19 November 2021

EPS 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति(NAC) की सेंट्रल वर्किंग कमिटी की बैठक सफलता पूर्वक संपन्न

EPS 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति(NAC) की सेंट्रल वर्किंग कमिटी की बैठक सफलता पूर्वक संपन्न


 जमशेदपुर (झारखंड)

दिनांक -15.11.2021

EPS 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति(NAC) की सेंट्रल वर्किंग कमिटी की बैठक सफलता पूर्वक संपन्न

*NAC के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मुख्य मार्गदर्शक मा. अशोक राऊत की केन्द्रीय टीम सहित, राज्यों के शीर्ष नेताओं की रही उपस्थिति.

*उत्तर, दक्षिण, पूर्व व पश्चिम भारत के सभी मुख्य समन्वयकों की उपस्थिति.

*उद्योग नगरी के प्रसिद्ध मजदूर नेताओं की कार्यक्रम के उद्घाटन के समय उपस्थिति व विचार विमर्श.

*NAC झारखंड के प्रांतीय अध्यक्ष मा. श्री रघुनाथ पाण्डेय जी की अध्यक्षता में हुआ कार्यक्रम संपन्न.

*मान्यवरों द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की हुई शुरुआत.

*NAC के आंदोलनों/ कोरोना के चलते जिन वीर व वीरांगनाओं ने, भारत वासियों ने अपने प्राण गवां दिए, उन सभी को मौन धारण कर दी गई श्रृद्धांजलि.

*उपस्थिति मान्यवरों का किया आयोजकों ने किया सम्मान.

*प्रसिद्ध मजदूर नेता श्री कमल किशोर जी अग्रवाल ने किया स्वागत पर भाषण.

*कार्यक्रम के आयोजक व प्रांतीय अध्यक्ष मा. श्री रघुनाथ पाण्डेय ने किया प्रस्तावित भाषण व बताया CWC बैठक का उद्देश्य व महत्व.

इसके बाद

संपन्न हुआ EPS 95 पेंशनर्स से संबंधित विभिन्न विषयों पर गहन चर्चा सत्र

*EPS 95पेंशनर्स की बढ़ती हुई मृत्यु दर ,अत्यल्प पेंशन राशि , उच्च पेंशन के मामले में EPFO के स्वयं पत्र 23.03.2017 के बाद भी EPFO की पेंशनर्स के विरोध में कुटिल व क्रूर नीति, पेंशनर्स को किसी भी प्रकार की मेडिकल सुविधा का न होना व EPS 95 पेंशनर्स के प्रति सरकार का सौतेला व्यवहार व आश्वासनों के बाद भी उसकी पूर्ति न होना आदि विषयों पर हुई गहन चर्चा.

18 November 2021

ईपीएफ पेंशनभोगियों को सम्मान के साथ जीने का मौका दिया जाए ! मानवाधिकारों का उल्लंघन

 (कृपया इसे बहुत ध्यान से पढ़ें, तभी जब आप इत्मीनान से हों।)


 (कृपया इसे बहुत ध्यान से पढ़ें, तभी जब आप इत्मीनान से हों।)

 श्री एन.के.प्रेमचंद्रन, लोकसभा सांसद द्वारा लिखित एक मलयालम लेख के प्रासंगिक अंशों का अंग्रेजी में अनुवाद करने के लिए मुझे कष्ट हुआ, जो मलयाला मनोरमा दैनिक डीटी में प्रकाशित हुआ था।  15 नवंबर, 2021 क्योंकि यह पाठक को ईपीएस-95 संबंधित मुद्दों की एक संक्षिप्त तस्वीर देता है।  संयोग से, श्री प्रेमा चंद्रन का नाम मुद्दों से लड़ने और कार्यकर्ताओं के हितों के लिए निष्पक्ष रूप से और उनकी योग्यता के आधार पर दलगत राजनीति या किसी अन्य विचार के बिना काम करने में है।  वह एक मजबूत कर्मचारी हितैषी सांसद हैं।  उपरोक्त कारणों से, नीचे दिए गए अनुवाद को करने में मुझे कष्ट हुआ और चूंकि यह एक राजनीतिक लेख नहीं है।


 ईपीएफ पेंशन पर केंद्र का रुख - मानवाधिकारों का उल्लंघन


 कर्मचारी भविष्य निधि अधिनियम 1952 और कर्मचारी पेंशन योजना 1995 देश में मजदूर वर्ग के कल्याण को सुनिश्चित करने के लिए पेश किए गए थे।  पेंशन योजना पेश करते हुए तत्कालीन श्रम मंत्री जी वेंकटस्वामी ने घोषणा की कि इस योजना को हर दस साल में संशोधित किया जाएगा और अधिक लाभ की गारंटी दी जाएगी।


 हालांकि, ईपीएफ पेंशनभोगियों के प्रति केंद्र सरकार का रवैया कानून के उद्देश्यों के खिलाफ है।  संसद द्वारा पारित कानून के प्रावधानों को लागू करना सरकार की जिम्मेदारी है।  सरकार ने इन शर्तों का उल्लंघन किया है।  इसके खिलाफ मजदूरों ने अदालत का दरवाजा खटखटाया और अदालत ने पेंशनभोगियों के अधिकारों की स्थापना की।  देश के विभिन्न उच्च न्यायालयों और सर्वोच्च न्यायालय ने श्रमिकों और पेंशनभोगियों के पक्ष में फैसला सुनाया है।  शीर्ष अदालत ने फैसले के खिलाफ कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) द्वारा दायर एक विशेष याचिका को भी खारिज कर दिया।

 केरल हाई कोर्ट और फिर सुप्रीम कोर्ट ने लंबी कानूनी लड़ाई के बाद उनके पक्ष में फैसला सुनाया तो श्रमिकों और पेंशनभोगियों को राहत मिली।  लेकिन केंद्र सरकार ने उन्हें इंसाफ देने से इनकार कर दिया है.  सरकार ने श्रमिकों और पेंशनभोगियों के खिलाफ अप्रत्यक्ष युद्ध की घोषणा की।


 ईपीएफओ की अपील खारिज होने के बाद केंद्र सरकार ने सीधे सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने का फैसला किया।  यह कदम प्रतिक्रियावादी निजी प्रबंधन के लिए भी शर्मनाक है।  सरकार अच्छी तरह से जानती है कि अगर मामले की सुनवाई होती है और फैसला सुनाया जाता है, तो पेंशनभोगियों को वास्तविक वेतन के आधार पर अधिक पेंशन का भुगतान करना होगा।  केंद्र सरकार अभी जो मांग कर रही है वह एक ऐसा समाधान है जिसके बारे में भारतीय न्यायिक प्रणाली में सुना तक नहीं जाता है।

To The hon'ble chairman and hon'ble CBT members ,EPFO New Delhi

To The hon'ble chairman and hon'ble CBT members ,EPFO  New Delhi


 To 

The hon'ble chairman and hon'ble CBT members ,EPFO 

New Delhi .

  

Sub : Request for kind  consideration of liveable pension to non- beneficiaries /negligible beneficiaries  of higher pension retired in early post period of EPS 1995 , reg .

----------------------*-----------------------

Respected sirs ,

  As learnt , in the context of likelyhood of amicable solution on hike of minimum pension and higher pension on actual wages being in work out process to be taken  in CBT meeting on 20th Nov , the kind  submission of very senior citizen EPS 1995 pensioners , being non-beneficaries  OR  negligible beneficiaries in higher pension that falls only in the range not much above Rs 3000 insufficient to the present cost of life  who have less span of life  is that they may kindly be taken care of with the grant of liveable pension that happens to be around approximately only  on  PRESENT  VALUATION  of the recommendation of KOSHIYAR Committee  , given about 8 years back in order that we now onwards live our normal life bearing the cost of the minimum basic needs of livilihood . 

 The retirees are feeling very much happy that Your kindself , having understood the sufferings of pensioners have an humanity approach to solve the problem on pension issues balancing the burden of financial implication . 

    In so far as the minimum pension is concerned , your august body may please be kind enough for consideration of an amount that comes to be liveable pension taking into the average cost of life across the nation .So that the relief being sought all these years when granted , would mitigate the problem of socio- economic security and make the life happy .

    We would look forward to your goodself with positive hope for solution of human crises .

       Thanking you very much ,with high regards ,


Sincerely  yours 


ShamRao , national secretary 

EPS 1995 pensioners coordination committee ,

Bidar ,  Karnataka 

17 November 2021

EPS 95 पेंशनभोगियों वि. सावंत 2078 का स्नेह मिलन समारोह

EPS 95 पेंशनभोगियों वि. सावंत  2078 का स्नेह मिलन समारोह


 आज  11/11/21 को दोपहर 3:00 बजे कोडिनार नगरपालिका उद्यान में, तालुका की सभी सहकारी समितियों और सार्वजनिक निगमों और निजी कंपनियों के ईपीएस 95 पेंशनभोगियों वि. सावंत  2078 का स्नेह मिलन समारोह,मंडल के अध्यक्ष मा. श्री हाजाभाई ओ. बाराड़की  निगरानीमें संपन्न हुआ । सभिको अध्यक्ष द्वारा सम्मानित किया गया है। जिसमें कोडिनार तालुका सहकारिता बैंक, कोडिनार तालुका पर्चेस और सेल्स यूनियन, कोड़ीनार बिलेश्वर चीनी उद्योग, कोड़ीनार विद्युत बोर्ड/पीजीवीसीएल, सूत्रपाड़ा सोडा ऐश फैक्टरी आदि के करीब 45 पेंशन भोगी मिले।

 न्यू ईयर स्नेह मिलन समारोह में, नए साल में शांति, समृद्धि और स्वास्थ्य के लिए सभीको शुभकामनाएं दी गई।

 तत्पश्चात पेंशनर्स की लंबे समय से अनिर्णीत निम्नलिखित प्रश्नों पर चर्चा की गई।

 (1) सबसे पहले गुजरात राज्य की ईपीएस 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति,गुजरात राज्य के प्रांतीय अध्यक्ष  मा. श्री आर सी पटेल साहब और बीके चौहान साहब माधापर भुज का अभिवादन संदेश नोट किया गया।


 (2) दिनांक 19/9/21 को आयोजित पोस्टर अभियान कार्यक्रम में उपस्थित सभी पेंशनभोगियों को बधाई दी गई।


 (3) पेंशन वृद्धि सहित हमारी मांगों के संबंध में राष्ट्रीय स्तर पर चल रहे कार्यक्रम, राष्ट्रीय संघर्ष समिति के अध्यक्ष श्री अशोक राउतजी और उनकी टीम द्वारा विभिन्न स्तरों पर केंद्र सरकार के साथ-साथ गुजरात के पेंशनरों को माननीय के माध्यम से प्रतिनिधित्व किया जा रहा है। और स्टेट प्रेसिडेंट मा. आरसी पटेल साहबकी औरसे गुजरात के सभी जिल्ला में चल रही प्रयासों की श्री दिनेशभाई मोरी ने सदस्यों को  जानकारी दी.


 (4) श्री गोविंदभाई मोरी ने सदस्यों से संगठन में अधिक से अधिक संख्या में पेंशनभोगियों को शामिल करने और वर्तमान श्रमिक वर्ग के सदस्यों को भी शामिल करने की अपील की, जो वर्तमान में ईपीएस 95 योजना में सदस्यों के रूप में अपने भविष्य के लाभ और काम के लिए फंड में योगदान कर रहे हैं। संगठन की आवाज को बल प्रदान करने के लिए वह  सदस्योको भी संगठन में एकजुट  होने के सामिल करनेका प्रयास करनेकी अपील की। 

 (5) यह प्रशंसनीय है कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अशोक राउतजी की टीम देश भर में और दिल्ली तक देश के 68 लाख पेंशनभोगियों के लाभ के लिए लगातार काम कर रही है और हमारे मंडल ने आज की बैठक में उनके मार्गदर्शन में कार्यक्रमों को जारी रखने के लिए सर्वसम्मति से सहमति व्यक्त की।

 (6) केंद्र में हमारी मांगों के प्रभावी प्रतिनिधित्व के लिए प्रयास करने के लिए केंद्र में हमारे गुजरात राज्य के सांसदों और माननीय मंत्रियों को मिलकर प्रेजेंटेशन  किया जाए।

 (7) यदि गुजरात क्षेत्र का अगला अधिवेशन होता है, तो यह चर्चा की गई कि हमारे मंडल के सदस्यों को अधिक से अधिक संख्या में इसमें भाग लेना चाहिए।

 (8) बुलढाणा ने सदस्यों को यह भी बताया कि आज हमारे भूख हड़ताल श्रृंखला कार्यक्रम का 1054वां दिन है।

 (9) विशेष रूप से दिनांक 1/10/21  से  3/10/21 के दौरान सूरत में गुजरात सहकारी परिषद का राज्य स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया गया था।  उस अधिवेशन में कोडिनार तालुका की देवली सहकारी समिति के अध्यक्ष श्री गोविंदभाई एन. मोरी, जो एक ईपीएस2 पेंशनभोगी भी हैं, उसने  जूनागढ़ जिला सहकारी बैंक के ईपीएस 95 पेंशनभोगी मा. श्री चिमनभाई डोबरियाकी (अब केशव क्रेडिट को-ऑप सोसाइटी के अध्यक्ष) सहयोगितासे  उस परिषद में प्रमुख श्री की सहमतिसे पेंसनरो प्रश्न उठाया कि,सहकारी समितियों के कर्मचारियोंका, सहकारी संस्थानोंके विकास में  अग्रसर योगदान दिया है तो , इस पेंशनरों वृद्धा वस्था में देखभाल करनेकी अपेक्षा सहकारी नेतागीरी के पास अपेक्षा रखते हैं , तो केंद्र सरकार की ई पी एस 95 कल्याकारी योजना के तहत लंबे समय से विलबित मांगो, जैसेकी  मिनिमम पेंशन रु 7500/- वत्ता मोंघवारी और अन्य मांगे पूर्ति के   एक प्रस्ताव पेश किया । जिसको  इस परिषद् में समर्थन देनेका ठराव प्रारित किया गया।

मंडल गुजरात सहकारी परिषद् को बहुत बहुत धन्यवाद।

            साथ ही अभी चिमनभाई डोबरिया ने मुझे टेलीफोन पर सूचित किया है कि इस सहकारी परिषद का राष्ट्रीय स्तर का अधिवेशन दिनांक  18-19 डिसेंबर को लखनऊ में होने वाली बैठक में एजेंडा पर चर्चा के लिए हमारे प्रश्न को भी उठाया जाएगा। और हिंदी में एक मसौदा तैयार कर रहे हैं।

 उपरोक्त प्रश्नों पर चर्चा करने के बाद सभा के संयोजक एवं सलाहकार मा.  श्री जे.बी. वाला साहबने बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों के धन्यवाद प्रस्ताव के साथ बैठक की कार्यवाही पूर्ण करते हुए सभी से यथासम्भव संस्था से जुड़ने का अनुरोध किया।


 "वंदे मातरम जय हिंद"

 "ज्येष्ठ भारत, श्रेष्ठ भारत"

 "बिना सहयोग नहीं उद्धार "

 "संघ बलों  कलियुगे ...

देशके २७ राज्यों मे निषेध दिन काला दिन पूरी तरह सफल : निवृत कर्मचारी १९९५राष्ट्रीय समन्वय समिति

देशके २७ राज्यों मे निषेध दिन काला दिन पूरी तरह सफल : निवृत कर्मचारी १९९५राष्ट्रीय समन्वय समिति 

देशके सभीसंपादक,/संचालक

दैनिक वृतपत्र,/न्यूज च्यानल्स/एवं

/नागपुर .

विषय: देशके २७ राज्यों मे निषेध दिन काला दिन पूरी तरह सफल

देशके २७ राज्यों मे आज दिनांक,१६/११/२१ रोज मगलवार को निषेध दिन /काला दिन के उपलक्ष मे मागों का निवेदन पत्र, मां, विभागीय आयुक्त/, जिल्हा धिकारी / तालुका स्थानो पर एवं मुख्यालय नागपुर मे  क्षेत्रीय आयुक्त १, भविष्यनिधि संगठन, द्वारा मुख्य भविष्य निधि आयुक्त,दिल्ली को  मांगो का निवेदन पत्र ५ प्रतिनिधि द्वारा दिया गया इस सम्बंध में।

महोदय ,

उपरोक्त विषय के सन्दर्भ में दिनांक १६/११/२०२१ को निषेध दिन,कलादिन ,करीब करीब २७ राज्यों मे, जिल्हा,तहसील स्तरो पर पुलिस अनुमती के बाद हजारों निवृति धारकोंने प्रदर्शन मोर्चा, धरना करके त्रिव असंतोष प्रगट किया उन सभी निवृति धारकों का समन्वय समिति , मुख्यालय नागपुर द्वारा  हार्दिक अभिनन्दन एवं लाख लाख शुक्रिया।

हमारी प्रमुख मांगो लेकर  निवेदन :--

 प्रमुख मांगे :=

(१) ई पी एस १९९५ कानून मे गत २६सालोंसे दुरुस्ती करने हेतु रूपये ९०००/+मंहगाई भत्ता भगत सिंग कोश्यारी कमेटी अहवाल के  अनुरूप बजेट मे तरतूद करके थक बाकी के सहित तुरन्त अदा हो।  

(२) आदरणीय उच्च न्यायालय/सर्वोच न्यायालय के द्वारा प्राप्त आदेश दिनांक ४/१०/२०१६ एवम १/४/२०१९  अनुसार ही हायर पेंशन लागू हो।

(३) ई पी एस ९५ के सभी निवृति धारकोंको और इनपर निर्भर कौटुंबिक सदस्य को विनामुल्य मेडिकल सुविधा दो।

मांगे पूरी होते तक निषेध दिन काला दीन का निर्धार :=

जब तक मांगे शासन द्वारा पूरी  नही होती तबतक देशके ई पी एस ९५ निवृति धारकों का  दिनांक १६ नवम्बर यह दिन निषेध दिन काला दिन के रूप मे मनाने निर्धार है।

नागपुर मे पुलिस आयुक्त द्वारा घोषित कलम १४४(१) के अनुसार मोर्चा रद्दऔर ५ प्रतिनिधि द्वारा निवेदन:==

उपरोक्त मांगों लेकर ही हम निवृति धारको ने  मोर्चा, धारणा  पुलिस परवानगी न मिल ने से रद्द  किया गया और पूलिस अनुमती से ५ प्रतिनिधियों का शिष्ट मण्डल  मां श्री  विभागीय आयुक्त, नागपुर, मां श्री जिलाधिकारी नागपुर एवं क्षेत्रीय भविष्यनिधि आयुक्त १ , रघूजीनगर ,नागपुर को  मिला

प्रतिनिधि

श्री श्याम देशमुख,नागपुर शाखा अध्यक्ष एवं श्री प्रकाश पाठक, राष्ट्रीय महासचिव जी के नेतृत्व

५  प्रतिनिधी योनका  प्रतिनिधि मंडल मिला  साथ मे श्री प्रकाश दामले,राष्ट्रीय सचिव,श्री अनिल कूसरे, राष्ट्रीय कोश्याधक्ष, श्री अरूण कारेमोरे,सहायक कोश्याध्यक्ष प्रतिनिधि मंडल में थे।

आपका स्नेही

प्रकाश पाठक

राष्ट्रीय महासचिव, निवृत कर्मचारी १९९५राष्ट्रीय समन्वय समिति नागपुर. मोब.९८२२९३६२८४।

16 November 2021

EPS 95 पेंशनर्स बचाओ अभियान अंतर्गत

EPS 95 पेंशनर्स  बचाओ अभियान अंतर्गत


 *EPS 95 पेंशनर्स  बचाओ अभियान अंतर्गत:-

*मा.कमांडर अशोक राऊत,NAC चीफ़ ने  AITUC के राष्ट्रीय सचिव श्री सुकुमार दामले जी से की मुलाकात व चर्चा.

*समाचार विस्तार से:-

दिल्ली दौरा-पोस्ट क्रमांक 1:-

*मा. श्री सुकुमार दामले जी से NAC चीफ ने EPS 95 स्कीम, EPS95  पेंशनर्स के साथ किए जा रहे भेदभाव,EPFO द्वारा समाप्त किए गए प्रावधान व अत्यन्त अल्प पेंशन राशि मिलने के कारण पेंशनर्स की दुर्दशा,NAC की चार सूत्रीय सहित " समस्या व समाधान" आदि लगभग सभी मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की व 4 सूत्रीय  मांगों का ज्ञापन भी सौंपा.



*श्री दामले जी ने सभी मुद्दों पर पूरी सहमति दर्शाई व कहा कि इस आगामी सीबीटी मीटिंग में समस्या के समाधान हेतु हम पूरा प्रयत्न करेंगे.

*NAC के राष्ट्रीय महासचिव व AITUC के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे.

*NAC की ओर से श्री दामले जी व अन्य AITUC पदाधिकारियों का विशेष आभार.

Under "Save EPS 95 Pensioners" Campign

Under "Save EPS 95 Pensioners" Campign


 *Under "Save EPS 95 Pensioners" Campign:-

 * Hon. Commander Ashok Raut, NAC Chief met and had discussion with the National Secretary of AITUC, Mr. Sukumar Damle.

 *News Detail:-

 Delhi tour-Post No. 1:-


 *Hon.Commander Ashok Raut ji, NAC Chief spoke to Hon.  Shri Sukumar Damle ji about EPS 95 scheme, discrimination against EPS95 pensioners, the plight of pensioners due to the abolition of good  ​​provisions by the EPFO and very meager pension amount. Four points of NAC including "problems and solutions" etc.  discussed  alongwith almost all the issues in details and also submitted a memorandum of 4-point demands.


 * Shri Damle ji showed complete agreement on all the issues and said that in this upcoming CBT meeting we will do our best to solve the problem.


 * National General Secretary of NAC and other office bearers of AITUC were also present.

 * Special thanks to Shri Damle ji and other AITUC officials on behalf of NAC.

अति आवश्यक सूचना : EPS 95 Pension Hike Update Latest Today 2021 EPF Members Update EPS-95 News

 अति आवश्यक सूचना : EPS 95 Pension Hike Update Latest Today 2021 EPF Members Update EPS-95 News



बैठक की सूचना ÷ ईपीएस 95 पेन्शनर्स NAC कमेटी बरेली मंडल बरेली के सम्मानित साथियों की मासिक बैठक  19 नवम्बर को गंगा स्नान और 20 नवम्बर को सी बी टी की बैठक होने के कारण स्थगित कर दी गई, जो अब उक्त नवम्बर की मासिक बैठक दि.22-11- 2021 (सोमवार) समय दिन में 12 बजे पुराने रोडवेज बस स्टैंड बरेली पर आयोजित होगी  है , कृपया उक्त बैठक में समय से पहुँचने का कष्ट करें, आपका  बहुमूल्य समय , उपस्थिति व भागीदारी अत्यंत प्रार्थनीय होगी , कृपया संघर्ष समिति  के प्रयासों में आपकी निष्ठा व सक्रियता निश्चित ही सहयोग व ऊर्जा प्रदान  करेगी , सधन्यवाद ।       ए क अरोरा मंडल अध्यक्ष, ईपीएस 95   NAC पेन्शनर्स कमेटी,  बरेली मंडल बरेली।


*राष्ट्रीय संघर्ष समिति आजमगढ़ क़ी मासिक बैठक दिनांक 18-11-2021 को आजमगढ़ बस स्टैण्ड, रेस्ट रूम मे 11 बजे होना निश्चित किया गया है, जिसमे दिनांक 23-11-2021 क़ी प्रांतीय बैठक लखनऊ एवं होनेवाले सम्मलेन पर बिशेष रूप से चर्चा क़ी जानी है*

मंडल अध्यक्ष आजमगढ़

Nivrutta Karmchari(1995) : 16th November 2021 Nishedh Din,/Kala Din Morcha and Dharna Cancelled

 Nivrutta Karmchari(1995)  : 16th November 2021 Nishedh Din,/Kala Din Morcha and Dharna Cancelled

To,

The Editors/Directors,

All Daily valuable newspapers/Video Channels, Nagpur,

Subject :-- Regarding 16 th November 2021 Nishedh Din,/Kala Din Morcha and Dharna Cancelled. due to Dhara 144/1.


Respected Sir,

Nivrutta Karmchari(1995) National Coordination Committee H.Q Nagpur Maharashtra has been organised Nishedh Din/Kala Din, Procession on 16 th November 2021. Nagpur Branch President Shri Shyamji Deshmukh, Yesterday  received one letter from Hon'ble Police Commissioner and himself declared with Announcement the Dhara 144 (1) Jamav Bandi for Nagpur City only. 

Accordingly to that Said letter, President Nagpur met Police Station Bardi  alongwith Dy.Police Commissioner, Nagpur and discussed on it . They permitted, and allowing us  Deputation of 5  Representatives only. Therefore  the morcha and Dharna has been cancelled  please take note and followed the rules of 144/1 jamav Bandi..

We humbly request to all news papers  that Please published it in your valuable News Papers about cancellation the said Morcha.

Yours sincerely

Prakash Pathak

National General Secretary,

Shyam Deshmukh President Nagpur Branch.

अति आवश्यक सूचना : eps-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति मंडल प्रयागराज

अति आवश्यक  सूचना  : eps-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति मंडल प्रयागराज


 *अति आवश्यक  सूचना


eps-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति मंडल प्रयागराज की मासिक बैठक 18 11 2021 दिन बृहस्पतिवार समय 11:00 बजे स्थान सिविल लाइन रोडवेज बस स्टेशन के आउट गेट पर आयोजित किया गया था वह दिन *तारीख स्थगित करते हुए अब दिनांक 20 11 2021 दिन शनिवार समय 11:00 स्थान सिविल लाइन बस स्टेशन के आउटसाइड गेट पर आम सभा एन ए सी के राष्ट्रीय महासचिव परम श्रद्धेय आदरणीय वीरेंद्र सिंह राजावत जी का प्रयागराज आगमन के अवसर पर रखा गया है सभा का मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महासचिव वीरेंद्र सिंह राजावत जी होंगे मुख्य वक्ता कार्यकारी अध्यक्ष परम श्रद्धेय श्रीमान चंद्रभान सिंह जी सभा की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष आदरणीय श्री मान टी आर सिंह जी करेंगे*


 आप सभी मंडल जिला तहसील के समस्त पदाधिकारी सक्रिय सदस्य एवं eps-95 सेवा निवृत पेंशनर्स खास करके नैनी औद्योगिक क्षेत्र के प्रतिष्ठानों के सेवा निवृत पेंशनर्स से निवेदन है कि हम सब बड़े भाग्यवान हैं की हम सबको संबोधित करने के लिए राष्ट्रीय महासचिव जी का प्रयागराज आगमन हो रहा है इसलिए आप सब से निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में समय से पहुंचकर पेंशन बढ़ाने के संबंध में संबोधित कार्यक्रम को सफल बनावे          ‌  निवेदक रघुनंदन सिंह मंडल संगठन मंत्री eps-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति मंडल प्रयागराज उत्तर


EPS 95 पेंशनर्स बचाओ अभियान अंतर्गत दिल्ली दौरा

 EPS 95 पेंशनर्स  बचाओ अभियान अंतर्गत दिल्ली दौरा

नई दिल्ली :- दिनांक 10.11.2021
*EPS 95 पेंशनर्स  बचाओ अभियान अंतर्गत:-
*मा.कमांडर अशोक राऊत,NAC चीफ़ ने की मा. डॉ.श्री महेंद्रभाई मुंजपरा, केंद्रीय महिला व बाल विकास राज्यमंत्री से मुलाकात.
*समाचार विस्तार से:-
दिल्ली दौरा-पोस्ट क्रमांक 2:-
*मा.NAC चीफ ने डॉ.श्री महेंद्रभाईं मुंजपरा जी से दिल्ली में मुलाकात की.
EPS 95 पेंशनर्स की व्यथा विस्तार से सुनाई, मा. प्रधानमंत्री जी के नाम का ज्ञापन दिया व मा.प्रधानमंत्री जी को उनके द्वारा दिया हुआ आश्वासन पूर्ण करने की याद दिलाने का निवेदन भी किया.
*विशेषकर EPS 95 पेंशनर्स बहनों के विषय में भी निवेदन किया गया.
*मा. मंत्री महोदय ने पूर्ण सहयोग करने का ठोस आश्वासन दिया.
*मा. मंत्री महोदय को शत शत नमन.
*श्री आर सी पटेल, प्रांतीय अध्यक्ष, गुजरात व उनकी गुजरात टीम का भी विशेष आभार


14 November 2021

ईपीएस 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति दिल्ली कार्यकरणी की औपचारिकता बैठक

 ईपीएस 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति दिल्ली कार्यकरणी की औपचारिकता बैठक


ईपीएस 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति दिल्ली कार्यकरणी की औपचारिकता बैठक आज दिनाँक 13 नवम्बर-21तालकटोरा गार्डन में प्रदेश अध्यक्ष विजय बडगुजर की अध्यक्षता में हुई । मिटिंग में भिन्न भिन्न विभाग  के सेवानीवर्त कर्मचारियों की यूनियन के प्रतिनिधियो ने भाग लिया डीटीसी से वरिष्ट NAC नेता पदम सिंह, हरीश कुमार खेम, एस्कोर्ट फरीदाबाद से वरिष्ट NAC नेता एच. पी. एस. ओबरॉय, होटल कारपोरेशन ऑफ इंडिया,से NAC नेता  रमेश बहुगुणा, राजिन्दर सिंह, क्वालटी ग्रुप से मेडम आशा काम्बले, फ़ूड कारपोरेशन से धर्मबीर सिंह,  हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रॉनिक डेवलोपमेन्ट, कारपोरेशन  से परवीन शर्मा सहित अब सभी यूनियन लीडर एक साथ एक ही संस्था  ईपीएस राष्ट्रीय संघर्ष समिति दिल्ली प्रदेश टीम परिवार की तरह एक जूट होकर कार्य करेंगे ।


 प्रदेश अध्यक्ष ने रमेश बहुगुणा जी से दिनाँक 10 नवम्बर 21केंद्रीय नेताओं की सभा में दिये गए दिशानिर्देश की जानकारी ली
🌷प्रदेश अध्यक्ष विजय बडगुजर ने सभी NAC नेताओं को दिल्ली टीम के सहयोग से केन्दीय टीम द्वारा किये  गए आंदोलन ओर पत्राचार से अवगत कराया । साथ ही विनोद कुमार वर्मा जी के द्वारा दिए गए सराहनीय योगदान से भी अवगत कराया । कुछ ही दिनों में जल्द ही दिल्ली टीम के नेताओ की बैठक कर आगे की रणनीति तैयार की जाएगी । विजय बडगुजर ने बताया कि संस्था को सुचारू रूप से संचालन के लिए नियमों का पालन करना जरूरी है (प्रोटोकाल) अपने अपने पद के अनुसार सभी को कार्य करना चाहिए और करने देने चाहिए ।
----------------------------------------------
जलपान की व्यवस्था रमेश बहुगुणा जी व राजिन्दर सिंह जी द्वारा किया गया ।
Thanks To All NAC Members🌷🌷🌷👏👏👏
               विजय बडगुजर
             प्रदेश अध्यक्ष दिल्ली


 
close