount spent on the Welfare of EPS 1995 pensioners during 2016-17 to till date

Reply received on 15.9.2020 is as under

Reply :- Point 5 and 6.

(a) No amount has been transferred or spent on any welfare Scheme by EPFO so far.

(b) No information available for PF TRUSTS of establishments exempted by EPFO

Since no information has been provided by EPFO in r/o Point no. 6, I am filing 1st appeal. 


*AMOUNT IN UNCLAIMED DEPOSIT ACCOUNTS (now called INOPERATIVE ACCOUNTS)

(The words UNCLAIMED DEPOSIT ACCOUNTS have been substituted with the words INOPERATIVE ACCOUNTS vide GSR 228(E) dt. 22.3.2007)

As per the information obtained from time to time, the closing balance of Inoperative Accounts was as under (see further details in the attachments):

As on 31.3.2011: Rs. 14,914 Crores

As on 31.3.2012: Rs. 22,636 Crores

As on 31.3.2013: Rs. 26,496 Crores

As on 31.3.2014: Rs. 27,448 Crores

As on 31.3.2015: Rs. 35,531 Crores

As on 31.3.2016: Rs. 40,865 Crores

As on 31.3.2017: Rs. 45,093 Crores

As on 31.3.2018: Rs. 54,658 Crores

As on 31.3.2019: Rs. 1,638 Crores (Rs. 52,920 Crores transferred from Inoperative to Operative Accounts)

Instead of spending this amount for the welfare of EPS ’95 pensioners (as stated in Lok Sabha by MoL&E on 18.12.2017), EPFO transferred a sum of Rs. 52,920 Crores in 2018-19 to the Operative account.  That shows that EPFO doesn’t care even for the commitment made by MoL&E on the floor of the Lok Sabha.

EPS 95 Pension Hike 7500+DA Medical : EPS95 ग्रुप अनेक लक्ष्य एक EPF Pensioners

 EPS 95 Pension Hike 7500+DA Medical : EPS95 ग्रुप अनेक लक्ष्य एक EPF Pensioners 

EPS95
ग्रुप अनेक लक्ष्य एक
अच्छा मित्रों एक बात मैं आप सभी से पूछना चाहूंगा कि EPS 95 में स्पष्तः दो दल से बन गए हैं,एक कोर्ट वालों का दूसरा सड़क वालों का।
हममें से ऐसे बहुत से लोग हैं जो दोनों हाथों में लड्डू लिए बैठे हैं,ऐसे लोगों का मन मैंने जानने की कोशिश की है जिनका मानना है कि समय आने पर वो तय करेंगे कि वो न्यूनतम पेंशन को चुने या फिर हायर पेंशन को जो कोर्ट से तय होना है।
बहुतों के कमैंट्स बड़े उग्र रूप में देखने को मिलते है ,बिना सोचे समझें अंधभक्तों की तरह टिपणियां करते पाये जाते है,तर्क और विवेक का इस्तेमाल का कोई स्थान नहीं होता।मेरी कोशिश होती है कि मैं दोनों दलों की कार्यवाहियों की समीक्षात्मक प्रतिक्रिया स्वतंत्र रूप से व्यक्त करूँ, जो गलत है उसे गलत कहूँ जो सही हो उसे सही ही कहूँ।
पर चूंकि हर ग्रुप में दोनों ही दलों के लोग मौजूद होते,मुझे समझने में बड़ी उलझन होती है कि मेरी पोस्ट उस ग्रुप के लिए कितनी सार्थक होगी,इसीलिये बहुत सी बातों को मैं ग्रुप में नहीं डाल पाता।ग्रुप में नामों की भी बहुत एक रूपता होने से अड़चने बढ़ जाती हैं।खैर यदि आपको लगे कि मेरी पोस्ट आपके किसी भी ग्रुप के लिए सार्थक नहीं,आप बिलकुल उसे स्वीकार न करें,पर मित्र होने के नाते मुझे आपसे सदैव अपेक्षा रहेगी,कि मेरी अनजाने की त्रुटियों पर जरूर अपना मार्गदर्शन करते रहे।
EPS95 वाले चाहे जिस ग्रुप के हों,उन पर ध्यान नहीं दिया गया है,चाहे संसद की बात करें चाहे कोर्ट कचहरी की।ख़ैर मेरी ओर से आप के हर फैसले का सदैव आदर ही होगा.

A Post by EPS 95 Pensioners

PM Narendra Modi on EPS 95 Pension : प्रधानमंत्री और प्रकाश जावेड़कर को पेंशनर्स के रिमाइंडर

 

Point 1 : 

आदरणीय प्रधानमंत्री मैं आपको स्मरण कराना चाहता हूं कि 20:00 से 14:00 के पहले कांग्रेस की सरकार थी उस समय भी हम पेंशन धारियों को मांग को लेकर वर्तमान में जो आपकी सरकार में मंत्री हैं.

श्री प्रकाश जावड़ेकर जी उन्होंने संसद में जोर शोर से हम पेंशन धारियों के पक्ष में बात रखी थी उस समय कांग्रेस की सरकार ने कोश्यारी कमेटी का गठन किया था कमेटी ने अपनी रिपोर्ट सरकार के समक्ष प्रस्तुत कर ली थी कि सरकार बदल कर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन गई लगभग 6 वर्ष बीत चुके हैं लेकिन सरकार ने अभी तक हम पेंशन धारियों की मांगों के बारे में कोई निर्णय नहीं लिया है.

हम सरकार से निरंतर पेंशन बढ़ाने की मांग करते आ रहे हैं लेकिन सरकार हमारी मांगों पर कोई विचार नहीं र रही है अभी हाल ही में राज सभा में राज्यसभा सदस्य माननीय ए करीम साहब दिनांक 18 सितंबर 20 को राज्यसभा में हम पेंशन धारियों के पक्ष में जोर शोर से अपनी बात रखी थी.

इसी प्रकार 19 सितंबर 20 को लोकसभा में हमारे माननीय सांसद एनके प्रेमचंद्र अपनी बात हम पेंशन धारियों के पक्ष में जोर शोर से रखी 22 सितंबर 20 को अमरावती के सांसद नवनीत रवी राना ने भी हम पेंशन धारियों के पक्ष में जोर शोर से अपनी बात रखी है मैं सभी सांसदों का दिल से आभार व्यक्त करता हूं और सरकार से आग्रह करता हूं की कांग्रेस के शासनकाल में जो प्रकाश जावड़ेकर जी ने बड़े जोर शोर से आवाज उठाई थी कि आप उसे पूरा करेंगे यह सिर्फ यह आपकी कथनी और करनी में अंतर दर्शाता है आशा है .

आप हम 6500000 इपीएफ 95 पेंशन धारियों के पक्ष में कोई निर्णय लेने के लिए कोई उचित कार्रवाई करेंगे प्रेम शंकर वर्मा

23 September 2020

EPS 95 पेंशनरपुत्र माननीय राज्यसभा अध्यक्ष और माननीय लोकसभा अध्यक्ष

 EPS 95 पेंशनरपुत्र  माननीय राज्यसभा अध्यक्ष और माननीय लोकसभा अध्यक्ष

माननीय राज्यसभा अध्यक्ष और माननीय लोकसभा अध्यक्ष

अपने लिए तो सब लढते है पर औरों के लिए लढ़नेवाले बस कुछ ही होते है, ऐसे ही कुछ वीर योद्धाओने अपना बचा हुआ जीवन ई.पी.एस ९५ पेंशनर्स को इंसाफ दिलाने में लढते लढते न्योछावर कर दिया है मै गुजारिश करता हूँ.

आदरणीय राज्यसभा अध्यक्ष और लोकसभा अध्यक्ष से के संसद सत्र में इन नैककमिटी (राष्ट्रिय संघर्ष समिती बुलढाना) के महान वीर योद्धाओ के बलीदान को आदरभाव पूर्वक श्रध्दांजलि दोनों सदनों से मिले..


सुदर्शन भगवानसिंह बैस(ई.पी.एस ९५ पेंशनरपुत्र)

BIG News for EPS 95 Pensioners :NAC के प्रतिनिधियों की प्रधानमंत्री जी के साथ मीटिंग करवाने व स्मरण पत्र देने के बाद, मा. श्रममंत्री जी को यह विशेष पत्र

 

*यह जानकारी आप को हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओँ में प्राप्त होगी।**This Information available in Hindi and English Both Langauges**

*EPS95 पेंशन धारकों की मांगों के समर्थन में मा.श्रीमती हेमा मालिनी जी ,सांसद, मथुरा की अब मा.श्रममंत्री  को गुहार.

*NAC के प्रतिनिधियों की प्रधानमंत्री जी के साथ मीटिंग करवाने व स्मरण पत्र देने के बाद अब मा. श्रीमती हेमा मालिनी जी ने लिखा मा. श्रममंत्री जी को यह  विशेष पत्र:-

*विशेष पत्र में लिखी EPS 95 पेंशन धारकों की विस्तार से  व्यथा.

*सेवा निवृत्ति के बाद उन्हें परिवार व  समाज में सम्मान सहित जीने के लिए उचित पेंशन मिलने का किया जिक्र.

*यह EPS95 पेंशन धारक "मुझे बार बार मिले व एक लोक प्रतिनिधि होने के नाते इनकी अवस्था देखकर  मैं व्यथित हो गई " इन शब्दों  का किया गया पत्र में उल्लेख.

*हमारे प्रतिनिधियों के साथ मा. प्रधानमंत्री जी के साथ हुई चर्चा का विशेष उल्लेख लेकिन" EPS 95 पेंशन धारकों की मांगों को मंजूर करना,अभी भी प्रलंबित है" यह पत्र में लिखा.

*पत्र के अंत में मा. श्रीमती हेमा मालिनी द्वारा लिखा गया हैं कि मुझे आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि आप शीघ्र ही न्याय प्रदान करेंगे जिससे यह लाखों EPS95 पेंशन धारकों के जीवन में मुस्कान आये और वे परिवार व समाज में सम्मानित जीवन जी सकें.

*ज्ञातव्य हो कि यह EPS95  पेंशन धारक कमांडर अशोक राऊत,राष्ट्रीय अध्यक्ष ,राष्ट्रीय संघर्ष समिति(NAC) के नेतृत्व में पिछले 3 वर्षों से पेंशन धारकों की माँगों को मंजूर हेतु ,अपनी आवाज को प्रधानमंत्री जी तक पहुचाने के लिए  संघर्षरत हैं. तहसील स्तर से लेकर दिल्ली स्तर तक हजारों आंदोलन करने के बाद मा. श्रम मंत्री जी की अपील पर सभी आंदोलन बापिस ले लिए गए हैं केवल संगठन के मुख्यालय महाराष्ट्र के बुलढाणा में पिछले 640 दिनों से क्रमिक अनशन शांतिपूर्ण ढंग से अभी भी जारी है.

मा. हेमा मालिनी जी व मा.प्रधानमंत्री जी ने हम पेंशन धारकों की  करुणा भरी पुकार को सुना व अब मा. श्रममंत्री जी मा.श्रीमती  हेमा मालिनी के विशेष पत्र के अनुसार हमें शीघ्र न्याय प्रदान करेंगे जिससे 640 दिनों से जारी "बुलढाणा क्रमिक अनशन" भी समाप्त हो व 65 लाख पेंशन धारकों के परिवार जनों के जीवन में खुशहाली आये.

*संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री आशाराम जी शर्मा (मथुरा)को भी शत शत नमन. 

* In response to the demands of EPS95 pension holders, Hon Smt Hema Malini ji, MP, Mathura now pleads to the Hon'ble Labor Minister.

 * After holding the meeting of the representatives of the NAC with the Hon  Prime Minister and  reminding him again by a letter, now Hon Mrs. Hema Malini ji wrote   This special letter to the Hon  Labor Minister: -

 *  In details she explained the grief of EPS 95 pension holders.

She insisted soon the life  after retirement and hue it is important that  to live with respect and deginity in the family and the society.


 * The EPS95 pension holders have been harassed repeatedly.

 Despite the meeting with our Hon PM and  promises the "approval of EPS 95 pension holders is still pending"

 * At the end of the letter.  It has been written by Hon  Mrs. Hema Malini that I have not only hope but also I am confident that you will soon provide justice so that it brings smiles in the lives of millions of EPS95 pension holders and they can lead a dignified life in family and society.

 * It is to be known that this EPS95 Pension Holders are fighting under the leadership of Commander Ashok Raut, National President,.

 They are struggling to convey their voice to the Hon Prime Minister for the last 3 years to approve their demands   under the  National Agitation  Committee (NAC).  They have carried out  thousands of agitations from Tehsil level to Delhi level.  However, On the appeal of the Hon Labor Minister, all the agitations  of the NAC have been withdrawn and only in Buldhana,( Maharashtra) the Headquarters of the organization, the Chain Hunger Strike is going on  for the last 640 days  peacefully.

  Since the  Hon. Prime Minister heard the passionate call   of pensionres and  the most companionate the symbol of Matru shakti  Hon Smt. Hema Malini ji, the Hon Labor Minister will give us speedy justice, so that the "Buldhana chain hunger strike  from 640 days will also end and the lives of 65 lakh pension holders will see the dignity.

   Also, thanks to Shri Asharam ji Sharma, National Vice president, Mathura


Govt of India on the issue of EPS 95 pension,Minister of Labour & Employment Smt Hemamaliniji

 Govt of India on the issue of EPS 95 pension,Minister of Labour & Employment Smt Hemamaliniji


By email      23rd September 2020

To 

 Smt Hemamaliniji ,

 Hon'ble member of parliament ,

 New Delhi .

         Ref : your letter dated 20th September 2020 , addressed to the hon'ble minister of Labour & employment , govt of India on the issue of EPS 95 pension , reg .

-----------------------*------------------------

 Respected madam ,

   As all the EPS pensioners settled in nook and corner of the country , living in despair and disgrace , have great respect for your kindself as representative of citizens  that you are doing sincere  efforts to see these pensioners that they live stress free in their fag end of their  life with just a minimum standard of human dignity and economic security  by a liveable pension . What amounts to be called as liveable pension is not necessary to be explained in the present cost of living across the country .

   Your kindself made it possible for the executives of pensioners association to meet the hon'ble prime minister and convinced the need of the hike in minimum pension with dearance allowance on 4th march 2020 and then again wrote a letter also for the issue understanding the lives of the pensioners with their meagre pension . It is nearly seven months passed since the hon'ble PM assured for prompt action but still matter continues unsettled .

 Now you have kindly expressed the urgency vide your above letter for early settlement of the demand being sought by the pensioners day and night in the circumstances of livilihood the pensioners are living .

   Mrs Navneet Ravi Rana ,hon'ble 

M P , Amaravati , Maharashtra has also very rightly spoken about the EPS pension issue in parliament . Hon'ble chief minister of Uttar Pradesh Sri Yogi Aditya Nath too , vide his letter  has pressed the hon'ble prime minister for immediate action on grant of hike in minimum pension with DA . 

    It  is the question of maintenance of livilihood at the present cost of living that stares these pensioners that could be met with only by a liveable pension as  being demanded .

    Although majority of hon'ble members of parliament understand the problems of the EPS meagre pension but only few of them take an opportunity to speak about our issue in parliament . The voice of these pensioners is increasing very fast now , having waited for long time and also exhausted of their patience .

      Having taken the first step on 4th march 2020 , if you kindly continue your efforts with human approach already you have , and get the justice for the pensioners from the hon'ble govt by a cabinet decision , (as done in the past )not waiting for judiciary intervention.

(as done in the year 2014 ),  you would ever remain in the hearts of lakhs  of pensioners and their spouses/dependents  accounting in crores  for their life time agravated much with employment problem of unorganised sector in this period of covid-19 crises .

 With regards 

  Sincerely your's 

ShamRao ,national secretary , EPS 95 pensioners coordination committee . BIDAR , Karnataka .

Damdama Lake | Gurgaon - Gurugram | All About This Place

  Damdama Lake | Gurgaon - Gurugram | All About This Place 

This Place is really awesome however available products are costly here compared to market.

But You can visit this place for entertainment and enjoy boating and other things .

You can also refer our below video and see whole place How it is ? 

 
close