30 September 2021

EPS 95 Pension : आत्म क्लेश मंथन 7500रु+मेहगाई भत्ता, फ्री चकित्सा सेवा ,नोन पैनशन भोगियो को मासिक पैनशन 5000/रु

EPS 95 Pension : आत्म क्लेश मंथन 7500रु+मेहगाई भत्ता, फ्री चकित्सा सेवा ,नोन पैनशन भोगियो को मासिक पैनशन 5000/रु

देश हमारा हम देश के -आज दिनांक 29-09-2021बुधवार को वद्रीप्रकास की बगिया जिला भिण्ड पर ई पी एस 95 संगठन व्दारा माननाय प्रान्तिय अध्यक्ष श्री शिशिभान सिंह जी ई पी एस 95 मध्य प्रदेश भोपाल की अध्यक्षता मै ई पी एस 95 भिण्ड इकाई व्दारा महाराष्ट्र बुलडाणा.

 मै मिनियम पैनशन धारी निवृत मान कर्मचारीरों  बरिष्ट नागरिकों की शासन से हक की लडाई आत्म क्लेश मंथन 7500रु+मेहगाई भत्ता, फ्री चकित्सा सेवा ,नोन पैनशन भोगियो को मासिक पैनशन 5000/रु मिनियम पैनशन एवं सन,2013भविष्य  आदेश निरस्त करने की मांग के लिये अनवरत सतत चल रहे.

 अनशन के 1011 दिन होने पर प्रोत्साहन स्वरूप माननीय राष्ट्रिय अध्यक्ष कमाण्डर श्री अशोक राउत जी, राष्ट्रिय महामंत्री इन्जीनियर श्री बीरेन्द सिंह राजवत जी ,राष्ट्रिय सलाहकार श्री डाँ०  पी एन पाटिल जी के नेत्रत्व मै हम सब एक है। हमारी मांगे पूरी होगी ।सभा को प्रान्तीय अध्यक्ष श्री शशिभान सिंह जी ,प्रान्तिय संगठन मंत्री श्री राजेश सिंह तोमर ,जिला  अध्यक्ष श्री बी के वोहरे जी ,श्री अवधेश सिंह पौहान जी मध्य प्रदेश  ने मंच पर ई फी एस 95 बुलढाणा महाराष्ट्र अनशन पर तथा मांगो पर प्रकास डालते हुऐ अपने विचार रखे मच संचालन जिला महामंत्री प्रवत्ता श्री रामशिया डण्डोतिया जी ने किया ।अन्त मै एक दिन का सांकेतिक उपवास रख कर .

 संघर्ष का प्रण कर ,पैनशन बडोत्री की आस लिऐ आभाव मै हमारे बीच से जाने वालो को दो मिनिट की श्रृधांजली देकर सभा समाप्त की गई। जय हिन्द जय भारत बन्देमातरम॥

29 September 2021

EPS 95 पेंशनर्स की 4 सूत्रीय मांगों को सरकार तुरंत मंजूर


EPS 95 पेंशनर्स की 4 सूत्रीय मांगों को सरकार तुरंत मंजूर

National Agitation Committee:-

उस्मानाबाद (महाराष्ट्र)

 दिनांक 28/09/2021:-

उस्मानाबाद जिला सम्मेलन -सफलता पूर्वक संपन्न

EPS 95 पेंशनर्स की 4 सूत्रीय मांगों को सरकार तुरंत मंजूर करे- यह प्रस्ताव किया गया सम्मेलन में सर्व सम्मति से मंजूर

 *जिले के चारों ओर सभी नदियों में बाढ़ की स्थिति होने के बाद भी पेंशनर्स की समस्याये ज्वलंत होने के कारण मराठवाड़ा क्षेत्र के 1000 से 1200 वृद्ध EPS 95  पेंशनर्स की उपस्थिति.

सम्मेलन के मुख्य अतिथि व मार्गदर्शक मा.कमांडर अशोक राऊत, राष्ट्रीय अध्यक्ष  की उपस्थिति

*राष्ट्रीय मुख्य सलाहकार डॉ. पी एन पाटिल, महिला फ्रंट की अध्यक्षा श्रीमती शोभा आरस व पश्चिम क्षेत्र की मुख्य समन्वयक सौ. सरिता नारखेडे की विशेष उपस्थिति.

*महाराष्ट्र प्रांत के प्रांतीय अध्यक्ष श्री एस एन आंबेकर की भी विशेष उपस्थिति

*दीप प्रज्ज्वलित कर हुआ मान्यवरों के कर कमलों से  सम्मेलन का उदघाटन.

*कार्यक्रम के आयोजक व प्रांतीय समन्वयक श्री डी एम पाटिल, श्री चंद्रकांत थोरात, जिला अध्यक्ष उस्मानाबाद व उनकी  टीम द्वारा किया गया मान्यवरों का सम्मान.

*श्री डी एम पाटिल प्रांतीय समन्वयक व NAC नेता श्री प्रकाश जगदाले ने किया प्रस्तावित भाषण.

*राष्ट्रीय मुख्य सलाहकार डॉ. पी एन पाटिल, महिला फ्रंट की अध्यक्षा श्रीमती शोभा आरस व पश्चिम क्षेत्र की मुख्य समन्वयक सौ. सरिता नारखेडे, प्रांतीय अध्यक्ष श्री एस एन आंबेकर, मराठवाड़ा के कार्याध्यक्ष श्री दादाराव देशमुख, पश्चिम महाराष्ट्र के अध्यक्ष श्री डी के जाधव,NAC के वरिष्ठ नेता श्री हिम्मतराव देशमुख, बीड जिला अध्यक्ष हमीद भाई, श्री विष्णु महाराज, सोलापुर जिला अध्यक्ष श्री पांडुरंग राऊत, सोलापुर जिला सचिव श्री सुशील निंबालकर, लातुर के वरिष्ठ नेता श्री अशोक पोतदार आदि नेताओं ने किया सभा को संबोधित.

सरकार द्वारा पेंशनर्स की 4 सूत्रीय मांगों को अभी तक मंजूर न किए जाने व पेंशनर्स की बढ़ती हुई मृत्यु दर पर जताई गई सम्मेलन में चिंता व सरकार से तुरंत मांगों को मंजूर किया जाए, इसका किया गया प्रस्ताव मंजूर

*सम्मेलन के मुख्य मार्गदर्शक  कमांडर अशोक राऊत जी ने अपने मार्गदर्शन में आयोजकों का अभिनंदन किया. मराठवाड़ा क्षेत्र के NAC के नेताओं के कार्य का गौरव किया आगे उन्होंने अपनेे प्रभावशाली भाषण में आज की परिस्थितियों व निकट भविष्य में विजय कैसे खींचकर लाई जाए- इस विषय को सभा के समक्ष रखा, जिसे सभी के द्वारा समर्थन दिया गया.

EPS 95 पेंशनर्स बचाओ अभियान को अधिक तेजी से पूरे देश में चलाने, तहसील स्तर,जिला स्तर व प्रदेश स्तर पर सभाएं व सम्मेलन आयोजित करने, अपनी मांगों के संदर्भ में सरकार को स्मरण दिलाने के कार्यक्रमों पर उन्होंने विशेष बल दिया.

अंत में उन्होंने संगठन के विस्तार व सभी से एकजुट रहने की अपील की.

*सम्मेलन का सूत्र संचालन श्री विजय हतवालने व श्री शाहूराज कावरे ने किया.

*श्री विजय गायकवाड़, जिला सचिव उस्मानाबाद ने सभी का आभार प्रदर्शन किया.

*जिला सम्मेलन के  सफल आयोजन के लिए पूरी उस्मानाबाद टीम को शत शत नमन.

🌹🌹💐💐✌✌🙏👏🏼👏🏼

बस अड्डे तीन सेट पर eps-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति मंडल प्रयागराज उत्तर प्रदेश की आम सभा आयोजित की गई

 बस अड्डे तीन सेट पर eps-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति मंडल प्रयागराज उत्तर प्रदेश की आम सभा आयोजित की गई

घुनंदन सिंह मंडल संगठन मंत्री आज दिनांक 28 9 2021 दिन मंगलवार समय 11:00 बजे से पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत सिविल लाइन बस अड्डे तीन सेट पर eps-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति मंडल प्रयागराज उत्तर प्रदेश की आम सभा आयोजित की गई जिसमें मंडल अध्यक्ष श्रीमान टीआर सिंह जी के अध्यक्षता में सभा संपन्न हुई सभा का संचालन राष्ट्रीय संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमान आनंद त्रिपाठी जी ने किया मुख्य वक्ता मंडल सचिव मोहम्मद अली जी मंडल उपाध्यक्ष तपन दास जी अशोक जी उपाध्यक्ष मिर्जापुरअशोक भारतीय जी  मंडल संगठन मंत्री रघुनंदन सिंह कताई मिल मेजा रामप्रताप  पांडे जी आईटीआई नैनी रमन लाल गुप्ता जी मंडल कोषाध्यक्ष राम बाबू जी‌ मंडल उपाध्यक्ष गुलाबचंद मिश्र जी मिर्जापुर अध्यक्ष भरथरी सरोज जी एस के बाउल जी जिला अध्यक्ष रशीद अहमद जी जिला महामंत्री अशोक श्रीवास्तव जी गणेश प्रसाद तिवारी सक्रिय सदस्य काटन मिल नैनी विभिन्न उद्योगों से सेकरो  सदस्यों की उपस्थिति में सभा संपन्न हुई।       

28 September 2021

लखनऊ मंडल के समस्त जिलो की जूम मीटिंग : बैठक मे वयोवृद्ध सदस्य श्री भसीन जी द्वारा लखनऊ मंडल द्वारा किये जा रहे कार्यो की सराहना करते हुए आशीर्वाद दिया गया

लखनऊ मंडल के समस्त जिलो की जूम मीटिंग : बैठक मे वयोवृद्ध सदस्य श्री भसीन जी द्वारा लखनऊ मंडल द्वारा किये जा रहे कार्यो की सराहना करते हुए आशीर्वाद दिया गया


 आज लखनऊ मंडल के समस्त जिलो की जूम मीटिंग श्री राजीव भटनागर मिडिया प्रभारी द्वारा आयोजित की गयी, जिसकी अध्यक्षता श्री के एस तिवारी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व मंडल अध्यक्ष ने की और समिति द्वारा अब तक की गयी कार्यवाही से सभी को अवगत कराया। बैठक मे सदस्यता अभियान चलाने व अधिक से अधिक पेन्शनरो समिति से जोड़ने पर बल दिया गया। हरदोई जिले को अधिक गतिशील बनाने के लिये श्री वी के गुप्ता अध्यक्ष, के साथ संगठन मंत्री श्री विजय सिंह का कार्यक्रम निर्धारित किया गया। उप सचिव श्री पी के श्रीवास्तव व श्री दिलीप पांडे द्वारा प्रदेश के पेन्शनरो को मुफ्त चिकित्सा सुविधा दिलाने हेतु प्रदेश के मंत्रियो से मुलाकात कर मुख्यमंत्री जी को वस्तुस्थिति से अवगत कराने का कार्यक्रम तैयार किया गया तथा अगले माह मंडल के समस्त पदाधिकारियो की आयोजित करना निर्धारित किया गया। लखनऊ जिले  की महत्वता को ध्यान में रखते हुए रिक्त पदों अध्यक्ष हेतु श्री उमाकान्त सिंह व सचिव श्री आर डी मिश्रा की नियुक्ति की गयी। बैठक मे वयोवृद्ध सदस्य श्री भसीन जी द्वारा लखनऊ मंडल द्वारा किये जा रहे कार्यो की सराहना करते हुए आशीर्वाद दिया गया। बैठक के अन्त मे श्री राजीव भटनागर द्वारा उपस्थित सभी सदस्यो का आभार व्यक्त किया तथा नवनियुक्त पदाधिकारियो को शुभकामनाएं दी गयीं ।

स्वाभिमानाने जगता येईल एवढ्या पेंशनची मागणी : ईपीएस ९५

स्वाभिमानाने जगता येईल एवढ्या पेंशनची मागणी 


 "स्वाभिमानाने जगता येईल एवढ्या पेंशनची मागणी "

   शहादा(नंदुरबार) दि.२१/९/२०२१ :- ईपीएस ९५ अंतर्गत येणाऱ्या १८६ विभागातील निव्रुत्त कर्मचाऱ्यांना स्वाभिमानाने जगता येईल एवढे निव्रुत्तीवेतन देण्यात यावे अशी कळकळीची मागणी आज रोजी ईपीएस९५ निव्रुत्ती कर्मचारी संघटनेचे राष्ट्रीय अध्यक्ष मा.श्री प्रकाशजी येंडे व ऊपाध्यक्ष मा.श्री पुंडलीकजी पांडे यांनी शहादा (जि.नंदुरबार) येथे निव्रुत्त कर्मचारीसाठी आयोजित केलेल्या सभेत  केंद्र सरकारकडे मागणी केली.श्री येंडे सो. यांचे अध्यक्षतेखाली व प्रमुख पाहुणे श्री पांडे साहेब व नागपूर हायकोर्टाचे माजी एडव्होकेट श्री गोविंदभाई पाटील ,जिल्हाध्यक्ष श्री धामणे यांचे ऊपस्थितीत करण्यात आली.व राष्ट्रीय पातळीवरील चाललेल्या हालचाली बाबत मार्गदर्शन करण्यात आले.

     प्रथम तालुका अध्यक्ष श्री के.डी.गिरासे व ऊपाध्यक्ष श्री भालेराव साळुंखे व सदस्य रामजी भाई यांचे हस्ते शाल ,बुके देवून सत्कार  पाहुण्यांचा सत्कार करण्यात आला. 

      नुकतेच श्रममंत्री मा.श्री भुपेंद्रजी यादव यांनी अध्यक्ष, ऊपाध्यक्ष, व राजस्थान राज्यातील संघटनेच्या प्रतिनिधींना दि.१ सप्टेंबर२०२१ रोजी दिल्ली येथे निमंत्रित करून मागण्याविषयी सकारात्मक चर्चा केली व येणार्या काळात चांगला निर्णय घेतला जाईल  असल्याचे सांगून आश्वासन दिले व पुन्हा आक्टोबरच्या शेवटच्या आठवड्यात भेट घेणार असल्याचे सांगितले.

   सभेस शहादा, नंदुरबार, तळोदा, नवापूर, विसरवाडी,दोंडाईचा येथील असंख्य कर्मचारी ऊपस्थित होते. सभेचे सूत्रसंचालन श्री शरद पाटील यांनी केले व आभार श्री भालेराव साळुंखे यांनी केले.व सभेची सांगता करण्यात आली.

બેનર પોસ્ટર અભિયાન ઝુંબેશ : ઇ.પી.એસ.95.પેનસનસઁ મંડળ

 

બેનર પોસ્ટર અભિયાન ઝુંબેશ : ઇ.પી.એસ.95.પેનસનસઁ મંડળ

બેનર પોસ્ટર અભિયાન ઝુંબેશ 

જયશ્રી  સોમનાથ માહાદેવ નમઃ
ગીર સોમનાથ  જીલ્લાની પાવન ભુમિ ના કોડીનાર ઇ.પી.એસ.95.પેનસનસઁ મંડળ ના કાયઁકરતા શ્રી ઓની અથાગ મહેનત  થકી સુદર બેનર પોસ્ટર અભિયાન ઝુંબેશ ના ભાગરૂપે  કોડીનાર  શહેર અને  આજુ બાજુમાં ના ગામોમાં  પણ જાહેર જગ્યાએ જાહેરાત થાય તેવા શુભ હેતુથી બેનર પોસ્ટર લગાવવામાં  આવી  રહ્યા છે  સમગ્ર  ગુજરાત રાજ્યમા અગેસર રહીને પેરણારુપ કાર્ય  કરવામા આવી રહેલ છે જે વંદનીય છે પેન્શનની ચાલી  રહેલ કાર્યવાહી નો શંદેશ  આવા કાર્યથી  સમગ્ર  ગુજરાતમા પહોંચાડવા માટે  બાકી  રહેલા તમામ જિલ્લાઓના તમામ ડીપાર્ટમેન્ટ તરફથી  કે જેતે  જીલ્લામાં  મીટીંગનુ આયોજન  કરીને ભેગા મળીને નકકી કરવામાં  આવે તે મુજબ  બેનર પોસ્ટર અભિયાન ઝુંબેશ નો ફરજના ભાગ રુપે  માશ્રી.  કમાન્ડર શ્રી રાઉતસર તરફના આદેશ  શંદેશ નુ પાલન કરીને અભિયાન ને સફળ બનાવવા તમામને નમ્ર વિનંતી છે 
સંગઠન વધુ મજબૂત બને તેવા શુભ હેતુથી  આવનારા દિવસોને ધ્યાનમાં રાખીને સંગઠન વધુ મજબૂત તે ધણુજ જરૂરી  છે  
ધન્ય  હો કોડીનાર  તાલુકા ઇ.પી.એસ.95.મંડળ ના તમામ  હોદ્દેદારશ્રી સભ્યો શ્રી અને.જોડાયેલા  તમામ  ડીપાર્ટમેન્ટ ના તમામ  પેન્શનરો તરફથી  પેન્શનર પરિવાર ની લાગણી અને ભાવનાથી  સહિયારું કાર્યમા દરેક  સમયે શુભ  શરૂઆત કરીને કરવામા આવી રહેલ કાર્યો માટે  ખુબ ખુબ  આભાર  અભિનંદન  સાથે શુભેચ્છાઓ  પાઠવીએ  છીએ  
આશા અમર છે  કરેલી મહેનત  ફોગટ જવાની નથી  તે માટે પુરી શ્રધ્ધા અને વિશ્વાસ રાખીએ મનોબળ મજબૂત રાખીને ખોટી અફવાઓથી દુર રહીને સાથે મળીને  કાર્ય કરવા  ફરીને વિનંતી છે  સત્ય  મેવ જયતે  વંદેમાતરમ  જય હિન્દ.
આભાર  સહ
આપના  વિશ્વાસુ
શ્રી  આર.સી.પટેલ. તથા  શ્રી બી.કે.ચોહાણ  માધાપર  ભુજ

27 September 2021

प्रकाशनार्थ : नगर मे लगभग 60 हजार तथा प्रदेश में 11 लाख ई पी एस 95 के पेन्सन धारक



 प्रकाशनार्थ

कानपुर 27 सितंबर। आल इंडिय ई पी एस 95 सघर्ष समिति एक आम सभा रावतपुर रोडवेज बस अड्डे पर वरिष्ठ कर्मचारी नेता तथा समिति राष्ट्रीय सलाहकार श्री राजेश कुमार शुक्ल 

की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई ।

सभा को संबोधित करते हुएसभा की अध्यक्षता कर रहे समिति के राष्ट्रीय सलाहकार श्री राजेश कुमार शुक्ल ने गत दिवस केन्द्रीय स्तर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक रावत द्वारा की गई कार्यवाही की जानकारी देते हुए बताया की सरकार तमामं अनुरोधों के उपरांत भीहमारी पेन्सन में बढ़ोतरी नही कर रही है इसकी जितनी भी निन्दा की जाये कम है अब आर पार का सघर्ष करने की जरूरत है।

सभा में राष्ट्रीय सचिव श्री ओम शंकर तिवारी ने बताया कि सरकार आसानी से आपकी पेन्सन बढ़ाने वाली नही है हम चाहते है कि सरकार हमारी पेन्सन बढा दे परन्तु मौजूदा सरकार सिर्फ पूजीपतियों के उत्थान में ही विश्वास रखती हैं।

उन्होंने बताया कि गत दिवस हमारे नगर के सांसद मान्यनिय  सत्य देव पचौरी ने संसद में उक्त पेन्सन बढाने हेतु पूरे मामले कोअपने वादे के अनुसार  सदन लिखित रूप मे लोक सभा अध्यक्ष के समक्ष रखा।इसके अतरिक्त मथुरा की सांसद श्री मती हेमामालिनी जी ने मांयनीयप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी से पुनः वार्ता कराई । उन्होने मामलें को मान्यनिया वित्त मन्त्री जी भेजा हमारे केन्द्रीय नेताओ ने वित्त मंत्री जी से वार्ता की तथा उन्हे पूरा मामला समझाया । उनके द्वारा शीघ्र इसके समाधन का आस्वासन दिया गया है।

विदित हो कि नगर मे लगभग 60 हजार तथा प्रदेश में 11 लाख ई पी एस 95 के पेन्सन धारक 

हैं।

सभा को सर्व श्रीसुन्दर लाल पांडेयउमेश कुमार शुक्ला जयरूप सिंह हरिशकर शुक्ल  राम प्रकाश गुप्ता कृपा शंकर शुक्ल  बी एन शुक्ल अब्दुल रउफ के पी वर्मा

एस पी बाजपेई ओ एन बाजपेयी पवन कुमार शकूर अहमद धर्म पाल पी सी मिश्रा आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे।

संचालन श्री सुंदर लाल पांडेय जी ने किया।

   ओम शंकर तिवारी 

           राष्ट्रीय सचिव 

आल इंडिया ई पी एस 95 सघर्ष समिति 

[ENGLISH] [HINDI] : "EPS 95 पेंशनर्स बचाओ अभियान"Save EPS 95 Pensioners Campaign


 National Agitation Committee: - 

मुक्ताईनगर (जलगांव):-

*पूरे जोर शोर से दिनांक 31अक्टूबर 2021तक जलगांव जिले में चलेगा "EPS 95 पेंशनर्स बचाओ अभियान" व इसी दौरान विजयश्री खींचकर लाने का पेंशनर्स का संकल्प.


दिनांक 24/9/2021 को मुक्ताईनगर तहसील स्तर पदाधिकारियों की बैठक संपन्न.

*EPS95पेंशनर्स बचाओ अभियान को तीव्र गति से चलाने व जिले में कम से कम 5001सदस्यों को इसी अभियान अंतर्गत NAC से जोड़ने का लिया गया संकल्प.

*क्षेत्र की सांसद महोदया श्रीमती रक्षाताई खडसे से तुरंत समूह में मिलने व उनके माध्यम से पेंशनर्स की आवाज़ को मा. प्रधानमंत्री जी तक पहुंचने का उभरा संकल्प.

[ENGLISH] : Combined Convention of Punjab & Haryana States EPS 95 pensioners

Combined Convention of Punjab & Haryana States EPS 95 pensioners


Combined Convention of Punjab & Haryana States EPS 95 pensioners of National Agitation Committee :- 

We are pleased to inform all EPS 95 Pensioners that under Joint Venture of State Committees of Punjab & Haryana - EPS 95 pensioners NAC , it has been decided to organise one day convention at Yamunanagar on 04-10-2021 jointly. Comm.  Ashok Raut Ji - All India President NAC EPS 95 Pensioners will be the Chief Guest . Sh Varendra Singh ji , General Secy , NAC and other Central Committee leaders will also participate and apprise the latest developments in the furtherance of acceptance of our demands - minimum pension Rs 7500/- + DA , medical facility , pension on actual salary as per Hon’ble SC verdict and pension Rs . 5000/- to those who had not opted for the scheme . 

________

          Programme

Date.  4-10-2021(Monday)

Place. Yamunanagar

Venue - Paper Mill (Bilt) Club

Timings :

10:00AM---3:00 PM

Lunch: 3.00PM

All the EPS 95 pensioners are requested to participate to make the conference successful to force the GOI our activities throughout the country and keeping in view the month as for budgetary provisions for the country . Large scale attendance will be appreciated . Ensure maximum gathering .  time to make th convention in large

_________

Nivedak:

Jatindervir Singh Gill

State President Punjab.


R. K. Tyagi, 

State President Haryana.

EPS 95 Pensioners : ईपीएस 95 पेंशनरों को सूचित करते हुए खुशी हो रही है 7500+da,Medical EPS95 Pension

EPS 95 Pensioners : ईपीएस 95 पेंशनरों को सूचित करते हुए खुशी हो रही है 7500+da,Medical EPS95 Pension

 

पंजाब और हरियाणा राज्यों का संयुक्त सम्मेलन राष्ट्रीय आंदोलन समिति के ईपीएस 95 पेंशनभोगी :-


 हमें सभी ईपीएस 95 पेंशनरों को सूचित करते हुए खुशी हो रही है कि पंजाब और हरियाणा की राज्य समितियों के संयुक्त उद्यम - ईपीएस 95 पेंशनभोगी एनएसी के तहत, यमुनानगर में 04-10-2021 को संयुक्त रूप से एक दिवसीय सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।  कॉम.  अशोक राउत जी - अखिल भारतीय अध्यक्ष एनएसी ईपीएस 95 पेंशनर मुख्य अतिथि होंगे।  श्री वरेंद्र सिंह जी, महासचिव, एनएसी और अन्य केंद्रीय समिति के नेता भी भाग लेंगे और हमारी मांगों को स्वीकार करने के लिए नवीनतम घटनाओं से अवगत कराएंगे - न्यूनतम पेंशन 7500 / - + डीए, चिकित्सा सुविधा, वास्तविक वेतन पर पेंशन माननीय के अनुसार  सुप्रीम कोर्ट का फैसला और पेंशन रु.  5000/- उन लोगों को, जिन्होंने इस योजना का विकल्प नहीं चुना था।

 ________

           कार्यक्रम

 दिनांक।  4-10-2021 (सोमवार)

 जगह।  यमुनानगर

 स्थान - पेपर मिल (बिल्ट) क्लब

 समय:

 10:00 पूर्वाह्न---3:00 अपराह्न

 दोपहर का भोजन: दोपहर 3.00 बजे

 सभी ईपीएस 95 पेंशनभोगियों से अनुरोध है कि सम्मेलन को सफल बनाने के लिए पूरे देश में भारत सरकार की गतिविधियों को लागू करने के लिए और देश के लिए बजटीय प्रावधानों के अनुसार महीने को ध्यान में रखते हुए भाग लें।  बड़े पैमाने पर उपस्थिति की सराहना की जाएगी।  अधिकतम सभा सुनिश्चित करें।  वें सम्मेलन को बड़े पैमाने पर बनाने का समय

 _____

 निवेदक:

 जतिंदरवीर सिंह गिल

 प्रदेश अध्यक्ष पंजाब।


 आर के त्यागी,

 प्रदेश अध्यक्ष हरियाणा।

Supreme court of India Latest Today News Update by CJI NV Ramana All Physical Hearing will start

Supreme court of India Latest Today News Update by CJI NV Ramana All Physical Hearing will start 


 Hopeful of having physical hearings in Supreme Court after Dussehra vacation: CJI NV Ramana


The Supreme Court has currently put in place a hybrid system of hearing cases as per which lawyers have the option to choose whether to appear physically or virtually and most lawyers have preferred to appear virtually.


26 Sep, 2021


Chief Justice of India (CJI) NV Ramana on Sunday expressed hope about commencing full-fledged physical hearings in Supreme Court after the Dussehra vacation.

The CJI maintained that judges are not against physical hearings but many lawyers do not prefer it.

"Many lawyers are not preferring physical hearing and senior counsels have some issues, young lawyers are coming. Hopefully after Dusseshra vacation we will have physical hearings. Judges have no problem with physical courts," the CJI said.

The Supreme Court has currently put in place a hybrid system of hearing cases as per which lawyers have the option to choose whether to appear physically or through video conference.

Most lawyers are still preferring virtual mode as a result of which physical hearings are yet to take off completely before the top court.

The Supreme Court will be on Dussehra break from October 11 to 16 after which Court might resume physical functioning as per CJI's hints today.

The CJI was speaking at an event organised by lady lawyers of the Supreme Court to felicitate the judges of the top court.

The CJI also spoke about the issue of under representation of women in the judiciary.

He said that 50 percent representation of women in judiciary is a matter of right.

"With help of all of you, we may reach this goal in apex court and others court. I don't know whether I will be here or somewhere else. That day i will definitely be happy," he said.

Regarding the numbers in judiciary he highlighted,

"After coming back yesterday night from Odisha, I collected some information on our system. In subordinate court women judges are less than 40 percent, in high court it is less than 11 percent and same in Supreme Court. There only 2 percent elected members State Bar Councils."

As far as Bar councils and associations are concerned, he said that he has asked the chairperson of Bar Council of India (BCI) to remedy the issue.

"I asked BCI chairman why no lady in the bar associations and I stressed that there is urgent need of remedy. Lack of washrooms, creches, sitting places, work environment etc are the issues that plague women," the CJI said.

25 September 2021

राष्ट्रीय संघर्ष समिति, गोवा का प्रांतीय सम्मेलन EPS 95 Pension

राष्ट्रीय संघर्ष  समिति, गोवा का प्रांतीय सम्मेलन EPS 95 Pension 

National Agitation Committee:-

 राष्ट्रीय संघर्ष  समिति, गोवा का प्रांतीय सम्मेलन दिनांक 24/09/2021 को जय संतोषी माता मंदिर हॉल, न्यू वड्डेम, वास्को डी गामा  गोवा में सफलता पूर्वक संपन्न.

 *गोवा के  विभिन्न औद्योगिक इकाइयों के सैकड़ों  सेवानिवृत्त कर्मचारियों लिया भाग.

 *सम्मेलन की अध्यक्षता मा.कमांडर अशोक राऊत, राष्ट्रीय अध्यक्ष ने की.

* श्री बाबूराय नाईक, अध्यक्ष गोवा राज्य, श्री रमाकांत गांवकर, सचिव, श्री दत्तात्रेय सावंत, उपाध्यक्ष, श्री सूर्यकांत अंकोलेकर, समन्वयक, श्री अंकुश बागकर, NAC नेता और अध्यक्ष, गोवा शिपयार्ड सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ व श्री पुंडलिक भोंसले जी की विशेष उपस्थिति.

*दीप प्रज्वलन कर हुई सम्मेलन की शुरुआत.

*जेष्ठ EPS 95 पेंशनर श्री नीलकंठ पी नाईक द्वारा किया गया NAC चीफ का विशेष सम्मान.

*उपस्थित गणमान्य मान्यवरों का भी प्रांतीय अध्यक्ष,गोवा श्री बाबूराय नाईक ने  किया स्वागत -सम्मान व 

किया सभा को संबोधित. अपने भाषण में उन्होंने NAC  के उद्देश्यों व NAC चीफ के नेतृत्व में NAC की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला.

*पेंशनर्स की समस्याओं व पेंशनर्स की बढ़ती हुई  मृत्यु दर को ध्यान में रखते हुए पेंशनर्स की 4 सूत्रीय मांगों को सरकार तुरंत मंजूर करें-इस विषय पर हुई विशेष चर्चा. 

*आगे की NAC की रणनीति व संगठन विस्तार हेतु आए सम्मेलन में सुझाव.

*सम्मेलन के मुख्य मार्गदर्शक 

मा.अशोक राऊत जी ने किया सभा को प्रभावशाली ढंग से संबोधित:- 

सभा को  संबोधित करते हुए बताया कि NAC के अस्तित्व की छोटी सी अवधि में सभी सदस्यों व नेताओं के पुण्य व पुरुषार्थ से संगठन, राष्ट्रीय स्तर पर पेंशनर्स की उचित मांगों को  सरकार तक पहुंचाने में सफल रहा है. मा.श्रममंत्री जी के साथ कई  बैठकों के बाद,यह हम सभी का सौभाग्य ही है कि भारत के माननीय प्रधान मंत्री जी के साथ दो सकारात्मक बैठकें के साथ ही मा.वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमन के साथ भी हमारी बैठक व चर्चा हुई. 

उन्होंने कहा कि NAC  आशान्वित है कि पेंशन में सम्मानपूर्वक वृद्धि की हमारी मांग, जो भारत सरकार के विचाराधीन है उसके विषय में एक महीने के भीतर अच्छी खबर प्राप्त होने की संभावना है लेकिन हमारी मांगों को तुरंत सरकार पूर्ण कर अपना वचन निभाए, इसी संदेश को सरकार को याद दिलाने के लिए हमें हमारे पेंशनर्स बचाओ अभियान को तीव्र गति से पूरे देश में चलाने की आवश्यकता है.

अंत में उन्होंने संगठन के विस्तार व सभी से एकजुट रहने की अपील की व सदस्यों के सवालों के जवाब भी दिए.

*श्री पुंडलिक भोसले जी ने सभी उपस्थित मान्यवरों का गोवा टीम की ओर से धन्यवाद दिया.

*सम्मेलन के कार्यक्रम का  सूत्र संचालन श्री अंकुश बागकर ने किया.

*गोवा प्रांतीय सम्मेलन के  सफल आयोजन के लिए पूरी गोवा टीम को शत शत नमन.

 
close