12 March 2021

चिलबिल की सब्जी Chilbil Ke Sabji Recipe |Holoptelea Integrifolia ,Papri

 Chilbil चिलबिल की सब्जी कभी नही खायी होगी | Chilbil Ke Sabji Recipe |Holoptelea Integrifolia ,Papri 


 दोस्तों ! वैसे तो कई फायदे है चिलबिल के पर मैं आप सब को सलाह दूंगा।  एक बार चिलबिल की सब्जी का लुफ्त जरूर ले।  संसाधनों के अभाव में मैंने कई चीजों का प्रयोग नही कर सका जैसे लहसुन , हींग इत्यादि आप इन सब का उपयोग कर के बनाये और इसका आनंद ले। 

और अधिक जानने के लिए जैसे कैसे हमने चिलबिल के सब्जी बनाई।  आप निचे के वीडियो को जरूर देखे। 




ईपीएस 95 के वाट्सप ग्रुप मे रहना है उसे सदस्य्ता लेनी जरुरी है

 

ईपीएस 95 के वाट्सप ग्रुप मे रहना है उसे सदस्य्ता लेनी जरुरी है

*राष्ट्रीय संघर्ष समिति उत्तरप्रदेश*
साथियो
प्रान्तीय कार्यकारिणी के द्वारा लिए गए निर्यण से आपको अवगत करना अनिवार्य है!
जिसे भी ईपीएस 95 के वाट्सप ग्रुप मे रहना है उसे सदस्य्ता लेनी जरुरी है!
वाट्सप ग्रुप मे सिर्फ समाचार पाने के न जुड़े!
🌹कोई भी आंदोलन सदस्यों के संख्या बल बिना नहीं हो सकता है और संगठन को जब तक आप माननीय सदस्य के द्वारा आर्थिक रूप से मजबूत नहीं किया जायेगा, कोई फायदा नहीं होगा!
🌹आप जिले कमेटी कर संपर्क मे आये और सदस्य बने!


🌹जो लोग मंडल कमिटी के संपर्क मे है वो सदस्य मडल मे सदस्य्ता ग्रहण करे!
🌹जो उत्तरप्रदेश के सदस्य सीधे तौर पर प्रान्तीय अध्यक्ष से जुड़े है, फॉर्म को भरे मेरे वाट्सप नो 7007977146 पर भेजे, मे खुद मंडल को भेज कर आपसे संपर्क कराऊंगा!
🌹सदस्यता फॉर्म जारी किया जा रहा है इसे भर के भेजे!
*राष्ट्रीय संघर्ष समिति के राष्ट्रीय नेतृत्व के द्वारा सदस्य्ता शुल्क 120/= सालाना निश्चित की गयी है, जो सदस्य आर्थिक रूप से कमजोर है वो सदस्य 10/=जमा करके सदस्य बन सकते है!*

सभीको से निवेदन है की सदस्य्ता फॉर्म भरे!

प्रान्तीय अध्यक्ष उत्तरप्रदेश


11 March 2021

संसद सदस्य और अध्यक्ष, श्रम पर संसदीय समिति, भारत सरकार ,EPS95 पेंशनरों की मांगों के समाधान

 संसद सदस्य और अध्यक्ष, श्रम पर संसदीय समिति, भारत सरकार ,EPS95 पेंशनरों की मांगों के समाधान 



सेवा में,

 माननीय श्री भर्तृहरि महताब जी,

 संसद सदस्य और अध्यक्ष, श्रम पर संसदीय समिति, भारत सरकार, नई दिल्ली।

 विषय: EPS95 पेंशनरों की मांगों के समाधान हेतु.

 माननीय महोदय,

 कृपया इस संगठन द्वारा आपको भेजे गए ई मेल व मा. महोदय को स्वयं सौपे गए दस्तावेज देखें.

 यह अनुरोध किया जाता है कि हमारे प्रस्तावों के अनुसार, मिनिमम पेंशन रु.7500+मेहगाई भत्ता  व ईपीएफओ के पत्र दिनांक 23.03.2017 के उच्चतर पेंशन बढ़ाने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा सकती है.

ईपीएस 95 पेंशनरों की दयनीय स्थिति, पेंशन फंड की उपलब्धता (लगभग 5.5 लाख करोड़ रुपये) और ईपीएस 95 पेंशनरों की बुढ़ापे की मृत्यु दर को ध्यान में रखते हुए कोई भी निर्णय लेना चाहिए.



   यहां यह उल्लेख करना उचित है कि हमने पिछले 4 वर्षों में देश भर में हजारों आंदोलन किए हैं. हमने मा.श्रममंत्री की सलाह पर सभी आंदोलन वापस ले लिए. हालांकि, बुलडाना (महाराष्ट्र) में एनएसी मुख्यालय में हमारी प्रतीकात्मक श्रृंखला भूख हड़ताल अभी भी दिनांक 24.12.2018 से चल रही है और आज उसी का 808 वां दिन है.

 माननीय महोदय, कृपया इस विषय पर कोई भी निर्णय लेने से पहले उपरोक्त सभी तथ्यों पर विचार करें.


  भवदीय,

 (कमांडर अशोक राऊत)

  राष्ट्रीय अध्यक्ष,

राष्ट्रीय संघर्ष समिति (NAC)



EPS 95 Pensioners ई पी एस -95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति उ०प्र०

 EPS 95 Pensioners  ई पी एस -95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति उ०प्र० 


*राष्ट्रीय संघर्ष समिति आगरा उत्तरप्रदेश*

‌आज दिनांक :10  मार्च 2021 को ई पी एस -95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति उ०प्र० जनपद बलिया की पूर्व निर्धारित मासिक बैठक बस स्टेशन बलिया के हनुमान मंदिर परिसर में  श्री विश्वनाथ यादव बरिष्ठ सदस्य जी के अध्यक्षता में सौहाद्र पूर्ण वातावरण मे सम्पन्न हुई! आज की बैठक का संचालन श्री कमलेश श्रीवास्तव प्रान्तीय संगठन मंत्री ,के द्वारा किया गया!


     बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में प्रांतीय अध्यक्ष श्री प्रदीप श्रीवास्तव, श्री धर्मनाथ यादव तहसील रसडा अध्यक्ष, श्री राम जन्म लाल जिलाध्यक्ष बलिया, अजित सिंह, तेज बहादुर यादव, राम किशन सिंह, राम बहादुर यादव, राम करण यादव, अरविन्द सिंह सेतु निगम, ललन राम, ठाकुर सिंह, गुप्तेश्वर सिंह, हरियाणा शंकर प्रसाद, शिव शंकर राम, राजेंदर पाण्डेय, शम्भू नथ राय, पारस नाथ यादव, मुजम्मिल अहमद, दीनानाथ राम, ओम प्रकाश सिंह बिशेस्वर राय एवं बिशम्भर राय आदि ने अपने वक्तव्यों में NAC सदस्यों की संख्या में वृद्धि किये जाने और *दिनांक: 21-03-2021 के क्षेत्रीय सम्मेलन (उत्तर भारत )कार्यक्रम*
में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान करने की अपील की! 
सभी उपस्तिथि सदस्यों को धन्यवाद




7 March 2021

सोहराबगेट बस स्टैंड मेरठ मे श्री बीरेंदर सिंह जी के अध्यक्षता मे यु पी रोडवेज (सेवानिवृत )कर्मचारी EPS 95

सोहराबगेट बस स्टैंड मेरठ मे श्री बीरेंदर सिंह जी के अध्यक्षता मे यु पी रोडवेज  (सेवानिवृत )कर्मचारी EPS 95 



 *राष्ट्रीय संघर्ष समिति उत्तरप्रदेश*


आज दिनांक 07-03-2021 को 11 बजे सोहराबगेट बस स्टैंड मेरठ मे श्री बीरेंदर सिंह जी के अध्यक्षता मे यु पी रोडवेज  (सेवानिवृत )कर्मचारी वेअल्फियर एसोसिएशन की बैठक हुयी जिसमे *माननीय श्री संत कुमार गौड़ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय संघर्ष समिति को मुख्य अतिथि के रूप मे आमंत्रित किया गया था*  और सर्वसहमति से राष्ट्रीय संघर्ष समिति मेरठ इकाई का गठन करते हुए, निम्नलिखित पदाधिकारियों का चयन चयन किया गया!

**श्री वीरेन्द्र सिंह,

 मंडल अध्यक्ष मेरठ


 **श्री मनमोहन गुप्ता मंडल सचिव मेरठ


 **श्री सुरेश चंद शर्मा मंडल समन्वयक 

 मेरठ मंडल


 कार्यकारिणी के गठन का दायित्व उपरोक्त पदाधिकारियों को सौपा गया!

बैठक मे मुख्य रूप से श्री वीरेंदर सिंह जी, श्री सतीश चाँद त्यागी, जय कुमार, श्री रमेश चाँद एवं अन्य सैकड़ो साथियो उपस्तिथि थे!

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने अपने सम्बोधन मे सभी उपस्तिथि सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए चायनीत सदस्यों को शुभकामनायें दी!

धन्यवाद

बीरेंदर सिंह

5 March 2021

ईपीएस 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति गोरखपुर उत्तरप्रदेश ,आज गोरखपुर मंडल की आवश्यक बैठक महात्मा बुद्ध की निर्माण स्थली कुशीनगर

 ईपीएस 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति गोरखपुर उत्तरप्रदेश ,आज गोरखपुर मंडल की आवश्यक बैठक महात्मा बुद्ध की निर्माण स्थली कुशीनगर



ईपीएस 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति गोरखपुर उत्तरप्रदेश*
आज गोरखपुर मंडल की आवश्यक बैठक महात्मा बुद्ध की निर्माण स्थली कुशीनगर, पथिक निवास पर श्री चंद्रेशवर पाठक जी के अध्यक्षता मे संपन्न हुयी, सभा का संचालन श्री अनुरुद्ध शुक्ला जिला अध्यक्ष के द्वारा किया गया!
मुख्य अतिथि रूप पधारे श्री बी. पी मिश्रा जी का स्वागत मंडल अध्यक्ष एवं मंडल समन्वयक के द्वारा माला पहनाकर किया गया, अपने उदबोधन मे मिश्रा जी ने संगठन की शक्ति बढ़ाने का आवाहन किया!
मंडल अध्यक्ष उमेश चन्द्र गुप्ता जी ने अपने सम्बोधन मे माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर श्री अशोक राऊत जी के हाथो को मजबूत करने और उनके आवाहन पर दिनांक 21-03-2021 कानपुर सम्मलेन मे सभी उपस्थिति होने आश्वासन दिया!


बैठक मे मुख्य रूप से श्री अखण्ड प्रताप सिंह, मंडल संयोजक, श्री हनुमान प्रसाद श्रीवास्तव जिला अध्यक्ष गोरखपुर, श्री अमर चन्द्र जायसवाल जिला संयोजक,श्री उदय प्रताप सिंह जिला अध्यक्ष देवरिया,श्री मोहन शाही जी उपाध्यक्ष,श्री बृन्दावन शुक्ला,श्री डी. एन गुप्ता, श्री राम बिलाश, सिद्धि बरनवाल, तुलसी प्रसाद, श्री आर के भट्ट, जनूंवल अलाउद्दीन,एवं अशोक कुमार गुप्ता के साथ साथ सैकड़ो पेंशनर साथियो उपस्थिति थे!
सभी उपस्थिति सदस्यों को धन्यवाद



3 March 2021

ईपीएस 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति,उत्तरप्रदेश समस्त सम्मानित ईपीएस 95 के पेंशनर्स की सहमति, उपस्तिथि, भागीदारी के साथ-साथ

 

ईपीएस 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति,उत्तरप्रदेश  समस्त सम्मानित ईपीएस 95 के पेंशनर्स की सहमति, उपस्तिथि, भागीदारी के साथ-साथ 

*ईपीएस 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति,
           उत्तरप्रदेश*

               (अपील)

साथियो,
*राष्ट्रीय संघर्ष समिति उत्तरप्रदेश के द्वारा क्षेत्रीय सम्मलेन (उत्तर भारत ) कानपुर मे निम्नवत आयोजित किया जा रहा है --
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

दिनांक -  21-03 -2021 (रविवार )

समय -10 बजे से 5 बजे तक!

स्थान - श्री बाजार कर्मचारी धर्मशाला ट्रस्ट,
375 A, H ब्लॉक किदवाईनगर, कानपुर!

*मुख्य अतिथि - माननीय श्री सत्यदेव पचौरी,सांसद महानगर कानपुर*

*कुशल व सक्षम नेतृत्व - माननीय कमांडर श्री अशोक राऊत,राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय संघर्ष समिति *
इस आयोजन में समस्त सम्मानित ईपीएस 95 के पेंशनर्स की सहमति, उपस्तिथि, भागीदारी के साथ-साथ सभी का सहयोग भी आपेक्षित है! 
*माननीय कमांडर साहब के कुशल नेतृत्व मे बिगत चार साल से हम अपनी पेंशन के लिए लगातार प्रयासरत हैं और हमें पूरी उम्मीद है की हम कामयाब अवश्य होंगे! 
उक्त सम्मेलन मे अब तक की हुयी प्रगति व भविष्य की रणनीति पर माननीय कमांडर श्री अशोक राऊत,राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संगठन के बरिष्ठ राष्ट्रीय पदाधिकारी प्रकाश डालने के लिए आपके बीच में आ रहे हैं, सभी साथियों से अपील है कि इस आयोजन में ज्यादा से ज्यादा संख्या मे अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर राष्ट्रीय नेतृत्व का हौसला बढ़ाने का कष्ट करें जिससे आवश्यकता पड़ने पर वे निर्णायक फैसले ले सकें!*


Amit Shah ji सब 65 लाख गरीब EPS 95 पेंशनर्स और साथ ही में उनकी पत्नी के द्वारा आपको Good News Expectation

 Amit Shah ji सब 65 लाख गरीब EPS 95 पेंशनर्स और साथ ही में उनकी पत्नी के द्वारा आपको 

आदरणीय,
श्रीमान अमितजी शाह साहब !!!

मा.गृहमंत्री साहब,
भारत सरकार,
गृहमंत्रालय,नार्थ ब्लॉक,नई दिल्ली 110001

आपको सविनय सादर प्रणाम!!! नमस्कार !!!

आदरणीय महोदय,
आपको भारत देश के सभी मीडिया कर्मी,सभी स्टेट्स के एस.टी.कार्पोरेशन्स,शुगर फेक्ट्रीज,सहकारी बँक,भारतीय खाद्य निगम,फॉरेस्ट विभाग,सभी राज्य के औद्योगिक क्षेत्र,जैसे 187 एक्झमटेंड और अनएक्झमटेड उद्योगों के 65 लाख EPS 1995 के गरीब और वृध्दजन  पेंशनर्स और उनकी पत्नियों का आपको करबध्द   विनम्रतापूर्वक प्रणाम !!! नमस्कार!!!

       आज हमारे देश के सभी EPS 1995 के गरीब और वयोवृध्द पेंशनर्स और साथ साथ उनकी पत्नी की भी, जिनकी उम्र 60,सालों से लेकर 80 या 90 सालों तक भी हैं, उन 50% पेन्शनर्स को  केवल मात्र  500 रुपयों से लेकर 1000 रुपयों तक और 40% वृध्दजन पेंशनर्स‌ को  1000 रुपयो से लेकर ज्यादा से ज्यादा 2500 रुपयों तक ही की सीमित रकम में EPS 1995 की पेंशन मिलती है। सेवानिवृत्त  होते समय शुरु में  सिर्फ एक ही बार सुनिश्चित की जानेवाली पेंशन,बाद में पेंशनर्स के जीवन के साथ आखिर तक उतनी ही तय  रहती हैं,जो कभी भी एक रुपये से भी नहीं बढ़ती है। इस पेंशन के साथ महँगाई भत्ता नहीं दिया जाता है।और इसी कारण ये सभी गरीब और वृध्दजन  पेंशनर्स और उनकी पत्नीयाँ अपने ही घर के साथ साथ समाज में भी घोर अपमानजनक और लाचारी की जिंदगी जी रहे है।


The Hon'ble union minister of transport , Govt of India national secretary of EPS 1995 pensioners coordination committee

 The Hon'ble union minister of transport , Govt of India national secretary of EPS 1995 pensioners coordination committee


To 
 Sri  Nitin Gadkari ji 
 The Hon'ble union minister of transport ,  Govt of India  , 
New Delhi . 


 Respected sir ,
    The way you are very much active and full of spirit with smiling face all the time   in  development of transport sector by building up of national high ways at very unbelievable faster rate with connectivity to the  places surrounding the nation found  inaccessible till now and with new and new innovative solutions  for reduction of  fuel consumption cost of vehicles in order of Rs 20000 crores , non stop works in the  related sector   that all help for fast movement of traffic and goods in economic  progress of the nation is really commendable  and I salute your kindself with all proudness  . The citizens all acknowledge your service with gratitude that is  becoming  memorable in the history of governance . 


   As a national secretary of EPS 1995 pensioners coordination committee ,  my  humble  request to your kindself now at this juncture  is , although it is not connected to your portfolio , we all know you have the concern of humanity  for us , kindly put a word to the honourable minister of Labour & employment  to solve unfailingly  atleast the issue of enhancement of minimum pension and D A that meets  the present cost of livilihood of EPS pensioners settled in nook and corner of the country  in the CBT meeting being held on 4th march 2021 since their unspeakable  sufferings having undergone for years together , deserve an early solution , the need of the hour , in order that they live a normal life with human dignity  with some minimum socio- economic security what has been totally  deprived with very meagre pension provided under the EPS 1995 .


   Your kind help would , if materialised , relieve the pensioners from poverty  distress ,disgrace and indignity as  majority of them belong to poor category . Kindly lest their agony not continue testing the patience for indefinite time .  
      With high regards 
 
Sincerely your's 
  ShamRao , national secretary , 
EPS 1995 pensioners coordination committee , 


2 March 2021

हम वृद्ध इपीएस95 [ EPS 95] पेंशनर्स की पेंशन संबंधी समाचार निः शुल्क प्रकाशित करने का कष्ट करें

 हम वृद्ध इपीएस95 [ EPS 95] पेंशनर्स की पेंशन संबंधी समाचार निः शुल्क प्रकाशित करने का कष्ट करें

लखीमपुर2मार्च2021,राष्ट्रीय संघर्ष समिति लखीमपुर की एक अति आवश्यक बैठक मंडलीय समन्वयक श्री शमशुल हसन सिद्दीकी,के लखीमपुर म्हराजनगर स्थित कैंप कार्यालय में ज़िला संयोजक श्री एस.पी.अवस्थी के संचालन में आयोजित की गई।इस बैठक में समिति में काफी दिनों से रिक्त चले आ रहे कोष अध्यक्छ पर श्री बशीर अहमद सेवा निवृत्त परिवहन निगम के नियुक्ति  प्रदेश अध्यकछ श्री प्रदीप श्रीवास्तव द्वारा की गई। ज्ञात्य व्य हो कि लखीमपुर हेतु ज़िला अध्याछ पद पर श्री पु तान एवं ज़िला सचिव के पद हेतु श्री एस.पी.मिश्रा का मनोनयन पूर्व में ही किया जा चुका हैं।


   उक्त राष्ट्रीय संघर्ष समिति की बैठक में मंडलीय समन्वयक श्री सिद्दीकी द्वारा इपीएस95पेंशनर को अत्यंत अल्प पेंशन प्राप्त होने पर गहरा रोष वेयक्त करते हुए कहा गया  कि अब भी कुछ पेंशनर्स को एक हज़ार से भी कम पेंशन प्राप्त होती है।आज जब महगाई चरम सीमा पर है,इपीएस95पेंशनर अपने भाग्य पर और ईपीएफओ की मनमानेपन पर आंसू बहा रहा है।


   इस बैठक की अध्य छता मंडलीय समन्वयक श्री शमशुल हसन सिद्दीकी एवं संचालन श्री एस.पी.अवस्थी सेवा निवृत्त भारतीय खाद्य निगम ने की।इस बैठक में विभिन्न निगमों के इपीएस95पेंशनर  भारी संख्या में उपस्थित रहे।


 लखीमपुर समशुल हसैन: उक्त की प्रतिलिपि निम्न की सेवा में प्रेषित:-
1.दैनिक समाचार पत्र अमर उजाला के स्थानीय संपादक को निः शुल्क प्रकाशित करने के अनुरोध के साथ।


2.दैनिक समाचार पत्र दैनिक जागरण के स्थानीय संपादक को उक्तानुसार अनुरोध के साथ।
3.दैनिक समाचार पत्र राष्ट्रीय सहारा,हिन्हुस्तान,अमृत विचार,5g समाचार को भी उक्त की प्रति इस अनुरोध के साथ प्रेषित के अपने लोकप्रिय समाचार पत्र में हम वृद्ध इपीएस95पेंशनर्स की पेंशन संबंधी समाचार निः शुल्क प्रकाशित करने का कष्ट करें।
शमशुल हसन सिद्दीकी
मंडलीय समन्वयक,लखनऊ
राष्ट्रीय संघर्ष समिति,कैंप
महराज नगर,लखीमपुर खीरी
उत्तर प्रदेश

27 February 2021

BMS in Support of EPS 95 Pensioners भारतीय मजदूर संघ ईपीएफ का विरोध -धरना प्रदर्शन करेगा इस

 

BMS in Support of EPS 95 Pensioners भारतीय मजदूर संघ  ईपीएफ का विरोध -धरना प्रदर्शन करेगा इस 

प्रति,
श्री बिनोय कुमार,
महासचिव,
भारतीय मजदूर संघ,
नई दिल्ली ,
विषयःदिनांक २० फरवरी२०२१ को नवभारत न्युज नेटवर्क ने(Quick News)देशभर में भारतीय मजदूर संघ  ईपीएफ का विरोध -धरना प्रदर्शन करेगा इस हेडलाईन के तहत प्रसिद्ध वार्ता के अनुरूप दिनांक १५.३.२०२१ से२०.३.२०२१ तक के विरोध-धरना प्रदर्शन मे सक्रिय सहभाग।


आदरणीय महोदय,
उपरोक्त विषय के अनुसार मै, प्रकाश पाठक,राष्ट्रीय महासचिव,आपका बहुत आभारी हूँ की आप हम सभी निव्रुत्त धारकोंकी पेशंन बढाने की मांग को लेकर मार्च मे विरोध-धरना प्रदर्शन करने जारहे है।केंद्रीय सरकार का जादासे जादा उद्योगोका निजीकरण करने का प्रमुख उद्देश है और उसी प्रकार कानून में दुरुस्ती कियी जारही है।उदा. के तौर पर कामगारों के लिए लाए गये गए चार कोड बिल है,वे अन्याय कारक है इस लिये हम १८६ उद्योगोमें कार्यरत एवंम ६८.८० लाख निवृत कामगार आपके साथ है । 


आदरणीय श्री नरेंद्रजी मोदी ,हमारे लाड़ले पंतप्रधान यह स्वयं देशक़े १३० करोड़ देशवासियों के लिये 'सबका साथ सबका विकास' इस मंत्र के साथ दिनमे २० घंटे काम करने वाले प्रधान सेवक है ।यह बात हम सब निवृत्ति धारकोंका आत्मविश्वास बढाने वाली है इस कारण वश हम बहुत ही ऋणी है।इतनाही नही तो वह स्वयं RSS के तालीम में आगे बढ़े हुये स्वयं सेवक है।भारतीय मजदूर संघ भी इस नितियो के आधार पर चलने वाली संस्था होनेके बावजूदभी सरकारके विरोधमे आन्दोलन करना पडता है ।


आपके दिनांक १५ मार्च २०२१ से २० मार्च  तक जिल्हाधिकारी कार्यालयो के सामने विरोध-धरना प्रदर्शन करने की घोषणा का हम सब स्वागत करते है और हमारी देशकी २७ शाखायें आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर आन्दोलन में सहभागी होंगे।इस के पहले भी श्री बानासूरे के  साथ दिनांक १६ ऑगस्ट २०१५ एवंम श्रीमती चौबे म्याडम ने स्वयं दिनांक ५ ऑगस्ट २०१७ को सभामे हम आपके साथ (BMS )थे और आगेभी साथ रहेंगे यह वादा ,सभामे उपस्थित ३० से ३५ हजार निव्रुत्ती धारकों को दिया था। 


इसलिए केवल एक माँग को लेकर आन्दोलन करने की घोषणा दिनांक २० फरवरी २०२१,की खबर  नवभारत न्युजमें है। 
सर, हमारेऔरसे नम्र प्रार्थना एवंम बिनंती है कि, हम सभी देशके ट्रेडयूनियन से माँग करते ही की ईपीएफ सन १९९५ के कानून मे दुरुस्ती हेतु हमारे समन्वय समिती के साथ बहोतसी सभाएँ मा.नितीनजी गडकरी के कहने से मा.श्री प्रकाश जावडेकर ,मा हंसराज अहीर और अन्य पदाधिकारी के साथ हुयी थी। भा.ज.पा  एवंम अन्य सभीके महत प्रयास से मा भगतसिंग कोशियारी के अध्यक्षतामे कमेटी स्थापन हुयी।  कमेटी ने रिर्पोट क्रमांक१४७ शिफारस के साथ सन २०१३ मे दिया गया था वह आजतक प्रलंबित है।कोशियारी अहवाल तुरन्त लागू हो यह हमारी प्रमुख  माँग है। यह लागू करनेसे( केंद्र सरकार एवंम राज्य सरकारके सार्वजनिक उपक्रम )सभीस्तर के कर्मचारी और निजी संस्था में काम करने वाले कामगारों को न्याय मिलेगा । हम सब निवृत्तधारक एवंम कार्यरत कर्मचारी एक है और एक ही रहेंगे ।कोशियारी कमेटीकी शिफारसे  लागू हो यह हमारी प्रमुख माँग है।


धन्यवाद 
प्रकाश पाठक,
राष्ट्रीय महासचिव,
निवृत्त कर्मचारी(१९९५) राष्ट्रीय समन्वय समिती,
वामनराव लेन सिताबर्डी,नागपुर,,४४००१२

26 February 2021

सं. ईपीएस 95 / एनएसी / वीआईपी न्यूनतम पेंशन रु .7500, महगाई भत्ता जुड़ा हुआ

 सं. ईपीएस 95 / एनएसी / वीआईपी  न्यूनतम पेंशन रु .7500, महगाई भत्ता जुड़ा हुआ

सं. ईपीएस 95 / एनएसी / वीआईपी / 1902 Dtd.19.2.2021
 सेवा में,
 मा. अध्यक्ष और
 सभी सीबीटी सदस्य
 ईपीएफओ, नई दिल्ली

 विषय - आगामी 4 मार्च 2021 को होने वाली आगामी CBT बैठक के एजेंडा में पेंशन बढ़ाने का मुद्दा शामिल करने हेतु.


 माननीय महोदय,

 हमने पूर्व में कई मौकों पर न्यूनतम पेंशन रु .7500, महगाई भत्ता जुड़ा हुआ व वास्तविक वेतन पर हायर पेंशन की आवश्यकता और व्यवहार्यता के बारे में चर्चा की लेकिन आज तक हमारे प्रयास व्यर्थ गए.

 हम यहां एक बार फिर विनम्रतापूर्वक आपसे अनुरोध करते हैं कि CBT की आगामी बैठक में न्यूनतम पेंशन रु .7500 ,महगांई भत्ता से जुड़ा हुआ व वास्तविक वेतन हायर पेंशन के सबसे महत्वपूर्ण मुद्दे को मीटिंग के एजेंडा में शामिल करें.


 यदि इस मुद्दे पर विचार-विमर्श के लिए किसी भी अधिकारी द्वारा एक या अन्य कारण से अनुमति नहीं दी जाती है, तो हम आपसे अनुरोध करते हैं कि "स्ट्रॉन्ग प्रोटेस्ट" के साथ बैठक का बहिष्कार करें.
 यह याद दिलाने के लिए विषय से बाहर नहीं हो सकता है कि आप 65 लाख से अधिक EPS 95 पेंशनर्स और उनके परिवार के प्रतिनिधि हैं, जो मानते हैं कि आप उनके भरोसेमंद हैं।


 हम इस महत्वपूर्ण बात पर जोर  देते हैं कि, ईपीएफओ के अधिकारी केवल पेंशन में किसी भी राशि में वृद्धि के लिए पेंशन व्यय के आकलित आंकड़ों के आधार पर बाधा डालते हैं. दूसरी ओर, वे हर बार पेंशन फंड में 5.5 लाख करोड़ से अधिक की प्राप्तियों के आंकड़े छिपाते हैं जब कि उनके विवरण के अनुसार रिटर्न सहित (14% के रूप में) बड़ी रकम प्राप्त होती है. हर साल उन्हें लगभग 60 हजार करोड़ का योगदान मिलता है.


 इस संदर्भ में, यह उल्लेख करना विषय से बाहर नहीं होगा कि, हम माननीय श्रममंत्रालय और ईपीएफओ के कॉल अटेंशन के लिए शांतिपूर्ण आंदोलनकारी कदमों को अपना रहे हैं.पिछले 789 दिनों से बुलढाणा में चेन हंगर स्ट्राइक आंदोलन इसका उदाहरण है .यह उल्लेख करते हुए खेद है कि सीबीटी सदस्य जो हमारे ट्रस्टी हैं, उनमें से किसी ने भी हमें बुलडाना (महाराष्ट्र) में न्याय के लिए आश्वस्त नहीं किया है.

 हम आप सभी से विनम्र निवेदन करते हैं कि आप सभी हमारे ट्रस्टी वास्तविक महत्वपूर्ण मुद्दे का निवारण करने में असफल नहीं होंगे और न्याय के लिए आवश्यक साहसी प्रयास करेंगे.

 सादर,


 कमांडर अशोक राऊत (से.नि.)
 राष्ट्रीय अध्यक्ष,
 राष्ट्रीय संघर्ष समिति


 
close