31 January 2022

EPS 95 इपीएस95 पेंशनर्स अपना हर संभव प्रयास कर थक चुके है

EPS 95 इपीएस95 पेंशनर्स अपना हर संभव प्रयास कर थक चुके है 



परम आदरणीय

प्रधान मंत्री,जी,

भारत,सरकार,न्यू दिल्ली।

आदरणीय महोदय,

   हम इपीएस95 पेंशनर्स अपना हर संभव प्रयास कर थक चुके है ।हमने 2017 से अपनी पेंशन वृद्धि के लिए संघर्ष,अनुमया विनय,जनसंपर्क,धरना प्रदर्शन ,सांसदों,मंत्री गण से संपर्क किया गया । माननिया सांसद मथुरा के नेतृत्व में आपसे दो बार प्रतिनिधि मंडल  के माध्यम से मुलाकात भी की गई,महोदय द्वारा पेंशन वृद्धि हेतु आश्वासन भी दिया गया और इसी कढ़ी में आप द्वारा पीएमओ कार्यालय के राज्य मंत्री माननीय जितेंद्र सिंह को पत्रावली पर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए गए,पर  अभी तक हमे मायूसी ही हाथ लगी है।

मान्यवर वर्तमान महगाई के इस दौर में हमे 1000 से3000 के मध्य पेंशन प्राप्त हो रही है जो वृद्धावस्था में एक बार दवा के साथ मेडिकल चेकअप के लिए तक पर्याप्त नहीं है।बाकी घर की जिम्मेदारियों को कैसे पूरा  करें ये यकछ प्रश्न  हमारे वजूद को समाप्त किए हुए है,हम पूरी तरह से टूट चुके हैं,थक चुके है,जब हम देखते है कि हमारे एमएलए,सांसद,मंत्री लाखों के  भत्ते,पेंशन,वेतन प्राप्त कर तरह तरह के निः शुल्क सुविधाएं  भी उठा रहे हैं और हम इपीएस95 पेशनर जिन्होंने अपनी युवा अवस्था के तीस बत्तीस वर्ष राज्य/केंद्र सरकार की समर्पित भावना से सेवा की,अपने वेतन से पेंशन की मद में कटौती भी कराई हमारे साथ पेंशन का दिखावा के मात्र हमे छला जा रहा है।ऐसा नहीं है कि ईपीएफओ के पास फंड नहीं है अगर ऐसा है तो वोह रेलाइस जैसी कंपनियों मै 2500 करोड़ की धनराशि का निवेश कैसे कर सकता है?

   हम इस बात से कतई कुछ लेना देना नहीं की ईपीएफओ पेंशन वृद्धि के मामले को कैसे टाल रहा है,सुप्रीम कोर्ट कैसे तारीख पे तारीख दे वृद्ध जनों की कमर तोड़ रही है।हमे तो आपकी इतनी कृपा चाहिए कि हमे7500/+डी. ए. व चिकित्सा सुविधा अनुमन्य कर दी जाय,हमे पूर्ण विश्वास है कि आप हमारी उक्त मांग को स्वीकार कर हम 65 लाख इपीएस95 पेंशनर को सम्मानपूर्वक जीवन यापन का अवसर प्रदान करेंगे।

   कोटि कोटि धनयवाद।

शमशुल हसन सिद्दीकी

जोनल कोर्डिनेटर

राष्ट्रीय संघर्ष समिति,लखनऊ

28 January 2022

આજરોજ EPFO ઓફિસ ,આદીપુર ખાતે પેન્સન વધારવા માટેનું આવેદન પત્ર આપ્યું

 આજરોજ EPFO ઓફિસ ,આદીપુર ખાતે પેન્સન વધારવા માટેનું આવેદન પત્ર આપ્યું

તા.25,01,22
ના.પત્રો અભિયાન ઝુંબેશ ના ભાગરુપે મા.શ્રી કમિશનરશ્રી પી.એફ.) ભવિષ્યનીધી સંગઠનની કચેરી રાજકોટ. મારફતે સંગઠનની કચેરી આદીપુર કચ્છને મા.શ્રી મોદી સાહેબ ના નામજોગ આવેદન પત્ર  પાઠવવામા  જેમા હાજર રહેલ માશ્રી હોદેદારશ્રીઓ 
1.મા.શ્રી હસમુખભાઇ મોદી
2.મા.શ્રી.મુકેશભાઇ ત્રિવેદી ડેરી નિગમ માધાપર 
3.માશ્રી.એચ.જી.ખારોડ.
4.મા.શ્રી પદિપભાઇ ચક્વતિં
5.મા.શ્રી.એ.એચ.ઠક્કર 
6.મા.શ્રી.પી.પી.સેવક.
7,મા.શ્રી,એમ.સી.મોદી
8.મા.શ્રી.ડી.એસ.સિસોદીયા
9. એ.કે.ગઢવી
10.શ્રીમતિ.પી.એન.મહેતા
ખાસઃ નત મસ્તકે  વંદન કરીએ છીએ
(નારી શકિત માતૃ શકિત) પ.પુ બહેનને આમ તમામને કોટી કોટી વંદન ખુબ ખુબ  આભાર  સહ.અભિનંદન આભાર સહ
આપના વિશ્વાસુ
આર.સી.પટેલ તથા.બી.કે.ચૌહાણ માધાપર કચ્છ ભુજ.

EPS 95 Pensioners का एलान अब की बार NOTA पर वोट करेंगे

 EPS 95 Pensioners का एलान अब की बार NOTA पर वोट करेंगे 


प्रति,

संपादक/संचालक,

देशके सभी वृतपत्र मीडिया/दैनिक वृतपत्र,

विषय :-ई पी एस ९५ योजना के तहत परेशान हुये लाभार्थियों द्वारा आनेवाले चुनावो मे मतदान नहीं करने का निर्णय  मा. महामहिम राष्ट्रपती, पंतप्रधान, और मुख्य न्यायाधीश जी को लिखे संकल्प पत्र प्रसिद्धि हेतु। कोशियारी क़ानून सुधार अहवाल की सभी सुविधा लागू करके, आज के केंद्रीय निवृत्ति धारके अनुसार   रूपये  ९०००-०० + महंगाई भत्ता असंघटीत  क्षेत्रके कर्मचारी/निव्रुत्त धारको भी बिना भेद भाव के  लागू हो अन्यथा नोटा का प्रयोग चुनाव होने ५ राज्यों  से ही शूरु।

सन्दर्भ:—(१) जावक पत्र क्रमांक एन.के.एस. एस./२१०१/२२ दिनांक २१-०१-२०२२।

              (२)दिनांक १६ नवंबर २०२१ को काला दिन ,निषेध दिन के मनाते  हुये देशके तहसीलदार,ज़िल्हाधिकारी,विभागीय आयुक्तो द्वारा केन्द्र सरकार को भेजा गया है ,

महोदय,

उपरोक्त विषय एवंम सन्दर्भ पत्रों के अनुसार  हमारी  मांगों की पूर्तिके लिये सन २०१२ से अनेक आंदोलन ,लाखों का पत्रव्यवहार भी किया गया है।गरीबी और इलाज न होनेसे सन  २०१७ से अभी तक करीब करीब तीन लाख निवृत्ति धारकों की मृत्यु हो चुकी है ।करोना जैसी  वैश्विक महामारीमे बच्चों कि नोकरीयाँ छूटी ,इसके के बावजूद कानून में सुधार नही होनेसे यह संकल्प पत्र निवृत्त कर्मचारी (१९९५) राष्ट्रीय समन्वय समिती, मुख्यालय नागपूर द्वारा लिखा गया है।

असंगठित क्षेत्र के  कामगारों पर नियमित होने वाले अन्याय से परेशान होकर असंघटित १७.२० करोड कर्मचारी और उनके ऊपर निर्भय परिजनो का मत चाहिये तो संघटित कर्मचारीयोंके कि तरह पेन्शन रु. ९०००-०० + महंगाई भत्ता बहाल हो । गत २६ सालोंसे प्रलंबित कानूनमे सुधार करके भगतसिंग कोशियारी अहवाल लागू हो अन्यथा NOTA(None of the above किसी को मतदान नही)का पर्याय चुना जायेंगा ।

सन २०१३ से मा.  कोशियारी, राज्यसभा सुधार अहवाल क्रमांक 147 के तहत गत 26 सालोंसे क़ानून में दुरुस्ती जो नहीं हुई है वह हो इसी एक मात्र मुख्य उद्देश्य से मा. श्री प्रकाश जी जावड़ेकर ,राज्यसभा सदस्य जी द्वारा पिटीशन दायर कियी थीं। सभी केन्द्रीय पक्षप्रमुखों के ख़ासदारों ने भी   उसे अनुमति दियी गई और उसमें शासन के सचिव स्तर के मान्यवर सदस्यों की नियुक्तियाँ करके संन २०१३मे चुनावो पूर्व अहवाल सादर हो इसके लिये  मंजूर दियी गयीं और  संविधानिक समितीने वह काम बहुत ही अछी तरह निभाया है। इस के लिये केन्द्र सरकार लाखों लाखों धन्यवाद पात्र है।

25 January 2022

EPS'95 के पेंशनधारियों की व्यथा-कथा का मार्मिक चित्रण गीत-रूप में

EPS'95 के पेंशनधारियों की व्यथा-कथा का मार्मिक चित्रण गीत-रूप में !

ई पी यस 95 के पेंशनधारियों की व्यथा-कथा का मार्मिक चित्रण, माननीय प्रधान मंत्री जी को मॉग पत्र गीत-रूप में सादर एवम् सस्नेह समर्पित:--


शीर्षक:-मैं कैसे भूख मिटाता हूॅ।

×××××××××××××××××××××


सुन लो ध्यान लगा मोदी जी,

सब कुछ सच बतलाता हूॅ।

ई पी एस पेंशनभोगी हूॅ मैं,

निज व्यथा-कथा समझाता हूॅ।टेक।


तुम क्या जानो दर्द हमारा,

अब तो सत्ताधीश हुए,

भूल गये तुम बचपन अपना,

हम तो दकियानूस हुए।

लगता तुम सत्ता के भूखे,

मैं कैसे भूख मिटाता हूॅ।

सुन लो ध्यान लगा मोदी जी,

सब कुछ सच बतलाता हूॅ।1।


कमरतोड़ मँहगाई में अब,

जीना भी दूभर लगता है,

राष्ट्र-प्रेम का भाव लिए-तन

 रोटी को आज तरसता है।

कैसे करते हैं दिन मेरे,

रो-रो रात बिताता हूॅ।

सुन लो ध्यान लगा मोदी जी,

सब कुछ सच बतलाता हूॅ।2।


सम्मान सहित सबके संग में,

जीने का आधार हमें दो,

सरसठ लाख निहार रहे हैं,

जायज हर अधिकार हमें दो ।

नहीं भिखारी भीख मॉगते,

न्याय-पन्थ दिखलाता हूॅ।

सुन लो ध्यान लगा मोदी जी,

सब कुछ सच बतलाता हूॅ।3।


उखड़ रही हर सॉस हमारी,

तुम तो बेसुध लगते हो,

मत-प्रयोग अधिकार हमारा,

खुद को तुम क्यों छलते हो।

मॉग अगर पूरी न होगी,

फिर ईंट से ईंट बजाता हूॅ।

सुन लो ध्यान लगा मोदी जी,

सब कुछ सच बतलाता हूॅ।4।


निर्बल हम आज बुढ़ापे में,

मत समझो हिम्मत हार गये,

तरुणाई में मातृ भूमि के,

हमने किये ऋंगार नये।

जो ताज तुम्हारे माथे पर,

मैं ही उसे सजाता हूॅ।

सुन लो ध्यान लगा मोदी जी,

सब कुछ सच बतलाता हूॅ।5।


मॉग सहर्ष स्वीकार करें,इसी अपेक्षा के साथ।


हरिश्चन्द्र त्रिपाठी 'हरीश ',

रायबरेली (उ प्र) 229010

NAC ने चीफ कमांडर अशोक राऊत जी ने BMS के महासचिव को एक विशेष पत्र लिखा

NAC ने चीफ कमांडर अशोक राऊत जी ने BMS के महासचिव को एक विशेष पत्र लिखा

 

National Agitation Committee:-

*NAC ने चीफ कमांडर अशोक राऊत जी ने BMS के महासचिव को एक विशेष पत्र लिखा.

*पत्र की प्रतिलिपि मा. प्रधानमंत्री जी/मा.वित्तमंत्री जी/मा.श्रममंत्री जी /मा.डॉ. जितेंद्र सिंह जी/मा. श्रीमती हेमामालिनी जी/मा.CPFC  सहित सभी  मा.सीबीटी सदस्यगण (कर्मचारी प्रतिनिधि) को भेजी गई है.

*पत्र में मा.महासचिव ,BMS को लिखा हैं कि:-

आपसे संघठन की ओर से हाथ जोड़कर प्रार्थना है कि कृपया :-

 1.तात्कालिक अंतरिम  राहत के रुप में रु.5000 की मांग रखी जा सकती है.

2.पुनर्विचार कर रु.7500+DA की मांग को आगे बढ़ाए.

3. ईपीएफओ के पत्र दिनांक 23.03.2017 के अनुसार उच्च पैशन की सुविधा की मांग को भी आगे बढ़ाए.

आपको यह भी सादर सूचित करना है कि यदि रु.7500+DA की मांग व उच्च पैंशन की सुविधा की मांग को एक साथ मंजूर किया जाता है तो उच्च पैंशन का विकल्प चुनने वालों की संख्या नगण्य ही रहेगी.

आशा ही नहीं बल्कि, हमारे संघठन के व EPS 95 पेंशनर्स के शुभचिंतक होने के नाते हमें पूर्ण विश्वास है कि आप पुनर्विचार कर उपरोक्त मांगो को मंजूर करवाने में पूर्ण प्राण प्रण से सहयोग करेंगे जिससे कि EPS 95 पेंशनर्स को अमानवीय पैशन राशि मिलने व मेडिकल सुविधा के अभाव में मरने से बचाकर सुरक्षित रखा जा सके.

24 January 2022

NAC Chief Commander Ashok Raut ji wrote a special letter to the General Secretary of BMS

NAC Chief Commander Ashok Raut ji wrote a special letter to the General Secretary of BMS


 National Agitation Committee:-


 *NAC Chief Commander Ashok Raut ji wrote a special letter to the General Secretary of BMS.


 *Copy of letter has been sent to Hon.Prime Minister/Hon.Finance Minister /Hon.Labour Minister/Hon.Dr.  Jitendra Singh / Hon. Smt. Hema Malini /Hon.CPFC  and all Hon.CBT members (employee representatives).

 * In the letter, it is written to the Secretary General, BMS that:-

 With folded hands on behalf of the organization you are requested to please :-


  1. A demand of Rs.5000 can be placed as an immediate interim relief.

 2. Reconsider and proceed with our demand of Rs.7500+DA.

 3. As per EPFO's letter dated 23.03.2017, also pursue the demand for the facility of higher pension.


 You are also kindly informed herewith that if the demand for Rs.7500+DA and the demand for higher pension facility are approved together, then the number of people opting for higher pension will remain negligible.


 Being well-wishers of our organization and EPS 95 pensioners, we have full faith that you will reconsider and support the above demands wholeheartedly so that EPS 95 pensioners will get respectable  pension and medical facilities.  In the absence of it, it would be difficult to  save the EPS pensioner from dying in agony.

बनासकांठा के ईपीएस 95 (EPS95) के पेंशनभोगी जागो।

बनासकांठा के ईपीएस 95 (EPS95) के पेंशनभोगी जागो।

 

बनासकांठा के ईपीएस 95 के पेंशनभोगी जागो। 


ईपीएस 95 योजना के बनासकांठा जिले के सभी विभागों के सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने २५ से ३५ साल की सेवा में हर महीने रूपए ५४१ ज्यादा रकम ईपीएस फंड में निवेश की है, यदि हम गणना करें तो राशि कम से कम नौ लाख से अधिक होगी।  अगर रकम बैंक में होती तो ब्याज 7500 से ज्यादा होता और पूरी रकम वारिसों को दी जा सकती थी। 

इस जमा राशि के एवज में सेवानिवृत्ति के बाद लगभग 300 से 2500 रुपये की मामूली पेंशन का भुगतान किया जा रहा है।  जिससे दूध या सब्जी भी नहीं खरीदी जा सकती।  इन पेंशनभोगियों को न्याय दिलाने के लिए पिछले पांच साल से अधिक समय से माधापर भुज-कच्छ से, राष्ट्रीय संघर्ष समिति बुलढाणा, महाराष्ट्र के माननीय अध्यक्ष के आदेश के अनुसार पूरे गुजरात में काम कर रही है। 


पेंशन का संदेश फैलाने के लिए वर्तमान में एक राष्ट्रीय पोस्टकार्ड अभियान चलाया जा रहा है।  इसमें बनासकांठा के सभी विभागों के पदाधिकारियों, सदस्यों, पेंशनभोगियों भाइयों और बहनों को माननीय प्रधानमंत्री, भारत सरकार, नई दिल्ली को हमारी मांग के मुताबिक पेंशन मंजुर करवाने लिए एक पोस्टकार्ड भेजने के लिए आमंत्रित किया गया है।  जिसमें

तुम्हारा नाम

गांव

तहसील

ज़िला

विभाग का नाम

पत्र प्रधानमंत्री को भेजना होगा।  समय सीमा 31-1-2022 है । आपको बता दें कि यह काम पूरे देश के साथ गुजरात में चल रहा है। अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें

७४० ५० ७४० ८६. 


आपका आभारी,

आर सी पटेल, बी के चौहान,

माधापर, भुज-कच्छ, गुजरात।

19 January 2022

EPS'95 Pensioners The honorable President of India,Speakers Loksabha/ Rajyasabha,Prime minister of India,Chief Justice of India

EPS'95 Pensioners The honorable President of India,Speakers  Loksabha/ Rajyasabha,Prime minister of India,Chief Justice of India

 

To,


The honorable President of India,

Rashtrapati Bhavan, New Delhi 110001


The honorable Speakers  Loksabha/ Rajyasabha, the Parliament of India,  New Delhi 110001


The honorable Prime minister of India, 

Govt of India, New Delhi, 110001


The honorable Chief Justice of India

The Supreme court of India, New Delhi,110001


The honorable Minister of Labour & Employment, Govt of India, New Delhi 110001


All the Chief ministers of the States and the Indian Territories in the Country.



The honorable Sir/Madam,


               We, the Employee's Pension Scheme 1995 pensioners, the senior citizens of the country, the most humbly and respectfully brought to your kind notice that  we ,the very old aged pensioners, are very much frustrated by the behaviour and the attitudes of the Government of India, towards our problems regarding our pension and, also , discouraged due to the workings of the honorable Supreme court of India and therefore, we  unanimously  resolved to protest or use  "NOTA"  in all future elections of  Loksabha and states Assemblies of the country, those will be held in future.

                We, the old aged senior citizens of the country , have been agitating for our legal rights, sitting on the roads and performing the DHARNA  andolan, visiting Delhi offenly and performing agitations since last 10-12 years , however, the Government of India never taken any cognizance of our problems, of the old aged pensioners who have served the Country throughout their  life.

                 More than 30 lakhs pensioners in the country  are getting pension less than Rs 1000/- per month which is not even sufficient for their food and medicine. This is the only Pension in the country which is not revised or increased since last 20-21 years,  though the pensions of MPs, MLAs, MLCs, Centre Govt employees, State Govt employees etc is periodically revised and increased. Non- Contributory pensions like Shrawan Bal pension Yojana, Rajiv Gandhi Niradhar pensions etc are  also  periodically revised. However, our EPS 95 pension is not revised violating our constitutional rights and the Govt of India has thrown us on the winds to die.

              The Bhartiy Janata Party leaders, while in opposition in 2012, filed the petition in the Rajya Sabha to increase this Pension to  the minimum of Rs. 3000/- along with corresponding D.A.  The said petition was admitted and Bhagat Singh Koshiyari Committee was constituted by the Government ruled  by the Congress party. The Koshiyari Committee recommended to increase  minimum pension  to Rs 3000/- alongwith corresponding D.A. 

This was in 2013. The Bhartiy Janata party, while in opposition, was demanding the implementation of the Bhagat Singh Koshiyari Committee. The Congress party  ruled Govt didn't implemented the recommendations of the Koshiyari Committee and increased the minimum pension to Rs 1000/-. Then, during the Loksabha election of 2014, the BJP leaders assured to implement the recommendations of the Committee,  if they come in power and therefore, majority of pensioners voted to  BJP candidates.  Then, the BJP came in Power and now is in Power,  since 2014 , however, leaders of BJP forgotten the said assurance, given to the old aged poor pensioners of the country.   

The Congress ruled Govt didn't implemented the recommendations of the  Bhagat Singh Koshiyari Committee and the BJP leaders cheated the old aged poor pensioners of the country and  compelled us  to think that we are treated differently than that of the citizens of the country , by the Govt of India . Therefore, we unanimously resolved to protest elections of Loksabha and state Assemblies,  with the decision  of  " No Koshiyari  No Votes". Our people may not vote or use  " "NOTA" in all these future elections.

                   Similarly, we are very much discouraged due to present  working of the honorable Supreme court. Our constitutional rights of equality enshrined in Art. 14 , our constitutional rights of life under Art. 21 , our right of pension under Art 300 etc. are violated by the Government of India and the honorable Supreme court,  instead of protecting our constitutional rights, causing injustice to us and the Supreme court itself is violating  the cannons of natural justice and passing the orders in the favour of the Govt of India. 

16 January 2022

प्रार्थना - शुभ कामनाएं EPS 95 National Agitation Committee to Hema Malini

 प्रार्थना - शुभ कामनाएं EPS 95 National Agitation Committee to Hema Malini

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

🙏 🙏 प्रार्थना - शुभ कामनाएं...


हम सभी ई.पी.एस-95 पेंशनर्स ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि हमरी एक मात्र शुभ चिंतक-हमारे कंधे से कंधा मिलाकर  मसीहा के रूप में प्रकट होकर खड़ी रहने वाली हमारी सर्व प्रिय, सर्व दिल-अजीज मा०श्रीमती हेमा मालिनी जी (सांसद) को अति शीघ्र "रोग-मुक्त" करते हुए इतनी शक्ति प्रदान करें कि वे पुन: समाज के गरबों,असहायों व रुग्णों की सेवा यथावत कर सकें........


इसी आशय से,इसी क्रम में मैं आजकी  अपनी समस्त पूजा-पाठ,जाप व अराधना-साधना उनके शीघ्र श्वास्थय लाभ हेतु अर्पित करता हूँ......!

          अशोक कुमार अग्रवाल

             राष्ट्रीय संगठन सचिव

                   एन.ए.सी.

                  उत्तर भारत

13 January 2022

EPS95 पेंशनर्स की समस्याओं के संदर्भ में हुई विस्तार पूर्वक चर्चा : मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र जी मोदी को पेंशन वृद्धि के संबंध में पत्र

EPS95 पेंशनर्स की समस्याओं के संदर्भ में हुई विस्तार पूर्वक चर्चा : मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र जी मोदी को पेंशन वृद्धि के संबंध में पत्र 

 

National Agitation Committee:-

चंद्रपुर, (महाराष्ट्र)

दिनांक 11.01.2022

 राष्ट्र व्यापी पेंशनर्स बचाओ महाअभियान अंतर्गत :-

मा. संसद सदस्य चंद्रपुर को सौंपा गया NAC टीम चंद्रपुर द्वारा ज्ञापन.

EPS95 पेंशनर्स की समस्याओं के संदर्भ में हुई विस्तार पूर्वक चर्चा.

समाचार विस्तार से :-

 दिनांक 11.01.2022 को चंद्रपुर के संसद सदस्य मा. श्री बालूभाऊ उर्फ सुरेश धानोरकर जी को, NAC चंद्रपुर के जिला सचिव श्री दयाशंकर सिंह के नेतृत्व में श्री दीपक जोगी तहसील अध्यक्ष, NAC नेता श्री राम बुरान व श्री ठोंबरे आदि ने ज्ञापन सौंपा

*EPS95 पेंशनर्स की समस्याओं, कम पेंशन राशि मिलने के कारण उनकी दयनीय अवस्था, पेंशनर्स में व्याप्त रोष व कैसे हो सकता है समाधान ? आदि विषयों पर शिष्टमंडल ने की विस्तार पूर्वक चर्चा.

*चंद्रपुर जिले के पेंशनर्स के कामकाज की सुविधा जिला मुख्यालय पर उपलब्ध कराई जाएं इस आशय से चंद्रपुर जिला अध्यक्ष श्री परशुराम तुंडुलवार द्वारा लिखा गया पत्र भी  मा. संसद सदस्य महोदय को सौंपा गया.

 

मा. संसद सदस्य महोदय ने NAC के शिष्टमंडल को पेंशनर्स की मांगों को मंजूर करवाने हेतु आश्वासन दिया व तुरंत मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र जी मोदी को पेंशन वृद्धि के संबंध में पत्र भी लिखा.

 * साथ ही चंद्रपुर जिले के EPF कार्यालय से संबंधित सभी कामकाज की सुविधा चंद्रपुर में उपलब्ध कराने हेतु भी अनुशंसा की.

* मा. सांसद महोदय का विशेष आभार.

* चंद्रपुर टीम को शत् शत् नमन .

   🌹💐🙏🙏🙏


मा. संसद सदस्य महोदय द्वारा मा. प्रधानमंत्री जी को लिखा गया पत्र व फोटो.

👇


Under Nationwide Save Pensioners Maha Abhiyan : Memorandum submited Hon Member of Parliament Chandrapur

Under Nationwide Save Pensioners Maha Abhiyan : Memorandum submited Hon Member of Parliament Chandrapur



 National Agitation Committee :-

 Chandrapur, (Maharashtra)

 Dated 11.01.2022

  Under Nationwide Save Pensioners Maha Abhiyan :-

 *  Memorandum submited by  the NAC team of  Chandrapur  to the Hon Member of Parliament Chandrapur.*

 Detailed discussion regarding the problems of EPS95 pensioners.


 News Detail :-


On 11.01.2022 * 


  A memorandum was submitted to  Hon Shri Balubhau alias Suresh Dhanorkar ji, MP  by NAC Chandrapur District 

Secretary Shri Dayashankar Singh, Shri Deepak Jogi Tehsil President, NAC leaders Shri Ram Buran and Shri Thombre etc.


 * The problems of EPS95 pensioners, their pathetic condition due to  low pension amount, the anger prevailing amongst the pensioners and the possible solutions were discussed in details.


 * A letter written by Chandrapur District President Mr. Parashuram Tundulwar to this effect shall  be made available at the district headquarters for further action.

 The  Hon Member of Parliament assured the NAC delegation to help in approving the demands of the pensioners and immediately wrote a letter to the Hon  Prime Minister Shri Narendra ji Modi.

  *  He also recommended that the eps pensioners be valued and respected at the  EPF office of Chandrapur.


 Special thanks to the Hon  MP.

 * Hundreds of salutes to our  Chandrapur team.

    🙏🙏🙏


   Photo and Letter written to the Hon. Prime Minister by the Hon MP

👇


12 January 2022

पेशन योजना मे आच्छादित अनेकोँ विभाग जैसे रोडवेज़, आईटीआई बीपीसीएल टीएसयल वैद्दनाथ, वस्त्रनिगम,अपटान, सेल, एन आईपी ,मायाप्रेस, व्हीलर ,आदिकेपेशँनरोँ एक मत से यह प्रस्ताव पारित किया

 पेशन योजना मे आच्छादित अनेकोँ विभाग जैसे रोडवेज़, आईटीआई बीपीसीएल टीएसयल वैद्दनाथ, वस्त्रनिगम,अपटान, सेल, एन आईपी ,मायाप्रेस,  व्हीलर ,आदिकेपेशँनरोँ एक मत से यह प्रस्ताव पारित किया

राष्ट्रीय संघर्ष समिति के कोर कमेटी की आहूत बैठक जिसमे कर्मचारी पेंशन योजना मे आच्छादित अनेकोँ विभाग जैसे रोडवेज़, आईटीआई बीपीसीएल टीएसयल वैद्दनाथ, वस्त्रनिगम,अपटान, सेल, एन आईपी ,मायाप्रेस,व्हीलर ,आदिकेपेशँनरोँ एक मत से यह प्रस्ताव पारित किया कि आगामी विधान सभा के होने वाले चुनाव मे भाग लेने वाले  प्रत्येक राजनैतिक दलोँ से अपने प्रदेश के लगभग तेरह लाख पेशनरोँ प्रति पूर्णतः उपेक्षापूर्ण तथा असंवेदनशील होने के कारण उनको समर्थन तथा मत देने के लिये एक स्पष्टीकरण मांगा जाय।

बैठक की अध्यक्षता संगठन के कार्यकारी प्रान्तीय अध्यक्ष चन्द्रभान सिँह तथा संचालन सँगठन के समन्वयक पन्ना जी श्रीवास्तव ने किया।आगामी विधान सभा के होने वाले प्रजातंत्र के महासमर मेंँ कर्मचारी पेंशन योजना -95 के वयोवृद्ध पेँशनर्स किस राजनैतिक दल को अपना मत क्यों प्रदान करेँ उन्हें इस प्रश्न के उत्तर की अपेक्षा प्रत्येक राजनैतिक दलोँ से है। 

ज्ञातव्य हो कि निजी क्षेत्र कर्मी , सँविदाक्षेत्र कर्मी,  निगम क्षेत्र कर्मीयोँ के लिये केन्द्र सरकार द्वारा संचालित उक्त योजना एक अति दीर्घ काल से संशोधन के लिये उपेक्षित पडी है। इसमेँ उचित संशोधन के लिये विगत कयी वर्षोँ से निरन्तर प्रयास किये जा रहे हैं यहाँ तक की दो दो बार माननीय प्रधानमंत्री से भी इसके  बाबत मथुरा की सांसद आदरणीय हेमा जी की उपस्थिति में भी  प्रत्यक्ष उचित सँशोधनँ की माँग की गयी परन्तु हमारी कल्याणकारी सरकार न जाने क्यों विवश है। 

पुनः यह कैसी विडम्बना है की हमारी अपनी ही पूँजी की गगनचुम्बी धन राशि से बने इस योजना के पेंशन कोष से हम वृद्ध दम्पति को गुजारा लायक उचित प्रतिफल देने में हमारी सरकार असमर्थ है। 

यह भी कितना पीड़ा दायी है कि उक्त धन राशि के समुद्र से हम वृद्ध दम्पति को मात्र 33/-रूपये दैनिक की दर से सरकार प्रतिफल दे रही है। हम सभी उक्त योजना के पेँशनरोँ का इस चुनाव के समर में उतरे सभी राजनैतिक दलोँ से अपेक्षा है कि क्या वे यह स्पष्ट कर सकेंगे कि हम सब उक्त अल्प पेंशन राशि में बिना किसी चिकित्सा लाभ के कैसे गुजारा कर रहे हैं। 

यह भी सभी को सूचनीय है कि इस संबन्ध में सभी राजनैतिक दलोँ से मदद की गुहार लगाई परन्तु सभी दलोँ ने टालने के अलावा कुछ नही किया। 

अतः अब यह यक्ष प्रश्न उठता है कि हम सब उक्त योजना के पेँशनर्स किस राजनैतिक दल को क्यों अपना और अपने परिजनोँ का मत प्रदान करे जबकि वे सब हमारे लिये पूरी तरह से असंवेदनशील हैँ।

 
close