23 April 2023

EPFO की Online प्रणाली में तुरंत सुधार हो व Pensioners की मांगों पर आगे की कारवाई भी तुरंत

EPFO की Online प्रणाली में तुरंत सुधार हो व Pensioners  की मांगों पर आगे की कारवाई भी तुरंत 



 नई दिल्ली 

दिनांक 21.04.2023


EPFO की Online प्रणाली में तुरंत सुधार हो व पेंशनर्स की मांगों पर आगे की कारवाई भी तुरंत हो अन्यथा आंदोलन को तेज किया जाएगा.


दिनांक 21.04.2023 को NAC के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक राऊत जी ने आज स्वयं EPFO के मुख्यालय, भीकाजी कामा प्लेस, दिल्ली जाकर अतिरिक्त केंद्रीय मुख्य भविष्य निधि आयुक्त (पेंशन)  श्री अनिमेष मिश्रा जी से की मुलाकात- 


विस्तार पूर्वक की चर्चा व  सौंपा आंदोलन सम्बन्धी पत्र.


समाचार विस्तार से

*दिनांक 24 मार्च व 29 मार्च 2023 की NAC प्रतिनिधियों के साथ केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त व अतिरिक्त केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त के साथ मीटिंग में हुई चर्चा में NAC के सुझाव अनुसार  Online प्रणाली में सुधार कर दिशा निर्देश जारी करने व पेंशनर्स की मांगों के संदर्भ में आगे की कारवाई करने की ठोस सहमति जताई गई थी.


*15 दिन तक इंतजार करने के  बाद NAC के राष्ट्रीय अध्यक्ष की ओर से 12.04.2023 को इस संदर्भ में फिर से CPFC महोदया को पत्र लिखा गया व पत्र की प्रति Email द्वारा सभी अतिरिक्त केंद्रीय/क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त महोदयों को भेजी गई थी.

22 April 2023

Effectively presented the case of EPS 95 pensioners before the Standing Committee on Labour

 Effectively presented the case of EPS 95 pensioners before the Standing Committee on Labour



National Agitation Committee:-


New Delhi


Lok Sabha Secretariat


Dated 20.04.2023


*Effectively presented the case of EPS 95 pensioners before the Standing Committee on Labour.


* National President of NAC Commander Ashok Raut and National Chief Legal Advisor Er. / Ad. Kavish Dange ji presented our side orally, including documents, power point presentation before the committee.

21 April 2023

स्टैंडिंग कमेटी ऑन लेबर के समक्ष रखा गया EPS 95 पेंशनर्स का प्रभावशाली ढंग से पक्ष

स्टैंडिंग कमेटी ऑन लेबर के समक्ष रखा गया EPS 95 पेंशनर्स का प्रभावशाली ढंग से  पक्ष



 National Agitation Committee:-

नई दिल्ली 

लोक सभा सचिवालय 

दिनांक 20.04.2023

स्टैंडिंग कमेटी ऑन लेबर के समक्ष रखा गया EPS 95 पेंशनर्स का प्रभावशाली ढंग से  पक्ष.

*NAC के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक राऊत जी व राष्ट्रीय मुख्य न्यायिक सलाहकार इंजी./एड. कविश डांगे जी द्वारा समिति के समक्ष दस्तावेजों ,पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन सहित मौखिक रूप से भी अपना पक्ष रखने 

का प्रस्तुतिकरण सफलता पूर्वक संपन्न.

यह मीटिंग इसलिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण है ,EPS 95 पेंशनर्स की मांगों को मंजूर

यह मीटिंग इसलिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण है ,EPS 95 पेंशनर्स की मांगों को मंजूर



 National Agitation Committee:-

NAC मुख्यालय बुलढाना (महाराष्ट्र)

दिनांक 19.04.2023

देश के EPS 95 पेंशनर्स की निगाहें अब दिनांक 20.04.2023 की स्टैंडिंग कमेटी ऑन लेबर की विशेष मीटिंग पर  व 

NAC के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक राऊत जी व राष्ट्रीय मुख्य न्यायिक सलाहकार  श्री कविश डांगे जी द्वारा EPS 95 पेंशनर्स की मांगों को मंजूर करवाने हेतु पेंशनर्स का पक्ष रखने पर.


यह मीटिंग इसलिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि NAC द्वारा पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन भी किया जाएगा

EPFO के फंड के एक्चुअरी श्री जयेश पंडित, प्रिंसिपल,M/S के ए पंडित कंसल्टेंट व इंश्योरेंस क्षेत्र/कर्मचारी कल्याण से संबंधित अनुभवी , सुश्री प्रीति चंद्रशेखर,माननीय सचिव, मर्सर कंसल्टिंग (प्रा.) लिमिटेड भी उपस्थित रहेंगी


NAC मुख्यालय बुलढाना से राष्ट्रीय अध्यक्ष दिल्ली के लिए रवाना.


अमरावती - महाराष्ट्र से NAC राष्ट्रीय मुख्य न्यायिक सलाहकार भी हुए दिल्ली के लिए रवाना.

10 April 2023

समस्त सेवा निवृत कर्मचारी/अधिकारी गण All Retired Employees

 समस्त सेवा निवृत कर्मचारी/अधिकारी गण All Retired Employees 



समस्त सेवा निवृत कर्मचारी/अधिकारी गण

1.उत्तर प्रदेश राज्य खाद्य एवम आवश्यक वस्तु निगम राज्य सड़ के परिवहन निगम।

2.भारतीय खाद्य निगम

3.प्रादेशिक कोपरे टीव फेडरेशन

4.उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम

5.उत्तर प्रदेश ब्रिज कॉर्पोरेशन

6.उत्तर प्रदेश राज्य वन निगम

7.राज्य/राष्ट्रीय सीड कॉर्पोरेशन

8.उत्तर प्रदेश राज्य एग्रो इंडस्ट्रियल कॉर्पोरेशन लिमिटेड

9.राज्य जूट संघ

8 April 2023

NAC मुख्यालय के मुख्य समन्वयक माननीय श्री विलास पाटिल जी को चेस्ट में दर्द होने के कारण नसों में 80 प्रतिशत ब्लॉकेज

NAC मुख्यालय के मुख्य समन्वयक माननीय श्री विलास पाटिल जी को चेस्ट में दर्द होने के कारण  नसों में 80 प्रतिशत ब्लॉकेज



 National Agitation Committee:-

NAC मुख्यालय बुलढाना (महाराष्ट्र)

दिनांक 06.04.2023

स्वास्थ्य लाभ हेतु प्रार्थना

आदरणीय भाइयों एवं बहनों,

आपको सादर सूचित करना है कि NAC मुख्यालय के मुख्य समन्वयक माननीय श्री विलास पाटिल जी को चेस्ट में दर्द होने के कारण उनकी एंजियोग्राफी कराई गई.


 नसों में 80 प्रतिशत ब्लॉकेज होने के कारण आज उन्हें  बुलढाना के अमृत रुग्णालय में भर्ती किया गया है. 

कल उनकी एंजियोप्लास्टी - सर्जिकल प्रक्रिया की जाएगी जिसमें हृदय की मांसपेशियों तक ब्लड सप्लाई करने वाली रक्त वाहिकाओं को खोला जाए.


आइए, हम सभी उनके सफल ऑपरेशन व संपूर्ण स्वास्थ्य लाभ हेतु उस परम सत्ता से प्रार्थना करें.


आपका सदैव,

कमांडर अशोक राऊत,

3 April 2023

Many Many Thanks to Government of India and High officials have been started Poor Pensioners : Prakash Pathak

 Many Many Thanks to Government of India and High officials have been started Poor Pensioners : Prakash Pathak 



The Honourable Comptroller &Auditor General,

Government of India,

Bahadur ShahaJaphar Marg.

New Delhi.

To,

The Chief Directer,

Central Beuro of investigation,

C.B.I.office,Government of India,

New Delhi 

Subject :- Regarding Many Many Thanks to Government of India and High officials have been started,most important activities for the  irregularities of Employees Provident Office and in lakhs Cores may  be saved  of poor pensioners,irregularities are  in lakhs ,lakhs Cores.                                                                                                                                             Reference:-In Most urgent manner for immediate disposal wrote humble request letter to C.A.G.,New Delhi,Out word no./411/2019, dated 4-11-2019 ,regarding 100% audit and may give justice to eps95  pensioners those near about 40 lakhs getting meagrely since 1995 without D.A.

Agitation on 6 October 2019 at EPFO Umrer Road,Now two more Press realise is enclosed 

28 March 2023

राष्ट्रीय संघर्ष समिति ने जोरदार ढंग से उठाया eps 95 पेंशनर्स की पेंशन वृद्धि का मुद्दा

 राष्ट्रीय संघर्ष समिति ने जोरदार ढंग से उठाया eps 95 पेंशनर्स की पेंशन वृद्धि का मुद्दा



राष्ट्रीय संघर्ष समिति ने जोरदार ढंग से उठाया eps 95 पेंशनर्स की पेंशन वृद्धि का मुद्दा

*****,*****

लखीमपुर खीरी27मार्च2023,राष्ट्रीय संघर्ष समिति के पदाधिकारी विशेष रूप से समिति के मध्य छेत्र के समन्वयक श्री शमशुल हसन सिद्दीकी द्वारा वृद्ध eps 95 पेंशनर्स की पेंशन वृद्धि के लिए गुहार लगाई,उल्लेखनीय है कि दिनाक 25मार्च2023को  गृह राज्य मंत्री श्री अजय मिस्र ऊर्फ टेनी महराज से उनके कार्यालय में मिलकर निगम/सहकारी संघ से रिटायर कर्मचारियों की गंभीर आर्थिक विपदाओं से मंत्री जी को अवगत कराया एवम बताया कि आज जब गैस सिलेंडर लगभग डेढ़ हजार का,दूध 50रुपिया लीटर मिल रहा है इस दौर में इन eps 95 पेंशसियोनर्स को मात्र 1000से3000के मध्य पेंशन के नाम पर दिए जा रहे है,इस अवसर पर गृह राज्य मंत्री जी द्वारा इन पेंशनर्स के प्रति सहानुभूति दर्शाते हुए आश्वस्त किया कि इन eps 95 पेंशनर्स की पेंशन के मुद्दे का गेयापन जो राष्ट्रीय संघर्ष समिति द्वारा इन्हे प्राप्त कराया गया है वो माननीय प्रधान मंत्री जी को अवश्य प्राप्त कराते हुए जो संभव हो सकेगा वोह अपने स्तर से प्रयास भी करेंगे।

26 March 2023

Special request for approving the demands of EPS 95 pensioners in this session of Parliament

 Special request for approving the demands of EPS 95 pensioners in this session of Parliament



Honorable Shri Narendra Modi Ji,

Honorable Prime Minister,

Government of India, New Delhi.


Subject:- Special request for approving the demands of EPS 95 pensioners in this session of Parliament.


 Hon Sir,

 With reference to the above subject, we would like to inform you that under the aegis of National Agitation Committee (NAC), an organization of EPS 95 pensioners, the EPS 95 pensioners of my Parliamentary Constituency Buldhana are on Chain hunger strike with effect from 24.12.2018.

Today is the 1549th day of their Chain Hunger Strike.


In order to get their justified demands viz minimum pension Rs.7500+ DA , medical facilities and other demands approved , these pensioners organized a Rasta Roko agitations on March 15, 2023 at many places in including Buldhana, Maharashtra. Thousands of pensioners participated and  gave me their memorandum, which  is attached with this letter.

25 March 2023

60 साल बाद सरकार देगी हर महीने 3,000 रुपए : Pradhan Mantri Shram Yogi Maandhan Latest Update

 इस योजना में करें रजिस्ट्रेशन, 60 साल बाद सरकार देगी हर महीने 3,000 रुपए 💰


असंगठित श्रमिकों की सामाजिक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए केन्द्रीय श्रम मंत्रालय द्वारा प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना प्रारंभ की गई है। इस योजना के संचालन के लिए भारतीय जीवन बीमा निगम को अधिकृत किया गया है। इस योजना के लिए इच्छुक श्रमिक योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए निकटतम कॉमन सर्विस सेंटर (कियोस्क) पर जाकर अपना नामांकन करा सकते हैं।


योजना की शर्तें 💁🏻‍♀️

1. श्रमिक की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच हो।

2. श्रमिक की मासिक आय 15 हजार से कम हो।

3. योजना में नामांकन के लिए श्रमिकों को प्रतिमाह 55 से 200 रूपये प्रीमियम के रूप मे जमा करना होगा।

4. उतनी ही राशि भारत सरकार श्रम मंत्रालय द्वारा जमा की जाएगी जिसमें 50 प्रतिशत प्रीमियम की राशि भारत सरकार श्रम मंत्रालय द्वारा वहन की जाएगी।

5. श्रमिक की 60 वर्ष आयु पूर्ण होने पर बीमित व्यक्ति को 3 हजार प्रतिमाह रूपए पेंशन के रूप में प्राप्त होगी।

6. नामांकन के समय श्रमिक को आधार कार्ड एवं बैंक खाता नंबर अनिवार्य रूप से देना होगा।

7. प्रीमियम की प्रथम किश्त श्रमिक के आयु वर्ग के अनुसार 55 से 200 रूपये कॉमन सर्विस सेंटर में नगद जमा की जाएगी।

24 March 2023

eps-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति कानपुर मंडल की जिला इकाई जालौन का एक प्रतिनिधिमंडल

 eps-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति कानपुर मंडल की जिला इकाई जालौन का एक प्रतिनिधिमंडल 

 
eps-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति कानपुर मंडल की जिला इकाई जालौन का एक प्रतिनिधिमंडल श्री जय रूप सिंह परिहार मंडल सचिव एवं प्रांतीय समन्वयक कानपुर उत्तर प्रदेश के नेतृत्व में माननीय मंत्री/सांसद श्री भानु प्रताप सिंह वर्मा जीके प्रतिनिधि श्री अवध शर्मा उर्फ  (बब्बा) जी को जिला अध्यक्ष श्री जय सिंह सचान द्वाराजिला सचिव श्री पीएन तिवारी  मध्य जोन संगठन मंत्री श्री रमाकांत सचान श्री गजेंद्र सिंह वृंदावन जनाब सफी उर्र रहमान इम्तियाज अली के साथ माननीय प्रधानमंत्री जीको संबोधित 4 सूत्रीय मांग पत्र ज्ञापन इस अनुरोध के साथ सौंपा गया की इन अल्प पेंशन भोगियों की मांगों को चल रहे सदन में उठाएं साथ ही पत्र लिखकर प्रधानमंत्री जी को अवगत कराएं।

 श्री अवध शर्मा उर्फ बब्बा जी ने आश्वस्त करते हुए कहा कि हम कवरिंग लेटर के साथ ज्ञापन आदरणीय प्रधानमंत्री जी को पहुंचाएंगे साथ ही मंत्री जी से सदन में चर्चा करने के लिए कहेंगे जिसकी पूरी सूचना आपको दी जाएगी।

जय रूप सिंह परिहार

मंडल सचिव एवं प्रांतीय समन्वयक कानपुर उत्तर प्रदेश

देशके सभी शासकीय,निमसरकारी,खाज़गी,सहकारी क्षेत्र के कर्मचारियों ,कामगारों को एकहि पेन्शन : प्रकाश पाठक

 देशके सभी शासकीय,निमसरकारी,खाज़गी,सहकारी क्षेत्र के कर्मचारियों ,कामगारों को एकहि पेन्शन : प्रकाश पाठक

प्रति,

सभी संपादक/संचालक,/निर्देशक,

देशके 

सभी वृतपत्र समूह /प्रिंट मीडिया/सोशल मीडिया/यूट्यूब चैनल,

महोदय,

देशके सभी शासकीय,निमसरकारी,खाज़गी,सहकारी क्षेत्र के कर्मचारियों ,कामगारों को एकहि पेन्शन कि निती केंद्रसरकार,राज्यसरकार द्वारा सन २०२३ के पूर्व   सम्बंधित सभी संघटनो से चर्चा कर कर  आर्थिक,सामाजिक ,सुरक्षा  हेतु विनाविलंब लाईजाय यह मा. पंतप्रधान,मुख्यमंत्रीजीं ओं के सेवामे नम्र निवेदन.

विषय :-महँगाई भत्ता देनेसे सभी समस्यायों का निराकरण होगा यह हमें पुराविश्वास है।(सन १९५२ से लेकर आज तक महंगाई कबिभी कम नही हुई है)

राज्य कर्मचारियों का पुरानी पेन्शन को लेकर महाराष्ट्र में दिनांक १४ मार्चसे संप पुकारा गया था।संप में पर्यायी योजना से तोडगा निकालने के निर्णय का हमारी समिति सहर्ष स्वागत करती है और बहुत बहुत धन्यवाद भी अदा करती  है।जुनी पेन्शन की यह माँग बहोतहि रास्त माँग है ।लेकिन यह विषय केवल शासकीय कर्मचारीसे ही सम्बंधित नही है तो यह देशके शासकीय,,निमसरकारी,खाज़गी,सहकारी के क्षेत्र ,कंट्राती कर्मचारियों ,कामगारों को भी १९५२ के क़ानून के तहत सभी के लिए है। 

शासकीय कर्मचारियों की पेन्शन व्यवस्था यह सरकार की और से तो खाज़गी संस्थाओ के कर्मचारीयों को मालिक की और से पेन्शन की रक्कम दियी जाति है। सन२०१३ को भगतसिंह कोश्यारी कमेटिनी ने इसका पूरा पूरा संविधानिक नियमोंका अभ्यास करके शासकीय और खाज़गी ऐसा कोईभी भेदभाव न करते हुए महँगाई भत्ता देनेसे सभी समस्यायों का निराकरण होगा  और  सभी को एक सरीखी पेन्शन लागू कियी ज्या सकती है यह मत निवृत निवृत्त कर्मचारी संघटन (१९९५) के राष्ट्रीय महासचिव प्रकाश पाठक ,इस नाते  ‘व्यक्त करता हूँ।

 
close