2 December 2021

EPS'95 Pensioners Today's ZOOM Meeting | How to Join Zoom Meeting ?

EPS'95 Pensioners Today's ZOOM Meeting | How to Join Zoom Meeting ?

 

NAC is inviting you to a scheduled Zoom meeting.


Topic:Zoom मीटिंग दिनांक 02.12.2021

समय :- शाम 4.30 बजे.

NAC उत्तर प्रदेश व दिल्ली के सदस्यों व नेताओं के लिए. सभी प्रांतीय/राष्ट्रीय स्तर के NAC नेता भी सादर आमंत्रित हैं.

NAC चीफ का मार्गदर्शन.

विषय:- चलो लखनऊ अभियान व NAC की आगे की रणनीति पर चर्चा.

 Zoom meeting date 02.12.2021 

Timings :- 4.30 PM. 

For the members and leaders of NAC Uttar Pradesh and Delhi.

 All State /national level NAC leaders are also cordially invited. 

NAC Chief's Guidance. Subject:- To Discuss the "Chalo  Lucknow" campaign and the next strategy of NAC.

Time: Dec 2, 2021 04:30 PM Mumbai, Kolkata, New Delhi


Join Zoom Meeting

click to download zoom


Meeting ID: 763 8550 7248

Passcode: 8jvK5X


Looking forward to your attendance

Visit for Video Guidance :



1 December 2021

EPS'95 Tagged cases in Supreme Court of India

 EPS'95 Tagged cases in Supreme Court of India


We have received several comments on youtube channel to share the list once again . Hence sharing here and anyone can download it and read . Full EPS-95 Pension Tagged cases list are here . Please see below comment .


Vide orders by a TWO Judge Bench on 24.08.2021, the SC Registry had been directed to place these matters before the Hon’ble CJI for requisite directions so that these matters can be placed before a LARGER BENCH


SC - SLP(C) No. 008658 - 008659/2019 (Diary No.- 9610/2019) - EMPLOYEES PROVIDENT FUND ORGANISATION vs. SUNIL KUMAR B and all Tagged Matters ONLY the Cases at Sr. No. 1 to 11 of this statement have been filed by EPFO/UOI/CBT(EPF) in the Hon’ble Supreme Court against decisions of various High Courts [Respondents in sr. no. 1 to 3 are Post - 01.09.2014 retirees/employees and in sr no. 4 to 11 are retirees from Exempted Establishments]

Credit note : COMPILED BY PARVEEN KOHLI (Shared) 

 

EPS 95 सदस्य लखनऊ अधिक से अधिक संख्या वल दिनांक १९-१२-२०२१ को लखनऊ पहुच रहे है

 EPS 95 सदस्य लखनऊ अधिक से अधिक संख्या वल दिनांक १९-१२-२०२१ को लखनऊ पहुच रहे है 


चलो भाई     --  *  --   चलो भाई   -ई पी एस ९५   --------   

 दिनांक -- १९ -- १२ -- २०२१ को राष्ष्टिय संघर्ष समिती ई पी एस ९५ संगठन व्दारा लखनऊ उत्तर प्रदेश मै पंडित गोविंबल्लभ पंत सांस्कृतिक उपवन निशाद गंज गोमती नगर तट लखनऊ पर ऐतिहासिक राष्टिय आन्दोलन का संखनाद आन्दोलन मै मिनियम पैनसन ७५००रू+डिए-सहित चार मांगो हक की लडाई पर देश के माननीय श्री प्रधान मंत्री जी के अश्वासन के वाद भी सरकार ने आज तक कोई संतोष जनक फैसला नहिं किया है । 

ऐसा लकता है कविना संघर्ष सरकार लगभग ६७००००० नीवृत मान सेवा निवृत कर्मचारियों बरिष्ट नगरिक की हक की चारो मांगों पर गम्भीर नहीं है । अभी नहीं तो फिर कभी नहिं ,आन्दोलन मै मध्य प्रदेश सहीत सभी प्रदेशों से ई पी एस ९५ सदस्य लखनऊ अधिक से अधिक संख्या वल दिनांक १९-१२-२०२१ को लखनऊ पहुच रहे है ।

आप भी अधिक से अधिक संख्या मै लखनऊ जरूर पहुच कर आन्दोलन को सफल बनाऐ ।     

 निवेदक -- प्रांन्तीय अध्यक्ष शशिभान सिंह मदौरिया ,प्रांन्तीय सलाहकार  मंञी रमेश बाबू चौधरी, प्रांन्तीय संगठन मंञी राजेश सिंह तोमर , प्रन्तीय उपाध्क्ष रघुराज सिंह भदौरिया, सभी मध्य प्रदेश ,संम्भागीय अध्यक्ष रणवीर सिंह यादव ग्वालियर, जिला अध्यक्ष बी के वौहरे भिंण्ड,जिला अध्यक्ष एडवोकेट रामवीर शर्मा मुरैना, जिला प्रवक्ता महामंञी रामशिया दंडोतिया भिंण्ड, जिला उपाध्यक्ष राधेश्याम शर्मा भिंण्ड, मध्य प्रदेश

30 November 2021

EPS'95 Pensioner के sangharsh की kuch Tasveere

EPS'95 Pensioner के sangharsh की kuch Tasveere


 *ईपीएस 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति इकाई रसड़ा, जिला बलिया क़ी  बैठक दिनांक 30-11-2021 को श्री धर्मनाथ यादव रसड़ा तहसील अध्यक्ष क़ी अध्यक्षता मे संपन्न हुयी और सभा का संचालन श्री जय प्रकाश वर्मा रसड़ा तहसील सचिव के द्वारा किया गया, बैठक मे प्रांतीय अध्यक्ष श्री प्रदीप श्रीवास्तव जी अपने सम्बोधन मे अभी तक क़ी कार्यवाही पर बिस्तरीत चर्चा किया गया और दिनांक 19-12- 2021 को लखनऊ मे राष्ट्रीय अधिबेशन मे सभी को भाग लेने के आवाहन किया गया जिसका सभी ने हाथ उठा के अनुमोदन किया,उपस्थित सदस्यों को धन्यवाद किया*

Pensioners के sangharsh की kuch Tasveere

Pic 1


Pic 2


Pic 4

Pic 5





ईपीएस 95 के सदस्यों से आग्रह है क़ी एक ऐतिहासिक राष्ट्रीय अधिवेशन पंडित गोविन्द बल्ल्भ पंत सांस्कृतिक उपवन, निशांतगंज, गोमतीनगर तट

 ईपीएस 95 के सदस्यों से आग्रह है क़ी एक ऐतिहासिक राष्ट्रीय अधिवेशन पंडित गोविन्द बल्ल्भ पंत सांस्कृतिक उपवन, निशांतगंज, गोमतीनगर तट

राष्ट्रीय संघर्ष समिति उत्तरप्रदेश*


*सभी ईपीएस 95 के सदस्यों से आग्रह है क़ी दिनांक 19-12-2021 को दिन रबिबार को एक ऐतिहासिक राष्ट्रीय अधिवेशन पंडित गोविन्द बल्ल्भ पंत सांस्कृतिक उपवन, निशांतगंज, गोमतीनगर तट, लखनऊ मे आयोजित है जिसमे ज्यादा ज्यादा सदस्यों पहुंचना आवश्यक होगा, इसके लिए निम्न प्रकार बैठक का आयोजन होना है*


1-दिनांक 30-11-2021 को 11 बजे रसड़ा बरमाइनसती मंदिर मे श्री जय प्रकाश वर्मा जी, रसड़ा तहसील सचिव जी के अध्यक्षता मे संपन्न होगा!


2-  दिनांक 10-12-2021 को 11 बजे बलिया बस स्टैण्ड हनुमान मंदिर पर श्री कमलेश श्रीवास्तव, प्रांतीय संगठन मंत्री के अध्यक्षता मे आयोजित है!


3- दिनांक 12-12-2021 मे 11 बजे मऊ बस स्टैण्ड पर श्री फौजदार यादव जी जिलाध्यक्ष मऊ के अध्यक्षता मे आयोजित होगा!


4-  दिनांक 15-12-2021 को 11 बजे वाराणशी बस स्टैण्ड मंदिर पर श्री अवधेश पाण्डेय जी, मंडल अध्यक्ष के अध्यक्षता मे आयोजित क़ी जाएगी

5 -  आजमगढ़ मंडल क़ी बैठक श्री अवनि राय, मंडल अध्यक्ष जी के अध्यक्षता मे आयोजित होगा, जिसकी तिथि राष्ट्रीय नेतृत्व के द्वारा तय कर सूचित किया जायेगा


*सभी सदस्यों से आग्रह है क़ी ज्यादा से ज्यादा संख्या मे पहुचे*

धन्यवाद


प्रांतीय अध्यक्ष उत्तरप्रदेश

भारत के प्रसिद्ध Astorloger Abhishek Singhal ने किया Corona New Variant को लेकर और आने वाले सालों की चौंकाने वाली भविष्वाणी

 भारत के प्रसिद्ध Astorloger Abhishek Singhal ने किया कोरोना को लेकर और आने वाले सालों की चौंकाने वाली भविष्वाणी 


भारत के प्रसिद्ध Astorloger Abhishek सिंगल ने किया कोरोना को लेकर और आने वाले सालों की चौंकाने वाली भविष्वाणी 

PREDICTION 1 : हमे विज़न में देखा कि हज़ारो साल पहले भी कोरोना वायरस आ चुका हैं, हो सकता है ये किसी स्टडी में खुलासा हो.

PREDICTION 2 : हमने विज़न के अंदर देखा की एक इंसान कोरोना से पीड़ित था और उसका पूरा शरीर नीला पड़ा हुआ था और वो इंसान ज़मीन पर लेटा हुआ था जब मैं ध्यान से देखा तो लग रहा था कि ये ज़िंदा नही है ऐसा कुछ न्यूज़ आगे चल कर भविष्य में देखने को मिलेगा शुक्रिया.
PREDICTION 3 : हमे विज़न के अंदर नज़र आया कि अब ऐसा टाइम आने वाला है कि लोग मास्क ही नही बल्कि PPE KIT पहन कर घूमेंगे.
PREDICTION 4हमे विज़न के अंदर नजर आया कि म्युटेंट कोरोना वायरस से या किसी भी वायरस से इंसान या इंसान के अंग नीले पड़ने शुरू हो जायेंगे.

PREDICTION 5हमे विज़न के अंदर नज़र आया कि म्युटेंट कोरोना वायरस 2024 में अपनी चरम सीमा पर होगा और ऐसा तहलका मचायेगा की सदियों में ऐसा नही हुआ होगा जैसा अब होगा और दूर दूर तक रौशनी देखने को नही मिलेगी , दुनिया मे अंधेरा ही अंधेरा छा जाएगा और उसी के आसपास आयेगा कल्कि अवतार.


दोस्तों तो ये थी कोरोना और आने वाले समय के लिए अभिषेक सिंगल की कुछ जरूरी भविष्वाणी। आप अपने राय कमेंट में जरूर दीजिये। 

आल इंडिय EPS 95 सघर्ष समिति एक आम सभा रावतपुर रोडवेज बस अड्डे पर लखनऊ से आये

आल इंडिय EPS 95 सघर्ष समिति एक आम सभा रावतपुर रोडवेज बस अड्डे पर लखनऊ से आये 

 

प्रकाशनार्थ

कानपुर 29 नवम्बर। आल इंडिय ई पी एस 95 सघर्ष समिति एक आम सभा रावतपुर रोडवेज बस अड्डे पर लखनऊ से आये   समिति राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री के एस तिवारी 

की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई ।

सभा को संबोधित करते हुएसभा की अध्यक्षता कर रहे समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री के एस तिवरी ने गत दिवस केन्द्रीय स्तर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक रावत द्वारा की गई कार्यवाही की जानकारी देते हुए बताया की सरकार तमामं अनुरोधों के उपरांत भीहमारी पेन्सन में बढ़ोतरी नही कर रही है इसकी जितनी भी निन्दा की जाये कम है अब आर पार के सघर्ष के लिये तैयार रहने का आवाहन करते हुए बताया कि दिनाँक 19 दिसम्बर को लखनऊ में होने वाले राष्ट्रीय सम्मेलन में आन्दोलन की घोषणा होगी । 

सभा में राष्ट्रीय सचिव श्री ओम शंकर तिवारी ने बताया कि   पेन्सन बढ़ाने वाली नही है हम चाहते है कि सरकार हमारी पेन्सन बढा दे परन्तु मौजूदा सरकार सिर्फ पूजीपतियों के उत्थान में ही विश्वास रखती हैं।

उन्होंने बताया कि गत दिवस हमारे नगर के सांसद मान्यनिय  सत्य देव पचौरी ने संसद में उक्त पेन्सन बढाने हेतु पूरे मामले कोअपने वादे के अनुसार  सदन लिखित रूप मे लोक सभा अध्यक्ष के समक्ष रखा।इसके अतरिक्त मथुरा की सांसद श्री मती हेमामालिनी जी ने मांयनीयप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी से पुनः वार्ता कराई । उन्होने मामलें को मान्यनिया वित्त मन्त्री जी भेजा हमारे केन्द्रीय नेताओ ने वित्त मंत्री जी से वार्ता की तथा उन्हे पूरा मामला समझाया । उनके द्वारा शीघ्र इसके समाधन का आस्वासन दिया परंतु दुख के साथ कहना पड़ रहा हैं कि आज तक  सरकार ने पेन्सन बढ़ोतरी पर कोई ध्यान नहीं दिया। उन्होंने बताया कि 19 दिसम्बर को राष्ट्रीय सम्मेलन के उपरान्त गोबिंद बल्लभ पंत सांस्कृतिक उपवन निशातगंज लखनऊमें होने वाली आम सभा में कानपुर से लगभग पाँच हजार पेन्सन धारक शिरकत करेगे ।

समिति के राष्ट्रीय सलाहकार वरिष्ठ कर्मचारी नेता श्री राजेश कुमार शुक्ल ने बताया कि नगर मे लगभग 60 हजार तथा प्रदेश में 11 लाख ई पी एस 95 के पेन्सन धारक परिवार हैं। जिसकी नाराजगी सत्ताधारी दल को महंगी पड़ सकती हैं।

26 November 2021

EPS 95 State meeting of National Agitation Committee (NAC) concluded successfully in Lucknow

EPS 95 State meeting of National Agitation Committee (NAC) concluded successfully in Lucknow


  Lucknow, Uttar Pradesh)

 Dated -23.11.2021

 EPS 95 State meeting of National Agitation Committee (NAC) concluded successfully in Lucknow

 National convention/Virat demonstration of NAC will be held on 19.12.2021 in Lucknow

 *Presence of NAC leaders of almost all districts/divisions of Uttar Pradesh in today's State meeting.

 * To get the 4 point demands of pensioners approved soon.

 The State meeting was held under the guidance and orders of NAC Chief Commander Ashok Raut.

 * Collective resolution to make the program a grand  success, taken in the State  meeting held under the chairmanship of Shri Pradeep Srivastava, State  President of NAC, Uttar Pradesh.


 Special presence of National General Secretary of NAC Shri Virendra Singh Rajawat, National Vice President Shri KS Tiwari, National Vice President Shri Asharam Sharma, National Secretary Shri Om Shankar Tiwari, State  Coordinator Shri KK Chaturvedi.


 * Presence of Matru shakti was encouraging.


 * Representatives  of employees union attached to NAC were also present *

 * NAC Lucknow team Honored the dignitaries present*

 * Views wee exchanged  on The dying condition of pensioners, devisive and cruel  policies of EPFO, insensitivity of the CBT members towards  the  pensioners and their problems, despite assurances of the Government,  concrete results are yet to be seen, and the increasing death rate of pensioners etc subject.

EPS 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति(NAC) की प्रांतीय बैठक लखनऊ में सफलता पूर्वक संपन्न

 EPS 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति(NAC) की प्रांतीय बैठक लखनऊ में सफलता पूर्वक संपन्न

लखनऊ (उत्तरप्रदेश)
दिनांक -23.11.2021
EPS 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति(NAC) की प्रांतीय बैठक लखनऊ में सफलता पूर्वक संपन्न
लखनऊ में दिनांक 19.12.2021 को संपन्न होगा NAC का राष्ट्रीय अधिवेशन/विराट प्रदर्शन 
*आज की प्रांतीय बैठक में उत्तर प्रदेश के लगभग सभी जिलों /मंडलों के NAC नेताओं की उपस्थिति.
*पेंशनर्स की 4 सूत्रीय मांगों को शीघ्र  पूर्ण मंजूर करवाने हेतु मा.
NAC चीफ कमांडर अशोक राऊत के मार्गदर्शन व आदेशानुसार हुई प्रांतीय बैठक संपन्न.
NAC के  प्रांतीय अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश, श्री प्रदीप श्रीवास्तव की अध्यक्षता में संपन्न प्रांतीय बैठक में लिया गया कार्यक्रम को सफल बनाने का सामूहिक संकल्प
NAC के राष्ट्रीय महासचिव श्री वीरेंद्र सिंह राजावत, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री के एस तिवारी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री आशाराम शर्मा, राष्ट्रीय सचिव श्री ओम शंकर तिवारी, प्रांतीय समन्वयक श्री के के चतुर्वेदी की विशेष उपस्थिति.
*मातृशक्ति की भी उपस्थिति व संकल्प.
NAC से संलग्न कर्मचारी यूनियन के भी प्रतिनिधि उपस्थिति.
*NAC लखनऊ टीम द्वारा 
 किया गया उपस्थित महानुभावों  का सम्मान*
EPS 95पेंशनर्स की मरणासन्न अवस्था,EPFO की कुटिल नीतियां,CBT मेंबर्स की पेंशनर्स की समस्याओं  के प्रति उदासीनता, सरकार के आश्वासनों के बाद भी अभी तक कोई ठोस परिणाम सामने न आना व पेंशनर्स की बढ़ती हुई मृत्यु दर आदि सभी विषयों पर भी की गई चिंता. गंभीरता से हुआ विचार विनिमय हुआ

उपस्थित महानुभाओं ने रखे अपने अपने विचार
*प्रांतीय समन्वयक श्री कौशल किशोर चतुर्वेदी ने अपने जोषपूर्ण भाषण में कर्मचारी एकता पर बल दिया व अपनी मांगों को मंजूर करवाने के लिए मर मिटने के लिए तैयार रहने के लिए आह्वान किया.
राष्टीय सचिव श्री ओम शंकर तिवारी ने अपने भाषण में सभी नेताओं को पूरी क्षमता के साथ  अपने अपने  क्षेत्रों में पेंशनर्स को जागृत करने,पेंशनर्स बचाओ अभियान को प्रभावशाली ढंग से चलाने की अपील की.
*संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री आशाराम शर्मा ने अपने उद्बोधन में मा. श्रीमती हेमा मालिनी जी, सांसद मथुरा के द्वारा किए गए प्रयत्नों की जानकारी दी व संगठन को और अधिक मजबूत करने की अपील की.
संगठन के उपाध्यक्ष श्री के एस तिवारी ने अपने उद्बोधन में सभी को पूरी जी जान से कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की व विश्वास व्यक्त किया कि लखनऊ का कार्यक्रम एक ऐतिहासिक कार्यक्रम होगा व हमारी मांगों को मंजूर भी करवाएगा.

Fact Check : सुप्रीम कोर्ट ने 1995 के पेंशन मामले में पेंशनभोगियों के पक्ष में फैसला सुनाया,न्यूनतम लागू पेंशन रु.8500/अधिकतम रु.28500 वितरित की जाएगी

 Fact Check : सुप्रीम कोर्ट ने 1995 के पेंशन मामले में पेंशनभोगियों के पक्ष में फैसला सुनाया,न्यूनतम लागू पेंशन रु.8500/अधिकतम रु.28500 वितरित की जाएगी

"दोस्तों ! व्हाट्सअप पर लोग उपरोक्त मैसेज को बहुत तेजी से फॉरवर्ड कर रहे है। आज इसकी सच्चाई आप को हम बताएंगे "
खुशखबरी
सुप्रीम कोर्ट ने 1995 के पेंशन मामले में पेंशनभोगियों के पक्ष में फैसला सुनाया।
  तदनुसार, बकाया के साथ पेंशन में वृद्धि होने की संभावना है। इस फैसले के तहत चीफ पी.एफ. आयुक्त ने सभी राज्य पीएफ आयुक्तों को आदेशों को लागू करने के लिए लिखा है।
जल्द ही आपको मोटी बकाया पेंशन मिलेगी।

उन लोगों या संगठनों को लाख धन्यवाद जिन्होंने इस मामले को उच्चतम न्यायालय तक सख्ती से और सफलतापूर्वक उठाया।👍🏼🙏🏾🙏🏾🌹🌹
  , कर्मचारी, पेंशनभोगी, सेवानिवृत्त पेंशनभोगी संगठन। कृपया संदेश को आगे बढ़ाएं और लड़ाई लड़ने वाले लोगों/संगठनों को धन्यवाद दें। भोपाल में न्यूजसाइटम के अनुसार, न्यूनतम लागू पेंशन रु.8500/अधिकतम रु.28500 वितरित की जाएगी।

 उपरोक्त संदेश सीपीएसटीयू नेताओं से प्राप्त हुआ है और सभी छूट प्राप्त पीएसयू के लिए भी लागू है।
व्हाट्सअप से प्राप्त

आप को बता दें इस मैसेज में दावा किया जा रहा हर बात पूरी तरह से गलत और भ्रामक है। सबसे पहले बात सुप्रीम कोर्ट में ईपीएस 95 के केस अपने पेंडिंग है या चल रहे है और आखिरी फैसला आना बाकी है। जब ये बात गलत साबित हो गए तो बाकी के भी सरे मैसेज पूरी तरह से गलत है।  आप इनपर बिलकुल भी भरोसा ना करे। 


24 November 2021

Gautam Adani Vs Mukesh Ambani मुकेश अंबानी नहीं, एशिया के सबसे रईस अरबपति अब ये है

 मुकेश अंबानी नहीं, एशिया के सबसे रईस अरबपति अब ये है 


एशिया के सबसे रईस अरबपति अब कौन ?
 यह सबको पता है अब तक एशिया के सबसे रईस व्यक्ति मुकेश अंबानी है। आप को जानके हैरानी होगी अब ऐसा नही है ,जी हां आप ने बिलकुल ठीक पड़ा। एक ईटी नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक ग्रुप मार्केट कैप के आधार पर गौतम अडानी ने मुकेश अंबानी को पछाड़ते हुए एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने।  इससे पहले मुकेश अंबानी पिछले कई वर्षो से पहले स्थान पर बने थे।  

Gautam Adani Vs Mukesh Ambani
 रिलायंस इंडस्ट्रीज और गौतम अडानी की कंपनियों का शेयर भाव इस समय कुछ एक जैसे ही है । 
आप को बता दें की  रिलायंस का शेयर भाव 6 फीसदी तक टुटा और अडानी ग्रुप की लिस्टेड कुछ कंपनियों के शेयर भाव में तेजी आई जिस वजह से ये परिवर्तन दिखा। 
अडानी की कंपनियों का शेयर भाव आप देख आप देख सकते है। 

Net Worth : हालाकि ये बिजनेस की दुनिया है ,यहां हमेसा मार्केट चेंज होता रहता है और कोई नही जनता अगले पल क्या होगा।   इससे पहले गौतम अडानी दुनिया में 13 वें स्थान के रईस व्यक्ति थे जिनकी नेट वर्थ 88.8 बिलियन डॉलर पर थी और मुकेश अंबानी 12 वें स्थान पर जिनकी नेट वर्थ 91  88.8 बिलियन डॉलर पर थी 

ऐसी ही और जानकारी वाले पोस्ट पड़ने के लिए आप हमें फॉलो करे। 

EPS 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति(NAC) प्रयागराज मण्डल की बैठक सफलता पूर्वक संपन्न

EPS 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति(NAC) प्रयागराज मण्डल की बैठक सफलता पूर्वक संपन्न


National Agitation Committee

चलो लखनऊ -चलो लखनऊ

प्रयागराज (उत्तरप्रदेश)

दिनांक -20.11.2021

EPS 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति(NAC) प्रयागराज मण्डल की बैठक सफलता पूर्वक संपन्न


मा.कमांडर अशोक राऊत, राष्ट्रीय अध्यक्ष के आदेशानुसार - दिनांक 19.12.2021 को चलो लखनऊ का हुआ प्रयागराज की पावन भूमि से संकल्प

"चलो लखनऊ" का हुआ शंखनाद

NAC के प्रयागराज मंडल का लखनऊ कार्यक्रम को सफल बनाकर मांगों को मंजूर करवाने का संकल्प

*पेंशनर्स की 4 सूत्रीय मांगों को शीघ्र  पूर्ण मंजूर करवाने हेतु मा.

NAC चीफ कमांडर अशोक राऊत के मार्गदर्शन व आदेशानुसार हुई बैठक.

NAC के मंडल अध्यक्ष प्रयागराज ,श्री टी आर सिंह की अध्यक्षता में संपन्न  बैठक में हुआ निर्णय.

NAC के राष्ट्रीय महासचिव श्री वीरेंद्र सिंह राजावत, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री के एस तिवारी, श्री ओम शंकर तिवारी, राष्ट्रीय सचिव, श्री पन्ना जी श्रीवास्तव, समन्वयक,श्री चंद्रभान सिंह, प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष,श्री रघुनंदन सिंह, मण्डल संगठन मंत्री, श्री रामप्रताप पांडेय, श्री रमलाल गुप्ता, श्री जय शंकर दुबे, श्रीमती गीता यादव,प्रभा भारद्वाज, श्री तपन श्रीवास्तव, श्री रामबाबू भरथरी, सरोज जी, श्री के एस बाउल आदि नेताओं सहित प्रयागराज मंडल के सभी जिलों के नेताओं की उपस्थिति, मार्गदर्शन व संकल्प

*मातृशक्ति की भी उपस्थिति व संकल्प.

*जमशेदपुर (झारखंड)CWC की मीटिंग में लिए गए निर्णयों के विषय में भी हुई विशेष चर्चा.

*सभी नेताओं ने एक स्वर कहा  कि -

पेंशनर्स की चार सूत्रीय मांगों को शीघ्र पूर्ण करवाने हेतु जमशेदपुर CWC में लिए गए निर्णयों के अनुसार EPS 95 पेंशनर्स बचाओ अभियान अंतर्गत  आंदोलनों को तीव्र किया जाए व दिनांक 19.12.2021 के लखनऊ के राष्ट व्यापी अधिवेशन / आंदोलन को सफल बनाया जाए क्योंकि हमारे सदस्य हमें दिन प्रतिदिन छोड़कर संसार से बिदा हो रहे हैं 

 
close